Back
बाबा हजारिनाथ श्रावणी मेला: महाआरती में हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़!
MKMUKESH KUMAR
FollowJul 15, 2025 02:02:26
Darbhanga, Bihar
Slug_ बाबा हजारिनाथ श्रावणी मेला महोत्सव का हुआ उद्घाटन बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरववगी ने दीप प्रजवल्लित कर किया कार्यक्रम की सुरुआत, गंगा आरती की तर्ज़ पर बागमती नदी के तट पर हुआ महाआरती मंत्री,हजारो की संख्या में श्रद्धालुओ ने महाआरती में लिया भाग,खूब लगे बाबा भोलेनाथ मा गंगा के जयकारे,
एंकर-दरभंगा के हजारिनाथ मंदिर में आज बाबा हजारिनाथ श्रावणी मेला महोत्सव का उद्घाटन कल देर शाम बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरववगी ने दिप प्रजवल्लित कर किया | इस मौके पर जिला प्रसासन के कई अधिकारी ,सहित शहर के कई गण्यमान व्यक्ति और हजारो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, बिहार सरकार की तरफ से यहाँ पिछले वर्ष से ही राजकीय महोत्स्व के रूप में सावन के पहले सोमवारी को इसकी शुरुआत की जाती है | आज पहले दिन बाबा हजारिनाथ के उद्घाटन समारोह के बाद गंगा आरती की तर्ज़ पर बागमती नदी के तट पर महाआरती का भी आयोजन किया गया \ इस आयोजन में वनारस से आये तीन कलाकारों के मंत्रोचारण के साथ महाआरती कर श्रद्धालुओं को मंत्र्मुग्ध कर दिया | हजार मुख वाला बाबा हजारिनाथ का मंदिर बागमती नदी के किनारे स्थापित है ऐसे में महा आरती को देखने नदी के दोनों किनारे लोगो की अच्छी खासी भीड़ भी देखि गयी | तक़रीबन आधे घंटे तक चली इस महा आरती को देख लोग बीच बीच में बाबा के जयकारे भी लगते रहे | बच्चे बूढ़े महिलाये सभी सावन के महीने में यहाँ बाबा हजारिनाथ के दर्शन कर जो भी कामनाये करते है वह कामना जरूर पूरी होती है | महाआरती के बाद मंत्री संजय सरावगी ने मीडिया से भी बाते की और मंदिर के विकास के वाडे भी किये |
वही बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने बताया की बाबा हजारिनाथ श्रावणी महोत्सव आज से सुरु हुआ है पिछले वर्ष से यहाँ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफसे यहाँ राजकीय महोत्स्व मनाया जाता है | पुरे देश में यह हजार मुख वाला बाबा हजारिनाथ शिवलिंग अकेला है इस मंदिर का इतिहास लगभग 700 वर्ष पुराना है इस मंदिर में देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग यहाँ पूजा अर्चना करने आते हैं इस मंदिर में मांगी गयी सभी तरह की मन्नते पूरी भी होती है यही कारन है की बाबा हजारिनाथ के प्रति लोगो की असीम श्रद्धा देखि गयी है | बिहार में कुल चौदह जिले में सावन के महीने में राजकीय महोत्सव मनाया जाता है | आज सावन के पहली सोमवारी को यहाँ महोत्स्व की शुरुआत की गयी है आज पहले सोमवारी को हजारो लोग यहाँ पूजा अर्चना करने आये | आज बनारस से प्रचंड विद्वान् लोगो द्वारा यहाँ गंगा आरती की तरह बागमती नदी के किनारे महाआरती का आयोजन किया गया | भारी संख्या में श्रद्धालु इस महाआरती में शरीक भी हुए है मंदिर को आगे विकास करने के लिए भी कई योजना है उसपर भी काम किया जा रहा है |
बाइट- संजय सरावगी,राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री,बिहार सरकार,
5
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement