Back
ट्रेन से कटने की कोशिश: GRP ने परिवार की जान बचाई!
Sambhal, Uttar Pradesh
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 3/7/2025
टॉपलाइन .संभल जिले के चंदोसी में पारिवारिक क्लेश में ट्रेन से कटकर सुसाइड करने के लिए रेल पटरी पर 1 साल की बेटी के साथ बैठे दंपत्ति की GRP कर्मियों ने देवदूत बनकर जान बचाई है ।
दरअसल संभल जिले की चंदोसी तहसील के बनियाठेर गांव के रहने वाले मजदूर युवक विनीत का मजदूरी के काम पर जाने के लिए विवाद हो गया था , विवाद इतना बढ़ गया कि विनीत और उसकी पत्नी मंजू अपनी 1 साल की बेटी सोनाक्षी को लेकर गांव से चंदौसी अलीगढ़ रेल ट्रैक पर ट्रेन से कटकर अपनी जान देने के लिए रेल पटरी पर जाकर बैठ गए थे , इसी बीच लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस चंदोसी प्लेटफार्म पर आ चुकी थी , इसी दौरान किसी शख्स ने GRP इंचार्ज अजीत प्रताप सिंह को रेल ट्रैक पर सुसाइट के लिए बैठे परिवार की सूचना दे दी , सूचना मिलते ही GRP थाना इंचार्ज अजीत प्रताप सिंह बिना वक्त गंवाए GRP कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए और सुसाइट के लिए अड़े दंपत्ति को समझा बुझाकर रेल ट्रैक से हटाया , जिसके बाद दंपत्ति को समझा बुझाकर घर वापस भेजा गया .
GRP थाने के कर्मियों की इस सराहनीय पहल के लिए जमकर तारीफ हो रही है ।
बाइट अजित प्रताप सिंह थाना प्रभारी , GRP थाना चंदोसी
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Nainital, Uttarakhand:
एंकर -भीमताल के मूसाताल में डूबने से दो पर्यटकों की मौत हो गई है। दोनों युवक वायु सेना में कार्यरत थे। पुलिस ने शवों को निकाल पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
भीमताल के सीओ प्रमोद शाह ने बताया भीमताल स्थित मूसाताल में 8 पर्यटक घूमने आये थे। जिसमे चार युवक व चार युवती थी। चारो युवक पाठानकोट पंजाब के बातये जा रहे है। जिनमें से दो युवक प्रिंस यादव व् साहिल तालाब में नहाने के लिए उतरे थे जहां दोनों युवक डूब गए। इनके साथ आये साथियों ने शोर मचाया लेकिन यह दोनों युवक को कोई बचा नही सका। सूचना के बाद मौके पर पुलिस व स्थानीय लोग पहुँचे और शव को तालाब से निकला गया। पुलिस द्वारा पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। पहले भी इस क्षेत्र में कई लोगो की डूबने से मौत हुई है जिसके बाद स्थानों पर पुलिस द्वारा चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं फिर भी पर्यटक चेतावनी बोर्ड की अनदेखी करते है और क्षेत्रों में तैरने पहुँच जाते है जिस कारण ऐसी घटनाएं हो रही है।-
बाइट - प्रमोद शाह, सी.ओ. भीमताल।
0
Share
Report
Dholpur, Rajasthan:
खेत विवाद के मारपीट मामले में 10 आरोपियों को 7-7 वर्ष का कारावास
इसके साथ ही 5-5 हजार रुपये के अर्थदंड से किया दंडित
धौलपुर। करीब 10 साल पुराने खेत के विवाद में मारपीट की एक घटना के अलग-अलग दो प्रकरणों में अपर सैशन न्यायालय धौलपुर ने दोनों पक्षों के 10 आरोपियों को 7-7 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही सभी आरोपियों को 5-5 हजार रुपये के अर्थदंड से भी दंडित किया गया है। घटना 17 जुलाई 2015 की कोतवाली थाना क्षेत्र धौलपुर की है। जिसमें देव का पुरा मोरोली निवासी 10 आरोपियों को सजा सुनाई है।
अपर सैशन न्यायाधीश धौलपुर के अपर लोक अभियोजक मुकेश सिकरवार ने बताया कि करीब 10 वर्ष पूर्व एक पक्ष की ओर से परवादी गुड्डी पत्नी महावीर निवासी देव का पुरा मोरोली थाना कोतवाली धौलपुर ने एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि घातक हथियारों से मारपीट कर उसे और उसके परिवारीजनों को गंभीर चोटें पहुंचाई गईं। जिसमें पुलिस ने जांच अनुसंधान कर कोर्ट में चालान प्रस्तुत किया। जिस प्रकरण में अपर सैशन न्यायालय धौलपुर में विचारण के बाद न्यायाधीश राकेश गोयल ने मंगलवार 2 जुलाई 2025 को फैसला सुनाते हुए दोषी पाए जाने पर देव का पुरा मोरोली धौलपुर निवासी निर्भय और निरंजन पुत्रगण होतम सिंह, अमर सिंह, रामाधार और हनुमान दास पुत्रगण निर्भय सिंह को 7-7 वर्ष के कारावास और 5-5 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।
एपीपी मुकेश सिकरवार ने बताया कि इसी घटना में दूसरे पक्ष के परिवादी निर्भय सिंह पुत्र होतम सिंह ने भी कोतवाली थाना धौलपुर में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें जांच अनुसंधान के बाद पुलिस द्वारा कोर्ट में चालान पेश किया गया। प्रकरण की अपर सैशन न्यायालय धौलपुर में सुनवाई की गई। जिसमें मंगलवार 2 जुलाई 2025 को विचारण के बाद न्यायाधीश राकेश गोयल ने दोषी पाए जाने पर देव का पुरा मोरोली धौलपुर निवासी केदार सिंह और नेकराम पुत्रगण सोवरन सिंह, प्रकाश पुत्र सिज्जेराम, रामकेश पुत्र दौलतराम और रामबरन पुत्र इंद्र सिंह को 7-7 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही सभी आरोपियों को 5-5 हजार रुपये के अर्थदंड से भी दंडित किया गया है
बाईट : मुकेश सिकरवार, एपीपी, अपर सैशन न्यायालय धौलपुर
0
Share
Report
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा: योगी का बुलडोजर चला, जर्जर मकान ध्वस्त; प्रशासन ने ली राहत की सांस
मथुरा: धर्मनगरी मथुरा में प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर स्थित कई जर्जर मकानों और दीवारों को ध्वस्त कर दिया है। यह कार्रवाई, जिसे 'योगी का बुलडोजर' नाम दिया गया है, जिलाधिकारी के सीधे आदेश पर अमल में लाई गई है। इसका मुख्य उद्देश्य आगामी गुरु पूर्णिमा मेले के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
क्यों चला बुलडोजर?
गोवर्धन परिक्रमा मार्ग एक ऐसा रास्ता है जहाँ हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करते हैं। गुरु पूर्णिमा मेले के दौरान यह संख्या कई गुना बढ़ जाती है। मथुरा प्रशासन ने कई दिनों से इस बात की आशंका जताई थी कि परिक्रमा मार्ग पर स्थित कुछ पुराने और जर्जर हो चुके मकान या उनकी दीवारें कभी भी ढह सकती हैं, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता है।
जिलाधिकारी ने इस गंभीर खतरे को भांपते हुए तत्काल प्रभाव से ऐसे सभी जोखिम भरे ढाँचों को चिन्हित करने का आदेश दिया था। इंजीनियरिंग टीमें और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जाकर उन सभी इमारतों और दीवारों की पहचान कर रहे थे जो सुरक्षा के लिए खतरा बन चुकी थीं। इन चिन्हित स्थानों को ध्वस्त करने के लिए जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया गया।
प्रशासन की तत्परता और उसका प्रभाव
इस कार्रवाई से न केवल संभावित हादसों को टाला जा सका है, बल्कि यह प्रशासन की तत्परता और जनसुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। अक्सर देखा जाता है कि ऐसे आयोजनों से पहले सुरक्षा संबंधी चूक हो जाती है, लेकिन मथुरा प्रशासन ने समय रहते ही इस चुनौती का समाधान कर लिया।
स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने भी प्रशासन के इस कदम की सराहना की है। कई दशकों से ये जर्जर ढाँचे परिक्रमा मार्ग पर मौजूद थे और हमेशा एक खतरे की तरह मंडराते रहते थे। अब इनके ध्वस्त हो जाने से श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित और बाधा-रहित परिक्रमा मार्ग मिलेगा।
यह कार्रवाई एक उदाहरण भी पेश करती है कि कैसे बड़े धार्मिक आयोजनों से पहले सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। प्रशासन की इस पहल से न केवल लाखों श्रद्धालुओं को सुरक्षित महसूस होगा, बल्कि यह भविष्य में ऐसे अन्य आयोजनों के लिए भी एक सकारात्मक नजीर पेश करेगा।
डीएम मथुरा सिपी सिंह
0
Share
Report
Banda, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- बांदा में 17 साल की किशोरी का शव उसके प्रेमी के घर में मिलने से हड़कंप मच गया...परिजनों ने प्रेमी और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है
CLOSE PTC- फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है...पुलिस हत्या और सुसाइड दोनों एंगल से तफ्तीश में जुटी है
अतुल मिश्रा
0
Share
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। साईकल सवार छात्र को पिकअप ने रौंदा
एक्सीडेंट के बाद छात्र विमल की मौके पर हुई मौत
साईकल से स्कूल से वपास लौटते समय हुआ हादसा
घटना के बाद परिजनों ने जमकर किया हंगामा
सीओ इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुँच कर परिजनों को कराया शांत
हाफिजगंज थाना क्षेत्र के दरबारी लाल इंटर कॉलेज के पास की घटना ।
0
Share
Report
Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित
शामली
स्लग ... हिन्दू होटल और ढाबे पर भगवान के बाटे पोस्टर
एंकर .. शामली जनपद के रास्ते से आगामी कावड़ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए स्वामी यशवीर महाराज अपने शिष्यों के साथ शामली पहुंचे। जहाँ उन्होंने कावड मार्ग पर स्थित दर्जनों हिंदू खाद्य पदार्थों की दुकानों पर जाकर दुकानों के मालिक को भगवान वाराह का चित्र और ध्वज भेट किया।जहा स्वामी यशवीर महाराज ने सभी दुकानदारों को कावड़ यात्रा के दौरान साफ सफाई आदि के लिए जागरूक किया।इस दौरान लोगो ने जमकर हर हर महादेव के नारे लगाए।
वी ओ -- आपको बता दे कि मुज़फ्फर नगर जिले के कस्बा बघरा आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज अपने शिष्यों के साथ शामली पहुंचे।जहा उन्होंने कावड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले हिंदू ढाबों,मिठाई की दुकानों आदि खाद्य पदार्थों की दुकानों पर एक अभियान चलाया गया।जहा अभियान के दौरान स्वामी यशवीर महाराज ने कस्बा बनत और शामली में दर्जनों खाद्य पदार्थों की दुकानों पर जाकर दुकानदारों को भगवान वाराह का चित्र और एक ध्वज भेट किया।इस दौरान स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि हरिद्वार से कावड़ यात्रा मार्ग जो उत्तराखंड ,पश्चिमी उत्तर प्रदेश,हरियाणा ,राजस्थान और दिल्ली, मध्यप्रदेश को जाता है।कावड़ लाने वाले हमारे सभी शिवभक्त इन्ही मार्गो से होकर अपना गंतव्य तय करते है और इन्ही कावड़ यात्रा मार्गो पर बहुत बड़ी संख्या में ऐसे होटल ढाबे है जो सनातन धर्म के देवी देवताओं या सनातन धर्म के लोगो के नाम पर बनाए जाते है लेकिन इनके संचालक हिंदू न होकर मुसलमान होते है और जैसे कि आए दिन खबरें आती रहती है कि सनातन धर्म के लोगों के भोजन में कभी थूक तो कभी मूत्र कभी गो मास मिलाने के मामले सामने आते रहते है। स्वामी यंशवीर महाराज का आरोप है कि ऐसे लोगो के द्वारा सनातन धर्म के लोगों के विरुद्ध खाने में उन्हें नपुंसक बनाने वाली औषधि दी जा रही है। जेसे सनातन धर्म के पुरुष नपुंसक हो जाए और महिलाएं बांज हो जाए। इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। कावड़ यात्रा मार्ग पर कावड़ भाइयों को सावन मास में जो लहसुन प्याज का सेवन नहीं करते। उनके भोजन में कोई ऐसी अभक्ष्य चीज जिहादी की मानसिकता के लोग ना दे दे। जिससे उनका धर्म भ्रष्ट हो जाए। कावड लाने वाले शिव भक्तों को शुद्ध भोजन मिले और उनकी भक्ति भी बाधित न हो। इसलिए हमारे द्वारा यह अभियान चलाया गया है। सभी सनातन धर्म के जो खाद्य पदार्थ की दुकान चलाने वाले हैं। वे सभी लोग अपनी दुकानो पर भगवा झंडा व भगवान वराह का चित्र लगाये। क्योंकि भगवान वराह का चित्र जहां भी होगा वहां पर ठुकने मूतने वाला जो जिहादी गैंग है, वहा वे नही आयेगे। स्वामी ने कहा कि यह जितने भी मुसलमान हैं। यह अपने नाम या अपने मजहब के नाम का बोर्ड लगाए। क्योंकि सनातन धर्म के देवी देवताओं का नाम लगाने का इन्हें किसी ने ठेका नहीं दिया। उन्होंने सनातन धर्म के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जहां भी सनातन धर्म का ढाबा या होटल हो और उसमें भगवान वराह का चित्र हो। ऐसी जगह पर ही भोजन करें। उन्होंने अपने मुस्लिम विरोधी होने के सवाल पर कहा कि जो धर्म की बात करता है राष्ट्र रक्षा का कार्य करता है उसपर आरोप लगना स्वाभाविक है। हमें कोई आतंकवादी कहता है। लेकिन हम किसी की बात पर ध्यान नहीं देते हम साधु हैं। लोग हमें गाली भी देंगे और एक पत्थर भी मारेंगे। कल उसी समाज के लोग हमारे ऊपर फूलो की वर्षा भी करेगें। ऐसे लोगो की वजह से हम धर्म की रक्षा का कार्य बंद नही कर सकते। इस दौरान करीब आधा दर्जन लोग स्वामी यशवीर महाराज के साथ मौजूद रहे,
बाईट:-स्वामी यशवीर सिंह महाराज जी
0
Share
Report
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-DY CM
DATE:-03.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय जिला स्थापना के 32वें वर्षगांठ के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने किया। मुख्य कार्यक्रम शहर के केआरके मैदान और टाउन हॉल में आयोजित हुआ, जहां स्थानीय विधायक प्रह्लाद यादव, डीएम मिथलेश मिश्र सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत सुबह विकास दौड़ से हुई, जिसमें स्कूली बच्चों, जिला प्रशासन और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके बाद केआरके मैदान में लगे विकास मेले का डिप्टी सीएम ने निरीक्षण किया। इस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर स्टॉल लगाए गए । टाउन हॉल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं ने भी लोगों को खूब आकर्षित किया। मौके पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने जिलेवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि लखीसराय ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध जिला है और आज शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन सहित कई क्षेत्रों में तेजी से प्रगति कर रहा है।इस दौरान डीएम मिथलेश मिश्र ने भी जिला विकास में जनसहभागिता की सराहना की और लोगों को जिले की समृद्धि में सहयोग देने का आह्वान किया।
बाइट- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार।
बाइट- मिथलेश मिश्र, डीएम, लखीसराय
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Share
Report
Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोकनगर- संकट में शवयात्रा,
- बदहाली की तस्वीरें आईं सामने,
- मुक्तिधाम के रास्ते मे कीचड़ के चलते शवयात्रा निकलना हुआ मुश्किल,
- बमुश्किल लोग कर पा रहे परिजनों का अंतिम संस्कार,
- तस्वीरें ग्राम गिलारोपा की,
- शवयात्रा में शामिल एक सैंकड़ा में से सिर्फ गिने चुने लोग ही पहुंच पाए अंतिम संस्कार में,चलने में परेशानी के चलते शवयात्रा से वापिस लौटे लोग,
- कीचड़ के चलते शव को सम्हालना मुश्किल,
- घुटनों तक कीचड़ में से शवयात्रा निकलना बनी ग्रामीणों की नियति,
- सड़क किनारे वाले गांव में ही बदहाली,
- प्रदेश के पूर्व मंत्री व 3 बार से लगातार विधायक ब्रजेन्द्र यादव की मुंगावली विधानसभा में आता है गांव,
- मुंगावली विधानसभा के बहादुरपुर तहसील के अंतर्गत है ग्राम गिलरोपा,
0
Share
Report
Latehar, Jharkhand:
एंकर :- लातेहार भाजपा के नेता चम्पई सोरेन के द्वारा भोगनाडीह में जिस तरह झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार को बदनाम करने की साजिश रची थी उस साजिश का पर्दाफाश हुवा है । इसको लेकर जेएमएम के नेताओं के द्वारा आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन किया गया । इस दौरान झारखंड के पूर्व मंत्री वैद्यनाथ राम ने भाजपा पर निशाना साधते हुवे कहा कि आज जिस तरह झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार को जब से सरकार बनी है । उस समय से सरकार को अस्थिर करने का प्रयास लगातार किये जा रहे है भोगनाडीह आदिवासियों को पैसा साड़ी धोती का वितरण कर के विरोध कराने की साजिश रची गई थी आज उस साजिस का पुलिस ने पर्दाफाश किया है । वही जेएमएम के जिलाध्यक्ष लालमोती नाथ शाहदेव ने कहा कि भाजपा कही न कही झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन को हत्या कराने की साजिश रची थी जो निंदनीय है । साथ ही भाजपा के करतूत किसी से छुपी नहीं है आज पुतला दहन किया गया इसको लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा ।आज जिस तरह भाजपा नेता चंपई सोरेन के लोगो के द्वारा धोती साड़ी और पैसा देकर आदिवासियों को ठगने का काम किया है ।झारखंड की हेमंत सरकार आदिवासियों के आशीर्वाद से आज झारखंड के मुख्यमंत्री बने है आदिवासियों के के कल्याण और भाजपा सरना धर्म कोड को लटकाकर रखी है ।
बाइट :- लाल मोतीलाल शाहदेव जिलाध्यक्ष
बाइट : - वैद्यनाथ राम पूर्व मंत्री
संजीव कुमार गिरि लातेहार
0
Share
Report
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद में अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रहा है। प्रबंधन अध्ययन एवं औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग के तत्वावधान में 5 और 6 जुलाई 2025 को अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ऑन डिजिटल टेक्नोलॉजीज फॉर बिजनेस एक्सीलेंस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट एवं विकसित भारत 2047 का आयोजन किया जाएगा। कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य डिजिटल तकनीक के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम बदलावों, व्यापारिक उत्कृष्टता और सतत विकास में इसकी भूमिका पर मंथन करना है। साथ ही, यह आयोजन भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस दो दिवसीय सम्मेलन में अमेरिका, नॉर्वे, फ्रांस, यूके, यूएई, पोलैंड और ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया के कई देशों से प्रतिष्ठित शिक्षाविद, वैज्ञानिक, शोधकर्ता और उद्योग जगत के विशेषज्ञ शामिल होंगे। 4 जुलाई को प्री-कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप सम्मेलन से एक दिन पूर्व, 4 जुलाई को प्री-कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। इसमें प्रतिभागियों को तकनीकी सत्रों के माध्यम से डिजिटल तकनीक, बिजनेस एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी, संचालन प्रबंधन, ऊर्जा प्रबंधन सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर गहन जानकारी दी जाएगी। शिक्षाविदों के हाथ में कॉन्फ्रेंस की संयोजक डॉ. रश्मि सिंह ने बताया कि यह आयोजन ज्ञान, नवाचार और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के साथ भारत के तकनीकी क्षेत्र में हो रहे बदलावों को समझने का बेहतरीन मंच प्रदान करेगा।
बाइट -- डॉ. रश्मि सिंह(संयोजक,IIT ISM, धनबाद)
0
Share
Report