Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191111
स्कूलों पर सरकार के मानक लागू: निजी स्कूलों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का संकेत
SBShowket Beigh
Nov 23, 2025 11:04:28
Badgam,
During a speech at Spring Buds School.budgam Director Education Warns of Action Against Schools Violating Government Norms Director School Education Kashmir Naseer Ahmed Wani on Sunday said that strict action will be taken against private schools that violate government norms. Speaking to reporters, he said both government and private institutions are meant to impart education, and no school will be allowed to operate according to its own will. Wani said education must remain affordable and transparent, adding that the department will not permit any practices that burden parents or violate approved regulations. He said the Fee Fixation and Regulation Committee has been monitoring and regulating the fee structure of private schools to ensure compliance with established guidelines. “Private schools that violate government norms will face action. Both private and government schools are here to impart education. Education should be affordable and private schools will not be allowed to do anything on will,” Wani said. He appealed to parents to approach the Fee Fixation Committee if they have any grievance regarding fee structure or related matters. He said the committee has been set up precisely to address such concerns and ensure fairness in the system. The director said the department remains committed to safeguarding the interests of students and parents while ensuring that schools function within the framework laid down by the government.
133
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADArvind Dubey
Nov 23, 2025 12:21:03
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र के राबर्ट्सगंज नगर में एक हाई-प्रोफाइल शादी के दौरान बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। अरिहंत होटल में आयोजित इस शादी समारोह में शोर-गुल और भीड़ के बीच चोरों ने बेहद शातिर तरीके से लाखों के गहने और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। परिवार का कहना है कि बैग उनकी निगरानी में ही रखा गया था, लेकिन चोर इतने सफाई से काम कर गए कि किसी को शक तक नहीं हुआ। वारदात रात करीब साढ़े बारह से डेढ़ बजे के बीच हुई, जब मेहमान समारोह में व्यस्त थे। पीड़ित परिवार का आरोप है कि दो अनजान चेहरे शादी में बार-बार चक्कर लगा रहे थे, और यही लोग बैग लेकर निकल गए।पुलिस अब होटल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है।राबर्ट्सगंज का अरिहंत होटल जहां रोशनी, संगीत और शादी का जश्न अपने चरम पर था। लेकिन इसी भीड़ में घुलकर आए कुछ शातिर अपराधी लाखों का माल लेकर ऐसे गायब हो गए जैसे वे भी मेहमान बनकर ही आए हों। पीड़ित संतोष तिवारी और उनका परिवार शादी की तैयारियों और मेहमानों में व्यस्त था। इसी दौरान उनकी पत्नी हीरामणि तिवारी के पास रखा बैग निशाने पर लिया गया। बैग के अंदर करीब तीन लाख पचास हजार रुपये के गहने और अन्य कीमती सामान थे। परिवार के मुताबिक दो संदिग्ध युवक समारोह में बार-बार मंडरा रहे थे। शक तो हुआ, लेकिन किसी ने अंदाजा नहीं लगाया कि वे चोरी की वारदात के लिए मौके की तलाश में हैं। समारोह की भीड़ और आवाज़ का फायदा उठाकर चोर बैग लेकर होटल से बाहर निकल गए और किसी को भनक तक नहीं लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। होटल स्टाफ से पूछताछ हो रही है और चोरों के संभावित रास्तों की भी तलाश की जा रही है। शादी के बीच हुई इस चोरी ने खुशियों को झटका दिया है, और अब पूरा परिवार उम्मीद लगाए बैठा है कि जांच जल्द नतीजे तक पहुंचे और चोरों तक पुलिस की पकड़ बने।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 23, 2025 12:20:39
Bareilly, Uttar Pradesh:ajay kashyap bareilly
0
comment0
Report
SASAYED AMIR
Nov 23, 2025 12:20:28
Rampur, Uttar Pradesh:रामपुर रामपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य, विपक्ष पर जमकर बरसे — 2027 में 2017 दोहराने का दावा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को रामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और विपक्ष पर तीखे हमले किए। “2027 में 2017 दोहराएंगे, उससे भी बड़ी जीत मिलेगी” उपमुख्यमंत्री ने 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा— “2027 में हम 2017 दोहराएंगे। जनता के आशीर्वाद से 2017 से भी बड़ी विजय मिलेगी, कोई आश्चर्य मत करना।” उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की हार तय है और जनता एक बार फिर विकास के नाम पर भाजपा को ही आगे बढ़ाएगी। नेहरू, इंदिरा गांधी और विपक्ष पर तीखा हमला अपने संबोधन में केशव मौर्य ने कहा कि आज राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और मोहम्मद आज़म खान जैसे नेता वोट चोरी की बातें कर रहे हैं, लेकिन “वोट चोरी तो नेहरू जी ने ही करवाई थी। सरदार पटेल को 14 वोट मिले थे और नेहरू जी को केवल एक वोट, फिर भी उन्हें प्रधानमंत्री बना दिया गया। देश की समस्याएं यहीं से शुरू हुईं।” उन्होंने आगे कहा— “इंदिरा गांधी 1971 में रायबरेली से राजनारायण के सामने हार गई थीं, लेकिन बेईमानी और वोट चोरी के सहारे चुनाव जीतीं। बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वह चुनाव रद्द कर दिया, जिसके बाद उन्होंने देश पर आपातकाल थोप दिया।” “मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा, कांग्रेस बर्दाश्त नहीं कर पा रही” उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है, लेकिन यह कांग्रेस और देश के ‘दुश्मनों’ को बर्दाश्त नहीं हो रहा। उन्होंने कहा— “हम गरीबों को अमीर बनाने, बेरोजगारों को रोजगार देने और घर-घर पानी पहुँचाने का काम कर रहे हैं। लेकिन विपक्ष विकास में बाधा डालने का काम कर रहा है।” सपा पर सीधा हमला — “पीडीए फ़र्ज़ी, मतलब परिवार डिवेलपमेंट एजेंसी” समाजवादी पार्टी और उनके पीडीए मॉडल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा— “सपा का पीडीए फ़र्ज़ी है। उनका पीडीए मतलब ‘परिवार डिवेलपमेंट एजेंसी’ है। जिन्होंने राजनीति का अपराधीकरण किया, मुस्लिम तुष्टिकरण किया, परिवारवाद बढ़ाया और बूथ लूटा—उन्हें जनता Bihar, Haryana और अब UP में तीसरी बार सज़ा देगी।” आज़म खान को जेल में सुविधाओं के सवाल पर कहा— “अपराधी को सुविधाएं?”
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Nov 23, 2025 12:16:01
CHANDI, Harnaut, Bihar:अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में 25 नवंबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत यूनिटी मार्च आयोजित किया जाएगा। नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बिहारशरीफ सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि पदयात्रा में सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे, जिसका उद्देश्य युवाओं को एक भारत श्रेष्ठ भारत और आत्मनिर्भर भारत की राह पर प्रेरित करना है। एनडीए में गृह मंत्रालय भाजपा को मिलने और सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के सवाल पर सांसद ने कहा कि लोग उन पर भरोसा रखते हैं और वे इस जिम्मेदारी को अच्छी तरह निभाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में निर्दोषों पर बुलडोज़र नहीं चलेगा, लेकिन दोषियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर जरूर चलेगा. साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर कार्रवाई न्यायसंगत होगी। जेडीयू सांसद ने कहा कि तेज प्रताप यादव को NDA में निमंत्रण भेजना ही नहीं चाहिए था “भ्रष्टाचारियों का बेटा भ्रष्टाचारी ही होगा, जैसे कनैल के फूल में कनैल ही होता है। ऐसे में तेज प्रताप यादव को NDA में क्यों बुलाया जा रहा है? पार्टी में तो उन्हीं लोगों को स्थान मिलना चाहिए जो वास्तव में अच्छे और साफ छवि वाले हों।"
0
comment0
Report
APAnand Priyadarshi
Nov 23, 2025 12:15:44
Chaibasa, Jharkhand:चाईबासा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधकर्मी मदन शर्मा को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टेकराहातु खदान के पास से उसे पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, एक सिक्सर और 13 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में मदन शर्मा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में होने की बात सामने आई। अवैध हथियारों के संबंध में कागजात मांगने पर वह कोई जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद हथियार जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। आगे की पूछताछ में उसने हथियार सप्लाई करने वाले मारकण्डेय सिंह कुन्टिया का नाम बताया, जिसे पुलिस ने तत्परता से गिरफ्तार कर लिया। मारकण्डेय ने भी हथियार सप्लाई करने की बात स्वीकार की। सुमित सिंह यादव हत्या का खुलासा पूछताछ में मदन शर्मा ने बीते 13 जुलाई को सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी नीमडीह में सुमित सिंह यादव की हत्या करने के अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया है। उसने बताया कि वर्ष 2022 में सुमित सिंह यादव ने पुलिस की मदद से उसे एक अन्य हत्याकांड में गिरफ्तार करवाया था, इसी रंजिश में जेल से छुटने के बाद उसने हत्या की साजिश रची और 13 जुलाई को सुमित सिंह यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जप्त सामान • एक देशी सिक्सर • दो देशी कट्टा • 8 एमएम के 09 जिन्दा कारतूस • 380 एमएम के 04 जीवित कारतूस • चार मोबाइल फोन • चोरी की HF Deluxe बाइक (नंबर JH06F-3642) पुलिस ने बताया है कि दोनों अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है, जिनके नाम पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इनकी गिरफ्तारी में चाईबासा एसडीपीओ सदर बहामन टुटी, डीएसपी तरुण कुमार, थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित मुफ्फसिल और सदर थाना के कई पुलिस अधिकारी व सशस्त्र बल की अहम भूमिका रही। चाईबासा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अपराध संबंधी सूचना तुरंत नजदीकी थाना, डायल 112 या पुलिस कंट्रोल रूम के फोन नंबर 9508243546 पर साझा करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
0
comment0
Report
Nov 23, 2025 12:13:43
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Nov 23, 2025 12:06:21
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर के भुसावर थाना इलाके स्थित बाणगंगा नदी के किनारे सूखे पेड़ों में आग लग गई। दोपहर 2 बजे से आग लगना शुरू हुई, जिस पर देर शाम तक आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर भुसावर प्रशासन और दमकल की 7 गाड़ियां की सहायता से आग पर काबू किया गया। जहां आग लगी थी उसी बाणगंगा नदी इलाके से इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की पाइप लाइन भी जा रही है, ऐसे में प्रशासन ने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है और बड़ा हादसा होने से बच गया। गौरतलब है कि दोपहर अचानक बाणगंगा नदी के बहाव क्षेत्र में सूखे पेड़ उगे हुए हैं। दोपहर अचानक पेड़ों में आग लग गई। जैसे ही आसपास के लोगों ने आग पेड़ों में आग लगते देखी तो, उन्होंने इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची दमकल की सहायता से आग पर काबू कर लिया गया।
28
comment0
Report
RMRam Mehta
Nov 23, 2025 12:06:04
57
comment0
Report
Advertisement
Back to top