Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhilwara311001

भीलवाड़ा के आसींद: झालरिया तालाब टूटने से फसल डूबे

MKMohammad Khan
Sept 28, 2025 07:34:32
Bhilwara, Rajasthan
जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 भीलवाड़ा के आसींद से बड़ी खबर आसींद क्षेत्र के झालरिया गांव में तालाब टूटने की जानकारी ग्रामीणों के अनुसार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात के अंधेरे में जानबूझकर तोड़ी गई तालाब की रपट तालाब टूटने के गांव के घरों में पानी की पहुंचने की संभावना, अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तोड़े गए तालाब से लबालब हुए खेत सैकड़ो बीघा किसानों की फसल नष्ट, झालरिया गांव के ग्रामीणों ने में प्रशासन को कराया अवगत ग्रामीणों का आरोप पटवारी धर्मी चंद कुमावत को अवगत कराने के बावजूद की गई घटना की अनदेखी
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DCDilip Chouhan
Sept 28, 2025 09:16:31
Ajmer, Rajasthan:BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। किन्नर समाज की और से निकटवर्ती ग्राम ढ़ोसला स्थित बडी हवेली में बहुचर माता की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम के तहत बहुचर माता मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर पंडित पंडित जितेन्द्र दाधीच ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मूर्ति की पूजा-अर्चना करवाकर प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान यज्ञ में आहुतियां दिलवाई गई। इस मौके पर माताजी की मूर्ति का नाना प्रकार की औषधियों से अभिषेक किया गया। मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान बहुचर माता के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात कन्याओं को भोजन करवाते हुए उन्हें उपहार भेंट किए गए। मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान मेवाड गादीपति किरण बुआ, चेला आरती बाईसा, सब्बू बाई, डिंम्पल बाई, मिष्ठी बाई, सरिता बाई, तमन्ना बाई, राधिका बाई, ममता गुुप्ता, सीमा कुर्डिया, दीपा, कांता नामा, ब्रजेश साहू, कल्पना गर्ग सहित अन्य किन्नर समाज के सदस्य उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 28, 2025 09:16:20
Noida, Uttar Pradesh:Yogi Adityanath @myogiadityanath आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व में भारत की लोक-आस्था, विश्व-आस्था बनने की ओर अग्रसर है। उसी क्रम में आज प्रधानमंत्री जी ने @mannkibaat में बताया कि भारत सरकार छठ महापर्व को @UNESCO की Intangible Cultural Heritage List में शामिल कराने के लिए प्रयासरत है। छठ केवल पर्व नहीं, बल्कि लोक-आस्था, अटूट श्रद्धा और पर्यावरण संरक्षण का अनुपम संगम है। सूर्योपासना और जल-जीवन के प्रति कृतज्ञता का यह अनुष्ठान जब UNESCO की सूची में दर्ज होगा, तो पूरी दुनिया इसकी गरिमा और सांस्कृतिक चेतना की साक्षी बनेगी। प्रधानमंत्री जी का यह संकल्प 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना को और प्रखर करेगा तथा सनातन संस्कृति के गौरव को वैश्विक पटल पर और अधिक प्रतिष्ठा दिलाएगा।
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Sept 28, 2025 09:15:23
Pilibhit, Uttar Pradesh:नोट- इसमें आबकारी अधिकारी की बाइक भेजि है। एंकर- पीलीभीत में शराब की अवैध बिक्री पर छापामार करने गई आबकारी विभाग की टीम पर घर की महिलाओं ने हमला कर दिया। सरकारी कगाज फाड़ने की कोशिश की।आबकारी विभाग की टीम को घर में बंद करने की भी कोशिश की। मामले का वीडियो भी वायरल है आबकारी विभाग की टीम ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस मामले की जांच कर रही है। वी/ओ01 दरअसल मुखबिर की सूचना आबकारी टीम द्वारा थाना बीसलपुर के ग्राम प्राणपुर में अवैध रूप से अपने घर से ओवर रेट में बिक्री कर रहे सेल्समैन एवं उसके परिवार की महिलाओं पर छापेमारी की कार्यवाही शुरू की तो मौके से सेलमैन फरार हो गया और प्रतिरोध के लिए महिलाओं को आगे कर दिया जिन्होंने आबकारी टीम के साथ छीना झपटी की , उनके सरकारी कागजात छीन लिए , सरकारी कार्य में बाधा डाली एवं 376 का झूठा मुकदमा करने की धमकी तक दे डाली। आबकारी टीम द्वारा मोबाइल से समस्त घटनाक्रम का वीडियो बनाया जा रह था किन्तु महिलाओं ने मोबाइल छीनने की कोशिश की । यहां तक कि आबकारी सिपाही की वर्दी फाड़ने की कोशिश भी की जिसके बाद टीम बरामद माल को लेकर ग्राम प्रधान एवं ग्राम वासियों के समक्ष ले गई। टीम को घर में विंडीज ब्रांड के 21 पोवे बरामद हुए और कुछ नगदी भी बरामद हुई है। पूरी घटनाक्रम के पश्चात थाना बीसलपुर में सेल्समैन और उसके घर की महिलाओं के खिलाफ आबकारी अधिनियम 60(1), BNS 351(2) व BNS 121(1) का तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।। पुलिस मामले में जांच कर रही है। बाईट-कल्पनाथ रजक/आबकारी अधिकारी पीलीभीत
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 28, 2025 09:15:09
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Sept 28, 2025 09:03:12
Lucknow, Uttar Pradesh:सीएम योगी - ग़ज़वा‑ए‑हिंद का नारा लेकर न चलें। यहाँ नहीं चलेगा। ऐसा सपना देखोगे तो जहन्नुम में जाने का रास्ता खुल जाएगा, ये कायर हैं — बच्चों को “आई लव मोहम्मद” का पोस्टर लेकर सड़कों पर उतार दिया। इन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। बिना माँगे उन्हें जहन्नुम भेज देंगे। बरेली में जैसे पिटे थे, वैसे ही पिटोगे अगर गलत नारा लेकर चलोगे।आपका विनाश तय है। जो लोग गलत मंशा के साथ जी रहे हैं, अपनी गलतफहमी दूर कर लें। समाजवादी‑कांग्रेस की पार्टी में यह चलता होगा। तो मान कर चलिए नरक का रास्ता खुल जाएगा। ग़ज़वा‑ए‑हिंद का नारा लेकर न चलें। यहाँ नहीं चलेगा। ऐसा सपना देखोगे तो जहन्नुम में जाने का रास्ता खुल जाएगा। सपा प्रवक्ता आजमखान कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी बीजेपी प्रवक्ता एसएन सिंह
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Sept 28, 2025 09:02:58
Darbhanga, Bihar:दरभंगा रेलवे ट्रैक पर मिला सुधा डेयरी, मधुबनी में मार्केटिंग असिस्टेंट का शव मिलने से सनसनी ,परिवार का आरोप हादसा नहीं धक्का देकर हत्या? बेला और कटहलबाड़ी गुमटी के बीच रेलवे ट्रैक के पास शनिवार रात एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के किलाघाट तरौनी निवासी विपिन कुमार सिंह (40 वर्ष) के रूप में हुई है। विपिन पिछले 12 वर्षों से सुधा डेयरी, मधुबनी में मार्केटिंग असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे। वे रोजाना काम से लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। परिजनों का आरोप है कि यह सिर्फ हादसा नहीं बल्कि धक्का देकर हत्या की आशंका है। मृतक के बहनोई चंदन कुमार सिंह ने कहा कि विपिन परिवार के अकेले कमाने वाले थे, अब पत्नी और 12 वर्षीय बेटी का भविष्य अंधकारमय हो गया है। परिवार ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। सुधा डेयरी के सहकर्मियों ने भी गहरा दुख जताते हुए प्रशासन से सहायता राशि देने की अपील की। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण का पता चल सकेगा। जांच जारी है। बाइट 1,पिंटू कुमार सिंह ,मृतक के भाई 2,चन्दन कुमार सिंह ,मृतक के बहनोई 3. बिजय साह, Asi, सदर थाना
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 28, 2025 09:02:23
Prayagraj, Uttar Pradesh:संगम नगरी प्रयागराज में सैकड़ों की भीड़ के बीच हर्ष फायरिंग, लाइसेंसी पिस्टल से युवक ने भीड़ के बीच में ताबड़तोड़ की हर्ष फायरिंग, सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस हुई एक्टिव, फायरिंग के आरोपी आशुतोष यादव को पुलिस ने पोस्टल के साथ किया गिरफ्तार। एंकर -- संगम नगरी प्रयागराज के मुट्ठीगंज इलाके में बीती रात निकल रहे काली स्वांग के दौरान सैकड़ों की भीड़ में शामिल युवक ने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग की। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर फायरिंग करने वाले युवक की पहचान कर ली गई है, पुलिस ने फायरिंग के आरोपी युवक आशुतोष यादव को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। भीड़भाड़ वाली जगह पर रात में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से अफरा तफरी का माहौल बन गया है। काली स्वांग में शामिल लोग हवाई फायरिंग के चलते दहशत में आकर इधर उधर भागने लगे। इसी दौरान किसी ने हवाई फायरिंग कर रहे युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। भीड़ के बीच हवाई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई। मुट्ठीगंज थाने में पहले अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। उसके बाद फायरिंग करने वाले युवक की शिनाख्त में पुलिस जुटी तो पता चला कि आशुतोष यादव जो कि मुट्ठीगंज का ही रहने वाला है, उसी ने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग की थी। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्त गिरफ्तार हो गया है, शस्त्र को कब्जे में ले लिया गया है, शस्त्र के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी। बाइट --‌ राजकुमार मीणा, एसीपी, बैरहना, प्रयागराज
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Sept 28, 2025 09:02:03
Nagaur, Rajasthan:नागौर नागौर जिले भर में नवरात्रा को लेकर विभिन्न जगहों पर आयोजन कियै जा रहे हैं । वहीं आज नागौर जिला मुख्यालय के महेश्वरी समाज भवन में गरबा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान रंग बिरंगे परिधान में बच्चे महिलाएं और युवा डांडियों के साथ थिरकते नजर आये । वहीं लोक पारंपरिक परिधानो में ढोल नगाड़ों की धुन पर आनंद लेते नजर आए ।वहीं कार्यक्रम में हर उम्र के लोग शामिल होकर गरबा महोत्सव का आनंद लेते नजर आये । वहीं कार्यक्रम में हर समाज वर्ग की महिलाएं शामिल हुई । कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व माता रानी की पूजा अर्चना के साथ शुरुआत हुई । वहीं कार्यक्रम में अलग अलग ग्रुपों का गरबा नृत्य की प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। वहीं प्रतियोगिता में अच्छा डांस करने वाले ग्रुप को सम्मानित किया गया।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 28, 2025 09:01:47
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर में अनोखा प्रदर्शन। जर्जर सड़क से परेशान 'भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान' सड़क पर उतरे। कानपुर में रामलीला पात्रों ने किया नगर निगम के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन। 75 वर्षों की रामलीला पर संकट, 48 घंटे में सड़क नहीं बनी तो मंचन बंद करने की चेतावनी। जर्जर सड़क को लेकर फूटा रामलीला कमेटी का गुस्सा, प्रतीकात्मक भगवानों ने संभाला मोर्चा। ankar- कानपुर में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, जहां श्री दुर्गा सार्वजनिक रामलीला नवयुवक कमेटी के सदस्यों ने नगर निगम की उदासीनता के खिलाफ भगवान का ही सहारा ले लिया। श्याम नगर टटियन स्थित रामलीला मैदान की ओर जाने वाली सड़क की जर्जर हालत से त्रस्त होकर, कमेटी ने प्रतीकात्मक रूप से भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान को ही सड़क पर उतार दिया। इस अनोखे प्रदर्शन के दौरान नगर आयुक्त व नगर निगम मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। कमेटी के संरक्षक व पूर्व पार्षद राजीव सेतिया और संयोजक गौरव सेतिया ने बताया कि यह रामलीला पिछले 75 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है। इस वर्ष भी मंचन शुरू होने से पहले नगर आयुक्त सहित नगर निगम के कई अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर सड़क की दयनीय स्थिति से अवगत कराया था। इसके बावजूद नगर निगम प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। विगत चार दिनों से रामलीला का मंचन जारी है। लेकिन सड़क की खस्ता हालत के कारण यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क इतनी खराब है कि रोजाना वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। इसी दुर्दशा के कारण पिछले चार दिनों से प्रस्तावित प्रभु श्री राम की झांकी भी नहीं निकाली जा सकी है। कमेटी के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि यदि अगले 48 घंटों के भीतर सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वह रामलीला का मंचन बंद करने के लिए विवश हो जाएंगे। साथ ही कहा कि यह क्षेत्र का मुख्य मार्ग है और इसकी जर्जरता के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, जिसके चलते कई लोगों ने इस रास्ते का उपयोग करना ही छोड़ दिया है। अब देखना यह है कि क्या 'भगवान' के सड़क पर उतरने के बाद कुंभकर्णी नींद में सोए नगर निगम के अधिकारी जागते हैं या नहीं। बाइट-- राजीव सेतिया ( पूर्व पार्षद ) बाइट-- गौरव ( कार्यक्रम आयोजक
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top