Back
जैसलमेर में शराब सेल्समैन पर हमला: पुलिस ने किया पैदल परेड!
Jaisalmer, Rajasthan
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
पुलिस थाना सांगड़ द्वारा शराब सेल्समैन के साथ मारपीट कर मारपीट की घटना का वीडियो वायरल करने के प्रकरण में तीन मुल्जिमान को किया गिरफतार,
गिरफतार आरोपी युवकों की पुलिस ने कराई पैदल परेड,
आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय स्लोगन को एक बार फिर पुलिस ने किया चरितार्थ
जैसलमेर
कुछ दिन पहले प्रार्थी कंवराजसिह पुत्र सुगनसिंह जाति राजपूत निवासी जेतसर पुलिस थाना देचु हाल सेल्समैन शराब की दुकान पाबनासर ने पुलिस थाना सांगड में रिपोर्ट पेष की थी कि 24 जून को दिन में आरोपी मोहनसिह पुत्र फतेहसिह निवासी धारवी कला पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर, गोपालसिह पुत्र हिम्मतसिह निवासी मेहरेरी पुलिस थाना सांगड जिला जैसलमेर व अशोकदान पुत्र हिगंलाजदान जाति चारण निवासी मेहरेरी आये और परिवादी से शराब की बोतल और पैसे मांगे। मना करने पर मारपीट कर गौदाम के अन्दर तोडफोड की व घटना का विडियो बनाया।
प्रकरण की वारदात की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार, कैलाषदान जुगतावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में रूपसिंह ईन्दा वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरविजन में बाबुराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर टीम द्वारा मुल्जिमान मोहनसिंह पुत्र फतेहसिंह, गोपालसिंह पुत्र हिम्मतसिंह व अशोकदान पुत्र हिगंलाजदान को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया। मुल्जिमान को माननीय न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी हैं।
सांगड थाना पुलिस ने आरोपियों की कारवाई पैदल परेड
मामले की गंभीरता को देखते हुवे पुलिस ने आमजन मे विश्वास, अपराधियों में भय स्लोगन को चरितार्थ करने और अन्य किसी असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी घटना नहीं करने को लेकर अपराधियों की बाबूराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड ने कस्बे में पैदल परेड कारवाई।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement