Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Azamgarh276001

आजमगढ़: मार्टिनगंज ब्लॉक प्रमुख पर हमला, आरोपी नामजद दर्ज

VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 21, 2025 05:02:56
Azamgarh, Uttar Pradesh
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh मार्टिनगंज के ब्लॉक प्रमुख ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप, पुलिस ने 3 नामजद व 4 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा, जबकि पुलिस के जांच में नहीं मिले कोई जाहिरा चोट के निशान। Anchor :- जनपद आजमगढ़ के मार्टिनगंज ब्लॉक प्रमुख यशवंत शर्मा ने अपने ऊपर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ब्लॉक प्रमुख का हाल-चाल तथा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और पूरी घटना के बारे में जानकारी ली। V.O. :- आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र में सुरहन गांव निवासी तथा मार्टिनगंज ब्लॉक प्रमुख यशवंत शर्मा ने इस मामले में गांव के राणा सिंह, दिनेश सिंह व सचिन सिंह तथा 3 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध चुनावी राजनीतिक रंजिश के चलते हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया। इसके साथ ही पुलिस को दिये शिकायती पत्र में उनकी हत्या की साजिश एक सप्ताह पहले से ही रची जा रही और धमकी भी दी जा चुकी है। बताया गया कि ब्लॉक प्रमुख जब घर लौट रहे थे तभी कन्या पाठशाला के पास 4 हेलमेटधारी हमलावरों ने मोटरसाइकिल से आकर उन पर फायरिंग की, गोली मिस होने पर हमलावरों ने गला दबाकर और पिस्तौल की बट व लात-मुक्कों से मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गये। वहीं इस मामले में जिले के एसपी ग्रामीण ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लेकिन जिस तरह से ब्लॉक प्रमुख ने पिस्तौल की बट से मारपीट और जानलेवा हमले का आरोप लगाया था, इसके साथ ही फायरिंग किये जाने का भी आरोप लगाया था। जब इसकी जांच की गई तो कोई भी फायरिंग व जाहिरा चोट के निशान नहीं मिले हैं। लेकिन फिर भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कोई ऐसी गंभीर बात प्रकाश में नहीं आयी है। इस मामले की विवेचना करते हुए पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। आसपास के सीसी फुटेज तथा सर्विलांस के मदद से भी जांच की जा रही है, जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उस अनुसार विधिक कार्रवाई की जायेगी। Bite :- चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
LSLaxmi Sharma
Sept 21, 2025 06:37:17
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा खबर के साथ वीडियो अटैच है नाथ समाज का शमशान घाट की भूमि को लेकर विवाद प्रकरण एक युवक चढ़ा पानी की टंकी पर वही समाज के अन्य लोग टंकी के नीचे कर रहे प्रदर्शन जिस भूमि पर नाथ समाज का स्थित है मोक्षधाम उसको लेकर पूर्व में हाईकोर्ट में लगी थी अतिक्रमण की याचिका जिसके चलते हाईकोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के दिए है आदेश नाथ समाज के लोगों का कहना प्रशासन ने हाईकोर्ट में दिए गलत तथ्य जिसके चलते हाईकोर्ट ने मोक्षधाम को माना अतिक्रमण कुछ दिन पूर्व महिला के शव के साथ कलक्ट्रेट पर भी किया गया था प्रदर्शन सिकराय के रामेडा गांव का है मामला दौसा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के रामेडा गांव में स्थित नाथ समाज के शमशान घाट से जुड़े प्रकरण को लेकर एक युवक गांव में बनी पेयजल टंकी पर चढ़ गया दरअसल पूर्व में गांव के ही एक व्यक्ति ने मोक्ष धाम को अतिक्रमण बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी और उस याचिका पर हाई कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए तो मोक्ष धाम की भूमि को लेकर विवाद गहरा गया नाथ समाज के लोगों का कहना है यह मोक्ष धाम सिवाय चक भूमि पर स्थित है और प्रशासन द्वारा हाईकोर्ट में गलत तथ्य पेश किए जिसके चलते हाईकोर्ट ने अतिक्रमण मानते हुए हटाने के आदेश दिए हाई कोर्ट के आदेश के बाद कुछ दिन पूर्व नाथ समाज के लोग एक बुजुर्ग महिला का शव लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे जहां उन्होंने प्रदर्शन किया और प्रशासन के आश्वासन के बाद वापस लौट गए थे लेकिन अब नाथ समाज के लोगों का कहना है प्रशासन उनके मोक्ष धाम को हटाना चाहता है वहीं प्रशासन का कहना है वह हाई कोर्ट के आदेश की पालना कर रहे हैं नाथ समाज के लोगों की यह भी दलील है कि इस भूमि पर वह पिछले करीब 13 साल से अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं । बाइट नाथ समाज प्रतिनिधि LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
1
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 21, 2025 06:36:57
Karauli, Rajasthan:भारतीय सांस्कृतिक निधि चैप्टर करौली द्वारा नेशनल हेरिटेज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, करौली। भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटैक) चैप्टर करौली के तत्वावधान में एक मैरिज गार्डन में नेशनल हैरिटेज क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज पंडित प्रकाश चंद्र जती द्वारा वेद मंत्रोच्चारण के साथ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुआ। इंटैक के विरासत शिक्षा एवं संचार सेवा प्रभारी राजेंद्र दीवान ने बताया कि प्रतियोगिता में लोकहितकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल करौली के इशांत चतुर्वेदी और पूर्वी चतुर्वेदी की टीम विजेता रही। वहीं माधव बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के रुद्रादित्य शर्मा और जिज्ञा शुक्ला की टीम उपविजेता रही। प्रतिभागियों को इंटैक चैप्टर कन्वीनर कृष्णचंद्र पाल, महारानी रोहिणी कुमारी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक देवी सिंह जादौन ने प्रमाण पत्र और पारितोषिक प्रदान किए।
3
comment0
Report
RKRAJESH KUMAR
Sept 21, 2025 06:36:43
Noida, Uttar Pradesh:न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर चलते हुए समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग तक सरकार की विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में विकास मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसे ध्यान में रखते हुए बिहार महादलित विकास मिशन के अन्तर्गत कार्यरत प्रत्येक विकास मित्र को टैबलेट क्रय हेतु एकमुश्त 25 हजार रूपए की राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है ताकि उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के डाटा संधारण एवं अन्य कामकाज में सुविधा हो सके। इसके साथ ही विकास मित्रों का परिवहन भत्ता 1900 रूपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 2500 रूपए प्रतिमाह एवं स्टेशनरी भत्ता 900 रूपए से बढ़ाकर 1500 रूपए किए जाने का निर्णय लिया गया है। इससे उन्हें क्षेत्र भ्रमण के साथ-साथ दस्तावेजों के संग्रहण में सुविधा होगी। साथ ही महादलित, दलित, अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग के बच्चों तक शिक्षा का लाभ तथा अक्षर आंचल योजना के अधीन महिलाओं को साक्षर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे शिक्षा सेवकों (तालिमी मरकज सहित) को डिजिटल गतिविधियों के संपादन हेतु स्मार्ट फोन क्रय करने के लिए 10-10 हजार रूपए की राशि दिए जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही शिक्षण सामग्री मद में भुगतान की जा रही राशि को 3405 रूपए से बढ़ाकर 6 हजार रूपए प्रति केन्द्र प्रतिवर्ष किए जाने का निर्णय लिया गया है। इससे विकास मित्रों एवं शिक्षा सेवकों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह एवं लगन से अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे।
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Sept 21, 2025 06:36:29
Guwahati, Assam:जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर गुवाहाटी पहुंच चुका है लाखों लोग रास्ते पर उतर आए उनके चाहने वाले रास्ते में फिर लगाए हुए गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमदअसम गौरव जुबीन गर्ग के मौत के बाद पहली बार उनका पार्थिव शरीर गुवाहाटी पहुंचा है और लोग पूरे गुवाहाटी के में रोड में खड़े हुए उनको एक बार देखने के लिए देखने के लिए निकल आए हैं गुवाहाटी के रोड के दोनों ही तरफ लोगों का जमावड़ा वही उनके घर काहिलीपाड़ा अभी उनका पार्थिव शरीर ले जा रहे हैं और उसी के रोड में दक्षिण गांव के बूढ़े मस्जिद में उनको श्रद्धांजलि ज्ञापन करने के लिए बड़ी तादाद में लोग रास्ते में रुके हुए हैं देखा जाए तो लोग बड़े पैमाने पर अपनी दुख जाहिर करने के लिए रोड में निकल आए हैं Guwahati se sarifuddin Ahmed
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Sept 21, 2025 06:36:20
Guwahati, Assam:जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर गुवाहाटी पहुंच चुका है लाखों लोग रास्ते पर उतर आए उनके चाहने वाले रास्ते में फिर लगाए हुए गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमदअसम गौरव जुबीन गर्ग के मौत के बाद पहली बार उनका पार्थिव शरीर गुवाहाटी पहुंचा है और लोग पूरे गुवाहाटी के में रोड में खड़े हुए उनको एक बार देखने के लिए देखने के लिए निकल आए हैं गुवाहाटी के रोड के दोनों ही तरफ लोगों का जमावड़ा वही उनके घर काहिलीपाड़ा अभी उनका पार्थिव शरीर ले जा रहे हैं और उसी के रोड में दक्षिण गांव के बूढ़े मस्जिद में उनको श्रद्धांजलि ज्ञापन करने के लिए बड़ी तादाद में लोग रास्ते में रुके हुए हैं देखा जाए तो लोग बड़े पैमाने पर अपनी दुख जाहिर करने के लिए रोड में निकल आए हैं Guwahati se sarifuddin Ahmed
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 21, 2025 06:36:08
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:मंदसौर *एमपी मंदसौर में लाइव किडनेपिंग बंदूक की नोंक पर* - बंदुक की नोक पर युवती का अपहरण... - आरोपी सरेआम युवती को गरबा रिहर्सल स्पॉट से किडनेप करके ले गए... - पूरी घटना अपहरण की CCTV में कैद ... - एमपी के मंदसोर में गरबा रिहर्सल कर रही युवती को बदमाशों ने बंदुक की नोक पर उठाया... सड़क पर घसीट कर अपने साथ ले गए ... - आसपास मौजूद लोगों ने युवती को बचाने का किया प्रयास, बदमाशो ने बंदूक दिखाकर बनाया डर का माहौल... - पुलिस ने नाकाबंदी और तमाम प्रयास कर युवती को अपहरणकर्ताओ के चंगुल से छुड़वाया, जानकारी मुताबिक करीब 7 आरोपी गिरफ्तार, पुछताछ जारी - मंदसोर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के खानपुरा का मामला... (CCTV फुटेज)
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 21, 2025 06:35:36
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 21 09JALG_SUNIL_MAHAJAN_MLA_WEL COME Assigned by - Date- 21-09-25 File _VDO 4Photo Byte -2 जळगाव ब्रेक शहरातले कट्टर विरोधक आज एकमेकाला शुभेच्छा देता घेताना पाहायला मिळाले राजकारणात सध्या काय होणार हे कोणी सांगू नाही शकत असाच प्रकार आशिया खंडातल्या उंच इमारत मनपा इमारत असलेल्या जळगाव शहरात चक्क विरोधक स्वागत करताना पाहायला मिळाले.. जळगावात बाजार समितीत शिवसेना ठाकरे गटाचे सभापती सुनील महाजन यांच्याकडून भाजप आमदार सुरेश भोळेंचे जल्लोषात स्वागत झाल्याने राजकीय वर्तुळात चर्चा शिवसेना ठाकरे गटाचे सभापती सुनील महाजन यांच्याकडून भाजप आमदार सुरेश भोळे यांचे वाजत गाजत , फटाके फोडत जल्लोषात स्वागत करत भव्य पुष्पहार घालून सत्कार शिवसेना ठाकरे गटाचे सुनील महाजन यांच्या पत्नी जयश्री महाजन यांनी विधानसभेत भाजपचे सुरेश भोळे यांच्या विरोधात लढवली होती निवडणूक. एकमेकांचे राजकीय प्रतिस्पर्धी असलेल्या सुनील महाजन व आमदार सुरेश भोळे यांच्या स्वागत सत्कारासह एकत्र भेटीची राजकीय वर्तुळात जोरदार चर्चा रंगली शिवसेना ठाकरे गटाचे सभापती सुनील महाजन भाजपमध्ये जाणार असल्याच्या शक्यता असल्याने भाजपचे आमदार सुरेश भोळे यांच्यासोबत महाजन यांची दिलजमाई झाल्याची चर्चा सुरू राजकारणात कोणीच कोणाचं दुश्मन नसतं आणि कोणीच कोणाचे मित्र नसत राजकारणात आया उसका वेलकम गया उसको टाटा. अशी प्रतिक्रिया देत भाजपचे आमदार सुरेश भोळे यांनी एकप्रकारे सुनील महाजन यांच्या भाजप प्रवेशाचे संकेत दिले आहेत. बाईट _सुरेश भोळे,( भाजप आमदार) शहरातली प्रमुख व्यक्ती असल्याने तसेच आलेल्या पाहुण्यांचे स्वागत करणे ही आपली हिंदू संस्कृती आहे, त्यानुसार आमदारांचे स्वागत केल्याचे शिवसेना ठाकरे गटाचे सभापती सुनील महाजन म्हणाले. राजकारणात कधीही कोणीही कायमचा शत्रू अथवा मित्र नसतो अशी गोड गोड प्रतिक्रिया भाजप प्रवेशावर सुनील महाजन यांनी दिली आहे.. बाईट _सुनील महाजन,( सभापती, शिवसेना ठाकरे गट, बाजार समिती जळगाव)
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 21, 2025 06:35:32
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 21, 2025 06:35:07
Dholpur, Rajasthan:पितृ पक्ष का हुआ समापन, चंबल नदी में पितरों को पानी पिलाकर एवं पिंडदान कर दी अंतिम विदाई धौलपुर। पितृ पक्ष का रविवार को अमावस्या के दिन समापन हो गया। चंबल नदी पर सैकड़ो की तादाद में लोगों ने पितरों को पानी पिलाकर एवं पिंडदान कर आस्था पूर्वक अंतिम विदाई दी है। दोपहर को ब्राह्मण भोजन कराकर पितरों की आत्मा को पूर्णतः शांति मिल जाएगी। लाडली जगमोहन मंदिर के महंत कृष्ण दास ने बताया 7 सितंबर से पितृपक्ष की शुरुआत हुई थी। 16 दिन तक चलने वाले पितृपक्ष के दौरान सनातन अनुयाई के लोगों ने पूर्वज और पितरों को आस्था पूर्वक तर्पण किया है। उन्होंने बताया रविवार को अमावस्या के दिन पितृ पक्ष का समापन हो गया है। उन्होंने बताया जिन लोगों ने तर्पण नहीं किया है, वह पितृ पक्ष के आखरी दिन पितरों को तर्पण कर सकते है। उन्होंने बताया पौराणिक मान्यता के मुताबिक सनातन धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व होता है। देवलोक से पूर्वज धरती पर पितृपक्ष अवधि में तर्पण के लिए आते हैं। पितरों का तर्पण एवं पिंडदान करने से परिवार में सुख समृद्धि एवं शांति बनी रहती है। पितृपक्ष के आखिरी दिन ब्राह्मणों को भोजन करना आवश्यक होता है। इसके अलावा कौआ और गाय के लिए भी ग्रास निकालना चाहिए। चंबल और पार्वती पर उमड़ी भीड़ पितृ पक्ष के आखिरी दिन पवित्र नदी चंबल एवं पार्वती पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। सुबह 6 से लोग पूर्वजों को तर्पण करने के लिए दोनों नदियों पर पहुंच गए। आचार्य और विद्वानों द्वारा वैदिक पद्धति एवं मंत्रोच्चार के माध्यम से पूर्वजों को तर्पण कराया गया। विधि विधान पूर्वक पितृ पक्ष का समापन किया गया है। अब शुरू होंगे मांगलिक कार्य 16 दिन तक पितृपक्ष अवधि के दौरान सभी मांगलिक काम बंद हो गए थे। 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रों की शुरुआत हो रही है। नवरात्र शुरू होते ही मांगलिक कार्यों की भी शुरुआत हो जाएगी। इस बार शारदीय नवरात्रों में विशेष आस्था की धूम देखने को मिल सकती है। शहरों से लेकर गांव ढाणी तक देवी मां की प्रतिमाएं स्थापित की जा रही है। श्रद्धालुओं में शारदीय नवरात्रों को लेकर भारी उत्साह और आस्था की उमंग देखी जा रही है।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 21, 2025 06:34:41
Bareilly, Uttar Pradesh:ANCHOR....पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लव जिहाद पर बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री आए दिन अनरगल बयान देखें सुर्खियां बटोरते हैं मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि वह कौन से हिंदू राष्ट्र का सपना देख रहे हैं जिसमें दो समुदाय के बीच में नफरत फैलाने का काम वह कर रहे हैं उन्होंने कहा कि किसी भी ग्रंथ में लव जिहाद के नाम का जिक्र नहीं है क्योंकि लव अंग्रेजी शब्द है और जिहाद अरबी शब्द है मालूम नहीं कौन सी समीकरण को जोड़ते हुए धीरेंद्र शास्त्री अनरगल बयान देते हैं मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि पंडित दिनेश शास्त्री एक धर्म गुरु है तो वह धर्म के हित की बात करें समाज की हित की बात करें दो समाज के बीच में खाई खोदने का काम धाम गुरु का नहीं है बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Sept 21, 2025 06:34:14
Almora, Uttarakhand:Devendra Singh Almora अल्मोड़ा/रानीखेत। उत्तराखंड में इस बरसात ने भारी तबाही मचाई है, लेकिन भारी बारिश के बावजूद लोग डेंजर जोन में रहने के लिए मजबूर हैं। ऐसा ही मामला अल्मोड़ा जिले के रानीखेत कैंट स्थित इंद्रा बस्ती का है, जहां हर साल भू-स्खलन का खतरा मंडराता है और निवासियों को अस्थायी शिफ्टिंग का सामना करना पड़ता है। इंद्रा बस्ती में करीब 82 परिवार रहते हैं, जिनमें से लगभग एक दर्जन परिवार सीधे स्लाइडिंग ज़ोन में बसे हैं। बारिश शुरू होते ही इन्हें अस्थायी तौर पर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाता है, लेकिन मौसम थमते ही वे फिर उसी जोखिम भरे इलाके में लौट आते हैं। दशकों से यह सिलसिला जारी है और लोग हर बार दहशत के साए में दिन काटने को मजबूर हैं। कैंट प्रशासन ने कई बार खाली करने के नोटिस जारी किए हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। लोग चाहते हैं कि उन्हें सुरक्षित और स्थायी स्थान उपलब्ध कराया जाए, ताकि बरसात में जीवन खतरे के साए में न गुज़रना पड़े। हर साल होता है अस्थायी विस्थापन इंद्रा बस्ती में रहने वाले परिवार हर साल बारिश के मौसम में अस्थायी शिफ्टिंग का सामना करते हैं। बरसात थमते ही वे फिर उसी खतरे वाले इलाके में लौट आते हैं। यही सिलसिला साल-दर-साल दोहराया जाता है, जिससे लोगों का डर और भी गहरा हो रहा है। प्रशासन की पूर्व रिपोर्टों के अनुसार प्रशासन की पूर्व रिपोर्टों के अनुसार, बस्ती में कई परिवार जोखिम वाले इलाके में निवास कर रहे हैं और प्रशासन ने ऐसी परिस्थितियों के लिए वैकल्पिक स्थल चिन्हित करने की पहल की है। यह भी बताया गया है कि बस्ती के लोग कई दशकों से यहां रह रहे हैं। चूंकि यह क्षेत्र कैंट बोर्ड के अंतर्गत आता है, इसलिए सामान्य आवास योजनाओं का लाभ सभी परिवारों तक पूरी तरह नहीं पहुँच पाया है। स्थायी समाधान की दरकार बरसात में हर साल खतरे के बीच जीना इंद्रा बस्ती के निवासियों की मजबूरी बन चुका है। लोग अब अस्थायी शिफ्टिंग नहीं, बल्कि स्थायी समाधान चाहते हैं। दशकों से दहशत के साए में जी रहे इन परिवारों की यही मांग है कि शासन–प्रशासन जल्द ठोस पहल करे, ताकि वे सुरक्षित जीवन जी सकें। बाइट - मोहन नेगी नामित सदस्य कैंट रानीखेत। बाइट - कुनाल रोहिला, सीईओ कैंट रानीखेत
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top