Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bandipora के Anayat Bashir Sheikh ने UPSC ISS परीक्षा पास कर इतिहास रचा
SHShahzad Hussain Bhat
Oct 02, 2025 05:35:15
Bandipora Youth Cracks UPSC Indian Statistical Service Exam\n\nAnayat Bashir Sheikh, a resident of Bandipora, has qualified the highly competitive Indian Statistical Service (ISS) exam, conducted annually by the UPSC for recruitment of specialists in statistics and applied economics. The exam, considered among the most rigorous in the country, demands strong mathematical and analytical skills.\n\nSheikh’s accomplishment has been widely celebrated in Bandipora, with neighbors, friends and community members hailing it as a milestone for Kashmiri youth aspiring to compete at the national level.\n\n“It is a matter of great pride for our area. Anayat has shown that with dedication and discipline, our young generation can shine on the biggest platforms,” Abdul Majeed said.\n\nFamily members described his achievement as the result of years of focus and determination. “He was always committed to academics and wanted to achieve something remarkable through the civil services. Today, his dream has come true,” said one of Sheikh’s relatives.\n\nSheikh, who pursued higher education in statistics before attempting the ISS exam, said his journey was not without challenges. “The examination requires relentless preparation, clarity in concepts, and confidence. It has been a tough road, but I am grateful for the support of my teachers, family, and friends,” he told the media.\n\nSheikh credits his success to his wife and daughter and said that from the last two years during his preparation he even did not give them time properly.\n\n"I even asked my wife to sit at her parents' home till my exams will be completed, but she stays and supports me and it is because of her I achieved my dream.\n"
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRavi sharma
Oct 02, 2025 07:30:35
Jammu, :दशहरे को लेकर जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, डीआईजी शिवकुमार शर्मा खुद पहुंचे सुरक्षा की समीक्षा करने, जम्मू में दशहरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था खड़ी कर दी गई है, जम्मू के परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम होगा जहां पर डीआईजी जम्मू सांबा कठुआ रेंज शिवकुमार शर्मा खुद सुरक्षा की समीक्षा करने पहुंचे, जम्मू के परेड ग्राउंड में जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष दस्ते की तरफ से डॉग सकाड के साथ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि यहां पर किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु है तो उसे ढूंढ निकाला जा सके, इस मौके पर बोलते हुए डीआईजी शिवकुमार शर्मा ने कहा कि जम्मू में दशहरे की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर वह किसी संदिग्ध वस्तु को देखते हैं तो इसकी जानकारी पुलिस को दें, डीआईजी ने लोगों से अपील की कि वह जब तक रावण का पुतला पूरी तरह दहन ना हो जाए उससे पहले उसके पास न जाए क्योंकि इसमें विस्फोटक हो सकता है जिससे अगर विस्फोट होता है तो लोगों को खतरा हो सकता है,
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 02, 2025 07:30:28
Ranchi, Jharkhand:शारदीय नवरात्र में मां की भक्ति के बाद पूरा देश विजयदशमी की खुशियां मना रहा है इसी बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिए गए बयान ने राज्य का सियासी पारा चढ़ा दिया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रधानमंत्री और बीजेपी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि जिस तरह रावण का अहंकार नहीं रहा ठीक वैसे ही प्रधानमंत्री और बीजेपी का भी अहंकार एक दिन टूटेगा। मनोज पांडे ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर पूर्व के महीना में की गई कार्रवाई और वर्तमान में सोनम वांगचुक पर की गई कार्रवाई कोई कार्रवाई नहीं बल्कि अहंकार है। बीजेपी सांसद आदित्य साहू ने कहा बीजेपी अहंकार की राजनीति नहीं सेवा की राजनीति करती है। समाज के बीच जाकर गरीब का सेवा करती है, जहां तक जेल जाने की बात है, शिबू आज नहीं हैं शिबू सोरेन को जेल किसने भेजने का काम किया था। आज किसके साथ सरकार चला रहे हैं। बोलने से पहले सोचना चाहिए। जो गलत करेगा जेल जाएगा। आगे भी जेल जायेगें। अन्याय जो करेगें ईश्वर का प्रकोप होता है और जेल जाना पड़ता है। भारतीय जनता पार्टी के बयान पर पलटवार और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है लेकिन जिस तरीके से केंद्र सरकार की तरफ से गलत नीतियों को लेकर कार्य किया जा रहे हैं कभी भी उनके तहत पलट हो सकता है क्योंकि बड़े-बड़े लोगों का अहंकार नहीं टीका तो आखिर इनकी क्या बिसात।
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Oct 02, 2025 07:30:12
Roh, Nawada, Bihar:असत्य पर सत्य की विजय का त्यौहार विजयादशमी पूरे देश में हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। विजयदशमी के अवसर पर रावण वध का कार्यक्रम भी नवादा में हर साल की भांति इस साल भी आयोजित की जा रही है। जहां नवादा शहर के चक्रवर्ती सम्राट पूजा समिति के द्वारा रावण वध का कार्यक्रम विरुजित कई दशकों से आयोजित किया जा रहा है। जहां नवादा शहर के हरिशचंद्र स्टेडियम में आज रावण वध का कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। रावण इस बार 60 फीट और मेघनाथ और 50 फीट का बनाया गया है। रावण वध कार्यक्रम से पहले राम दरबार की आकर्षक झांकी निकाली जाएगी जहां बड़ी संख्या में लोग उसमें शामिल होकर नवादा हरिशचंद्र स्टेडियम पहुंचेंगे। जहां पूजा संपन्न करने के बाद रावण वध का कार्यक्रम कराया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां आज शुरू से जोर-शोर से चल रही हैं। बारिश का असर पूरे दशहरा के दौरान देखने को मिला। रुक-रुक कर हो रही बारिश से आयोजन समिति को कार्य करने में बाधा पहुँच रही है। अगर मौसम साथ दिया तो रावण वध का कार्यक्रम तय समय पर संपन्न होगा。
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Oct 02, 2025 07:22:44
Bemetara, Chhattisgarh:बेमेतरा पुलिस लाइन में विजयादशमी पर्व के अवसर पर गुरूवार को शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें एसपी रामकृष्ण साहु,एडिशनल एसपी ज्योति सिंह सहित स्टाफ एवं पुलिस परिवार उपस्थित रहे कहां शस्त्र पूजा के बाद हवाई फायरिंग भी की गई। दरअसल विजयादशमी पर्व पर शस्त्र पूजन की परंपरा है जिसका निर्वहन करते हुए बेमेतरा पुलिस लाइन एसपी सही पुलिस स्टॉप में शास्त्र पूजन किया वही विजयादशमी के मौके पर पुलिस अधीक्षक ने सुख शांति की कामना के साथ ही लोगों को विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी. बेमेतथा एसपी साहु ने कहा कि विजयादशमी के दिन हर साल पुलिस विभाग में शस्त्र पूजा का आयोजन किया जाता है पुलिस विभाग में शस्त्र का विशेष महत्व है आम जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस को कई बार शस्त्र भी उठाना पड़ता है शस्त्र पूजा का आयोजन कर विजयदशमी के दिन पुलिस लाइन में विजयदशमी का पर्व मनाया जाता है
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Oct 02, 2025 07:22:20
Narayanpur, Chhattisgarh:एंकर - देशभर की तरह नारायणपुर में भी विजयादशमी का पर्व हर्षोल्लास और धार्मिक परंपराओं के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस रक्षित केंद्र और पुलिस लाइन परिसर में शस्त्र पूजन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक हवन और पूजा-पाठ से की गई। पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया ने विधि-विधान से शस्त्र पूजन करते हुए जिलेवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और नक्सलवाद जैसी बुराई के अंत का संकल्प लेने का अवसर भी है। पूजन उपरांत पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने परंपरागत हर्ष फायर किया। इसे अबूझमाड़ के नक्सल गढ़ में "बुराई पर अच्छाई की जीत" का संदेश माना गया। वहीं, अंदरूनी कैम्पों में तैनात ITBP और BSF के जवानों ने भी देश और समाज की रक्षा का संकल्प दोहराया। इस वर्ष की विजयादशमी सुरक्षा बलों के लिए विशेष मायने रखती है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व में शामिल 19 में से 9 नکسलियों हाल ही में हुई मुठभेड़ों में मारे जा चुके हैं और एक वरिष्ठ नक्सली नेता ने आत्मसमर्पण किया है। इसे नक्सलवाद रूपी रावण के दस सिर ढह जाने का सांकेतिक संकेत माना जा रहा है। नारायणपुर पुलिस लाइन में हुआ यह शस्त्र पूजन केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि नक्सलवाद के खात्मे का सशक्त संदेश भी बनकर सामने आया। जवानों के संकल्प और पुलिस अधीक्षक की अपील ने साफ कर दिया कि अबूझमाड़ नक्सलवाद मुक्त भारत के सपने की ओर तेजी से बढ़ रहा है。
0
comment0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Oct 02, 2025 07:21:59
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Oct 02, 2025 07:21:47
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 02, 2025 07:21:39
Dholpur, Rajasthan:0210ZRJ_DHOL_RSS_R धौलपुर के स्थानीय भार्गव वाटिका में आयोजित आरएसएस के विजयादशमी उत्सव के मनाया गया स्वयंसेवक मुकेश सूतैल ने बताया कि यह आयोजन इस साल खास था, क्योंकि यह संगठन के शताब्दी वर्ष की शुरुआत का ऐतिहासिक क्षण था। स्वयंसेवकों ने इस अवसर पर परंपरागत शस्त्र पूजा का आयोजन किया जो हमारी संस्कृति और परंपराओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके साथ ही, सभी स्वयं सेवकों ने योग प्रदर्शन भी किया, जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का प्रतीक है। कार्यक्रम के बाद नगर के प्रमुख मार्गों से एक भव्य पथ संचलन निकाला गया स्वयंसेवक मुकेश सूतैल ने बताया कि ये यह पथ संचलन न केवल संगठन की शक्ति को दर्शाता है, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी फैलाता है। इस दौरान, जगह-जगह नागरिको ने स्वयंसेवकों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया मुकेश सूतैल ने बताया यह दृश्य न केवल भावुक करने वाला था, बल्कि यह दिखाता है कि समाज में आरएसएस के प्रति कितना सम्मान और प्रेम है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने हमें यह सिखाया कि एकता में शक्ति होती है और जब हम अपने मूल्यों को मानते हैं, तो हम समाज को आगे बढ़ा सकते हैं। ऐसे ही आयोजनों से हम अपनी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रख सकते हैं।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Oct 02, 2025 07:21:25
Ajmer, Rajasthan:मुल्क भर में आई लव मोहम्मद ( सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम) पर तनाज़ा देखा जा रहा है। ऐसे में अजमेर से अपने नबी से मोहब्बत का इज़हार मुसलमान अपने खून का अतिया देकर करेंगे। इस सिलसिले में अजमेर की कचहरी मुए मुबारक़ मस्जिद में पोस्टर का इज़रा हुआ। प्रोग्राम के संयोजक ख्वाजा सैय्यद ग्यासुद्दीन चिश्ती ने बताया कि ब्लैड डोनेशन कैम्प 3 अक्तूबर जुमा के रोज़ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इस ब्लैड डोनेशन कैम्प का असल मक़सद आई लव मोहम्मद ( सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ) का पैग़ाम देना है। चिश्ती ने बताया कि अपने नबी से मोहब्बتك का इज़हार किसी की मदद या जान माल की हिफ़ाज़त करके भी किया जा सकता है। इस खून के अतिया से कई लोगो की जान बचाई जा सकती है और आई लव मोहम्मद ( सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम) का असल मायना भी यही है। इस्लाम मे पड़ोसी , रिश्तेदारों और ज़रूरतमंदों से लेकर बीमार लोगो की ख़िदमत का बड़ा सवाब है, इसी लिए आई लव मोहम्मद (सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम) सारी इंसानियत से मोहब्बत है। इस पोस्टर के इज़रा के वक्त शहर के समाजी कारकुन,सरकारी अफ़सरान समेत मज़हबी रहनुमा मौजूद रहे। इन सभी ने ब्लैड डोनेशन कैम्प में अजमेर के शहरियो से बड़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Oct 02, 2025 07:21:01
Dhar, Madhya Pradesh:बदनावर में इस बार दशहरा बेहद खास होने वाला है। नगर के शासकीय महाविद्यालय परिसर में 71 फिट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा यह विशाल रावण ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बनाया गया है। करीब साढ़े तीन लाख रुपये की लागत से तैयार इस रावण पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेनाध्यक्ष असीम मुनीर की तस्वीरें लगाई गई हैं। रावण का पुतला बनाने वाले कलाकार सईद शाह ने इसे पूरी तरह डिजिटल लुक दिया है। खास बात यह है कि रावण का चेहरा घूमता हुआ दिखाई देगा। दशहरे की रात करीब साढ़े 9 बजे हजारों लोगों की मौजूदगी में मिसाइल दागकर इस अहंकारी रावण का दहन किया जाएगा। रंगारंग आतिशबाजी और बॉम्बे ऑर्केस्ट्रा भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। भारत के वीर जवानों के पराक्रम की याद में इस बार ऑपरेशन सिंदूर थीम पर रावण बनाया गया है। नगर में पिछले 25 सालों से रावण दहन की परंपरा चल रही है। इस बार 71 फिट ऊंचा अहंकारी रावण हजारों दर्शकों की मौजूदगी में धू-धू कर जलेगा।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top