Back
आजम खान की रिहाई: Muzaffarnagar में लड्डू बांटे सपाइयों ने जश्न मनाया
AMAnkit Mittal
Sept 23, 2025 15:19:49
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
आजम की रिहाई पर लड्डू बटे
DATE =23-09-2025
ANCHOR =मुज़फ्फरनगर 23 माह बाद सपा के कद्दावर नेता आजम खान की सीतापुर जेल से रिहाई होने पर सपा विधायक पंकज मलिक के नेतृत्व में सैकड़ो सपाइयों ने लड्डू व मिठाई बाट कर खुशी मनाई. आजम खान की रिहाई को सच्चाई की जीत बताई और न्यायपालिका का शुक्रिया अदा किया.
इस मौके पर सपा विधायक पंकज मलिक ने कहा कि देखिए आज सच्चाई की जीत है हम लोग समाजवादी पार्टी के लोग ईमानदारी के साथ काम करते हैं जब सियासत के चलते गांधी सियासत के चलते आजम खान साहब को फसाने का काम किया गया हम लोगों ने कानून का दामन पकड़ने का काम किया कानून ने जो आज किया है उसका आज हम लोग स्वागत कर रहे हैं बेवजह से जिस तरह से उन पर वह मुकदमे लगाए गए सब लोगों के सामने जग जाहिर है हम लोग कभी बदले की भावना से कभी काम नहीं करते समाजवादी पार्टी की सरकार कई बार रहिए आदरणीय नेताजी के नेतृत्व में आदरणीय अखिलेश जी के नेतृत्व में कभी किसी को उसे तरह से फसाने का काम नहीं किया गया है
देखिए इस पार्टी को बनाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है देखिए उत्तर प्रदेश के हर जाति हर वर्ग की आवाज उठाने का काम उन्होंने किया है जब भी वे सरकारों में रहे हैं उन्होंने हिंदू और मुसलमान देखकर काम नहीं किया समाजवादी पार्टी का एक-एक नेता इस देश इस प्रदेश के लोगों को एक साथ रखने की बात करता है एक दूसरे को लड़ने की नहीं और मैं समझता हूं वे लोग तो इस पार्टी को बनाने वाले लोग हैं मुझे लगता है कि यह भारतीय जनता पार्टी का कोई षड्यंत्र है उनके द्वारा फैलाई गई है झूठी बात है मैं समझता हूं वह तो हमारे वरिष्ठ नेता है संरक्षक है उन्होंने नेतृत्व उन्होंने किया है और आगे भी करते रहेंगे समाजवादी पार्टी का
किसने कहा उनके पुत्र का अपने बयान देखा जो हमारे साथी भी है विधानसभा में विधायक है सम्मानित उन्हें साफ-साफ कहा कि उन्होंने पूरी मदद की और समाजवादी पार्टी एक बड़ा परिवार है और परिवार का एक-एक नागरिक मुखिया से जुड़ा हुआ है और यह तो हमारे बड़े जिम्मेदार और बहुत ही वरिष्ठ नेता है हमारे माननीय आजम खान साहब उनके पारिवारिक संबंध है वह सीधा डायरेक्ट है उनसे पूरी ताकत मिलेगी और कम से कम इस पूरे प्रकरण से उत्तर प्रदेश की जनता के सामने जग जाहिर होगा किस तरह से लोगों को सताने का काम भारतीय जनता पार्टी करती है हर बार हर एक ऐसे मुद्दे को गिरने का काम करती है रूप बदलकर के झूठ से उसकी सजा करके बादल करके उसको हिंदू मुसलमान की तरफ ले जाते हैं जनता समझ गई है जब रोजगार की बात होती है तो यह टेट लगाने की बात करते हैं टेट का एग्जाम दिया जाएगा शिक्षकों को दोबारा से बेरोजगार करने की बात करते हैं मैं टेट के ऊपर इसे पूछना चाहता हूं जो जिलाधिकारी है प्लस टू का एग्जाम में दोबारा देंगे अब आप देंगे इतने साल नौकरी के बाद एग्जाम मेरा एग्जाम कर लो प्लस टू का क्या स्थिति होगी यह मजाक बना रखा है हर तरह से जन विरोधी सरकार है जाति और धर्म के भेदभाव कराकर के सत्ता में आए और उसी के रास्ते पर चलना चाहते हैं कानून व्यवस्था जीरो है हम गाने के बेल्ट में खड़े हैं क्या स्थिति है बजाज के ग्रुप की आप देख लीजिए जो अच्छा होता है हम उसे अच्छा कहेंगे सरकार किसान की तरफ तो अच्छी नहीं रही है इसी मुजफ्फरनगर में नकली खाद बनाया जा रहा है कॉउ सेंचुरी में जाकर देखिए जो मुद्दे हैं मुद्दे की बात नहीं करते हैं हिंदू और मुसलमान की बात करता है जन विरोधी बात करते हैं झूठ का पुलिंदा है झूठ बोलते हैं लोगों को आपस में बांट करके आपस में लड़वाना चाहते हो राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं और कोई इनका दूसरा काम नहीं है.
बाइट =पंकज मलिक (सपा विधायक )
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSandeep Kumar
FollowSept 23, 2025 17:05:051
Report
GZGAURAV ZEE
FollowSept 23, 2025 17:04:530
Report
JSJitendra Soni
FollowSept 23, 2025 17:04:430
Report
PTPawan Tiwari
FollowSept 23, 2025 17:04:320
Report
ASAmit Singh01
FollowSept 23, 2025 17:04:210
Report
JSJitendra Soni
FollowSept 23, 2025 17:04:100
Report
SKSANTOSH KUMAR
FollowSept 23, 2025 17:03:570
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowSept 23, 2025 17:03:470
Report
PTPawan Tiwari
FollowSept 23, 2025 17:03:360
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowSept 23, 2025 17:03:250
Report
PDPAWAN DURGAM
FollowSept 23, 2025 17:03:130
Report
VMVimlesh Mishra
FollowSept 23, 2025 17:03:030
Report
KSKumar Shashivardhan
FollowSept 23, 2025 17:02:130
Report
JSJAMNJAY SINHA
FollowSept 23, 2025 17:02:000
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowSept 23, 2025 17:01:210
Report