Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhajjar124103

नवरात्र शुरू होते ही बेरी भीमেশ्वरी मेले में भारी भीड़, CCTV से निगरानी

STSumit Tharan
Sept 23, 2025 08:19:02
Jhajjar, Haryana
बेरी भीमेश्वरी देवी मेले में जुटनी शुरू हुई श्रद्धालुओं की भीड़ :सीसीटीवी से रखी जा रही है पूरे मेले पर प्रशासन द्वारा नजर :सफाई का रखा गया विशेष इंतजाम, मेले के दौरान पॉलिथीन के उपयोग पर पूरी पाबंदी :पुजारी कुलदीप बोले,पित्रपक्ष के बाद शुरू हुआ है नवरात्र पखवाड़ा :बेरी के भीमेश्वरी देवी मेले में दूसरे प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा :मेले के दौराान प्रशासन ने शहर में भारी वाहनों के घुसने पर लगाई पूरी तरह से पाबंदी : बकायदा बैरिकेटस लगाकर व्यवस्था को सुचारू रखने का किया जा रहा है प्रयास :मेले में जिला प्रशासन का साफ-सफाई पर पूरा फोकस,श्रद्धालुओं से भी अपील,मेले में बनाकर रखे व्यवस्था :एसडीएम रेनुका नांदल और थाना प्रभारी विकास कुमार ने बेरी मेले में व्यापक प्रबन्ध होने की कही बात एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा ---------------- नवरात्र पखवाड़े की शुरुआत के साथ ही प्रसिद्ध बेरी भीमेश्वरी देवी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। हरियाणा समेत अन्य राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन को पहुंच रहे हैं। मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने कड़े प्रबंध किए हैं। मेले की हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए शहर के मुख्य मार्गों पर बैरिकेट्स लगाए गए हैं और भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। मेले के दौरान सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी जा रही है। नगर परिषद द्वारा नियमित सफाई की जा रही है और पॉलिथीन के उपयोग पर सख्त पाबंदी लगाई गई है। श्रद्धालुओं से भी अपील की गई है कि वे मेले की व्यवस्था में सहयोग करें और साफ-सफाई बनाए रखें। मेले का निरीक्षण करने पहुंची एसडीएम रेनुका नांदल और थाना प्रभारी विकास कुमार ने व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए बताया कि “प्रशासन द्वारा मेले के सफल संचालन के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। मंदिर के पुजारी कुलदीप ने बताया कि "पित्रपक्ष के बाद नवरात्र पखवाड़े की शुरुआत हो चुकी है और मां भीमेश्वरी देवी के दरबार में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मंदिर परिसर और मेले में स्वच्छता बनाए रखें, प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और पॉलिथीन का उपयोग न करें। बाइट: पुजारी कुलदीप,एसडीएम रेनुका नांदल,थाना प्रभारी विकास कुमार। बेरी मेला ग्राउंड रिपोर्ट माता भीमेश्वरी देवी मंदिर झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RTRAJENDRA TIWARI
Sept 23, 2025 10:04:12
Mahoba, Uttar Pradesh:DATE-23-09-2025 PLACE-MAHOBA REPORT- RAJENDRA TIWARI एंकर-उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में हत्या के बदले हत्या की जघन्य वारदात का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुकदमे की तारीख करने कोर्ट आए युवक की पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार से हमलाकर निर्मम हत्या कर दी गई। सरेशाम हुई इस जघन्य वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी,एएसपी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। बताया जाता है मृतक करीब दस वर्ष पहले हुए हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था और एक साल पहले ही जमानत पर बाहर आया था। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की हर पहलू से जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। वी/ओ- घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के कालीपहाड़ी गाँव की है। जहाँ बीती शाम रंजिशन युवक की धारदार हथियार से हमलाकर निर्मम हत्या कर दी गई। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौक़े से फरार हो गए। सरेशाम हुई इस जघन्य वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ मौक़े पर पहुँचकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौक़े पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। दरअसल दस साल पहले हुई काली पहाड़ी गाँव के रहने वाले जयपाल राजपूत की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे गाँव के ही रहने वाले परशुराम का 45 वर्षीय पुत्र बृजेंद्र राजपूत जिला न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा के बाद बीते साल हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से छूटकर बाहर आया था। सोमवार को बृजेंद्र आबकारी के मामले में पेशी पर जिला न्यायालय आया था लेकिन वापस घर नहीं पहुँचा। परिजनों ने अनहोनी की आशंका के चलते जब उसका पता लगाया तो कालीपहाड़ी गाँव में उसका रक्तरंजित शव सुनसान इलाके में पड़ा होने की जानकारी होने पर परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सरेशाम हुई इस जघन्य वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की हर पहलू से जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। बाईट- आशाराम ( मृतक का पिता ) वी/ओ- मृतक बृजेंद्र के भाई सुरेंद्र ने बताया कि करीब 10 साल पूर्व काली पहाड़ी गांव के रहने वाले जयपाल राजपूत की हत्या कर दी गई थी मृतक के परिजनों द्वारा मेरे भाई बृजेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर जेल भिजवा दिया गया था इसके बाद कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी बीते साल हाई कोर्ट से जमानत होने के बाद ही बृजेंद्र जेल से बाहर आया था। हम लोग काली पहाड़ी गांव की अपनी सारी जमीन बेचकर चरखारी कस्बा के धनुषधारी मोहल्ले में रह रहे थे बीते रोज मेरा भाई बृजेंद्र आबकारी के मुकदमे की पेशी में कोर्ट आया था देर शाम तक जब वह वापस नहीं पहुंचा तो हम लोगों द्वारा पता लगाया गया इसके बाद उसकी शव गांव के सुनसान इलाके में पड़ा मिला है।जयपाल के पुत्रों और उसके रिश्तेदारों ने मिलकर मेरे भाई की हत्या की है। बाईट- सुरेन्द्र ( मृतक का भाई ) वी/ओ-मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह का कहना है कि बीती शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के काली पहाड़ी गाँव में बृजेंद्र नाम के युवक की हत्या की सूचना प्राप्त हुई थी। मृतक बृजेंद्र 10 वर्ष पहले गाँव में हुई जयपाल की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। 2024 में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आया था सोमवार को आबकारी के मुकदमे में पेशी के लिए न्यायालय आया था। देरशाम उसका शव कालीपहाड़ी गाँव के पास बरामद हुआ है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। बाईट- वन्दना सिंह ( अपर पुलिस अधीक्षक ) एफ वी/ओ- बहरहाल जनपद में कानून व्यवस्था बेहतर होने का दावा करने वाली पुलिस के दावों पर इस जघन्य वारदात ने पानी फेरने का काम कर दिया है।न्यायालय में पेशी करने आए युवक की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस मामले में नामजद आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर जेल भेज कर मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Sept 23, 2025 10:02:57
Keonjhar, Odisha: କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲା ବିଜେପି ପକ୍ଷରୁ ବିଜେପି କାର୍ଯ୍ୟାଳୟ ଠାରେ ବିଜେପି ପକ୍ଷରୁ ରକ୍ତଦାନ ଶିବିର ଆୟୋଜିତ | ଆଙ୍କର : - କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲା ବିଜେପି ପକ୍ଷରୁ ବିଜେପି କାର୍ଯ୍ୟାଳୟ ଠାରେ ରକ୍ତଦାନ ଶିବିର ଆୟୋଜିତ । ପ୍ରଧାନମନ୍ତ୍ରୀ ନରେନ୍ଦ୍ର ମୋଦିଙ୍କର ଜନ୍ମଦିନ ଅବସରରେ ସାରା ରାଜ୍ୟରେ ସେପ୍ଟେମ୍ବର ୧୭ ରୁ ଅକ୍ଟୋବର ୨ ତାରିଖ ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ବିଜେପି ଦ୍ବାରା ସେବା ପକ୍ଷ ପାଳନ କରାଯାଉଛି । ଏଥି ପାଇଁ ବିଭିନ୍ନ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ମାଧ୍ୟମରେ ସ୍ୱଚ୍ଛ ଭାରତ ,ମା ପାଇଁ ଗଛଟିଏ ଆଦି ଅନେକ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ କରାଯାଉଛି । ଏହି ଅବସରରେ ଆଜି ବିଜେପି ଜିଲା ସଭାପତି ଶୁକଦେବ ମହାନ୍ତଙ୍କ ଅଧ୍ୟକ୍ଷତାରେ କେନ୍ଦୁଝର ସହର ଉପକଣ୍ଠ ରେ ଥିବା ବିଜେପି କାର୍ଯ୍ୟାଳୟ ରେ କେନ୍ଦୁଝର ବିଜେପି ଦ୍ବାରା ଆୟୋଜିତ ରକ୍ତଦାନ ଶିବୀର କୁ କେନ୍ଦୁଝର ସାଂସଦ ଅନନ୍ତ ନାୟକ ଉଦ୍‌ଘାଟନ କରିଥିଲେ । ଏହି ରକ୍ତ ଦୀନ ଶିବିରରେ ୩୦୦ ୟୁନିଟ ରକ୍ତ ସଂଗ୍ରହ କରାଯିବା ଲକ୍ଷ ରଖାଯାଇଛି l ଯାହାକି ଆପାତ କାଳିନ ସ୍ଥିତରେ ବିଭିନ୍ନ ଲୋକଙ୍କ ଦରକାର ରେ ଆସିବ ବୋଲି କହିଛନ୍ତି ସାଂସଦ ବାଇଟ (୧)- ଅନନ୍ତ ନାୟକ (ସାଂସଦ
0
comment0
Report
Sept 23, 2025 10:02:57
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Sept 23, 2025 10:01:42
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 23, 2025 10:01:27
Jhajjar, Haryana:झज्जर में खाद कि किल्लत से एक बार फिर हुए किसान परेशान : घंटों लाईन में लगने के बाद कुछ किसान बैंरग वापिस लौटे : नैनो यूरिया की बोतल जबरदस्ती थमाने पर महिला ने किया हंगामा : विभाग पर लगाया खाद वितरण में धांधली करने का आरोप : महिला का हंगामा बढ़ता देख कर्मचारी ने नैनो यूरिया के पैसे वापिस थमाए : झज्जर के किसान सदन में किसानों को वितरित करने के लिए आया था खाद के पांच सौ कट्टों कारैक : घंटों लाईन में लगने के बावजूद कई किसानों को नहीं मिल पाया खाद : डिप्टी मैनेजर बालकिसान ने किसानों के आरोप को झुठलाया,कहा: सहीं तरीके से किया जा रहा है खाद का वितरण कहा: एक आधार कार्ड पर है पांच कट्टे दिए जाने का आदेश,नैनो यूरिया जबरस्ती दिए जाने के आरोप को बताया गलत : डिप्टी मैनेजर बोले,प्रयास यहीं है कि सहीं ढंग से हो वितरण,खाद का अगला रैक कब आएगा इसकी नहीं है कोई जानकारी एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा ----------------------------- जिले में एक बार फिर से खाद संकट गहरा गया है। मंगलवार को झज्जर के किसान सदन में खाद वितरण को लेकर अव्यवस्था और अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी कई किसान खाली हाथ लौटने को मजबूर हुए। खाद लेने पहुंची एक महिला किसान को जबरन नैनो यूरिया की बोतल थमाई गई, जिस पर उसने विरोध जताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। विवाद बढ़ता देख कर्मचारियों ने बोतल के पैसे वापस लौटाकर स्थिति को शांत किया। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को खाद का जो रैक झज्जर पहुंचा उसमें केवल 500 कट्टे ही थे। भारी संख्या में पहुंचे किसानों के लिए यह स्टॉक पर्याप्त नहीं था। परिणामस्वरूप, सैकड़ों किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा। किसानों ने खाद वितरण में धांधली का आरोप लगाया। किसानों का कहना है कि कुछ लोगों को पिछले दरवाजे से खाद वितरित की गई, जबकि कई असली जरूरतमंद किसान कड़ी धूप में घंटों लाइन में लगे रहे। इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी मैनेजर बालकिसान ने कहा कि खाद का वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। सरकार के निर्देश अनुसार एक आधार कार्ड पर अधिकतम पांच कट्टे दिए जा रहे हैं। नैनो यूरिया जबरन दिए जाने का आरोप निराधार है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विभाग की कोशिश है कि हर पात्र किसान को उचित मात्रा में खाद मिले, लेकिन इस समय खाद की उपलब्धता सीमित है। अगला खाद रैक कब आएगा, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। बाइट: डिप्टी मैनेजर बालकिसन। बाइट: किसानों व महिला की बाइट। झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Sept 23, 2025 10:00:40
Faridabad, Haryana:बल्लभगढ़ । एंकर:शहीदी दिवस के अवसर पर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा पंडित मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ के शहीद राजा नाहर सिंह पार्क पहुंचकर शहीदी स्मारक पर पुष्प अर्पित कर 1857 की क्रांति में शहीद राव तुलाराम जी के बलिदान दिवस को याद करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दे कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद राव तुलाराम जी के शहीदी दिवस पर शहर के गणमान्य लोगों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने शहीदी स्मारक के जीर्णोद्धार की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा शहीदों का सम्मान किया है और वह हर वर्ग का ध्यान रखते हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमेशा स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि देश का व्यापारी किसान,बुनकर सभी को लाभ पहुंच सके। उन्होंने आमजन से अपील की है कि स्वदेशी अपनाओ और देश को आगे बढ़ाओ का अभियान को लेकर आगे चलना चाहिए। बाइट मूलचंद शर्मा पूर्व कैबिनेट मंत्री व बल्लभगढ़ विधायक
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 23, 2025 10:00:28
Noida, Uttar Pradesh:Akhilesh Yadav @yadavakhilesh माननीय आज़म ख़ान जी की रिहाई उनके और उनके परिवार और हम सब के साथ-साथ, उन सब लोगों के लिए राहत और ख़ुशी की बात है जो ‘इंसाफ़’ में ऐतबार करते हैं। न्याय में विश्वास को बनाए रखने के लिए अदालत का दिल से शुक्रिया। आज फ़र्ज़ी मुकदमे करनेवालों को भी ये सबक मिल गया है कि हर ‘झूठ’ की एक मियाद होती है और हर ‘साज़िश’ की भी। जो लोग सामाजिक सौहार्द के प्रतीक होते हैं, भाजपा को वो कभी अच्छे नहीं लगते हैं। माननीय आज़म ख़ान जी एक बार फिर से हर उपेक्षित, पीड़ित, दुखी, अपमानित के साथ खड़े होकर, भाजपाइयों और उनके संगी-साथियों के द्वारा किये जा रहे जनता के दमन के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएंगे और हमेशा की तरह देश-प्रदेश की भावनात्मक एकता के प्रतीक बनकर, समाजवादी मूल्यों और सिद्धांतों के साथ, सामाजिक न्याय के संघर्ष की राह पर आगे बढ़ते जाएंगे! इंसाफ़ ज़िंदाबाद!
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 23, 2025 09:53:55
1
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 23, 2025 09:53:46
Bareilly, Uttar Pradesh:ANCHOR....आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस को जारी किए गए बयान में कहा कि आजम खां महीनों से सीतापुर जेल में बंद थे, मगर आज खुशी की बात ये है, कि हाई कोर्ट के आदेश पर आज वो रिहा हो गए। उनके रिहा हो जाने पर मुसलमानो मे बेहद खुशी है, और खुशी होना भी चाहिए कि वो 13 महीनों से जेल में बंद थे, उन्होंने रामपुर की जनता और शहर के विकास के लिए बहुत काम किए हैं। मौलाना ने खुशी का इजहार करते हुए मुसलमानो के ग़म का भी एहसास दिलाते हुए कहा कि आजम खां उस व्यक्ति का नाम है, जिन्होंने समाजवादी पार्टी को खून और पसीने से सिंचा , मास्टर मुलायम सिंह यादव को मुल्ला मुलायम सिंह बना दिया। और उनकी मेहनतों का फल उनके परिवार को इतना मिला की मुलायम सिंह और उनके बेटे अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के कई बार मुख्यमंत्री बने। मगर अखिलेश यादव ने इस मुश्किल घड़ी में आजम खां का साथ नहीं दिया। आजम खां और उनका परिवार अकेले ही अपनी लड़ाई लडता रहा , इस लड़ाई में अखिलेश यादव ने आजम खां को तनहा छोड़ दिया, इसी को कहते है एहसान फरामोशी। मौलाना ने आजम खां को मशवरा देते हुए कहा कि जेल से रिहाई के बाद पूरे प्रदेश में अपने बिखरे हुए साथियों को एकजुट करें , और एक राजनीतिक पार्टी के गठन का ऐलान करें, 2027 के विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ अपने प्रत्याशी उतारे, ताकि अखिलेश यादव को आपकी हैसियत का बखूबी अंदाजा हो जाएं। उत्तर प्रदेश का मुसलमान आपके साथ खड़ा नजर आएगा। बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top