Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342011
बछ बारस: महिलाएं क्यों मनाती हैं अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए पूजा?
BBBhupendra Bishnoi
Aug 20, 2025 05:46:48
Jodhpur, Rajasthan
आज देश भर में बछ बारस का त्यौहार मनाया जा रहा है महिलाएं अपने बच्चों की लंबी उम्र परिवार में सुख समृद्धि की कामना के लिए इस पर्व को मानती है सुबह से ही बछ बारस की पूजा का दौर चल रहा है महिलाएं गौ माता की और उसके बछड़े की पूजा कर रही है महिलाएं अपनी थाली में बाजरे का सोगरा ओर जवार से बनी रोटी अंकुरित अनाज की कढ़ी ओर सुखी सब्जी सामिल है वही मानता है कि महिलाएं आज के दिन चाकू का उपयोग नहीं करती बाईट अर्चना शर्मा
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 20, 2025 11:03:54
Anupshahar, Uttar Pradesh:
बुधवार को अनूपशहर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम बबलू कुरैशी के आवास पर आयोजित किया गया। जिला कोऑर्डिनेटर ज्ञानेंद्र सिंह राघव और महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष प्रज्ञा गौड़ की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सद्भावना दिवस के रूप में नगर में आमजन को फल वितरण भी किया गया।कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सलाम खान, विशाल कुमार, आसिफ खान, कौशल शर्मा, मोहन सरीन, जीशान कुरैशी, राजेंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य हेमंत शर्मा, शिबू कुरैशी और छुट्टन शौकीन मेवाती सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। नेताओं ने कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत करने और राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही सामाजिक न्याय की लड़ाई में सहयोग का आह्वान किया।
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Aug 20, 2025 11:03:50
Panchkula, Haryana:
Panchkula breaking पंचकूला : सेक्टर-6 स्थित हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड कार्यालय में आज हरियाणा अनाज मंडी मजदूर यूनियन के बैनर तले सैकड़ों मजदूर अपनी मांगों को लेकर पहुंचे। मजदूरों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मंडी मजदूरों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। आपको बता दें कि अनाज मंडी में मजदूरी का कार्य करने वाले मजदूर फसली सीजन के दौरान भारी संख्या में सफाई, उठाने-ढोने और अन्य कार्य करते हैं। इस दौरान उन्हें धूल-मिट्टी, गर्मी-सर्दी और भारी मेहनत के कारण गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन मंडियों में सरकारी डिस्पेंसरी न होने के कारण मजदूरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। मंडी मजदूर यूनियन की प्रमुख मांगें इस प्रकार रहीं : 1. खरीफ फसल की मजदूरी 1 अक्टूबर से 25 प्रतिशत बढ़ाई जाए। 2. मंडियों में मशीनों से काम कराने पर तुरंत रोक लगाई जाए ताकि मजदूरों की रोज़ी-रोटी सुरक्षित रह सके। 3. धान की फसल को सीधे सोलर या अन्य स्थानों पर भेजने की बजाय मंडियों में ही लाया जाए। 4. सीसीई में हेल्पर द्वारा सरसों की फसल की सीधी खरीद पर रोक लगाई जाए। 5. मंडी मजदूरों को मंडी बोर्ड के तहत पंजीकृत किया जाए। 6. असंगठित मजदूर कानून 2008 को मंडी मजदूरों पर लागू किया जाए। यूनियन ने कहा कि राज्य के लाखों मंडी मजदूर देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अमूल्य योगदान दे रहे हैं। बावजूद इसके उनकी बुनियादी जरूरतों और अधिकारों की लगातार अनदेखी की जा रही है। बाइट हरियाणा अनाज मंडी मजदूर यूनियन के प्रधान धर्मेंद्र खटक
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Aug 20, 2025 11:03:43
Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी का जन्मदिवस यमुनानगर में बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले के कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर उन्हें पुष्प अर्पित किए । कार्यक्रम में जिला शहरी कांग्रेस कमेटी के प्रधान देवेंद्र सिंह तथा जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के प्रधान नरपाल सिंह गुर्जर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे, जिन्होंने एक स्वर में राजीव गांधी के योगदान को याद किया। वीओ -- कार्यक्रम की शुरुआत पुष्पांजलि अर्पण से हुई, जहां नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्प गुच्छ अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि आज का आईटी युग, कंप्यूटर क्रांति और डिजिटल भारत की नींव राजीव गांधी ने ही रखी थी। उन्होंने 21वीं सदी के भारत का सपना देखा और उसी दिशा में देश को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया। उन्होंने युवाओं को राजनीति और विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया। नेताओं ने कहा कि राजीव गांधी के दूरदर्शी फैसलों के कारण ही आज भारत दुनिया की बड़ी ताकतों में गिना जाता है। पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाने और युवाओं को निर्णय प्रक्रिया में भागीदार बनाने की दिशा में उनके कदम ऐतिहासिक रहे। उनके कार्यकाल में विज्ञान, तकनीक और शिक्षा के क्षेत्र में भारत ने नए आयाम स्थापित किए। बाइट -- देवेंद्र सिंह जिला शहरी कांग्रेस प्रधान बाइट -- नर पाल सिंह जिला ग्रामीण कांग्रेस प्रधान बाइट -- श्याम सुंदर बत्रा पूर्व संयोजक बाइट -- रमन त्यागी पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी यमुनानगर Last वीओ -- इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि राजीव गांधी आज हमारे बीच होते तो देश की तस्वीर और भी अलग होती और भारत विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा होता। उन्होंने राजीव गांधी को "भारत के आधुनिक भारत का शिल्पकार बताया और कहा कि आज जो देश आईटी और डिजिटल प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है, उसका श्रेय मुख्य रूप से राजीव गांधी की नीतियों और उनके सपनों को जाता है।
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 20, 2025 11:03:32
Ganderbal, :
Jammu & Kashmir minister Sakina Itoo on Kishtwar cloudburst says, “We have seen the whole incident and express my regret over the incident because such accidents are rare and hurtfull. I visited a hospital and was saddened to meet a family who lost a young son as well as many injured children. We must think about the implications of development in such areas because if you hurt nature, it can fight back and cause such unfortunate accidents.”
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 20, 2025 11:03:28
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के झाडोल थाना पुलिस ने मारपीट और अपहरण मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित गोविंद सिंह ने रिपोर्ट दी कि उसके पास 10 अगस्त की रात एक अज्ञात कॉल से फोन आया। इस पर एक युवक गाली गलौच करते धमकियां दे रहा था। ऐसे में उसकी उससे बहस हो गई। गोविंद ने बताया कि उसे युवक ने उसे झाडोल पेट्रोल पंप पर बुलाया। इस दौरान वह गोविंद अपने दोस्तों के साथ पेट्रोल पंप पहुंचा जहां पर पहले से मौजूद करीब 8 से 10 लोग थे। जिन्होंने गोविंद और उसके साथियों की आंखों में मिर्ची डालकर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी गोविंद और इसके साथी को गाड़ी में डालकर बिटोरी गांव ले गए। जहां पर मारपीट कर उसे पानरवा छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने मामले को गम्भीरता लेते हुए तकनीकी और आसूचना की मदद से दो आरोपी नेपाल सिंह और गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। जबकि वारदात में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Aug 20, 2025 11:03:20
Jaipur, Rajasthan:
आशीष चौहान, जयपुर- राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष किशोर मकवाना पहुंचे छात्रवास, जामडोली में देवनारायण छात्रावास का दौरा किया आयोग अध्यक्ष ने , इस दौरान आयोग अध्यक्ष ने छात्राओ के साथ ही खाना खाया,
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Aug 20, 2025 11:03:10
Patna, Bihar:
रजनीश पटना Anchor महागठबंधन के वोट अधिकार यात्रा को लेकर सत्तापक्ष अब खुलकर निशाना साधने में जुट गया है,बीजेपी और जेडीयू ने स्पष्ट कहा कि यह वोट अधिकार यात्रा नहीं बल्कि सीएम,पीएम बनाओ यात्रा है,गलत तथ्य रख रहे है  राहुल,तेजस्वी दूसरी।ओर महागठबंधन कह रही है कि वोट यात्रा से घबराकर इस तरह का बयान दे रहे हैं एनडीए के लोग वी/ओ 1 महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा बिहार में चल रही है,राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इसका कमान थामे हैं, पहले टीम दिन की यात्रा पूरी हो चुकी है,सत्ता पक्ष अब इस यात्रा को गलत और छद्म उद्वेश्य को लेकर किया जा रहा यात्रा बता रहे हैं,बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि उद्वेश्य से भटके हुए लोगों की नियत अब सामने आ गए और पीएम,सीएम की बात सामने आ गई।संजय सरावगी ने कहा कि जिस आंकड़े को लेकर ये दंभ भर रहे थे वो भी गलत है और सीएसडीएस ने इसके लिए माफी भी मांग ली। बाइट 1 संजय सरावगी,मंत्री बिहार सरकार वी/ओ 2 जेडीयू प्रवक्ता निहोरा यादव ने भी बीजेपी के सुर में सुर मिलते हुए महागठबंधन के नेताओं को कांगड़े में खड़ा किया,उन्होंने कहा कि वोट अधिकार यात्रा नहीं यह पीएम और सीएम बनाओ यात्रा है,अब इनका मकसद खुलकर सामने आ गया है।बिहार में जो विकास का काम हो रहा है उसे ढकने के लिए ये भ्रष्टाचारी प्रोपगेंडा कर रहे हैं।हिंदुस्तान को ये लोग बांग्लादेश और श्रीलंका बनाना चाहते हैं इन्हें देश के संविधान में भरोसा नहीं है। बाइट 2 निहोरा प्रसाद,जेडीयू प्रवक्ता वी/ओ मंच पर बैठकर जिनका नाम प्रलोभन देकर बुलवाया गया कि इनका नाम कट गया,उनका नाम सूची में दर्ज है,राहुल गांधी देश से माफी मांगेंगे देश दुनिया में भारत को बदनाम करने की यात्रा चला रहे हैं राहुल गांधी,तेजस्वी यादव वही आरजेडी और कांग्रेस वोट अधिकार यात्रा को जनहित का मुद्दा बताते हुए कहा। कि घबराहट में सत्तापक्ष के।लोग अनर्गल बातें कर रहे हैं जबकि अभी मकसद राजनीति का नहीं बल्कि वोट के अधिकार का है। बाइट 3 एजाज अहमद आरजेडी प्रवक्ता  बाइट 4 चंदन बागची,पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वी/ओ सत्य पक्ष आरोप लगा रही है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव गलत तथ्य रख रहे हैं,गलत आंकड़ा भी दे रहे हैं जबकि विपक्ष का कहना है कि चुनाव आयोग सरकार के इशारे पर काम कर रही है,लगातार बाते बताने के बाद भी उनकी बातें में पारदर्शिता नहीं है और लोकतंत्र में सबसे अहम मतदाता का अधिकार है जिसकी अनदेखी की जा रही है पीटीसी रजनीश जी मीडिया पटना 
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Aug 20, 2025 11:03:05
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर अखिलेश यादव के गुणगान का गाना बजाकर अध्यापक ने बच्चों का कराया डांस, वीडियो अब हो रहा वायरल, बीएसए ने अध्यापक को किया निलंबित। Anchor :- स्वतंत्रता दिवस पर जहां पूरे देश में देशभक्ति तराना और तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, लेकिन वहीं आजमगढ़ जिले के कोयलसा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मरगूबपुर का मामला अलग ही चर्चा में आ गया। इस विद्यालय में बच्चों को देशभक्ति के बजाय एक विवादित गाना, जिसमें सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात हो रही बजाया गया। मासूम छात्र इस गाने पर डांस करते नजर आये, जबकि अध्यापक बच्चों के इस प्रदर्शन पर तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। V.O. 1 :- आजमगढ़ जिले के कोयलसा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मरगूबपुर में हुवे इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल के अध्यापक स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को डीजे पर गाना सुनाते हैं। विद्यालय में उस दौरान अतिथि भी बैठे हुए जहां गाने में समाजवादी पार्टी का प्रमोशनल सॉन्ग बजाया गया, जिस पर स्कूल के बच्चे जमकर नाचे और उस दौरान सहायक अध्यापक सुनील यादव डांस करने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करते ताली बजाते नजर आये। वहीं उस दौरान स्कूल में बज रहे डीजे को लेकर किसी ने इस गीत को बंद करने की कोशिश भी नहीं की और ना ही कोई एतराज जताया। जहां स्कूल में बच्चों द्वारा अखिलेश यादव के जिंदाबाद नारे भी लगाये गये। अब इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विद्यालय और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया, वहीं वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश भी व्याप्त है। इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन से तत्काल जांच कराकर अध्यापकों के निलंबन के साथ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कहा स्वतंत्रता दिवस पर इस तरह की हरकत बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है, देशभक्ति के अवसर पर बच्चों को इस तरह के राजनीतिक संदेश पर डांस कराना अनुचित और शर्मनाक है। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मांग कि प्राथमिक विद्यालय मरगूबपुर के सहायक अध्यापक सुनील यादव, प्रधानाध्यापक सहित सभी दोषी अध्यापकों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित किया जाये। इस मामले में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि लोकतंत्र में राजनीतिक विरोध करने का स्थान है, बीजेपी को लगता है की उनकी अनंत काल तक सरकार रहेगी। अभी तो विधानसभा का सत्र खत्म हुआ, इस इवेंट में एक बिल ला दिए होते की विपक्ष के नेता का कोई नाम लेगा तो उसे उत्तर प्रदेश में गैर कानूनी माना जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले में आजमगढ़ जिले के लालगंज भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस संदर्भ में DM से बात हुए, उन्होंने उस शिक्षक पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बेसिक शिक्षा को निलंबित करने का निर्देश दे दिया। Bite :- 1. ध्रुव कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा, आजमगढ़ 2. विनोद राजभर, जिलाध्यक्ष भाजपा, लालगंज 3. अशोक यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता, समाजवादी पार्टी V.O. 2 :- इस प्राथमिक विद्यालय के शिक्षामित्र जो इसी ग्राम सभा के रहने वाली ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अंतिम समय में जब मिठाई वितरित किया जा रहा था, यह गाना चला। जब मैंने इसका विरोध किया कि यह स्कूल में राजनीति में ठीक नहीं है, जिस पर दोषी मुझे ठहराया गया इसलिए मैं शांत हो गई। वहीं इस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक सफाई देते हुए नजर आए कि विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर सारे कार्यक्रम हुए जहां अंतिम समय मिठाई बांटने के दौरान लगा कि कम पड़ेगी तो उसी लेने के लिए मार्केट चला गये, उस दौरान यह गाने बजाए गये। जानकारी नहीं हुई लेकिन यह बेहद ही सर्वनाक और बहुत आहत हूं। Bite :- 4. स्कूल के बच्चे 5. नीतू सिंह, शिक्षामित्र 6. श्वेता सिंह, सहायक अध्यापक 7. जितेंद्र कुमार भार्गव, प्रधानाध्यापक V.O. 3 :- वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एडी बेसिक ने सहायक अध्यापक सुनील यादव को निलंबित करने का निर्देश दिया। जिसके बाद जिले के बेसिक जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई पूरी कर दी। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी कोयलसा को सौंपी गई है। बताया गया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जायेगी। हालांकि इस मामले में अधिकारी कैमरे के सामने बोलने से बच रहे हैं।
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Aug 20, 2025 11:02:56
Hamirpur, Himachal Pradesh:
तबाही के निशान छोड़ गई जिले में आई बाढ़। ANK:- यूपी के हमीरपुर जिले में आई बाढ़ ने प्रभावित हुए किसानो को बर्बाद और तबाह कर दिया .........सैकड़ो हेक्टेयर की तलहनी और तिलहनी फसले बाढ़ के चलते हुए कई फुट जल भराव से खेतो में ही खड़े खड़े सड़ गयी है और किसानो को लाखों रूपये का नुकसान हो गया है ........ .ऐसे हालात में किसान एकबार फिर आर्थिक तंगी की कगार में पहुच गया है .......... गौरतलब है कि इस बार बाढ़ से प्रभावित हुए किसानों ने मूंग,ज्वार उड़द अरहर,तिल और,मूंगफली जैसी फसले बहुतायत में बोई गई थी लेकिन फिर कुदरत रूठ गयी और सारी की सारी फसले खेत मे ही सड़ कर नष्ट हो गई। V/O:- बाढ़ के कारण सड़ कर बेजान हो चुकी यह फसले यहां के हालात को खुद में खुद बया कर रही है ,चंद रोज पहले आये बाढ़ के सैलाब का असर फसलो में ऐसा पड़ा कि सारी फसले खेत मे ही बर्बाद और तबाह हो गयी,अब नदी के पास के इलाके में लगाई गई सब्जी की इस फसल को ही देख लीजिए पूरी फसल तैयार थी, फल भी लगने लगे लेकिन इससे पहले किसान इसे तोड़कर बाजार ले जाकर बेचते बाढ़ की जद में आने से सारी सब्जियों की फसल सड़ कर खराब हो गई। BYTE:- प्रकाश (पीड़ित किसान) BYTE:- राकेश (पीड़ित किसान) V/O :- यह बर्बादी और तबाही की तस्वीरें है हमीरपुर जिले की जहां यमुना और बेतवा नदी की बाढ़ ने ऐसी तबाही मचाई जिससे अन्नदाता खुद दाने दाने को मोहताज हो गया ......इस बाढ़ और बारिश की चपेट में आकर सैकड़ो मकान जमीदोज हो गए और आधा सैकड़ा से अधिक गांवो की फसले बबार्द हो गयी ...इस बार हमीरपुर जिले में खरीफ की फसलो में मूंग,उड़द,ज्वार अरहर,,मूंगफली तिल जैसी फसले बोई गई थी लेकिन किसानों से एक फिर कुदरत रूठ गयी और सारी की सारी फसले खेत मे ही सड़ गयी !जिसके बाद जिले के अधिकारी सर्वे कराकर पीड़ित किसानों को मलहम लगाने का प्रयास कर रहे हैं ! BYTE:-घनश्याम मीना (जिलाधिकारी) FV/O :- खेतो में खड़ी ,सूखी और बेजान हो चुकी फसलो ने किसानों की उन उम्मीदों में पानी फेर दिया जिन उम्मीदों में उसने अपने भविष्य के सुनहरे सपनो की नींव बना रखी थी ..........ऐसे हालात में एकबार फिर कुदरत के कहर से यहाँ का किसान कराहने लगा है ...........उसके समाने अपने परिवार के भरण पोषण का संकट पैदा हो गया है ऐसे में सूबे की योगी सरकार फसलों के हुए नुकसान का सर्वे करा कर पीड़ित किसानो को राहत पहुचाने का प्रयास कर रही है। WKT संदीप कुमार सवांददाता हमीरपुर।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Aug 20, 2025 11:02:49
Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बड़ा हमला बोला है उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं गया में इससे पहले भी वह गया आए थे उन्होंने गया से कई वादे किए थे लेकिन उन बातों का क्या हुआ उन्होंने कहा तक यह गया ऐतिहासिक स्थल है हम इसे विश्व आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे लेकिन उसका क्या हुआ आज तक कुछ नहीं हुआ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार आ रहे हैं गैर सरकारी पैसे का भी कार्यक्रम हो रहा है सरकारी पैसे का विकास काम हो रहा है उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि बिहार में बाढ़ को बचाने के लिए उन्होंने क्या किया कई बार वादा किया लेकिन आज तक उन्होंने इस पर कोई काम नहीं किया उन्होंने बिहार की जनता से कई वादे किए लेकिन उन वादों का क्या हुआ प्रधानमंत्री को यह भी बताना चाहिए…. बाइट: राजेश राम , प्रदेश अध्यक्ष , कांग्रेस
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Aug 20, 2025 11:02:42
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-POSTER VIVAD DATE:-20.08.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR - लखीसराय। शहर स्थित विधापीठ चौक के समीप महागठबंधन द्वारा लगाए गए वोटर अधिकार यात्रा का बैनर फाड़ने के बाद महागठबंधन और बीजेपी कार्यकर्ताओं मे जमकर बबाल हुआ।बैनर फाड़ने की सूचना पर आरजेडी एमएलसी अजय कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ विधापीठ चौक पहुंचे।और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के कार्यकर्ताओं पर बैनर फाड़ने का आरोप लगाया है।बताते चले कि शहर के विद्यापीठ चौक पर पथ निर्माण विभाग के द्वारा लगभग 70 करोड़ की योजनाओ का शिलान्यास और शुभारंभ कार्यक्रम तय था। इस कार्यक्रम मे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और मंत्री नीतीन नवीन मौजूद रहें। इस कार्यक्रम का विरोध राजद एमएलसी अजय कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ किया। स्थिति तनावपूर्ण देख कार्यक्रम स्थल पर काफी संख्या मे पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।राजद एमएलसी अजय कुमार सिंह ने बताया कि विजय कुमार सिन्हा के कार्यकर्ताओं के द्वारा बैनर फाड़ने की परंपरा ये बिल्कुल गलत है।उन्हें हार का डर सता रहा है। महागठबंधन इसका पुरजोर विरोध करता है। वहीं भारी तनाव व सुरक्षा व्यवस्था के बीच डिप्टी सीएम और पथ निर्माण मंत्री का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। बाइट - अजय कुमार सिंह, एमएलसी, राजद। बाइट - सुनील कुमार सहनी,थानाध्यक्ष, लखीसराय। बाइट- शिवम कुमार, एसडीपीओ, लखीसराय। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Aug 20, 2025 11:02:35
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर:--- धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र के बस्तकोला स्थित शांति कमर्शियल कंपनी के बंद पड़े गोदाम में मंगलवार शाम एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की हालत इतनी खराब थी कि उसकी पहचान नहीं हो सकी है। जानकारी के अनुसार, यह गोदाम जुलाई 2024 से बंद था। हालांकि, जनवरी 2025 में इसे एक बार खोला गया था, उसके बाद से लगातार बंद पड़ा था। मंगलवार की शाम कंपनी के कर्मचारी पवन अग्रवाल कागजात लेने के लिए गोदाम पहुंचे थे। दरवाजा खोलकर अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि गोदाम के एक हिस्से में अज्ञात शव पड़ा है। इसकी सूचना तुरंत झरिया पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) भेज दिया। शव को पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा गया है।कर्मचारी पवन अग्रवाल ने बताया कि शव देखकर ऐसा लग रहा है कि वह व्यक्ति चोरी के इरादे से गोदाम में घुसा होगा और किसी कारणवश उसकी मौत हो गई। शव का शरीर पूरी तरह विकृत हो चुका है, जिससे पहचान संभव नहीं है। वहीं, झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला चोरी के इरादे से गोदाम में घुसने और गिरने से मौत का प्रतीत होता है। हालांकि, वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। बाइट:--- पवन अग्रवाल, गोदाम के मालिक
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Aug 20, 2025 11:02:14
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर पुलिस को आज डायल 100 की जगह डायल 112 गाडियां मिल गई,पुलिस लाईन से डीआईजी ललित शाक्यवार ने 31 गाडियो को रवाना किया ,जो जिले के थानो के लिये भेजी गई ,लोगो की सुरक्षा के लिये 100 डायल की जगह लेगी ,इन नई नवेली वाहनो से पुलिस को क्राईम कंट्रोल मे मदद मिलेगी। बाईट-ललित शाक्यवार -डीआईजी
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Aug 20, 2025 11:02:02
Chaka, :
( TVU 9 ) TicTac with Imran Nabi Dar UT spokesman of NC. Imran Nabi Dar expressed concerns about a bill potentially introduced in Parliament today, specifically regarding its implications for the restoration of statehood to Jammu and Kashmir. He said that “the bill's provisions, as they are being revealed, seem "Draconian," raising fears that it could become a tool to undermine democracy. He further stated that at the when we were expecting statehood restoration it had disappointed us several time promises made by the union government and home minister itself regarding the restoration of statehood to Jammu and Kashmir have not yet to materialize. He further stated that if the bills are passed the members of NC will sit and decide future action of course. Khalid Hussain
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Aug 20, 2025 11:01:57
Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है एंकर उत्तराखंड विधानसभा का सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है। विधानसभा सत्र को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि सरकार की मंशा सत्र चलाने की नहीं थी। कांग्रेस ने सदन में अपराध एवं कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग की तो पूरी सरकार इससे भाग खड़ी हुई। भाजपा विधायकों की संख्या भी सदन में सब बताती है कि विधानसभा सत्र को लेकर सरकार कितनी संजीदा थी बाइट भुवन कापड़ी उपनेता प्रतिपक्ष
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top