Back
नशा मुक्त भारत की जागरूकता: कस्बे के विद्यार्थियों की रैली
AYAmit Yadav
Sept 11, 2025 05:31:07
Jaipur, Rajasthan
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR....
इंट्रो:--मैड(कोटपूतली-बहरोड़).....मैड़ कस्बे में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत राजकीय छात्रावास और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर आमजन को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी महेंद्र पींगोलिया ने बताया कि रैली छात्रावास से रवाना होकर बस स्टैंड व प्रमुख मार्गों से होते हुए विभिन्न वार्ड-मोहल्लों तक पहुंची। इस दौरान विद्यार्थियों ने नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूक किया। वक्ताओं ने कहा कि नशे की लत गंभीर बीमारियों और सामाजिक समस्याओं का कारण बनती है विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति की शपथ ग्रहण की और लोगों से नशे से बचने का आह्वान किया।
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ADAnkush Dhobal
FollowSept 11, 2025 10:20:51Shimla, Himachal Pradesh:
शिमला संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुरेश कश्यप ने ठियोग में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक की. सांसद ने केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश की आर्थिक मदद को लेकर आभार व्यक्त किया. इस दौरान सुरेश कश्यप ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र से हिमाचल को भरपूर आर्थिक मदद मिल रही है, लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार इस धन को सही तरह से ख़र्च भी नहीं पा रही है.
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowSept 11, 2025 10:20:41Unnao, Uttar Pradesh:
स्लग- लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, कमिश्नर ने किया निरीक्षण
एंकर : खबर उन्नाव से है लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ने बीच गुरुवार को लखनऊ मंडल की आयुक्त रोशन जैकब ने उन्नाव का दौरा कर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। आयुक्त का यह दौरा विशेष रूप से शुक्लागंज नगर क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों पर केंद्रित रहा, जहां गंगा का पानी रिहायशी इलाकों में घुसने से आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
आयुक्त रोशन जैकब जिला अधिकारी गौरांग राठी के साथ वोटर बोट से शुक्लागंज के कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने निकलीं। इस दौरान उन्होंने रविदास नगर, कर्बला और आनंद घाट जैसे इलाकों का मुआयना किया। नाव से दौरे के दौरान आयुक्त ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी जानीं और अफसरों को निर्देश दिए कि बाढ़ पीड़ितों को हर संभव राहत पहुंचाने में कोई कोताही न बरती जाए।निरीक्षण के समय उनके साथ जिलाधिकारी गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक और कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। आयुक्त ने मौके पर ही जिला प्रशासन और नगर निकाय के अधिकारियों के साथ राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्राथमिक लक्ष्य है कि किसी भी हालत में किसी बाढ़ पीड़ित को भूखा या असहाय न रहना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में नावों की संख्या बढ़ाने, खाद्य सामग्री और पीने के पानी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने और चिकित्सा टीमों को सक्रिय रखने के निर्देश दिए।गंगा का पानी तेजी से बढ़ने के कारण रविदास नगर और कर्बला जैसे घनी आबादी वाले मोहल्लों में पानी घरों के अंदर तक पहुंच गया है। लोग अपने परिवार और सामान को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने को मजबूर हैं। नाव ही इन दिनों एकमात्र सहारा बन गई है। इस स्थिति को देखते हुए आयुक्त ने कहा कि प्रशासन को लगातार सतर्क रहना होगा और हालात बिगड़ने से पहले ही प्रभावी कदम उठाने होंगे।
0
Report
AAAMIT AGGRWAL
FollowSept 11, 2025 10:20:27Budaun, Uttar Pradesh:
बदायूं स्क्रिप्ट
स्लग - मुनादी के बाद वांछित अपराधियों के घर पुलिस ने चिपकाया नोटिस ।
एंकर - बदायूं पुलिस ने संगीन धाराओं में वांछित चल रहे चार अपराधियों के घरों पर मुनादी कराकर और नोटिस चस्पा कर कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के अपराधियों में हड़कंप मच गया है.
पुलिस के अनुसार, रुस्तम टोला मोहल्ले के रहने वाले चार आरोपी सोहिल, कैफ, यासिर उर्फ सुरा, और फाजिल लंबे समय से फरार चल रहे थे. ये सभी गंभीर अपराधों से जुड़े मामलों में वांछित हैं. पुलिस ने बैंड-बाजे के साथ इनके घरों पर जाकर मुनादी करवाई और नोटिस चिपकाकर चेतावनी दी है कि अगर ये जल्द आत्मसमर्पण नहीं करते तो इनके खिलाफ आगे और भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह कार्रवाई फरार अपराधियों पर दबाव बनाने के लिए की गई है और इससे साफ संदेश जाता है कि पुलिस उन्हें बख्शने वाली नहीं है.।
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 11, 2025 10:20:14Noida, Uttar Pradesh:
ए0एन0टी0एफ0 ऑपरेशनल यूनिट मेरठ द्वारा बरेली से अवैध चरस व अफीम लाकर तस्करी कर रहे गिरोह के 02 अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 03 किलोग्राम अवैध चरस व 01 किलोग्राम अवैध अफीम (अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 40 लाख रुपये), 02 अदद मोबाइल, 01 अदद मोटर साइकिल व 2,100/- रूपये नकद बरामद किया गया ।
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 11, 2025 10:19:28Noida, Uttar Pradesh:
रिटायर्ड IPS अधिकारी मनोज यादव को हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) का महानिदेशक नियुक्त किया गया
प्रदेश सरकार की ओर से मनोज यादव की नियुक्ति के आदेश किए गए जारी
1
Report
VKVijay1 Kumar
FollowSept 11, 2025 10:19:22Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा
सैक्टर 88 में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
सड़क किनारे सर्विस लेन पर पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने की आशंका
सड़क पर चल रहे राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना
सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस की टीम, जाच पड़ताल में जुटी
शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा
मृतक की अभी तक नही हो पाई है पहचान
नोएडा के थाना फेज 2 इलाके के सेक्टर 88 का मामला।
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowSept 11, 2025 10:19:02Ganderbal, :
Ganderbal, Sept 11: The National Conference (NC) Ganderbal unit today held a convention at the party office in Ganderbal, presided over by the newly appointed District President, Sheikh Gayasuddin. Party workers extended a warm welcome to him on assuming the new responsibility.
Addressing the media, Sheikh Gayasuddin said, “Give me some time, I have a vision to develop Ganderbal.”
On being asked about the detention of MLA Mehraj Malik under the Public Safety Act (PSA), he remarked that Malik is a public representative and imposing PSA on him is “unethical.”
Sheikh Gayasuddin also welcomed the announcement of a daily parcel train from Budgam to New Delhi by union Minister Ashwini Vaishnaw, saying the move would bring huge relief to apple growers and boost the economy of Jammu and Kashmir.
0
Report
HHHarvinder Harvinder
FollowSept 11, 2025 10:18:19Mahendragarh, Haryana:
नारनौल में नेशनल हाईवे-11 पर बड़ा हादसा।
स्कूली छात्राओं से भरे ऑटो को कार ने मारी जोरदार टक्कर।
हादसे में 12 से 15 छात्राएं घायल, तीन की हालत गंभीर।
हादसा भांखरी गांव फ्लाईओवर के नीचे हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक नशे में था।
चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े, बच्चों को निकाला बाहर।
एम्बुलेंस व पुलिस ने घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
सूचना मिलते ही अभिभावक घबराकर अस्पताल पहुंचे।
डॉक्टरों ने बताया- अधिकांश को मामूली चोटें, चिंता की बात नहीं।
डीएसपी भारत भूषण बोले- कार चालक फरार, जल्द गिरफ्तारी होगी।
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowSept 11, 2025 10:18:09Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
मंत्री केदार कश्यप का बड़ा बयान.. कांग्रेस पर लगाया आदिवासी नेताओ को अपमानित करने का आरोप.. मंत्री कश्यप ने कहा-
कांग्रेस ने आदिवासी वर्ग के व्यक्ति को अपमानित किया... मोहन मरकाम के साथ भी घटना हुई.. आदिवासियों को धुत्कारने और लताड़ने का काम कांग्रेस की नीति रही.. आज भी दीपक बैज के अध्यक्ष होने के बावजूद उनके बड़े बड़े ज्ञानी नेता कहते हैं भूपेश बघेल को नेतृत्व मिलना चाहिए.. इसलिए उन्हें पीसीसी अध्यक्ष पर भरोसा नहीं.
पीसीसी चीफ दीपक बैज के घर रेकी मामले में मंत्री केदार कश्यप का बड़ा बयान
दीपक बैज का कांग्रेस भवन में भी मोबाइल गुम हो रहा.. उनकी टीएस बाबा से नहीं बन रही कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल से नहीं बन रही.. जो उनके मोबाइल की रेकी करा रहे, चोरी करा रहे.. कहीं भूपेश बघेल तो उनके पीछे नहीं. यह स्पष्ट करना चाहिए..
बाइट- केदार कश्यप, मंत्री
0
Report
NTNagendra Tripathi
FollowSept 11, 2025 10:17:59Gorakhpur, Uttar Pradesh:
Location: गोरखपुर
स्लग: गोरखपुर में कार सवारों ने सरेआम रेस्टोरेंट के सामने तड़तड़ाईं गोलियां, मची अफरातफरी, घटना की वीडियो आई सामने
- एंकर: गोरखपुर से इस वक्त की बड़ी और सनसनीखेज़ खबर... एम्स थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात में अदालत होटल के सामने सड़क पर गोलियों की तड़तड़ाहट से हड़कंप मच गया। सफेद और काले रंग की कार से आए बदमाशों ने पहले गाली-गलौज की, फिर अचानक गोलियां बरसा दीं। पूरी घटना होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।
पिपलडाड़ा निवासी विनय कुमार निषाद ने एम्स थाने में तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अदालत होटल के बगल में रखे बालू को हटाने का काम चल रहा था। तभी रात करीब 11:40 बजे सफेद स्विफ्ट और काले वेन्यू से 6–7 युवक वहां पहुंचे।
काले रंग की कार से उतरा एक युवक बालू पर शौच करने लगा। मना करने पर उसने न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि पंजाद दास को थप्पड़ भी मार दिया। इसके बाद दोनों कारों से उतरे अन्य युवक भी हमला करने लगे।
देखते ही देखते एक आरोपी ने असलहे से फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर होटल और आसपास अफरा-तफरी मच गई। बचाव में आए विरेंद्र कुमार पटेल, अनुराग, आकाश कुमार और अर्जुन को भी बदमाशों ने बुरी तरह पीटा और घायल कर दिया।
वारदात के बाद आरोपी सफेद कार को मौके पर छोड़कर काले रंग की कार से फरार हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की पहचान की जा रही है। वहीं इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने से लोगों में खौफ का माहौल है।
गोरखपुर में सरेआम गोलीबारी... भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई वारदात... CCTV फुटेज से खुल सकता है बदमाशों का राज़।
0
Report
NJNeetu Jha
FollowSept 11, 2025 10:17:51Delhi, Delhi:
*Praveen khandelwal tt*
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर* सेवा के अनेक काम हम लोग करने वाले हैं जिसमें ब्लड डोनेशन कैंप हेल्थ कैंप दिव्यांग जनों को उपकरण 2000 गरीब महिलाओं को साड़ियां वितरण खास होगा.. 1250 सौ दिव्यांगों को उपकरण बांटे जाएंगे.. स्कूली बच्चों को किताब कॉपी बाटी जाएंगी और दो अक्टूबर तक यह काम चलता रहेगा... प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हम हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचेंगे और उनकी मदद करेंगे
*उपराष्ट्रपति के चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग की चर्चा पर*
कांग्रेस के नेताओं ने कहा था की अंतरात्मा की आवाज पर वोट दिया जाए तो *कांग्रेस के कुछ सांसदों ने अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुना और एनडीए के प्रत्याशी जो अब उपराष्ट्रपति बन चुके हैं उन्हें वोट दिया* इसे क्रॉस वोटिंग ना कहकर अंतरात्मा की आवाज पर किया हुआ निर्णय कहना चाहिए
*राहुल गांधी के विदेश में होने पर कहा* राहुल गांधी पहली बार महत्वपूर्ण मौकों पर गायब नहीं है उनकी संस्कृति और नीति है और कांग्रेस का इतिहास है जब नेता विपक्ष को होना चाहिए था तब वह नदारत थे.. संविधान की सबसे ज्यादा अवहेलना अगर किसी ने की है तो वह कांग्रेस के नेता और कांग्रेस पार्टी ने की है उनके लिए संविधान हमेशा ताप पर रहा है जिसे हमेशा उन्होंने मजाक उड़ाया है.. राहुल गांधी हो या फिर कांग्रेस हो उनके लिए संसदीय मर्यादाएं लोकतंत्र कोई मायने नहीं रखता
*नेपाल के मुद्दे पर कहा* नेपाल हमारा स्वाभाविक मित्र है नेपाल में जो भी कुछ हो रहा है वह निश्चित रूप से हर भारतीय के लिए भी दुखदाई है ईश्वर से यही प्रार्थना है कि नेपाल में सारी स्थिति जल्दी सुधरे.. नेपाल की जनता के अनुसार जो भी शासन स्थापित होना है वह जल्दी स्थापित हो और भारत के साथ नेपाल के रिश्ते हमेशा अच्छे बने रहे
0
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowSept 11, 2025 10:17:41Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग...
Twitter I'D - HarshDwivedi_82
एटा में PVC पाइप के गोदाम में भीषण आग लगने से पटाखे के गोदाम में हुआ बड़ा धमाका, धमाके से 6 दुकानें हुई क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा होने से टला,कोई हताहत नहीं,
वो तो रात में हुआ हादसा नहीं तो हो सकती थी बड़ी जनहानि,
वहीं धमाके की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हड़कंप,
आरोपी पटाखा गोदाम मालिक निजाम खा पुत्र अलाउद्दीन निवासी धुमरी का पटाखे बनाने का लाइसेंस जिला प्रशाशन ने 2019 में कर दिया था रद्द, चोरी छिपे आतिश बाजी बनाकर आने वाले दीपावली के लिए गोदाम में कर रहा था भंडार,
धमाके से बिल्डिंग हुई धाराशाई,आसपास की दुकानें भी आई चपेट में,
सूचना के तत्काल बाद मौके पर पहुंची थाना जैथरा पुलिस और फायरब्रिगेट की टीम, फायर ब्रिगेड की टीम और जैथरा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू,
पुलिस पूरी घटना की जांच पड़ताल जुटी,
थाना जैथरा क्षेत्र के धूमरी मार्केट की घटना।
रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Report
APAshwini Pandey
FollowSept 11, 2025 10:17:30Mumbai, Maharashtra:
पूर्व सांसद और शिवसेना के प्रवक्ता संजय निरुपम ने शिवसेना UBT के सांसद संजय राऊत के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत की है। निरूपम ने वरसोआ पुलिस थाने में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि नेपाल में हुई हिंसा और तख्ता पलट पर अपने ट्वीट में संजय राऊत ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है वो लोकतंत्र और संविधान विरोधी है। निरूपम ने पुलिस से संजय राऊत के खिलाफ अपराधिक कार्रवाई की मांग की है।
0
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowSept 11, 2025 10:17:22Chaka, :
Farooq Abdullah said : language MLA used was wrong if he had apologized that time this would not had happened in Doda , but slapping PSA on him is also wrong it should be revoked and he MLA should also be apologetic on his language. Doda is already suffering because of flood and now this another problem.
Farooq also welcomed goods train service.
0
Report
NJNeeraj Jain
FollowSept 11, 2025 10:17:13Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोक नागर-सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय जनसुनवाई में पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया,
- जन संपर्क कार्यालय पर बीजेपी के नेताओं और पुलिस की हुई झड़प,
- नेताओं का आरोप हमें सिंधिया जी से मिलने से पता नहीं क्यों रोका जा रहा है,
- एक दूसरे का मुंह ताकते रहे नेता,
- किसी के हस्तक्षेप के बाद बड़ी मुश्किल से अन्दर पहुंचे बीजेपी के नेता,
बाइट - सतेंद्र कलावत (पूर्व जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा) बीजेपी नेता
0
Report