Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191111
JKNC nominations Agha Syed Mehmood from Budgam seat sparks campaign boost
SBShowket Beigh
Oct 20, 2025 07:05:25
Badgam,
The Jammu and Kashmir National Conference (JKNC) has officially announced Agha Syed Mehmood as its candidate for the Budgam Assembly elections. The declaration was made during a special media briefing earlier today, signaling the party’s intent to strengthen its hold in Central Kashmir. In an exclusive interview, Agha Syed Mehmood expressed gratitude to the party leadership for their faith in him and vowed to work tirelessly for the people of Budgam. “My priority will be to serve the people with sincerity and ensure that Budgam gets its due share in development and governance,” said Agha Mehmood, emphasizing the need for better infrastructure, youth empowerment, and social harmony. JKNC leaders hailed Mehmood’s nomination as a step toward reinforcing grassroots representation, citing his long-standing association with the party and his active involvement in local welfare initiatives. Party insiders believe Agha Syed Mehmood’s candidature could energize the NC’s campaign in Budgam, a constituency considered politically significant in Central Kashmir.
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BKBRAJESH KUMAR
Oct 20, 2025 09:35:24
Khunti, Jharkhand:खूँटी में दीपावली गेंदा फूल की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशहाली का अवसर बना है। गेंदा फूल के माला इस बार ऊंचे दामों में बिकीं। गेंदा फूल की माला की बिक्री खूँटी बाजार में ₹50 से ₹120 प्रति लड़ी तक रही। लगभग 100 से अधिक किसान गेंद फूल की माला बनाकर बिक्री कर रहे हैं, जिनमें अधिकतर महिला किसान हैं जो महिला कृषि बागवानी समिति खूंटी के माध्यम से खेती करते हैं। समिति ने गेंदा फूल के छोटे पौधे खरीदकर खेती करवाई, खासकर दीपावली के लिए। घरों में माला गूंथकर दीपावली बाजार में बेचे गए। ऊंचे दाम मिलने से किसान खुश हैं। ग्रामीण महिला किसान उषा देवी ने कहा कि इस वर्ष गेंदा फूल माला की बिक्री अच्छी रही, ऊंचे दाम से अच्छी आमदनी हुई। दीपावली बाजार हमारे घरों में खुशियां लेकर आई। समिति के दुकानदार किसान विष्णु स्वाँसी ने बताया कि सुबह ₹120 और अभी ₹70 प्रति लड़ी माला बिक्री हुई। इस प्रकार गेंदा फूल की बिक्री अच्छी रही। ग्राहक भी दीपावली पर गेंदा फूल से घर सजाने के लिए खरीददारी कर रहे हैं; महंगा होने के बावजूद त्योहार पर खुशियां हैं, इसलिए खरीदना है। इससे स्थानीय किसान लाभान्वित हो रहे हैं।
0
comment0
Report

AAafssar alaam
Oct 20, 2025 09:35:02
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Oct 20, 2025 09:34:22
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Oct 20, 2025 09:34:06
Noida, Uttar Pradesh:दिवाली के मौके पर AI तकनीक से अब ऑर्डर करिए सोने के वर्क की 60 हज़ार रुपए प्रति किलो मिठाई. दीपावली की मौके पर अगर आप मिठाई ना खाएं तो दीपावली फीकी लगती है। ऐसे छप्पन भोग आज धनतेरस के दिन जहां लोग सोना खरीद रहे हैं; दुकान सोने की मिठाई बेच रहा है और खास बात यह है कि आप AI की तकनीक से छप्पन भोग का एप्स मोबाइल में लोड कर लेंगे और यह तकनीक आपको सारी मिठाई के रेट के बारे में जानकारी देगी, आपके घर तक पहुंचाएगी। इससे लोगों को सहूलियत मिल रही है, घर बैठे यह तकनीक से लोग मिठाई के बारे में जान रहे हैं। पहले इसके लिए आपको दुकान पर जाकर देखना पड़ता था। छप्पन भोग के मालिक क्षितिज ने बताया पहली बार हम AI तकनीक का इस्तेमाल मिठाई के आर्डर के लिए कर रहे हैं; लगभग 10 हज़ार लोगों ने इसका इस्तेमाल अब तक किया है। दीपावली पर इस बार छप्पन भोग सोने की गोल्ड मिठाई की कीमत 60 हज़ार रुपये प्रति किलो है; एक पीस लगभग 600 से 800 रुपये का पड़ता है और लोग इसे खरीद रहे हैं। एक बार धनतेरस को लोग सोना भी खरीद रहे हैं और सोने की मिठाई खा भी रहे हैं; मिठाई बनाने के लिए काफी मटेरियल लगता है, सोने के वर्क उसके ऊपर चढ़ाया जाता है; सोने की कीमत ज्यादा है इसलिए मिठाई कीमत भी ज्यादा है। ऑर्डर पर भी बनाई जाती है; यह मिठाई दीपावली में स्पेशल बनाते हैं।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Oct 20, 2025 09:33:54
Jaipur, Rajasthan:जयपुर में लोकेशन के अनुसार उत्तर-पश्चिम रेलवे ने दीपावली-छठ पूजा के अवसर पर भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं। त्यौहारों के दौरान यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए 49 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें राज्य के लिए संचालित की जा रहीं हैं और साथ ही 60 नियमित ट्रेनों में 174 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए हैं। प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के लिए प्लेटफार्म टिकट को प्रतिबंधित किया गया है और स्टेशन परिसर में होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं ताकि अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके। प्रवेश हेतु अनारक्षित और आरक्षित यात्रियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। साधारण श्रेणी के यात्रियों के लिए कोच के पास बैरिकेड्स लगाकर लाइन में प्रवेश दिया जा रहा है। स्टेशन पर टीम बनाकर यात्रियों की सहायता की जा रही है और सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल गश्त कर रहा है साथ ही CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि रेलवे से जुड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट या एप ही مراجعه करें।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 20, 2025 09:33:35
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह आईपीएस के निर्देश पर संगठित अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान को बड़ी सफलता मिली है। शंभूगढ़ थाना पुलिस ने एक गंभीर मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में आतंक फैलाने वाले 5 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों को गिरफ्तार कर उनकी सार्वजनिक परेड भी निकाली गई, जिससे क्षेत्र में भयमुक्त माहौल स्थापित करने का संदेश दिया गया। यह है पूरा मामला: थान अधिकारी शंभूगढ़ मोतीलाल उनि. ने बताया कि दिनांक 17.10.2025 को प्रार्थी ओमप्रकाश पिता धर्मा जाति गुर्जर निवासी सांगणी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, उसी दिन शाम करीब 4:40 बजे प्रार्थी बालाजी का खेड़ा बरसनी रोड पर अपनी मोटरसाइकिल का पंचर बनवा रहा था। तभी, सभी नामजद अभियुक्तगण एकजुट होकर आए और "HBS गैंग" का नाम लेते हुए बिना किसी उकसावे के प्रार्थी पर लाठी, सरिया और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में प्रार्थी ओमप्रकाश को गंभीर चोटें आईं और उनका एक पांव टूट गया। रिपोर्ट में बताया गया कि अभियुक्त संख्या 2, गजेन्द्र गुर्जर, ने पिस्टल निकालकर फायरिंग करने की भी कोशिश की, लेकिन पिस्टल नहीं चली। प्रार्थी के शोर मचाने पर सभी अभियुक्तगण अपनी गाड़ियों (बिना नंबरी काले रंग की वेन्यू जिस पर गोस्वामी लिखा था, और काली स्कार्पियो नंबर RJ06UB7026) में बैठकर फरार हो गए, भागते समय स्कार्पियो से प्रार्थी को कुचलने की कोशिश भी की गई। प्रार्थी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि यह गैंग क्षेत्र में लोगों को डराकर भय का माहौल बनाए हुए है।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 20, 2025 09:32:52
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा- सुजानगढ़ लोकेशन--सांडवा तीन स्थायी वारंटी को किया गिरफ्‌तार चूरू। जिले की सांडवा पुलिस ने तीन स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। सांडवा थाना प्रभारी जयप्रकाश झाझाड़िया ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव आईपीएस के निर्देशन में वांच्छित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत सांडवा थाना पर गठित टीम द्वारा अपने आसुचना तंत्र से थाना हाजा पर अपहरण कर लूट करने के प्रकरण में फरार चल रहे स्थाई वारंटी जायल निवासी अकरम देशवानी एवं वन्य जीव अधिनियम व आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे स्थायी वारण्टी निम्बी जोधा निवासी विजेन्द्र बावरी तथा दहेज के प्रकरण में फरार चल रहे स्थायी वारण्टी मूंदड़ा निवासी कानाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है। तीनो स्थायी वारण्टी पुलिस हिरासत में है जिन्हे आज न्यायालय में पेश किया जायेगा。
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 20, 2025 09:32:36
Bikaner, Rajasthan:दीपावली पर बाज़ारों में रौनक, दुनियाँ में विख्यात बीकानेरी मिठाई नमकीन की धूम, 500 तरह की मिठाई/नमकीन, वही बाजार जगमगाये. बीकानेर का नाम आते ही सबसे पहले जो स्वाद जहन में आता है वो है यहाँ का खट्टा-मिट्ठा भुजिया का स्वाद जो की यहाँ की पहचान भी है, लेकिन दिवाली के मौके पर बंगाली और राजस्थानी तरह तरह की मिठाइयां बन रही है. लोग अपने और अपनों को तोहफे के रूप में देने के लिए मिठाई खरीद रहे हैं. इस बार त्योहार पर आपको 500 तरह की बीकानेरी नमकीन और मिठाई का अनोखा स्वाद मिल रहा है. दिवाली के मौके पर मिठाई बनाने वाले कारखाने ने रात दिन काम चल रहा है. कारीगर 24 घंटे मिठाई बनाने में लगे हैं. मिठाई बनाने का काम जोरों पर है कही भट्टी पर कड़ाई में मिठाई बनाई जा रही है तो कही मिठाई पर चांदी का वर्ग लगा कर उसे सजाया जा रहा है उसे डिब्बों में पैक किया जा रहा है यह काम बड़ी तेजी से चल रहा है. दूध, घी और मावे की मिठाइयां प्रमुख हैं जिनमें कई फ्लेवर हैं जैसे चॉकलेट, केसर, वनीला, स्ट्रॉबेरी. मिठाई बनाने के बाद उसे काजू, किशमिश, बादाम से सजाया जा रहा है. बाजारों में इन दिनों 500 तरह की मिठाइयां और नमकीन की वैरायटी है. दिवाली के मौके पर दुकानदार मिठाई और नमकीन बनाने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते वे ग्राहक को अलग अलग तरह के जायके, डिजाइन और फ्लेवर की मिठाईयां दे रहे हैं. ग्राहकों के सामने कई तरह की वैरायटी हैं. इस दिवाली बीकानेर में मिठाई और नमकीन का व्यापार करोड़ों के आंकड़े पार करेगा ऐसी उम्मीद की जा रही है इन मिठाइयों का बाजार अब देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मिठाइयां और नमकीन भेजी जा रही है. रोशनी से जगमगाते इस दिवाली के त्योहार पर अपनों के लिए मिठाई से बेहतर तोहफा और क्या होगा ताकि रिश्तों में मिठास बनी रहे.
0
comment0
Report
MTManish Thakur
Oct 20, 2025 09:32:21
Kullu, Himachal Pradesh:दीपावली पर्व को मनाने के लिए कुल्लू में बाजार सज गए है तो वहीं पटाखे की बिक्री के लिए भी दुकानदारों ने अपनी दुकान सजा दी है लेकिन आपदा की मार झेल रहा कुल्लू जिला इससे उभरता हुआ नजर नहीं आ रहा है दुकानों में पहले के मुकाबले कम भीड़ देखने को मिल रही है हालांकि शाम तक दुकानदारों को काम होने की उम्मीद है लेकिन जिस तरीके से कुल्लू घाटी में नुकसान लोगों का हुआ था उससे अब लोगों को अधिक व्यापार की उम्मीद नहीं है ढालपुर में पटाखे की दुकान लगाने वाले ने कहा कि उन्होंने यहां पर दुकान लगाई है और बाजार में और इस सस्ते दाम पर हुए पटाखे बेच रहे हैं क्योंकि कुल्लू घाटी में आपदा में काफी नुकसान हुआ था ऐसे में लोगों में खरीदारी करने को लेकर उत्साह नहीं है लेकिन फिर भी उन्होंने यहां पर दुकान लगाई हुई है और उन्हें अच्छे कारोबार की उम्मीद है वहीं दुकानदार लखन ने कहा कि बीते कल से वह दुकान लगा कर बैठे हुए हैं लेकिन अभी भी उनका कारोबार नहीं हुआ है उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान कुल्लू घाटी के लोगों का काफी नुकसान हुआ था ऐसे में लोग और पटाखे जलाने की ओर आगे नहीं आ रहे हैं हालांकि शाम तक उन्हें कारोबार होने की उम्मीद है
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top