Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sonamarg के पास हिमस्खलन संकेत, गंदरबल पुलिस ने यात्रियों से सुरक्षित मार्गों का पालन कहा
WMWaqar Manzoor
Jan 28, 2026 10:11:05
An Avalanche occurred last night at around 10:15 pm near New Truck Yard, Sonamarg. Fortunately, the impact was minimal and no loss of life or property has been reported. Police Team along with SDRF timely reported in said area to assess the situation. Concerned agencies are closely monitoring the situation, and precautionary measures are being kept in place to ensure public safety in the region. In view of the prevailing conditions, Ganderbal Police adhere the general public, tourists, and transporters to strictly avoid visiting or halting in avalanche-prone areas. The chances of avalanches remain very high, and unnecessary movement in vulnerable zones can pose serious risks. People are urged to follow official advisories, cooperate with local authorities, and prioritize safety while traveling through the Sonamarg axis and adjoining areas. Ganderbal Police remains committed to the safety and well-being of the public and requests everyone to stay alert and act responsibly.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAmit Singh01
Jan 28, 2026 11:35:08
Rishikesh, Uttarakhand:ऋषिकेश के चंद्रेश्वरनगर में नाला निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों से त्रिवेणी घाट और चंद्रेश्वर नगर के बीच चंद्रभागा नदी पर बनने वाले गॉर्डर पुल के बारे में चर्चा की। एसडीएम और नगर आयुक्त से उन्होंने शासन को भेजे गए पुल से संबंधित प्रस्ताव के बारे में जानकारी ली। डीएम ने बताया कि कुंभ मेले के दौरान चंद्रेश्वर नगर और त्रिवेणी घाट के बीच गॉर्डर पुल निर्माण प्रशासन ने अपने प्राथमिकता में शामिल किया है। वी.ओ: कुंभ मेला बजट से इस गॉर्डर पुल के निर्माण को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। यदि हरी झंडी मिलती है तो गॉर्डर पुल कुंभ मेले से पहले तैयार कराया जाएगा। जिससे इस क्षेत्र में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को पुल की सुविधा मिल सके और स्थानीय लोगों के साथ श्रद्धालु व पर्यटक रामझूला से लेकर बैराज पुल तक आस्था पथ से होते हुए मां गंगा पर आसपास के प्राकृतिक सौंदर्य को आसानी से निहार सकें।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Jan 28, 2026 11:34:19
Raebareli, Uttar Pradesh:रायबरेली: दिल्ली का सरोजनीगर बन सकती है शहर की सबसे पुरानी मार्केट, सुपर मार्केट स्थित गुरुतेग बहादुर पर चल सकता है बुलडोज़र, दुकाने गिराए जाने की आशंका के तहत गुरुतेग बहादुर मार्केट के दुकानदारों का प्रदर्शन दूुकندرों ने नगर पालिका परिषद पर लगए गंभीर आरोप दुकानदारों ने नगर पालिका- दुकानदार दुकानदार बोले—मेंटेनेंस के बजाय तोड़ी जा सकती है दुकानें ऐसा होने पर सैकड़ों दुकानदार और कर्मचारी भुखमरी के कगार पर आ सकते है जिला प्रशासन से दुकानदारों ने लगाई न्याय की गुहार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप की मांग PWD ने हाल ही में बिल्डिंग को जर्जर घोषित किया था शहर के सुपर मार्केट स्थित गुरुतेग बहादुर मार्केट का मामला
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Jan 28, 2026 11:33:56
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर - आईआईटी कानपुर के छात्रों की “पंचामृत” पहल - गरीब बच्चों के लिए मिड-डे मील की व्यवस्था - हॉस्टल छात्रों के ₹20 मासिक योगदान से संभव हुआ भोजन - 250 से अधिक जरूरतमंद बच्चों को सप्ताह में 5 दिन पौष्टिक खाना - कुपोषण से जूझ रहे बच्चों की सेहत और पढ़ाई में साफ़ सुधार कहते हैं छोटे-छोटे प्रयास बड़े बदलाव लाते हैं, और इसकी जीवंत मिसाल आईआईटी कानपुर में देखने को मिल रही है। यहां आईआईटी छात्रों की “पंचामृत” पहल के तहत कैंपस के पास स्थित गरीब बच्चों के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को नियमित पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे कुपोषण से जूझ रहे बच्चे अब स्वस्थ हो रहे हैं। आईआईटी छात्रों ने सरकारी स्कूलों की तर्ज पर बच्चों के लिए मिड-डे मील व्यवस्था शुरू की है। हॉस्टल में रहने वाले छात्र अपनी मेस फीस में मात्र 20 रुपये अतिरिक्त जोड़कर इस अभियान में योगदान दे रहे हैं। इस छोटे से सहयोग से 250 से अधिक जरूरतमंद बच्चों को सप्ताह में पांच दिन दोपहर का भोजन मिल रहा है। इस पहल की शुरुआत जुलाई 2024 में हॉल-5 के छात्रों ने प्रोफेसरों के मार्गदर्शन में की थी। यह अभियान आईआईटी के ऑपर्च्यूर्निटी स्कूल से जुड़ा है, जो वर्ष 1964 से मजदूरों और रिक्शा चालकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रहा है। कुपोषण के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी, जिसे देखते हुए यह कदम उठाया गया। बच्चों को राजमा-चावल, छोले-चावल और कढ़ी-चावल जैसे सादे लेकिन पौष्टिक भोजन दिए जा रहे हैं। अब इस मुहिम से हॉल-1, 3, 5, 8 और गर्ल्स हॉस्टल-1 के छात्र भी जुड़ चुके हैं। इसका सकारात्मक असर साफ दिखाई दे रहा है बच्चे अब पहले से ज्यादा स्वस्थ, सक्रिय और पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रो. टी.के. गुहा ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत उनके मार्गदर्शन में हुई और इसमें छात्रों की भागीदारी पूरी तरह स्वैच्छिक और सकारात्मक है। उन्होंने कहा कि जिस तरह आईआईटी के छात्रों ने मामूली योगदान से बच्चों को पोषण उपलब्ध कराया है, यदि ऐसी सोच देशभर में अपनाई जाए तो भुखमरी जैसी समस्याओं पर भी काबू पाया जा सकता है।
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 11:33:54
Naugarh, Uttar Pradesh:चंदौली जिले के नौगढ़ स्थित बीआरसी सभागार में मीना मंच स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के तहत दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसका उद्देश्य बालिकाओं में सशक्तिकरण, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करना था। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला स्तर से आए एसआरजी सुभाष कुमार ने बालिकाओं को आत्मरक्षा, स्वावलंबन और उनकी सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न परिस्थितियों में स्वयं को सुरक्षित रखने के उपाय बताए और सतर्क व जागरूक रहने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व एआरपी संजीव कुमार सिंह और अशोक कुमार ने किया। इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी भी साझा की गई, जिसका उद्देश्य महिलाओं को जागरूक करना था। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने महिला सशक्तिकरण से संबंधित सभी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता से जोड़ना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने और उनके हक व अधिकारों की जानकारी देने के उद्देश्य से प्रत्येक विद्यालय से नामित नोडल शिक्षकों को भी विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Jan 28, 2026 11:33:11
Jalaun, Uttar Pradesh:जालौन में रामपुरा थाना क्षेत्र के स्थानीय सर्राफा व्यापारी के घर में आधी रात चोरों ने ऐसी धांधली मचाई कि पूरा इलाका दहशत में है। चोर न सिर्फ लाखों रुपये कीमत का सोना-चांदी और नकदी लेकर फरार हुए, बल्कि अपने पीछे कोई सुराग भी न छोड़ने के लिए घर के CCTV कैमरों के तार तक काट गए। इस पेशेवर स्टाइल की चोरी ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। बता दें कि रामपुरा थाना क्षेत्र के सर्राफा बाजार क्षेत्र में स्थित सीएल स्कूल के सामने सर्राफ व्यवसाई अमन सोनी के घर में बीती रात करीब 2 बजे के आसपास जब अमन सोनी, उनकी पत्नी प्रांजल और भाई आकाश गहरी नींद में सो रहे थे, चोरों ने घर के मेन गेट का ताला तोड़ा। बिना कोई शोर मचाए, चोर सीधे उस कमरे में पहुंचे जहां तिजोरी रखी थी। तिजोरी तोड़कर उन्होंने लगभग 3 किलो चांदी, सोने के कीमती जेवर और करीब 20 हजार रुपये नकदी चुरा ली। कुल मूल्य लाखों रुपये आंकी जा रही है। वारदात के दौरान घर के किसी सदस्य को भनक तक नहीं लगी। चोर जब बाहर निकल रहे थे, तभी पत्नी प्रांजल की नींद खुल गई। उन्होंने कुछ लोगों को भागते देखा और शोर मचाया। परिवार के जागते तक, चोर अंधेरे में गायब हो चुके थे। वहीं, चोरों ने बाहर निकलने से पहले घर के बाहर लगे CCTV कैमरों को तिरछा कर दिया और उनके तार काट दिए। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक रजत कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस आसपास के अन्य CCTV फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस जल्द खुलासे का दावा कर रही है।
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Jan 28, 2026 11:32:43
Unnao, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव: शिक्षा मित्र की गोली मारकर हत्या से क्षेत्र में सनसनी शिक्षामित्र श्रीकांती (38) पत्नी ओमकार की मौके पर ही मौत मंगलवार रात करीब 2 बजे घर से बाहर निकलते समय मारी गई गोली घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम गोली की आवाज़ सुन पति ओमकार ने मचाया शोर शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे खून से लथपथ हालत में पड़ी थी श्रीकांती सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने की जांच एसएसपी जय प्रकाश सिंह और सीओ पुरवा तेज बहादुर सिंह भी मौके पर पहुंचे पति की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जांच जारी असोहा थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव का मामला।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Jan 28, 2026 11:31:56
Noida, Uttar Pradesh:महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार के प्लेन क्रैश मामले में DGCA का बयान। प्‍लेन VT-SSK वर्ष 2010 का है निर्मित। विमान के दोनों इंजन 4500 से ज्यादा घंटे उड़ान भर चुके। मुख्य पायलट को 15 हजार घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव। को-पायलट को भी 1500 घंटे से ज्यादा उड़ान का अनुभव। आज सुबह 8:18 बजे पायलट ने बारामती से संपर्क किया। लैंडिंग से पूर्व 3000 मीटर की थी दृश्यता। पहली बार के प्रयास में रनवे नहीं दिखने पर लिया गो अराउंड। इसके बाद ATC ने पूछा तो पायलट ने कहा, अभी रनवे नहीं दिख रहा। कुछ सेकंड बाद पायलट ने रनवे दिखाई देने की बात कही। सुबह 8:43 बजे विमान को लैंडिंग के लिए क्लीयरेंस दी गई। हालांकि विमान के पायलट ने लैंडिंग के प्रयास से इनकार नहीं किया। सुबह 8:44 बजे ATC को रनवे 11 पर आग की लपटें दिखाई दीं। रनवे के बांए हिस्से में प्लेन के क्षतिग्रस्त पार्ट पाए गए।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Jan 28, 2026 11:31:44
Chittorgarh, Rajasthan:पीसीसी चीफ दीपक बैज का विभिन्न मसलो पर बयान धान ख़रीदी को लेकर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, बैज ने कहा- अभी भी पूरे प्रदेश के किसानों को टोकन नहीं मिला हैं.. कई किसानों का पंजीयन नहीं हुआ हैं कुछ मिलाकर सरकार पूरा धान नहीं खरीद रही हैं.. सरकार ने धान खरीदी के पूरे सिस्टम को खत्म कर दिया हैं यही वजह हैं की किसान सड़क पर उतर आए हैं.. किसानों के समर्थन में कांग्रेस भी उतर रही हैं..सांकेतिक प्रदर्शन कर धान ख़रीदने और तिथि बढ़ाने की माँग करेंगे CM साय की DG कांफ्रेंस पर कहा- कुछ समय पहले पूरे देश का dG कांफ्रेंस हुआ.. क्या फ़ायदा हुआ इसका ?? अब फिर डीजी कांफ्रेंस लेने का क्या मतलब हैं ? लगातार अपराध हो रहे हैं सरकार बस डायलॉग बाजी कर रही हैं.. सच्चाई ये हैं कि सरकार इनसे संभल नहीं रही हैं DED और रसोइया संघ के हड़ताल को लेकर कहा- DED और रसोइया संघ हड़ताल पर हैं.. रसोइया संघ के दो लोगों की मौत हुई इसका जिम्मेदार कौन हैं.. जिनको सिर्फ़ नियुक्ति पत्र देना हैं वो आमरण अनशन पर बैठे हैं.. एजुकेशन मिनिस्टर से मिलने जा रहे हैं तो वो घर से बाहर नहीं निकल पा रहे.. इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हैं सरकार को तुरंत इनसे बात करके पहल करना चाहिए
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Jan 28, 2026 11:31:26
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Jan 28, 2026 11:31:02
Nawada, Bihar:नवादा में साइबर अपराधियों पर कार्रवाई साइबर थाना प्रभारी प्रभा कुमारी ने दो को किया गिरफ्तार नवादा पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी अभिनव विमान के निर्देश पर साइबर थाना प्रभारी प्रभा कुमारी के नेतृत्व में की गई。 बुधवार को साइबर थाना द्वारा इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारियां वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगाँव और बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्र के अंसार नगर से हुईं। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी 'धनी फाइनेंस' या फेसबुक पर विज्ञापन लगाकर भोले-भाले लोगों को कम ब्याज दर पर लोन देने का झांसा देते थे। इस तरह वे लोगों से ठगी करते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वारिसलीगंज के कोचगाँव निवासी राज कुमार (25 वर्ष) पुत्र अशोक सिंह और अंसार नगर, बुन्देलखण्ड निवासी रहिसुद्धीन (46 वर्ष) पुत्र जयासुद्धीन के रूप में हुई है। रहिसुद्धीन का स्थायी पता अलीगढ़, उत्तर प्रदेश है। पुलिस ने इनके पास से 2 स्मार्ट मोबाइल फोन और 1 कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया है। इस कार्रवाई के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था, जिसमें प्रभा कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top