Back
स्वामी यशवीर महाराज का अनोखा अभियान: ढाबों पर भगवान वराह के चित्र लगाओ!
Shamli, Uttar Pradesh
श्रवण पंडित
शामली
स्लग ... हिन्दू होटल और ढाबे पर भगवान के बाटे पोस्टर
एंकर .. शामली जनपद के रास्ते से आगामी कावड़ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए स्वामी यशवीर महाराज अपने शिष्यों के साथ शामली पहुंचे। जहाँ उन्होंने कावड मार्ग पर स्थित दर्जनों हिंदू खाद्य पदार्थों की दुकानों पर जाकर दुकानों के मालिक को भगवान वाराह का चित्र और ध्वज भेट किया।जहा स्वामी यशवीर महाराज ने सभी दुकानदारों को कावड़ यात्रा के दौरान साफ सफाई आदि के लिए जागरूक किया।इस दौरान लोगो ने जमकर हर हर महादेव के नारे लगाए।
वी ओ -- आपको बता दे कि मुज़फ्फर नगर जिले के कस्बा बघरा आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज अपने शिष्यों के साथ शामली पहुंचे।जहा उन्होंने कावड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले हिंदू ढाबों,मिठाई की दुकानों आदि खाद्य पदार्थों की दुकानों पर एक अभियान चलाया गया।जहा अभियान के दौरान स्वामी यशवीर महाराज ने कस्बा बनत और शामली में दर्जनों खाद्य पदार्थों की दुकानों पर जाकर दुकानदारों को भगवान वाराह का चित्र और एक ध्वज भेट किया।इस दौरान स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि हरिद्वार से कावड़ यात्रा मार्ग जो उत्तराखंड ,पश्चिमी उत्तर प्रदेश,हरियाणा ,राजस्थान और दिल्ली, मध्यप्रदेश को जाता है।कावड़ लाने वाले हमारे सभी शिवभक्त इन्ही मार्गो से होकर अपना गंतव्य तय करते है और इन्ही कावड़ यात्रा मार्गो पर बहुत बड़ी संख्या में ऐसे होटल ढाबे है जो सनातन धर्म के देवी देवताओं या सनातन धर्म के लोगो के नाम पर बनाए जाते है लेकिन इनके संचालक हिंदू न होकर मुसलमान होते है और जैसे कि आए दिन खबरें आती रहती है कि सनातन धर्म के लोगों के भोजन में कभी थूक तो कभी मूत्र कभी गो मास मिलाने के मामले सामने आते रहते है। स्वामी यंशवीर महाराज का आरोप है कि ऐसे लोगो के द्वारा सनातन धर्म के लोगों के विरुद्ध खाने में उन्हें नपुंसक बनाने वाली औषधि दी जा रही है। जेसे सनातन धर्म के पुरुष नपुंसक हो जाए और महिलाएं बांज हो जाए। इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। कावड़ यात्रा मार्ग पर कावड़ भाइयों को सावन मास में जो लहसुन प्याज का सेवन नहीं करते। उनके भोजन में कोई ऐसी अभक्ष्य चीज जिहादी की मानसिकता के लोग ना दे दे। जिससे उनका धर्म भ्रष्ट हो जाए। कावड लाने वाले शिव भक्तों को शुद्ध भोजन मिले और उनकी भक्ति भी बाधित न हो। इसलिए हमारे द्वारा यह अभियान चलाया गया है। सभी सनातन धर्म के जो खाद्य पदार्थ की दुकान चलाने वाले हैं। वे सभी लोग अपनी दुकानो पर भगवा झंडा व भगवान वराह का चित्र लगाये। क्योंकि भगवान वराह का चित्र जहां भी होगा वहां पर ठुकने मूतने वाला जो जिहादी गैंग है, वहा वे नही आयेगे। स्वामी ने कहा कि यह जितने भी मुसलमान हैं। यह अपने नाम या अपने मजहब के नाम का बोर्ड लगाए। क्योंकि सनातन धर्म के देवी देवताओं का नाम लगाने का इन्हें किसी ने ठेका नहीं दिया। उन्होंने सनातन धर्म के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जहां भी सनातन धर्म का ढाबा या होटल हो और उसमें भगवान वराह का चित्र हो। ऐसी जगह पर ही भोजन करें। उन्होंने अपने मुस्लिम विरोधी होने के सवाल पर कहा कि जो धर्म की बात करता है राष्ट्र रक्षा का कार्य करता है उसपर आरोप लगना स्वाभाविक है। हमें कोई आतंकवादी कहता है। लेकिन हम किसी की बात पर ध्यान नहीं देते हम साधु हैं। लोग हमें गाली भी देंगे और एक पत्थर भी मारेंगे। कल उसी समाज के लोग हमारे ऊपर फूलो की वर्षा भी करेगें। ऐसे लोगो की वजह से हम धर्म की रक्षा का कार्य बंद नही कर सकते। इस दौरान करीब आधा दर्जन लोग स्वामी यशवीर महाराज के साथ मौजूद रहे,
बाईट:-स्वामी यशवीर सिंह महाराज जी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement