Back
आजमगढ़: कॉलेज प्रबंधक पर धर्मांतरण का झूठा आरोप, सच्चाई आई सामने!
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 17, 2025 10:01:33
Azamgarh, Uttar Pradesh
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
कॉलेज उप प्रबंधक पर धर्मांतरण का आरोप, सास ने थाने पर की शिकायत, पुलिस की जांच में पारिवारिक विवाद, नहीं पाया गया धर्मांतरण मामला।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के अहिरौला थाना क्षेत्र के सर सैयद इंटर कॉलेज के प्रबंधक पर शिक्षिका का ब्रेनवाश करके धर्मांतरण का आरोप लगा है। शिक्षिका की सास ने जिले के अहरौला थाने की पुलिस से शिकायती पत्र देकर आरोपी प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस की जांच में पाया गया कि ससुराल में पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला है, धर्म परिवर्तन का मामला सामने नहीं आया है।
V.O. 1 :- पुलिस को दिये शिकायती पत्र में महिला ने आरोप लगाया कि प्रबंधन ग़ालिब खान ने बहू का ब्रेन वास कर दिया है और अब मेरी बहू उसी के इशारे पर चल रही है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। बता दें कि जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के कुम्हवट गांव निवासिनी राधिका मौर्य ने पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि मेरे बेटे पराग मौर्य की शादी 6 वर्ष पूर्व अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी सुग्रीव मौर्य की पुत्री सीमा मौर्य से हिन्दू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी। पुत्रवधू सीमा अहरौला थाना क्षेत्र के सर सैयद इंटर कालेज गौसपुर माहुल में कंप्यूटर शिक्षिका है, उसका पति पराग मौर्य बिजली विभाग में अवर अभियंता के पद पर सहारनपुर में कार्यरत है। राधिका मौर्य ने शिकायती पत्र में यह भी आरोप लगाया कि उसकी बहू सीमा को विद्यालय के उप प्रबंधक ग़ालिब खान द्वारा तमाम तरह का प्रलोभन देकर उसका ब्रेन वास कर दिया गया है। वह पूजा पाठ करने के बजाय रोजा नमाज रखना शुरू कर दिया और कालेज में ही प्रबंधक द्वारा दिये गये आवास में रह रही है। उसका बेटा जब सीमा को सहारनपुर ले गया तब गालिब खान द्वारा वीडियो कॉल कर पति के साथ रहने और किसी तरह का संबंध रखने से रोका जाता और ट्रेन का टिकट भेज कर उसे वापस बुला लिया जाता है। बहू सीमा भी पूरी तरह से ग़ालिब खान के इशारे पर चलती है और पति या परिवार का कोई भी उसे समझाने का प्रयास या ससुराल चलने को कहता है तो ग़ालिब द्वारा उसे धमकी दी जाती है। बहु भी उसी के कहने पर चल रही और कालेज परिसर में ही रही हैं। सीमा के ससुराल के लोग कॉलेज उप प्रबंधक पर कार्यवाही की मांग किया है।
Bite :- 1. सीमा ससुराल के परिजन
V.O. 2 :- वहीं इस बारे में सर सैयद इंटर कालेज के उप प्रबंधक ग़ालिब खान ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि सीमा एक एनजीओ के माध्यम से उनके कॉलेज में कंप्यूटर शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। उनके कॉलेज में बने शिक्षक आवास में सीमा के अलावा अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं भी रहती है। सीमा का ससुराल वालो से विवाद चल रहा जिससे मेरा कोई लेना देना नहीं है।
Bite :- 2. ग़ालिब खान, उप प्रबन्धक
V.O. 3 :- इस पूरे मामले में खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण ने बताया कि थाना अहरौला पर एक राधिका मौर्य के नाम से शिकायत दर्ज कराई गई, की उनको पुत्रवधू एक सर सैयद इंटर कॉलेज में शिक्षिका पर कार्यरत है। विद्यालय के उप प्रबंधक द्वारा धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। इस शिकायत पर जांच निर्देश के निर्देश दिये गये, उस क्रम में जब आवेदिका पुत्रवधू सीमा मौर्य को बुलाया गया तो यह तत्व प्रकाश में आया कि आवेदिका की पुत्रवधू और उनके लड़के पराग मौर्य से लगभग 6 वर्ष पूर्व शादी हुई थी, शादी के पश्चात पराग मौर्य की बिजली विभाग में नौकरी लग गई। बिजली विभाग में नौकरी लगने के बाद वह नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी स्कूल में नौकरी करें, इसी को लेकर आपस में विवाद होता था। लेकिन महिला चाहती थी नौकरी करे और आपस में विवाद बढ़ गया। इस तरह से ससुराल के लोगों ने मनगढ़ंत कहानी बनाई, इस जांच में कोई भी धर्मांतरण का मामला सामने नहीं आया है। आगे विधिक कार्रवाई की जा रही जो भी जांच में तथ्य प्रकाश में आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Bite :- 3. चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement