Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191111
अपनि पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किए: बदगाम दर, नागरोत्ते भगत
SBShowket Beigh
Oct 16, 2025 09:07:40
Badgam,
Apni Party announces candidates for Assembly by-elections Mukhtar Ahmed Dar to contest from Budgam, Bodh Raj Bhagat from Nagrota Apni Party's Parliamentary Affairs Committee (PAC) held a crucial meeting here to decide the candidates for the upcoming by-elections in the Budgam and Nagrota assembly segments. The meeting was presided over After a thorough discussion, the committee unanimously named candidates for both seats. Senior political figure Mukthar Ahmad Dar has confirmed his decision to contest the upcoming Budgam bypoll as the Apni Party candidate. Dar, who has been an active voice in local politics, expressed confidence in the Apni Party’s vision for equitable development and transparent governance. He stated that his decision to contest is driven by a commitment to address the long-pending issues of the people of Budgam and to ensure their representation in the democratic process. He further appealed to the people to extend their support, assuring that he will work tirelessly for the progress and welfare of the constituency.
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSManish Sharma
Oct 16, 2025 13:08:59
Tarn Taran Sahib, Punjab: कहा विकास किया है और करेंगे भुल्लर बोले शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान तरन तारन पहुंचेंगे पैदल रोड शो नामांकन केंद्र तक निकला जाएगा जहां आप उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू नामांकन भरेंगे एंकर आम आदमी पार्टी की ओर से तरन तारन विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। गुरुवार को तरन तारन के विधायक और कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि यह चुनाव आम आदमी पार्टी विकास के दम पर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पिछले ढाई साल में पंजाब में आम लोगों के हित में अभूतपूर्व काम किए हैं। चाहे वह स्कूलों की सुधार हो, अस्पतालों की व्यवस्था हो या किसानों और मज़दूरों की भलाई — हर क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने धरातल पर विकास किया है और आगे भी विकास को ही मुद्दा बनाकर जनता के बीच जाएगी। इस दौरान उनके साथ आप के महासचिव गुरदेव सिंह लाखना, वाटर एंड सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर सन्नी सिंह आहलूवालिया, प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बेहड़वाल साथ थे। भुल्लर ने बताया कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान तरन तारन पहुंचेंगे। इस दौरान एक विशाल रोड शो निकाला जाएगा। मुख्यमंत्री खुद आप उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के साथ नामांकन केंद्र तक पैदल march करेंगे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। भुल्लर ने कहा कि दूसरी सरकारों के कार्यकाल में तरन तारन जिला पहले उपेक्षा का शिकार रहा, लेकिन अब यहां विकास कार्यों की गति तेज़ हुई है। शहर में सड़कों, सीवरेज और शिक्षा संस्थानों के विकास पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि “हमने काम किया है और आगे भी करेंगे। तरन तारन की जनता ने हमेशा सच और सेवा की राजनीति को सराहा है, और इस बार भी आप उम्मीदवार हरमीत संधू भारी मतों से जीतेंगे।” उन्होंने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब में साफ-सुथरी और विकासमुखी राजनीति को नई दिशा मिली है। लोग अब उन पार्टियों से तंग आ चुके हैं जिन्होंने दशकों तक सत्ता में रहकर सिर्फ अपने परिवारों का भला किया। उन्होंने विश्वास जताया कि तरन तारन की जनता आम आदमी पार्टी को भारी समर्थन देगी और यह सीट मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व को और मज़बूती देगी.
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Oct 16, 2025 13:07:06
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 16, 2025 13:06:26
Sawai Madhopur, Rajasthan:जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-कुशालीपुरा स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान हेडलाइन: कुशालीपुरा जातीधाम में गुर्जर समाज की ऐतिहासिक महापंचायत — विधायक के खिलाफ फूटा आक्रोश, सम्मान और अधिकार की लड़ाई का ऐलान एंकर: सवाई माधोपुर जिले के कुशालीपुरा स्थित जातीधाम में रविवार को गुर्जर समाज की ऐतिहासिक महापंचायत आयोजित हुई। हजारों की संख्या में जुटे समाजजनों ने एक स्वर में विधायक जितेन्द्र गोठवाल के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए सम्मान और वचनों की पूर्ति के लिए निर्णायक आंदोलन का संकल्प लिया। गुर्जर समाज की विशाल महापंचायत में पूरे क्षेत्र से समाज के पदाधिकारी, बुजुर्ग, युवा और महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक में बीते दो वर्षों से खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल द्वारा समाज के साथ किए जा रहे “दोगले व्यवहार” की कड़ी निंदा की गई। वहीं विधायक द्वारा शहीदों और कर्नल बैंसला की मूर्ति लगवाने का वादा पूरा नही किया जाता तब तक गुर्जर समाज के लोग विधायक के कार्यक्रमो में शामिल नही होंगे ना गांवों में विधायक को बुलाएंगे और ना ही विधायक के पास जाएंगे जिसको लेकर समाज के लोगों को महापंचायत में शपथ दिलाई गई। खबर:- महापंचायत में वक्ताओं ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जी के अस्थि विसर्जन के अवसर पर विधायक ने 40 बसें भेजने का वादा किया था, लेकिन समाज को भ्रमित किया गया। बसों के इंतजार में कई लोग विसर्जन यात्रा में शामिल नहीं हो सके, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुईं। इसके अलावा विधानसभा चुनाव के दौरान कर्नल साहब और दोनों शहीदों की मूर्तियां 20 दिनों में स्थापित कराने का वादा भी अब तक अधूरा है। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि लगातार नजरअंदाजी, आश्वासन और टालमटोल की नीति से समाज में गहरा असंतोष फैला हुआ है। महापंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब गुर्जर समाज अपने अधिकार और सम्मान की रक्षा के लिए एकजुट होकर निर्णायक कदम उठाएगा। बैकग्राउंड: कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जी गुर्जर समाज के पथप्रदर्शक रहे हैं, जिन्होंने समाज की पहचान और आरक्षण आंदोलन को नई दिशा दी। उनके आदर्शों और शहीदों के सपनों को साकार करना समाज का सामूहिक संकल्प है। आज की महापंचायत ने उसी एकता और सम्मान की भावना को फिर से जीवित किया। विजुअल अटैच। वीडियो/कर्नल बैंसला और शहीदों की मूर्ति लगाने के लिए विधायक का वादा। वाईट- सदस्य कर्नल बैंसला फाउंडेशन。
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Oct 16, 2025 13:06:09
Prayagraj, Uttar Pradesh:कुख्यात पटाखा माफिया कादिर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, करोड़ों की ठगी मामले में हाईकोर्ट ने खारिज की कादिर की याचिका, निवेश के नाम पर प्रयागराज में पटाखा माफिया ने की है करोड़ों की ठगी, पुलिस ने पटाखा माफिया की गिरफ्तारी पर घोषित किया है 25 हजार का इनाम। प्रयागराज के कुख्यात पटाखा माफिया कादिर को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने करोड़ों की ठगी और गबन मामले में फरार चल रहे पदाखा माफिया कादिर को राहत देने से इंकार किया है। अपराध की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम जमानत की मांग को लेकर दाखिल पटाखा माफिया कादिर की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। शाहगंज थाने में दर्ज धोखाधड़ी, ठगी और गबन के मामले में पटाखा माफिया कादिर ने हाईकोर्ट से अपने अपराधिक इतिहास को छिपाकर अग्रिम जमानत की गुहार लगाई थी। हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई पर पटाखा माफिया को फटकार लगायी थी, आज मामले में पटाखा माफिया कादिर को अपराधिक इतिहास का उल्लेख करते हुए फ्रेस एफिडेविट दाखिल करने का निर्देश दिया था। जस्टिस जितेंद्र कुमार सिन्हा की सिंगल बेंच ने मामले में सुनवाई करते हुए पटाखा माफिया कादिर की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया। इलाहाबाद हाईकोर्ट से पटाखा माफिया कादिर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद उसकी मुश्किलें और बढ़ेंगी। क्योंकि निचली अदालत से पटाखा माफिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है, साथ ही पुलिस ने पटाखा माफिया की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। वहीं कोर्ट के निर्देश पर पटाखा माफिया कादिर के घर पर कुर्की की प्रक्रिया से जुड़ी 82 की नोटिस चस्पा की गई है। ऐसे में अगर अब पटाखा माफिया कादिर गिरफ्तार नहीं हुआ तो 6 नवंबर के बाद पुलिस कुर्की की कार्रवाई करेगी। बता दें कि प्रयागराज के कुख्यात पटाखा माफिया कादिर ने अपने भतीजे कासिफ, आसिफ और आदिल के साथ मिलकर साल 2021 में प्री रिचार्ज पे नाम से चिट फंड कंपनी बनाई। रकम दुगुना करने के नाम पर कंपनी में करोड़ो रुपए लोगों के जमा कराए गए। लेकिन साल 2024 में पटाखा माफिया कादिर और उसके भतीजे कंपनी को बंद कर फरार हो गए। निवेशकों ने जब माफिया के घर पहुंचे तो पता चला कि कंपनी बंद हो गई है। जिसके बाद निवेशकों ने प्रयागराज के शाहगंज, कोतवाली, कैंट, कर्नलगंज और सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई। शाहगंज थाने में दर्ज मामले में पुलिस ने पटाखा माफिया कादिर और उसके भतीजों पर पिछले दो महीने से कानूनी शिकंजा कसना शुरू किया। जिसके बाद कोर्ट से एनबीडब्ल्यू भी जारी हुआ, कोर्ट के निर्देश पर ही पुलिस ने धारा 82 के तहत नोटिस भी पटाखा माफिया कादिर के घर पर चस्पा किया। पुलिस ने पटाखा माफिया कादिर की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया। कोर्ट से एनबीडब्ल्यू और पुलिस की तरफ से इनामी घोषित होने के बाद पटाखा माफिया कादिर हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की। पटाखा माफिया कादिर ने हाईकोर्ट के समक्ष दाखिल अग्रिम जमानत याचिका में अपने अपराधिक इतिहास को छिपाया। शिकायतकर्ताओं की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद अमन खान ने हाईकोर्ट में पटाखा माफिया कादिर की क्राइम कुंडली पेश की, साथ ही बताया कि लालच और प्रलोभन देकर भोले भाले लोगों से करोड़ों की ठगी की गई। कुल 42 लोगों ने मामले में अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं। जिसको देखते हुए हाईकोर्ट ने मामले में पटाखा माफिया के अपराध को गंभीर माना और किसी भी तरह से राहत देने से इंकार कर दिया।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 16, 2025 13:05:36
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 16, 2025 13:04:55
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच से बड़ी ख़बर. एक लंगडे भेड़िये की वन विभाग की 32 टीमें कर रही तलाश, दुर्गम रास्तों की छान रहे खाक, बहराइच में एक लंगडे भेड़िये की तलाश में जुटी वन विभाग की 32 टीमें, नदी, नालों, गन्ने के खेतों व फूस के घने जंगलों से घिरे दुर्गम रास्तों से गुजरकर खोजा जा रहा आदमखोर लँगड़ा भेड़िया, वन विभाग के मुताबिक़ अभी इलाके में घूम रहा एक आदमखोर लँगड़ा भेड़िया, ऑपरेशन भेड़िया के दौरान आदमखोर भेड़िए के रेस्क्यू ऑपरेशन में तमाम तरह की मुश्किलों का करना पड़ रहा है सामना, नदी ,नालों, व फूस की घनी झाड़ियों के साथ ही कच्चे रास्तों पर चलकर टीमें कर रही नरभक्षी भेड़िये का पीछा, जब तक पकड़ा नहीं जाता लँगड़ा भेड़िया तब तक जारी रहेगा इलाके में ऑपरेशन भेड़िया.
0
comment0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Oct 16, 2025 13:04:40
Kondagaon, Chhattisgarh:कोण्डागांव वनमंडल अंतर्गत बीजापुर में वन विभाग की टीम ने आज एक बड़ी छापामारी कार्रवाई करते हुए बीजा और सिलपट प्रजाति की भारी मात्रा में अवैध इमारती लकड़ी जब्त की है। जब्त लकड़ी की अनुमानित कीमत लाखों की बताई जा रही है। यह कार्रवाई वनमंडल अधिकारी चूड़ामणि सिंह के निर्देश पर की गईं है उप वनमंडल अधिकारी केजूराम पोयाम ने बताया की मुखबिर की सुचना पर यह कार्यवाही की गईं है जिसमे वन विभाग की उड़न्दस्ता टीम को बड़ी सफलता मिली है। जब्त कुल मात्रा लगभग 3.126 घनमीटर बताई जा रही है। फिलहाल आरोपी महेश नेताम के विरुद्ध वनअपराध प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बाइट-उप वनमंडल अधिकारी केजूराम पोयाम
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 16, 2025 13:04:08
Morena, Madhya Pradesh:एंकर-ग्वालियर शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में एक सनसनी खेज वारदात सामने आई है। जिसमें एक पूर्व फौजी ने घर के बाहर खेल रहे 8 साल के मासूम को अगवा कर लिया और उसे स्कूटर पर बिठाकर अपने साथ लेकर घर पहुंच गया। घर पर उसने बच्चे को हाथ पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया और खुद शराब पीने लगा. पुलिस इधर बुधवार को डॉक्टर अंबेडकर को लेकर उपजे विवाद को लेकर अलर्ट पर थी उधर महाराजपुरा क्षेत्र की इस घटना ने पुलिस के कान खड़े कर दिए. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों से बच्चे की तलाश शुरू की तब पता चला कि लाल स्कूटर पर सवार कोई व्यक्ति इस बच्चे को ले गया है इस आधार पर उसके मालिक को ढूंढा गया मालिक ने बताया कि यह गाड़ी उसने देवपाल जादौन को दे रखी है। देवपाल के घर पहुंचने पर पुलिस को बच्चा सकुशल मिल गया। लेकिन उसके हाथ पैर बंधे हुए थे। फिलहाल पुलिस पूर्व फौजी से यह नहीं उगलवा पाई है कि जिसने बच्चे का अपहरण क्यों किया था। बच्चे के कोर्ट में बयान दर्ज कराये जा रहे हैं वहीं फौजी से भी पूछताछ की जा रही है इस मामले में देवपाल जादौन के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Oct 16, 2025 13:03:20
Azamgarh, Uttar Pradesh:रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh पुलिस अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर व मोहर से कूटरचित नोटिस तैयार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्त के पास से लैपटॉप, मोबाइल और फर्जी मोहर बरामद। जनपद आजमगढ़ की पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसने पुलिस अधीक्षक और थाना मेंहनगर की फर्जी मोहर व हस्ताक्षर का दुरुपयोग कर कूटरचित नोटिस तैयार किया था। अभियुक्त की पहचान जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र में ग्राम ठोठीया के निवासी 28 वर्षीय प्रशांत सिंह के रूप में हुई है। उसके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल और थाना मेंहनगर की फर्जी मोहर बरामद की गई है। बता दें कि यह मामला तब सामने आया जब जिले के मेंहनगर थाना अंतर्गत ग्राम ठोठीया, निवासी गुलाब चंद ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत किया कि 5 अक्टूबर को उन्हें और उनके भाइयों, सुभाष चंद व सतीश चंद को डाक से एक नोटिस मिला। नोटिस में सन्तोष और सुनील के प्रार्थना पत्र के आधार पर उनके खिलाफ मामला दर्ज है, जिसमें पुलिस अधीक्षक के हस्ताक्षर और थाना मेंहनगर की मोहर थी। इस मामले में उन्हें पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होने या गिरफ्तारी का सामना करने की चेतावनी दी गई थी। साथ ही गुलाबचंद के मोबाइल पर 22,492.30 रुपये जमा करने का फर्जी ओटीपी मैसेज भी भेजा गया। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त प्रशांत सिंह ने बताया कि उसने गुलाब चंद और सुनील कश्यप के बीच चल रहे जमीनी विवाद का फायदा उठाने की योजना बनाई। उसने अपने लैपटॉप पर पुलिस अधीक्षक और थाना मेंहनगर की फर्जी मोहर बनाई और धारा 41(1) CrPC के तहत कूटरचित नोटिस तैयार किया। नोटिस को रंगीन प्रिंट कर पोस्ट ऑफिस से भेजा गया। प्रशांत जानता था कि गुलाब चंद नोटिस मिलने पर उसे ही सलाह लेंगे। 5 अक्टूबर को गुलाबचंद ने नोटिस के बारे में बताया तो उसने अगले दिन उन्हें पुलिस कार्यालय ले जाने का वादा किया। 6 अक्टूबर को वह गुलाबचंद को पुलिस कार्यालय ले गया, जहां उसने बाहर खड़ा रखकर समय बिताया और अपने लैपटॉप से फर्जी पेमेंट मैसेज जनरेट कर गुलाबचंद के मोबाइल पर भेजा। उसका मकसद पैसे ऐंठने के साथ-साथ जमीनी विवाद में मध्यस्थता का लाभ उठाना था। इस मामले में नोडल अधिकारी साइबर क्राइम और क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम के नेतृत्व में साइबर थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई की है। जिसमें अभियुक्त प्रशांत सिंह को जिले के गोसाई बाजार स्थित उसकी दुकान फिनो पेमेंट बैंक से गिरफ्तार किया गया है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि अपराधी को न्यायालय में चालान की बाद जेल भेजा जा रहा है तथा साथ ही इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कराई जा रही है।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 16, 2025 13:03:01
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच से बड़ी ख़बर. एक लंगडे भेड़िये की वन विभाग की 32 टीमें कर रही तलाश, दुर्गम रास्तों की छान रहे खाक. बहराइच में एक लंगडे भेड़िये की तलाश में जुटी वन विभाग की 32 टीमें. नदी, नालों, गन्ने के खेतों व फूस के घने जंगलों से घिरे दुर्गम रास्तों से गुजरकर खोजा जा रहा आदमखोर लँगड़ा भेड़िया, वन विभाग के मुताबिक़ अभी इलाके में घूम रहा एक आदमखोर लँगड़ा भेड़िया. ऑपरेशन भेड़िया के दौरान आदमखोर भेड़िए के रेस्क्यू ऑपरेशन में तमाम तरह की मुश्किलों का सामना, नदी, नालों, व फूस की घनी झाड़ियों के साथ ही कच्चे रास्तों पर चलकर नरभक्षी भेड़िये का पीछा, जब तक पकड़ा नहीं जाता लँगड़ा भेड़िया तब तक जारी रहेगा इलाके में ऑपरेशन भेड़िया.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top