Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Udaipur313002

उदयपुर पहुंचे अशोक गहलोत, एयरपोर्ट पर कांग्रेस का जोरदार स्वागत

AJAvinash Jagnawat
Sept 27, 2025 03:48:03
Udaipur, Rajasthan
उदयपुर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे उदयपुर, महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, दोपहर को महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से आयोजित कायर्क्रम में करेंगे शिरकत, आरएनटी मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित होगा कार्यक्रम, एक वैवाहिक कार्यक्रम में भी करेंगे शिरकत,
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 27, 2025 05:53:19
0
comment0
Report
Sept 27, 2025 05:52:45
Bulandshahr, Uttar Pradesh:यूपी के बुलंदशहर में महिला पुलिस कर्मियों और बाइक सवार बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ मुठभेड़ में गाजियाबाद जनपद का रहने वाला 15 हज़ार रुपए का इनामी गैंगस्टर बदमाश उमर पैर में गोली लगने से हुआ लंगड़ा। मिशन शक्ति-5 के तहत संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान गैंगस्टर उमर से हुई मुठभेड़ । स्याना थाने की महिला पुलिस कर्मियों।की टीम ने गैंगस्टर बदमाश उमर के कब्जे से तमंचा, कारतूस और एक बाइक की बरामद। गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था इनामी गैंगस्टर उमर। गैंगस्टर उमर पर दर्ज हैं आधा दर्जन से अधिक संगीन मुकदमें। स्याना कोतवाली क्षेत्र के पशु पैठ के पास हुई पुलिस मुठभेड़। बाइट: प्रखर पाण्डेय (सीओ स्याना)
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 27, 2025 05:48:32
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:जीएसटी बचत उत्सव के साथ राजसमंद के गांव-ढाणियों तक कार्यक्रम आयोजित,,,,लोगों ने सरकार के कदम को सराहा,,,,जीएसटी दरों में कटौती से आमजन को मिली सीधी राहत,,,,, राजसमंद। जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आम लोगों एवं व्यापारियों में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर विभिन्न व्यापारिक संगठनों के माध्यम से GST में की गई कमी का लाभ आम उपभोक्ताओं तक पहुचाने के लिए जानकारी दी गई एवं समझाया गया। कार्यक्रम के तहत कुंवारिया पर आयोजित जागरूकता अभियान में कुंवारिया के सभी व्यापारिक संगठन एवं व्यापारी तथा राज्य कर विभाग राजसमन्द की पूरी टीम ने भाग लिया। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Sept 27, 2025 05:48:20
Surajpur, Chhattisgarh:एंकर -- सूरजपुर का डेडरी गांवों में रिंहद नदी पर बना एनीकट, 27 करोड़ की लागत से बना यह एनीकेट किसानों के खेतों को सींचने और गांवों को पानी देने के लिए बनाया गया था,, लेकिन हालात ये हैं कि खेत सूखे हैं और एनीकट खुद ढहने की कगार पर है, भ्रष्टाचार और खराब इंजीनियरिंग की वजह से करोड़ों की योजना पानी में बह गई,, देखिए हमारी खास रिपोर्ट,, वी ओ -- सूरजपुर से महज 10 किलोमीटर दूर बिश्रामपुर इलाके के रेहर नदी पर 2018 में बना डेडरी एनीकट,, कागजों में दावा किया गया था कि यहाँ 5.3 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी रुकेगा, कहा गया था कि 18 गांवों को मिलेगा फायदा और 1250 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी,लेकिन हकीकत कुछ और बयां कर रही है,एनीकेट बनने के बाद शुरुआत से ही गड़बड़ियाँ सामने आने लगीं थी, एनीकट की दीवारों में दरारें, नींव से रिसाव और पिलरों का टूटना शुरू हो गया था,आज हालत ये है कि 18 में से 8 पिलर पूरी तरह जवाब दे चुके है और एनीकेट के सभी 19 फाटक कभी बंद नहीं होता है,जिसकी वजह से किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,, वॉक थ्रू वी ओ -- एनीकेट की खामियां उजागर होने के बाद जांच टीम बनाई गई जिसमें जांच में भ्रष्टाचार भी सामने आया,तीन इंजीनियर निलंबित तो हुए, लेकिन कुछ ही महीनों में सब बहाल हो गए,बिना चार्जशीट, बिना सज़ा और आज आराम से रिटायर भी हो चुके हैं,, इस पूरे मामले में मीडिया के दखल के बाद अब जिला प्रशासन फिर से मामले की जांच कर कारवाई की बात कह रहा है,, बाइट -- जगन्नाथ वर्मा,, अपर कलेक्टर सूरजपुर वी ओ -- डेडरी एनीकट की कहानी सिर्फ एक योजना की विफलता नहीं है बल्कि ये उदाहरण है कि भ्रष्टाचार और लापरवाही मिलकर करोड़ों के सपनों को कैसे डुबो देते हैं,
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Sept 27, 2025 05:47:50
Bharatpur, Rajasthan:हैडलाइन:-- 106 साल पुरानी जसवंत प्रदर्शनी की आज शुरुआत, अलग-अलग राज्यों से मेले में आये व्यापारी, पूजा पाठ कर किया गया ध्वजारोहण.... एंकर--भरतपुर की ऐतिहासिक जसवंत प्रदर्शनी आज 106 साल हो चुकी है। आज कलेक्टर कमर चौधरी और एसपी दिगंत आनंद ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा पाठ कर ऐतिहासिक जसवंत प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। जसवंत प्रदर्शनी की शुरुआत महाराजा किशन सिंह ने अपने दादा जसवंत सिंह की याद में शुरू की थी। प्रदर्शनी में अलग-अलग राज्यों के व्यापारी यहां आते हैं। इसके साथ ही प्रदर्शनी में रोजाना अलग-अलग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। मेले के शुभारंभ के लिए कलेक्टर कमर चौधरी और एसपी दिगंत आनंद ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा पाठ की, इस दौरान प्रशासन के कई अधिकारी और पशुपालन विभाग के अधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे। ध्वजारोहण कर जसवंत प्रदर्शनी की शुरुआत की गई। यह प्रदर्शनी पशु पालन विभाग द्वारा नुमाइश मैदान में लगाई जाती है। जसवंत प्रदर्शनी 6 अक्टूबर तक लगाई जाएगी। मेले में देश के अलग-अलग राज्यों से व्यापारी यहां दुकानें लगाएंगे। इसके साथ ही मेले में झूले, सर्कस, मौत का कुआं सहित मनोरंजन के साधन भी मौजूद रहेंगे। मेले में सिक्योरिटी के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। साथ ही सीसीटीवी कैमरों में भी मेले में आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी। बाईट--कलेक्टर कमर चौधरी भरतपुर।
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Sept 27, 2025 05:47:38
Rudraprayag, Uttarakhand:*प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति के उपरान्त भारत सरकार की टीम ने किया पोस्ट डिजास्टर नीड एसेसमेंट (PDNA)* *अतिवृष्टि से हुई क्षति का आकलन करने पहुंची भारत सरकार की PDNA टीम* *नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में नोडल अधिकारियों संग हुई PDNA बैठक* *भविष्य की पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण योजनाओं हेतु जुटाए गए विभागवार आंकड़े* मानसून सत्र 2025 के दौरान जनपद रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि एवं प्राकृतिक आपदाओं के कारण विभिन्न विभागीय एवं सार्वजनिक परिसंपत्तियों को व्यापक क्षति हुई। आपदा से हुई क्षति का समग्र आकलन एवं आवश्यकताओं के निर्धारण हेतु भारत सरकार की Post Disaster Need Assessment (PDNA) टीम आज रुद्रप्रयाग पहुंची। नगर पंचायत सभागार अगस्त्यमुनि में आयोजित बैठक में PDNA टीम ने जनपद स्तर पर नामित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। बैठक के दौरान नोडल अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित क्षति एवं आवश्यकताओं की जानकारी टीम को उपलब्ध कराई। टीम द्वारा विभागवार प्रस्तुत आंकड़ों एवं तथ्यों का संकलन किया गया, जिसे आगामी कार्यवाही हेतु भारत सरकार को प्रेषित किया जाएगा। इस आकलन के आधार पर भविष्य की पुनर्वास, पुनर्निर्माण एवं आपदा प्रबंधन योजनाओं के निर्धारण में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। जनपद प्रशासन द्वारा PDNA टीम को आपदा से प्रभावित क्षेत्रों एवं विभागवार स्थिति की समस्त जानकारी प्रदान की गई तथा यह भी अवगत कराया गया कि आपदा के कारण जहां एक ओर भौतिक संरचनाओं को भारी नुकसान हुआ है, वहीं दूसरी ओर जनजीवन भी व्यापक रूप से प्रभावित हुआ है। टीम के सदस्य डॉयरेक्टर ULMMC डॉ. शांतनु सरकर, चीफ साइंटिस्ट डॉ. डीपी कानूनगो, असिस्टेंट प्रोफेसर आईआईटी रुड़की रूपम शुक्ला, प्रेम सिंह नेगी असिस्टेंट इंजीनियर ULMMC, डॉ अशोक ठाकुर NDMA, रानू चौहान NDMA
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 27, 2025 05:46:24
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान से महिलाओं को मिल रही खुशीयों की सौगात,,,,,मन्जू देवी को मिला 5 लाख तक के कैशलेस उपचार के लिये पीएमजेएवाई कार्ड,,,,,, राजसमंद राजसमंद जिले में संचालित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सागंठकला स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित शिविर मन्जू देवी के लिये सौगात लेकर आया। शिविर में मंन्जू देवी को प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड जनरेट कर हाथों हाथ दिया गया जिससे अब वह बीमारी होने पर योजना में सूचीबद्ध देश के किसी भी प्राईवेट और सरकारी अस्पताल में 5 लाख तक का उपचार बिल्कुल कैशलेस करवा सकती है। जिला,राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Sept 27, 2025 05:46:06
Jaipur, Rajasthan:feed -ofc note - कृपया 2609ZRJ_JPR_JECC_R इस स्लग से विजुअल बाइट चलाए एवज पांचाल जयपुर पीएम मोदी आज झारसुगुड़ा से BSNL 4G सेवा का उद्घाटन। BSNL की स्वदेशी 4G सेवा और सेचुरेशन साइट्स का होगा शुभारंभ। राजस्थान से CM भजन लाल शर्मा व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल होंगे वर्चुअल शामिल। कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, सांसद मंजू शर्मा व राव राजेंद्र सिंह भी रहेंगे मौजूद BSNL 4G स्टेक व DBN टावरों का होगा उद्घाटन BSNL मना रहा अपनी स्थापना के 25 वर्ष, मनाया जा रहा रजत जयंती समारोह। एंकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उड़ीसा के झारसुगुड़ा से बीएसएनएल की स्वदेशी 4G सेवा और सेचुरेशन साइट्स का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, जयपुर सांसद मंजू शर्मा और जयपुर (ग्रामीण) सांसद राव राजेंद्र सिंह जयपुर के JECC से वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। बीएसएनएल परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक विक्रम मालवीय ने बताया कि प्रधानमंत्री BSNL की 4G स्टेक और DBN टावरों का शुभारंभ करेंगे। बीएसएनएल इस अवसर पर अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह भी मना रहा है। यह स्वदेशी तकनीक पर आधारित 4G नेटवर्क, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। बाइट - विक्रम मालवीय, मुख्य महाप्रबंधक
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 27, 2025 05:46:00
Jalore, Rajasthan:एंकर रानीवाड़ा- जीएसटी बचत उत्सव को लेकर वाणिज्य कर विभाग और व्यापारियों की बैठक का आयोजन में पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल पहुंचे, पूर्व विधायक देवल ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जीएसटी के घटने पर आमजन को मिलेगी बड़ी राहत, वही वाणिज्यक कर अधिकारियों ने किसानों व व्यापारियों को जीएसटी को लेकर दी जानकारी इस दौरान किसानों ने कर अधिकारियों से जीएसटी को लेकर सवाल भी पूछे बाद में शहर में जीएसटी बचत उत्सव की रैली भी निकाली गई रैली में व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया 1. बैठक में उपस्थित किसान व व्यापारियों सहित ग्रामीण 2. जीएसटी बचत उत्सव रैली 3 पूर्व विधायक नारायणसिंह की बाईट
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 27, 2025 05:45:10
Noida, Uttar Pradesh:बारां राज पैलेस में गरबा कार्यक्रम मुस्लिम युवकों के एंट्री पास विवाद के चलते हंगामा, डीएसपी ने शांत कराया माहौल एंकर-बारां शहर के कोटा रोड स्थित राज पैलेस में आयोजित गरबा कार्यक्रम इस बार एंट्री पास विवाद के कारण चर्चा में आया। जानकारी के अनुसार आयोजककर्ता:देवेंद्र अदलक्खा,सीमा मेहता,आशीष खाण्डे,कार्तिक कोहली ने अपनी मोटी कमाई के चलते कुछ गैर हिन्दू युवकों को भी एंट्री पास दे दिया, जिससे समाज के कुछ संवेदनशील तत्वों में नाराजगी पैदा हो गई।एंट्री पास मिलने के बाद ही असमाजिक तत्वों ने कार्यक्रम स्थल पर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ते देख हिंदू संगठनों के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और आयोजकों को चेतावनी दी।सूचना मिलने पर पुलिस टीम और डीएसपी ओमेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर माहौल को शांत कराया। पुलिस ने आयोजकों से कहा कि भविष्य में ऐसे मामलों में सतर्कता बरतें और किसी भी विवाद को जन्म न दें,फिलहाल गरबा कार्यक्रम शांतिपूर्ण रूप से जारी है, लेकिन इस घटना को लेकर समाज में सावधानी बढ़ा दी गई है।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top