Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191111
बदगाम बायपोल: शाफ़ी का जोरदार प्रचार, बदलाव और पारदर्शी प्रशासन का आह्वान
SBShowket Beigh
Nov 06, 2025 09:32:55
Badgam,
Peerzada Mohammad Shafi, the Sampoorna Bharat Kranti Party candidate contesting the Budgam bypolls for the first time, carried out an extensive door-to-door campaign today. During his interactions with locals, Shafi appealed to the general public to come out in large numbers and support his vision for development and transparent governance. He criticized the National Conference (NC) government, accusing it of neglecting the people of Budgam and failing to deliver on basic public issues. Shafi said the time has come for change and urged voters to reject traditional parties that have, according to him, “betrayed the trust of the people for decades.” The campaign saw enthusiastic participation from locals who assured him of their support in the upcoming bypolls.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 06, 2025 11:43:19
Raebareli, Uttar Pradesh:रायबरेली में शादीशुदा प्रेमिका की उसके ही प्रेमी ने बांके से गर्दन उड़ा दी है। दो बच्चों की माँ पति को छोड़कर प्रेमी के साथ इश्क में गिरफ्तार थी। विवाहिता को अपने प्रेमी से मिलने में दिक़त न हो इसके लिए वह पति से लड़कर मायके में रह रही थी। मृतका के परिजनों ने उसके पति को ही नामज़द किया था लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दूध का दूध पानी का पानी करते हुए असली क़ातिल उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया मामला। मामला बछरांवा थाना इलाके के शेखपुर समोधा गांव के बाहर का है। यहाँ कल सुबह ग्रामीणों ने लगभग 30 वर्षीय महिला का शव पड़े देखा था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की Shिनakh्त कराई तो उसकी पहचान शेखपुर समोधा की रहने वाली सोनी के तौर पर हुई। सोनी का पास में ही स्थित इचौली गांव में वही के रहने वाले गुरु प्रसाद से हुआ था। सोनी और गुरु प्रसाद के दो बच्चे हैं। गुरु प्रसाद अक्सर मज़दूरी करने बाहर भी जाता था। इस दौरान काफी पहले पास मे खाले गांव निवासी राजू पासी और सोनी के बीच प्रेम सम्बन्ध हो गए थे। सोनी के पति को यह पता चला तो उसने विरोध शुरू किया। सोनी ने प्रेमी से निर्बाध तौर पर मिलने का रास्ता निकालते हुए वह लड़ झगड़ कर मायके में रहने लगी। दोनों के अवैध संबंधों में सोनी के मायके वाले भी मूक समर्थक बने थे। तीन दिन पहले सोनी घर से गायब हुई तो मायके वालों ने पति गुरुप्रसाद पर गायब करने का आरोप लगाया था। कल शव मिलने पर मायके वालों ने गुरुप्रसाद को नामज़द कर दिया। उधर पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन खंगाला तो मामला कुछ और ही सामने आया। दरअसल सोनी का प्रेमी राजू पासी उस पर विवाह का दबाव बना रहा था। लेकिन सोनी मौज मस्ती के लिए राजू से जुड़ी रहना चाहती थी जबकि अपने पति को उसका छोड़ने का इरादा बिलकुल नहीं था। इस बात से राजू पासी नाराज़ था और उसे शक था कि उसके और लोगों से भी अवैध सम्बन्ध हैं। राजू पासी ने तीन दिन पहले बाजार से तीस रुपये का एक बांका खरीदा और और उसी से हत्या कर शव को खांयी में डाल दिया। शिनाख्त छिपाने के लिए उसने सिर को धड़ से अलग किया और इसे पास ही फेक दिया। पुलिस ने आला क़त्ल बरामद करते हुए आरोपी प्रेमी राजू पासी को जेल भेज दिया हैं।
0
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Nov 06, 2025 11:41:53
Sehore, Madhya Pradesh:सीहोर सीहोर में खुलेआम गुंडागर्दी, चाकू लेकर बुजुर्ग को डराता दिखा युवक गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल सीहोर में गुंडे, मवाली, बदमाशों के हौंसले अब इतने बुलंद हो गए हैं कि वह अब खुलेआम हथियार लेकर चल रहे हैं। ऐसा लगता ही नही कि अब बदमाशों में पुलिस का डर बचा है। नगर में बदमाश आमजन को परेशान कर रहे हैं और हथियार दिखा डरा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बाईक सवार युवक एक बुजुर्ग को धमका रहा है और वह चाकू दिखा कर बुजुर्ग से अभद्रता कर रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है जिस पर अलग अलग थानों में प्रकरण दर्ज है। आरोपी युवक को इंदौर पुलिस भी खोज रही है。
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 06, 2025 11:40:18
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान ने एक बार फिर बहस छेड़ दी है। उन्होंने कहा कि मैंने पूछा मदरसा क्या होता है, तो जवाब मिला-- मदरसे से मुल्ला बनते हैं। अब इस बयान पर धर्मगुरुओं की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। कौशांबी के मदरसा जहागीर ए निसवा में पढ़ाने वाले मौलाना शमशाद अहमद का कहना है कि उन्होंने सही कहा है, लेकिन मदरसों में मौलानाओं के अलावा वैज्ञानिक और डॉक्टर भी बनते है। यह पे अंग्रेज़ी, गणित और इंग्लिश की भी पढ़ाई की जाती है। अगर उनको देखना हो तो किसी मदरसे जा कर चेक भी कर सकते है। एनसीआरटी की बुक से पढ़ाई की जाती है। इस बयान पर अब मदरसा शिक्षकों और मौलानाओं ने कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि मदरसे केवल धार्मिक शिक्षा के केंद्र नहीं हैं, बल्कि यहाँ नैतिकता, इतिहास और आधुनिक विषयों की पढ़ाई भी कराई जाती है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 06, 2025 11:39:32
Noida, Uttar Pradesh:सीतामढ़ी में सीएम योगी की हुंकार, बोले- जो राम का नहीं, वह हमारे किसी काम का नहीं सीतामढ़ी, बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सीतामढ़ी जिले के परिहार और सुरसंड विधानसभाओं में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। परिहार से भाजपा प्रत्याशी गायत्री देवी और सुरसंड से जदयू प्रत्याशी नागेंद्र राउत के पक्ष में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बिहार की जनता अब पहचान का संकट से निकलकर, विकास का विकल्प चुन रही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भगवान श्रीराम और जानकी पर सवाल उठाए उनको सबक सिखाना है, क्योंकि जो राम का नहीं है, वह हमारे किसी काम का नहीं है। माता जानकी की जन्मभूमि की धरती को नमन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह वही क्षेत्र है जिसे भगवान श्रीराम के अनुज लक्ष्मण के वंशजों ने संरक्षित किया था। यह माता सीता की भूमि है, जिसे नमन करना हर भारतीय का सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि परिहार और गोरखपुर के बीच आस्था और संस्कार का गहरा रिश्ता है। यहां के लोग गोरखनाथ बाबा को खिचड़ी चढ़ाने आते हैं, गोरखपुर के बाजारों में यहीं के लोगों की पहचान है। यह हजारों वर्षों की एक साझा विरासत है, राम और जानकी की विरासत। सीएम योगी ने जनता से सवाल किया? कि वे लोग कौन थे, जिन्होंने बिहार के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया? उन्होंने कहा कि जिस बिहार ने देश को बुद्ध, महावीर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर दिए, उस बिहार को राजद और कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और अराजकता में झोंक दिया था। सीएम योगी ने कहा कि बिहार के नौजवानों ने अपनी मेधा से दुनिया में नाम कमाया, लेकिन कांग्रेस-राजद ने उसी बिहार की पहचान धूमिल की। अब बिहार की जनता ठगी के मायाजाल में नहीं फंसेगी। मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद ने भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण का विरोध किया था। उन्होंने कहा, "वे कहते थे राम हुए ही नहीं, उन्होंने रथयात्रा रोकी, रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं। लेकिन हमने कहा था ''राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे'' और आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया है।" उन्होंने यह भी बताया कि अब माता जानकी के धाम सीतामढ़ी में भी भव्य मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। यह काम केवल एनडीए ही कर सकता है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुए परिवर्तन का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली है। उन्होंने कहा कि आज बिहार में सड़क, बिजली, पानी, रेलवे और एयर कनेक्टिविटी सब बेहतर हुई है। हर जिले में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज खुले हैं। गरीब कल्याणकारी योजनाओं से हर परिवार तक राहत पहुंची है। उन्होंने कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 50 करोड़ को स्वास्थ्य बीमा, 12 करोड़ को उज्ज्वला योजना, 4 करोड़ को आवास और 3 करोड़ को मुफ्त बिजली कनेक्शन मिले हैं। यह एनडीए की सरकार ही है जो बिना भेदभाव हर गरीब तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। सीएम योगी ने जनता से आह्वान کرتے हुए कहा कि जो राम का नहीं, वह हमारे किसी काम का नहीं। अब बिहार में भी यूपी की तरह माफिया राज समाप्त होगा। जो खानदानी माफिया हैं, उनकी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जैसे उत्तर प्रदेश में माफिया पस्त हुआ, वैसे ही बिहार में भी एनडीए की सरकार बनते ही माफिया का अंत निश्चित है। योगी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा की गायत्री देवी और जदयू के नागेंद्र राउत को भारी मतों से विजयी बनाइए। कमल और तीर के निशान पर बटन दबाकर बिहार को विकास के पथ पर अग्रसर करिए。
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 06, 2025 11:39:16
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक स्कूली छात्रा ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है। कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी नगर पालिका परिषद के भटपुरवा इलाके में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक स्कूली छात्रा ने प्रयागराज से कानपुर जा रही चौरी चौरा एक्सप्रेस के आगे छलांग लगा दी। ट्रेन गुजरने के बाद छात्रा का शरीर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। घटना स्थल से एक स्कूल बैग और साइकिल बरामद हुई। बैग में मिले आधार कार्ड से छात्रा की पहचान 14 वर्षीय निशा देवी पुत्री अदालती निवासी महमदपुर थाना कोखराज के रूप में हुई। मृतक छात्रा जनहितकारी इंटरमीडिएट कॉलेज, चाकवन में कक्षा 8 की छात्रा थी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर रेलवे और कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस छात्रा की आत्महत्या के पीछे की वजह तलाश रही है। परिवार पर अचानक टूटी इस त्रासदी ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 06, 2025 11:39:02
Noida, Uttar Pradesh:विधानसभा-रामगढ जिला-अलवर रामगढ़ में स्कूल बस का कहर: इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी को मारी टक्कर, मां-बेटे की दर्दनाक मौत, 50 मीटर तक घसीटी स्कूटी रामगढ़ कस्बे के गोविंदगढ़ रोड पर गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे का वक्त था। सड़क पर रोज़ की तरह आवाजाही चल रही थी कि तभी एक निजी स्कूल की बस ने ऐसा कहर बरपाया कि देखने वालों की रूह कांप उठी। तेज रफ्तार से आ रही आरबीएस पब्लिक स्कूल की बस ने सामने जा रही इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस ने स्कूटी को करीब 50 मीटर तक घसीट दिया। स्कूटी पर सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। रामगढ़ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से दोनों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान इंदरजीत सिंह पुत्र गुरुदयाल सिंह और उनकी मां मंगली देवी के रूप में हुई। दोनों गांव से रामगढ़ शुगर की दवाएं लेने जा रहे थे। तभी लोहा मंडी के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया। बस स्कूली बच्चों से भरी हुई थी, जिन्हें जल्दी स्कूल पहुंचाने की जल्दबाज़ी में चालक ने रफ्तार इतनी बढ़ा दी कि मां-बेटे को बस के पहिए के नीचे कुचल दिया। मृतक इंदरजीत सिंह के दो मासूम बेटे हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया। गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि निजी स्कूलों की बसें रोज़ रफ्तार की दौड़ में सड़कों पर मौत का खेल खेलती हैं, जिनमें ओवरलोड बच्चे ठूंसे जाते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन ऐसे स्कूलों और लापरवाह चालकों पर सख्त कार्रवाई करे, ताकि मासूम बच्चों की ज़िंदगी सुरक्षित रह सके। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। रामगढ़ में यह हादसा लोगों के दिलों को झकझोर गया — सुबह-सुबह स्कूल बस ने मां-बेटे की ज़िंदगी छीन ली, और पीछे छोड़ गया पूरे गांव के आंसू और सवाल कि आखिर कब रुकेगी ये रफ्तार की मौत बाईट- बलविंदर सिंह मृतक का पड़ोसी बाईट- राकेश कुमार मृतक का परिजन
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Nov 06, 2025 11:38:40
Bhagalpur, Bihar:एंकर - बिहार में मतदान के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा नेता अश्वनी चौबे ने बहुत बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी की बात कही होने पर और तेजस्वी यादव पर अश्वनी चौबे ने कहा कि चोर मचाये शोर, ये जितने चोर होते है वह ज्यादा शोर मचाते हैं। राजनीति का अपराधीकरण कॉंग्रेस ने किया है। 11 और 14 नवम्बर के बाद बूथ लुटेरों को बड़ी सजा मिलेगी। हमने बक्सर में मोटका फांसी का रस्सी तैयार किया है। हम आपातकाल में जेल गए थे उसमे मोटका रस्सी फांसी का बनाने में मैं भी था। बिहार की जनता फांसी के रस्सी से ठगबंधन को लटका देगी। तेजस्वी करता है मुख्यमंत्री बनेगा यह काल कोठरी का मुख्य कैदी होगा। Byte - अश्वनी चौबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री,भाजपा नेता
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Nov 06, 2025 11:38:15
Motihari, Bihar: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आज मोतिहारी में एक चुनावी सभा किया। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाड़पुर के खेल मैदान में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बदलाव संकल्प सभा को संबोधित किया।इस दौरान वाड्रा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य में भ्रष्टाचार होने की बात कही।कहा की भाजपा द्वारा 25 लाख भोट चोरी किया जा रहा है। महागठबंधन की सरकार बनने पर इन सारी सुविधाओं को आपके बीच लाया जाएगा।इस सरकार में युवाओं को नौकरी रोजगार मिलना दुर्लभ हो गया है। महिलाओं को सीधे खाते में पच्चीस सौ रुपए भेजे जाएंगे विधवा व विदुरों को पंद्रह सौ का पेंशन दिया जाएगा। अनुमंडल में एक हजार एकड़ जमीन की व्यवस्था कर कारखाना विश्वविद्यालय कालेज आदि खोलें जाएंगे। भाजपा की सरकार सभी कारखाने अडानी अंबानी को बेच दिया हिंदुस्तान आज भी कर्ज में है।75 लाख टन सोना गिरवी रखा गया है।ऐ है अपने देश का हाल
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Nov 06, 2025 11:37:39
Ranchi, Jharkhand:आज राज भवन के समक्ष झारखंड तैलिक साहू सभा ने एक दिवसीय धरना दिया। उनकी मांग है कि झारखंड तेल घानी विकास बोर्ड की गठन की जाए, उन्होंने कहा कि हमारी माँग स्पष्ट है: झारखण्ड के अलग हुए 25 वर्षों के बावजूद हमारे तेली समाज की उपेक्षा जारी है। हमारी आबादी 50 लाख से अधिक है — हम खेती, छोटे व्यवसाय और मजदूरी से जीते हैं — फिर भी हमारे विकास और आवाज़ को पर्याप्त स्थान नहीं मिला। बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और Rajasthan में जैसे तर्ज पर अन्य राज्यों में तेली विकास बोर्ड और उसके चेयरमैन बनाए जा चुके हैं, उसी अनुरूप हम झारखण्ड सरकार से भी आग्रह करते हैं कि यहाँ तेली समाज के लिए एक विकास बोर्ड गठित किया जाए और उसका एक चेयरमैन नियुक्त किया जाए ताकि हमारे मुद्दे सीधे सरकार तक पहुँच सकें। हमारे पास न कोई सांसद है और न ही कोई विधायक; इसलिए एक औपचारिक प्रतिनिधित्व बेहद ज़रूरी है। हमने यह माँग राज्यपाल महोदय को ज्ञापन के रूप में सौंप दी है — यदि सुनवाई नहीं हुई तो क्रमबद्ध तरीके से हम मुख्यमंत्री, फिर प्रधानमंत्री और आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्रपति के समक्ष अपनी आवाज़ उठाएँगे; तथा आख़िरतक शांतिपूर्ण और गैर-हिंसक तरीक़े से आन्दोलन, जिला से राज्य और ज़रूरत पड़ने पर राष्ट्रीय स्तर तक जारी रखा जाएगा। — महेश महतो, प्रदेश अध्यक्ष, तेली समाज झारखण्ड, मनोज कुमार लाल उपाध्यक्ष तेली समाज。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top