Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342011

भोपालगढ़ में बाबा रामदेव का भंडारा: श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा सेवा शुरू!

RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 19, 2025 10:21:38
Jodhpur, Rajasthan
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ जोधपुर आसोप में लोक देवता बाबा रामदेव के पैदल रुणिचा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए आसोप पुलिस थाने के पास भंडारे को शुरू करने के साथ ही आने वाले बाबा रामसापीर के जातरुओं के लिए इलाज की व्यवस्था भी मेडिकल टीम द्वारा की जा रही है।आयोजक समिति के मनोहर परिहार ने बताया कि युवा कार्यकर्ताओं की टीम आने वाले सभी भक्तों की सेवा में लगी हुई है।
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajendra sharma
Aug 19, 2025 12:51:03
Kota, Rajasthan:
कोटा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को लेकर दिल्ली से बड़ी खबर केन्द्रीय कैबेनिट ने दी कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को मंजूरी 1507 करोड़ से होना है कोटा-बून्दी एयरपोर्ट का निर्माण स्पीकर बिरला के प्रयासों से पहले से जारी है एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया एयर साइड औऱ टर्मिनल के लिए जारी हो चुके हैं 850 करोड़ के टेंडर 1000 यात्री क्षमता, 20,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाला होगा टर्मिनल 3200 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा रनवे तैयार होगा। ए-321 श्रेणी के विमानों की पार्किंग के लिए बनेंगे 7 एप्रन बे बाइट भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन बाइट भाजपा नेता विकास शर्मा
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 19, 2025 12:50:53
Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 आसींद नगर पालिका की सफाई कर्मचारी की विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित झाड़ू डाउन हड़ताल पर आसीन्द : मंगलवार को आसींद नगर पालिका के सफाई कर्मचारी ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन लेकर अनिश्चित झाड़ू डाउन हड़ताल जारी कर दी l सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष राहुल अटवाल ने बताया कि साथ दिन पूर्व आसींद नगर पालिका प्रशासन को विभिन्न मांगों जैसे नगर पालिका आसीन्द के संबंध सफाई कर्मचारियों का बकाया एरियर का नियम अनुसार भुगतान, सफाई कर्मचारियों को सरेडर भुगतान दिलवाने तथा कर्मचारियों का 9,18,27 चयनित वेतनमान लागू करने, नगर पालिका बजट बैठक वर्ष 2023-24 में सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति प्रस्ताव पर विचार करने के संबंध में और नगर पालिका आसीन्द परिसर में सफाई कर्मचारियों के बजट बैठक वर्ष 2023-24 में बैठक हाल बनाए जाने का मांग की गई थी साथ ही नगर पालिका आसीन्द के स्थाई व अस्थाई सफाई कर्मचारियों के वेतन विसंगतियां दूर कर नियमित समय पर भुगतान करने हेतु मांगे रखी गई थी सात दिवस आश्वासन के पश्चात मांगे नहीं मानने पर नगर पालिका आसींद में कार्य एवं अस्थाई सफाई कर्मियों द्वारा अनिश्चित कालीन झाड़ू डाउन हड़ताल जारी कर दी
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Aug 19, 2025 12:50:46
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत एसपी ऑफिस पहुंची महिला ने अपने पति पर बिना तलाक दिए दूसरी नाबालिग से शादी करने का आरोप लगाया। महिला का आरोप है कि चार साल पहले शाजिद के साथ निकाह हुआ था। और उसके दो बच्चे हैं, लेकिन अब शाजिद और उसके परिवार के लोगों ने महिला के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। और अब शाजिद ने महिला को बिना तलाक दिए नाबालिग से साथ कर ली। पीड़िता के एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की हैं। दरअसल आपको बता दे कि मेरठ निवासी साजिदा की चार साल पहले बागपत के कयामपुर गांव के निवासी के साथ निकाह हुआ था। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर आए दिन मारपीट करते हैं। महिला के दो बच्चे भी हैं। लेकिन अब शाजिद के बिना तलाक दिए नाबालिग के साथ साथ कर ली हैं। पीड़िता का आरोप है जब वह ससुराल गई तो उसके साथ ससुरालियों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। एसपी ऑफिस पहुंची पीड़ित महिला ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की हैं। एसपी ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया हैं। बाईट :--- साजिदा, पीड़ित महिला बाईट :--- खुर्शीद, पीड़िता के पिता
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 19, 2025 12:50:39
Karauli, Rajasthan:
करौली सरमथुरा मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत , एक कि मौत , 3 घायल, जिला करौली  आशीष चतुर्वेदी  एंकर इंट्रो-  एनएच-23 करौली-सरमथुरा मार्ग पर मंगलवार को दो मोटरसाइकिलों की आमन का पुरा धनी राम सरपंच का पुरा के पास भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मासलपुर चुंगी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। मासलपुर चुंगी पुलिस चौकी प्रभारी महाराज सिंह ने बताया की मृतक की पहचान मुकेश माली पुत्र भूर सिंह उम्र 30 साल निवासी आमन का पुरा भोडेरा के रूप में हुई है। वह मजदूरी करता था और तीन बच्चों का पालन-पोषण कर रहा था। हादसे के समय वह अपने बच्चों के स्कूल की ओर जा रहा था। दूसरी बाइक पर सवार अमर सिंह पुत्र मांगीलाल उम्र 42 साल, उनकी पत्नी ममता, उम्र 35 साल और पुत्र प्रवेश जाटव उम्र 9 साल निवासी जटपुरा थाना बसेड़ी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों को उपचार के लिए करौली जिला अस्पताल लाया गया, जहां से अमर सिंह और उनकी पत्नी ममता की गंभीर स्थिति को देखते हुए जयपुर रेफर किया गया है। हॉस्पिटल पुलिस चौकी कांस्टेबल रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि अमर सिंह अपनी पत्नी और पुत्र के साथ सरमथुरा की ओर से करौली की तरफ जा रहे थे। वहीं, मुकेश माली धनीराम सरपंच का पुरा आमन का पुरा से एनएच-23 पर जैसे ही पहुँचा, तभी दोनों बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल परिजनों की ओर से एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस मामले की जाँच-पड़ताल कर रही है।   आशीष चतुर्वेदी 8769912378  
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Aug 19, 2025 12:50:32
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1908ZUP_AMT_RAID_R एंकर अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव करन खाल में हरियाणा टीम की छापेमारी से भ्रूण लिंग परीक्षण का काला कारोबार सामने आया है। छापेमारी के दौरान भ्रूण हत्या को बढ़ावा देने वाले एक व्यक्ति और एक महिला को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के मुताबिक हरियाणा टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस को दी। इसके बाद हरियाणा टीम और पुलिस संयुक्त रूप से कोतवाली पहुंची और आरोपितों से पूछताछ शुरू कर दी। इस कार्रवाई ने अमरोहा जनपद के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जबकि हरियाणा टीम ने इस अवैध धंधे की परतें खोलते हुए एक बड़ा नेटवर्क उजागर किया है। फिलहाल हिरासत में लिए गए आरोपितों से पूछताछ जारी है और मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है। रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Aug 19, 2025 12:50:12
Fatehpur, Uttar Pradesh:
Big-Breaking-Fatehpur विद्युत कर्मी बनकर घर में घुसे बदमाशों ने महिलाओं के साथ की लूटपाट मीटर चेक करने के नाम पर घर में घुसे थे बदमाश लूटपाट का विरोध करने पर बुजुर्ग महिला के साथ की मारपीट, महिला के पैर में आई चोट महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करीब पांच लाख के आसपास बताए जा रहे जेवरात पांच से छह आसपास बताए जा रहे बदमाश मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरजई का मामला
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Aug 19, 2025 12:49:47
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 1908ZUP_FZB_hatya_R ) Date-19/08/2025 12वीं की छात्रा की बेरहमी से गला काटकर हत्या ANC --यूपी के फिरोजाबाद में 12वीं की छात्रा की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई। छात्रा का शव खेत में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। Vo -- जसराना थाना क्षेत्र में 12वीं की छात्रा की लाश दिनोली गोरवा मार्ग पर खेत में मिली छात्रा का नाम नेहा बताया गया है। उसकी पहचान इंद्रपाल निवासी ग्राम नगला जाट के रूप में कर ली गई। बताया गया है कि ग्रामीणों ने जब छात्रा के शव को देखा तो होश उड़ गए। सूचना मिलते ही परिजनों के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण और सीओ जसराना ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। Byte त्रिगुन विशेन ( एसपी ग्रामीण, फिरोजाबाद ) Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
1
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 19, 2025 12:49:28
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratlam रतलाम से बड़ी खबर सामने आई है—शहर के कुछ स्पा सेंटर पर पुलिस ने आकस्मिक दबिश दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर के सभी दस्तावेजों और वहां काम करने वाली लड़कियों के पहचान पत्र की गहन जांच की। इतना ही नहीं, पुलिस ने पूरे स्पा सेंटर की बारीकी से तलाशी भी ली। तलाशी के दौरान यह देखने को मिला कि स्पा सेंटर में कुछ दरवाजे इस तरह से बनाए गए हैं, जिन्हें आसानी से पहचान पाना मुश्किल है। वहीं, ड्रोर के नीचे छुपाए गए हिस्सों और दराजों की भी खास तौर पर चेकिंग की गई। सूत्रों के मुताबिक, स्पा सेंटर में गलत गतिविधियों की जानकारी पुलिस को लगातार मिल रही थी। लेकिन माना जा रहा है कि दबिश की खबर पहले ही स्पा सेंटर तक पहुंच गई थी, जिसके चलते पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस ने इस कार्रवाई को केवल सामान्य चेकिंग बताया है, हालांकि दबिश अचानक दी गई थी। बता दें कि रतलाम पुलिस इससे पहले भी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर ऐसे कई स्पा सेंटरों पर दबिश दे चुकी है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिल सका। इसके बावजूद पुलिस का दावा है कि ऐसे सेंटरों पर लगातार निगरानी जारी रहेगी। बाइट - सत्येंद्र घनघोरिया (सीएसपी रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
1
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 19, 2025 12:49:12
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug-मुजफ्फरपुर में महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत, पति पर हत्या का लगा आरोप, पहले माँ की भी कर चुका है हत्या,अब पुलिस कारवाई में जुटी Anchor - मुजफ्फरपुर के पियर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है, मौत को लेकर कहा जा रहा है कि विवाहित के पति ने ही उसका गला दबाकर हत्या की है और फरार हो गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पियर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया है.घटना पियर थाना क्षेत्र के बगाही बखरी का है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पति राजकुमार साह ने अपनी पत्नी आरती कुमारी का गला दबाकर हत्या कर दी है. इससे पहले कुछ साल पहले आरोपी राजकुमार साह ने अपनी ही माँ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी राजकुमार गाड़ी चला कर अपना खर्च निकालता है और इनदिनों लगातार पत्नी को टॉर्चर कर रहा था. मृत विवाहिता की माँ ने बताया कि 9 साल पहले दोनों की शादी हुई थी, दोनों के 3 बच्चे भी है, अक्सर दामाद उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था, वहीं रक्षाबंधन के दिन से ही लगातार छत ढलाई के लिए 6 लाख रुपये माँगने के लिए टॉर्चर कर रहा था,फिर रात में गला दबाकर मार दिया. हमें किसी तरह सूचना मिली है तो बेटी को देखने आए थे, लेकिन उसकी बेटी मरी परी थी.वहीं ग्रामीणों के सुचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH लेकर आई है. बाइट - दीपक कुमार साह, मृतका के पिता बाइट - मंजू देवी, मृतका की माँ *इनपुट - मणितोष कुमार*
3
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Aug 19, 2025 12:49:03
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर :--पुरुलिया से धनबाद जा रही बस,जो आगे गिरिडीह के लिए रवाना होने वाली थी, बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। घटना पिकअप वाहन में अधिक लोड होने के कारण हुई, जिससे बस और पिकअप में टक्कर हो गई। हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को सुरक्षित निकालकर इलाज के लिए धनबाद के SNMMCH अस्पताल भेजा। अब तक पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें महिला यात्री भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में काफी संख्या में लोग सवार थे, लेकिन कई लोग बाल-बाल बच गए। SNMMCH अस्पताल के डॉक्टरों ने घायलों को प्राथमिक चिकित्सा देना शुरू कर दिया है। सभी घायलों की स्थिति गंभीर है और उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोग और यात्री हादसे के बाद घटना स्थल पर जुट गए और घायलों की मदद में शामिल हुए। बाइट :--- शंकर पाठक घायल व्यक्ति बाइट:--- पंकज कुमार घायल के परिजन
3
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Aug 19, 2025 12:48:48
Hamirpur, Himachal Pradesh:
विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से स्कूल खुलने के बाद भी नही हटवाया गया कक्ष में पड़े मृत कुत्ते का शव,लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल। ANK:-यूपी के हमीरपुर जिले से एक परिषदीय विद्यालय के प्रबंधन की लापरवाही का मामला सामने आया है जहां बीते कई दिन पहले विद्यालय के स्टोर रूम में घुसे कुत्ते की कक्ष के अंदर ही फसे रहने के कारण मौत हो गई वही जन्माष्टमी और रविवार के अवकाश के समाप्त होने के बाद सोमवार को जब स्कूल खोला गया तो कक्ष में मृत पड़े आवारा कुत्ते से दुर्गंध आने लगी थी लेकिन हद तो तब हो गई जब जानकारी होने के बाद भी सोमवार को मृत कुत्ते के शव को विद्यालय परिसर से नही हटवाया गया जिसके बाद कुछ लोगों ने मृत कुत्ते का शव पड़ा होने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया तब कही जाके उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कुत्ते शव को विद्यालय से हटवाया गया है लेकिन यह लापरवाही वहां पढ़ने वाले छात्रों पर भारी भी पड़ सकती थी और बच्चे बीमार हो सकते थे। V/O:- मामला मौदहा विकासखंड के कुंहेटा के प्राथमिक विद्यालय का है जहां जानकारी के मुताबिक बीते 15 अगस्त को विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से एक आवारा कुत्ता स्कूल के स्टोर रूम में घुस गया और कुत्ते को देखे बिना ही कक्ष का दरवाजा बंद कर दिया गया जिसके बाद कई दिन का लगातार अवकाश होने के कारण कक्ष में फसे कुत्ते की मौत हो गई वही जब सोमवार को विद्यालय खोला गया तो इसकी जानकारी हुई लेकिन बावजूद भी लापरवाही की हद पार करते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा दुर्गंध दे रहे मृत कुत्ते के शव को नही फिकवाया गया तो आज कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जिसके बाद मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने पर आज कुत्ते के शव को कक्ष से हटवा कर फेकवाया गया है वही बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक ने सोमवार को स्कूल खुलने पर भी कुत्ते का शव नही फेकवाये जाने के मामले में जाँच कराने की बात कही है। BYTE:-किशन (छात्र) BYTE:-अलोक सिंह (बेसिक शिक्षा अधिकारी)
4
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Aug 19, 2025 12:48:40
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
SLUG : पिटाई के बाद युवक की मौत DATE : 19.08.2025 ANCHOR : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित बुढाना कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना कस्बा निवासी मोनू खटीक नाम के एक युवक की आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि कस्बे में स्थित करबला रोड पर कल सुबह मर्तक युवक मोनू की दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा चोर समझ कर पिटाई की गई थी। जिसके निशान भी उसके शरीर पर मौजूद है। पिटाई के दौरान की कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके चलते पुलिस जहाँ अब इन वायरल वीडियो के आधार पर अपनी आगे की कार्रवाई में जुट गई है तो वहीं मृतक युवक की मौत का कारण भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। आपको बता दे कि इन दोनों मुजफ्फरनगर जनपद में चोरों के आने की अफवाहो का बाजार भी खूब गर्म है जिसके चलते कई घटनाएं भी जनपद में हो चुकी है। मोनू की मौत को लेकर जहाँ उसके भाई कल्लू का आरोप है कि मारा पीटा उन्होंने कल करबला रोड पर टिल्लू के यहां पर मारा पीटा है उस वह सारा नीला हो रहा मजदूर आदमी है अब तो मर गया वह दावा करेंगे इन पर कार्रवाई होगी। तो वही इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि आज सुबह थाना बुढाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा बुढाना के रहने वाले मोनू पुत्र जगदीश उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है तत्काल इसमें मेरे द्वारा सीओ बुढ़ाना द्वारा एसएचओ बुढ़ाना द्वारा पूरी टीम द्वारा मौका किया गया मोनू जो मृतक है उसके शरीर पर कुछ चोट के निशान थे तत्काल उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पंचायतनामा के इसमें कार्रवाई की गई है और इसमें तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जो भी इसमें जांच के दौरान तथ्य आएंगे सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी देखिए ऐसी एक वीडियो सामने आ रही है कल सुबह की यह वीडियो है जिसमें कुछ लोग उसके साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं इसमें पूरी विवेचना के बाद ही डिटेल सामने आएगी लेकिन ऐसी कोई बात थी भी तो उनका दायित्व बनता था वह पुलिस को सूचना देते 112 पर कॉल कर दे किसी को भी कानून हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है कोई भी हिंसा का प्रयोग करना मारना पीटना कानून अपने हाथ में लेना किसी को भी इस चीज का अधिकार नहीं है और जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कारवाही की जाएगी । BYTE= आदित्य बंसल (एसपी - ग्रामीण मुजफ्फरनगर) BYTE= अंजली (मृतक की बहन ) BYTE=विकास (मृतक का रिश्तेदार ) BYTE=मोनू कुरथल (मंडल अध्यक्ष भाजपा बुढ़ाना ) BYTE =कुलदीप (बीजेपी नेता )
1
comment0
Report
KKKamal Kumar
Aug 19, 2025 12:48:15
Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर - नक्सलीओ ने की ग्रामीण की हत्या। पुलिस मुखबिरी के शक मे की हत्या। बिनागुंडा गाँव का रहने वाला था मृतक मनेस नुरुटी। बैनर टांगकर नक्सलीओ ने किया खुलासा। संगम इलाके मे बांधे बैनर। प्रतापपुर एरिया कमेटी ने बाँधा बैनर।टीआई केंवट के साथ मिलकर नक्सलीओ की गुप्त जानकारी देने वालों को दी चेतावनी।इलाके मे दहसत का माहौल।
3
comment0
Report
DSDeepesh shah
Aug 19, 2025 12:48:08
Vidisha, Madhya Pradesh:
ग्राम छीरखेडा के किसानों ने कलेक्ट्रेट में सड़क की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन । नहर के नजदीक बनी सड़क से दर्जनों किसान हो रहे परेशान । रोड पर मुरम डालकर कीचड़ खत्म करने की मांग । एंकर - जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम छीरखेड़ा के दर्जनों किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर लिखित शिकायत की । जिसमें उन्होंने गांव में नहर के नजदीक की रोड पर हो रही कीचड़ से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में उस रोड से खेतों तक जाते हैं। करीब 100 बीघा क्षेत्र की खेती पर काम कर रहे किसान इस रोड के ठीक ढंग से न होने की वजह से उनकी खेती भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने जल्द से जल्द इस रोड को बनवाने की मांग की है । बाइट - लक्ष्मण जाटव । बाइट - उपदेश लोधी ।
1
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Aug 19, 2025 12:48:00
Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम - मनापुरम गोल्ड लूट मामला पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, तीनों लूट में थे शामिल गुरूग्राम के शीतला माता रोड पर स्थित 16 अगस्त को मनापुरम गोल्ड ब्रांच में देर शाम हुई थी लूट बाकी के आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी लूट से पहले आरोपियों ने कि थी ब्रांच कि रैकी एंकर गुरुग्राम के शीतला माता रोड स्थित मनापुरम गोल्ड ब्रांच में 16 अगस्त को हुई लूट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है यह तीनों लूट की वारदात में शामिल थे हालांकि इस वारदात में अन्य आरोपी अभी फरार है पुलिस का दावा है कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.... पुलिस का दावा है कि इस लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने ब्रांच की रैकी भी की थी इस पूरे मामले में और कितने लोग शामिल हैं इसको लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है... ब्रांच में 16 अगस्त को शाम साढ़े 5 बजे ब्रांच के कर्मचारियों को घायल कर लगभग 8 लाख रुपए और जेवरात की लूट की गई थी इसके बाद से लगातार पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही थी फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.... बाइट, मुकेश कुमार,एसीपी गुरूग्राम पुलिस
1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top