Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
BareillyBareilly

बरेली में कट्टरपंथी की गिरफ्तारी: क्या इस्लाम का होगा राज?

AKAjay Kashyap
Sept 01, 2025 15:48:39
Bareilly, Uttar Pradesh
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY बरेली ब्रेकिंग बरेली। कट्टरपंथी ने व्हाट्सअप स्टेटस पर लिखा पूरी दुनिया मे इस्लाम होगा इंशा अल्लाह एक दिन पूरी दुनिया मे होगा इस्लाम कट्टरपंथी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगा कर लिया स्टेटस हिन्दू संगठन की शिकायत के बाद आरोपी राशिद को पुलिस ने किया गिरफ्तार बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा का रहने वाला है आरोपी राशिद ।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Sept 01, 2025 17:03:56
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 0109JALG_CHOPDA_GANAPATI_VISARJAN Assigned by - Date- 01-09-25 File _VDO 4 Photo Byte -1 जळगाव चोपडा जळगावच्या चोपडा येथील गणेश विसर्जन मिरवणुकीत मोठ्या प्रमाणावर गुलालाची उधळण झाल्याने रस्त्यांवर गुलालाचा खच.... चोपडा येथे पाचव्या दिवशी सार्वजनिक गणेश मंडळांच्या गणपती विसर्जनाची अनेक वर्षांपासून आहे परंपरा... विसर्जन मिरवणुकीनंतर आज पहाटे अक्षरशः रस्त्यांवर मोठ्या प्रमाणावर गुलालाचा खच पडल्याचं पाहायला मिळालं... जेसीबी आणि ट्रॅक्टर च्या माध्यमातून चोपडा नगरपालिकेच्या वतीने रस्त्यांवर साचलेला गुलाल उचलण्यात आला.. जेसीबीच्या माध्यमातून गुलाल ट्रॅक्टर मध्ये भरताना चे व्हिडिओ सोशल मीडियावर चांगलेच व्हायरल झाले आहेत तब्बल आठ ट्रॉली गुलाल उचलण्यात आला असून आणखी सात ते आठ ट्रॉली गुलाल उचलणे बाकी असल्याचं नगरपालिकेच्या अधिकाऱ्यांनी सांगितले संपूर्ण रस्त्यावरचे गुलालाचे थर साचले असल्याने नगरपरिषदेचे 70 कर्मचारी सकाळी सहा वाजल्यापासून गुलाल उचलण्याचे काम करत आहेत... रस्त्यावरील गुलाल उचलल्यानंतर लगेच रस्ता अग्निशामक बंबाच्या पाण्याने धुतला जात आहे... गुलालाचे संपूर्ण पाणी गटारीत जात आहे गटारीमधून गुलालाच्या रंगाने लाल पाणी वाहत असताना दिसत आहे. पहिल्यांदाच एवढ्या मोठ्या प्रमाणावर चोपडा शहरात विसर्जन मिरवणूक गुलालाचा वापर करण्यात आल्याचा नगरपरिषदेच्या अधिकाऱ्यांचे म्हणणे आहे.. byte अधिकारी नगर परिषद..
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Sept 01, 2025 17:03:43
Sheikhpura, Bihar:
चुनाव आयोग द्वारा तैनात मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के विशेष प्रेक्षक भरत खेड़ा शेखपुरा पहुंचे।जहां एसपी एडीएम डीडीसी ने प्रेक्षक का स्वागत किया।इस दौरान प्रेक्षक समाहरणालय के मंथन सभागार में आयोजित राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ-साथ इस पूरे कार्यक्रम में शामिल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में 25 जून से शुरू किए गए विशेष ग्रहण मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य सोमवार को समाप्त हो गया 25 जून से 26 जुलाई के बीच जिले के सभी मतदाताओं से चुनाव आयोग द्वारा जारी विशेष गणना प्रपत्र जमा कर पहली अगस्त को 26,526 मतदाताओं के नाम काटते हुए जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के चार लाख 85,212 मतदाताओं के सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया था। उसके बाद सोमवार तक दावा आपत्ति प्राप्त किए गए इस दौरान नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के साथ-साथ लगभग 5000 दावा आपत्ति प्राप्त हुए जिसमें से किसी भी राजनीतिक दल द्वारा एक भी दावा आपत्ति नहीं दिया।प्रेक्षक ने बैठक के दौरान जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए इस पूरे विशेष गहन कार्यक्रम की समीक्षा की और इस संबंध में सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से फीडबैक प्राप्त किया
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Sept 01, 2025 17:03:27
Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- नानकसागर डैम का जलस्तर बढ़ा रिपोर्ट- स्थान- ऊधमसिंहनगर एंकर- पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बरसात के बाद तराई भी जलमग्न हो गया है। जनपद ऊधम सिंह नगर के नानकमत्ता में स्थित नानकसागर डैम का जलस्तर भी बाढ़ गया है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से नानकमत्ता सागर डैम के सभी गेटों को सामान्य रूप से खोल दिया गया है ताकि नानक सागर जलाशय को कोई नुकसान न पहुंचे। अधिशासी अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि लगातार बरसात के बाद नानक सागर जलाशय का जलस्तर 702 फीट तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा जलाशय पर नजर रखी जा रहीं है और क्षेत्रवासियों से डैम किनारे ना जाने की अपील की गई है। बाइट- विनोद कुमार गुप्ता, ई.ई (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर), नानकसागर
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Sept 01, 2025 17:03:14
Etawah, Uttar Pradesh:
इटावा में कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच हुए पथराव का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों पक्षों मेजमकर पत्थर चलते नजर आ रहे है
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Sept 01, 2025 17:03:03
Etawah, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- प्रतापगढ़ में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है...यहां कलयुगी बहू का ससुर की पिटाई करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है CLOSE PTC- वहीं बताया जा रहा है की बहू सुनीता अकेली ही ससुर की देखभाल करती है...और इस घटना के बाद उसने ससुर से माफी भी मांगी है
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Sept 01, 2025 17:02:57
Amroha, Uttar Pradesh:
एंकर – अमरोहा जनपद के तिगरी गंगा धाम में तीन सगे भाईओ के डूबने का मामला , 6 दिन बाद दो शव बरामद, तीसरे की तलाश अभी जारी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल अमरोहा। जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के तिगरी गंगा धाम से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। अमरोहा नगर के मोहल्ला दानिश मंदान निवासी रामपाल अपने पोते का मुंडन संस्कार कराने परिजनों संग 6 दिन पहले तिगरी गंगा घाट पहुंचे थे। लेकिन खुशियों का माहौल मातम में बदल गया जब 6 दिन पहले उनके तीनों बेटे गंगा स्नान के दौरान डूब गए। बताया जा रहा है कि ओमकार (25), बंटी (23) और अनुज (18) गंगा में नहाने उतरे और फिर वापस नहीं लौटे। घटना की सूचना मिलते ही सीओ धनोरा, गजरौला थाना प्रभारी मनोज कुमार व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें, पीएसी जवानों की मौजूदगी में लगातार सर्च अभियान में जुटीं। सोमवार देर शाम घटना के 6 दिन बाद दो भाइयों के शव घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर बरामद हो गए। जबकि तीसरे भाई की तलाश अभी भी जारी है। घाट पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गंगा किनारे पिछले छह दिनों से अपनों का इंतजार करती आंखें सूनी हो गई हैं। स्थानीय लोगों की भीड़ गमगीन माहौल में परिजनों को ढांढस बंधा रही है। हालांकि समय बीतने के साथ परिजनों की उम्मीदें धुंधली होती जा रही हैं। रिपोर्ट – विनीत अग्रवाल, अमरोहा
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 01, 2025 17:02:44
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....1.9.2025 Name ... Neena jain location... saharanpur anchor... OPEN PTC- सहारनपुर में हथिनिकुंड बैराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के चलते यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है CLOSE PTC- बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने से दिल्ली औऱ आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Sept 01, 2025 17:02:32
Hardoi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- मेरठ के दौराला इलाके में एक निर्वस्त्र अपराधी का खौफ बढ़ता जा रहा है...आरोप है की ये अपराधी सुनसान रास्तों पर महिलाओं को अपना शिकार बनाता है CLOSE PTC- अपराधी को पकड़ने के लिए सादे वस्त्रों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है जो लगातार निगरानी कर रही है
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Sept 01, 2025 17:02:25
New Delhi, Delhi:
एंकर : दिल्ली में बारिश के कारण संगम विहार की जनता का ट्रैफिक और पानी भरने से बेहाल लोकेशन : संगम विहार और M B ROAD ( साउथ दिल्ली) विजुअल : बारिश के पानी में फांसी गाड़ियां, बारिश से जल भराव , बेहाल जनता (ज़ी न्यूज़ से विजय कुमार की रिपोर्ट साउथ दिल्ली से ) Vieo राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश से जल भराव की समस्या से ओर ट्रैफिक जाम की समस्या बेहाल जनता तस्वीरों में आप देख सकते है साउथ दिल्ली के M B ROAD और संगम विहार थाने रोड की हालत बेहाल देख रही है और बारिश होने बाद रोड पर कमर तक पानी तस्वीरों में जनता डूबी जा रही है और दूर तक कार ओर बाइक जाम में फंसी हुआ है तस्वीरों में आप देख सकते है कि हालत बेहाल है जिसमें संगम विहार थाने की पुलिस न तो अपना काम कर पा रही है ओर थाने में शिकायत करवाने वाले लोग भी शिकायत नहीं करवा पा रहे है इस बेहाल हालत की कोई पूछने वाला नहीं है ग्राउंड जीरो पर रिपोर्टिंग के दौरान जनता ने बताया कि यह हर बार बारिश में यह हाल तो कुछ भी नहीं है इसे भी बुरे हाल हो जाते है बाइट : (राहगीर) बाइट: (राहगीर) ज़ी न्यूज़ के लिया विजय कुमार की रिपोर्ट साउथ दिल्ली से
0
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Sept 01, 2025 17:02:12
Noida, Uttar Pradesh:
Gurugram me bhishan jaamDelhi Gurugram Expressway Traffic Mahajaam
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 01, 2025 17:02:03
Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - कटनी जिले के बाकल थाना क्षेत्र के चनपुरा गांव में ग्राम कोटवार की हत्या का खुलासा करते हुए कटनी पुलिस ने इस मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार न्यायलय में पेश किया है। Vo 01- एडिशनल एसपी संतोष डहेरिया ने बताया कि बाकल थाना क्षेत्र ग्राम के चनपुरा गांव के निवासी मृतक 60 वर्षीय ग्राम कोटवार सीताराम वंशकार को ग्राम के ही एक पिता पुत्र ने पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि यह हत्या मृतक के नाती से जुड़े विवाद के चलते की गई। दरअसल, आरोपियों के परिवार की बहू को मृतक का नाती भगा ले गया था। इसी विवाद में आरोपी मनीष पटेल और उसके पिता अमर सिंह ने कोटवार को पूछताछ के दौरान बुरी तरह पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई। बाकल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। बाइट - संतोष डेहरिया एडिशनल एसपी
0
comment0
Report
TBTarsem Bhardwaj
Sept 01, 2025 17:01:57
Ludhiana, Punjab:
लुधियाना के गांव संगोवाल इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना ने सभी का कलेजा पसीजकर रख दिया है। जहां पर घर पर गेट के नजदीक से ही करंट लगने से एक ही घर के दो चिराग बुझ गए। इस घटनाक्रम में दोनों सगे भाइयों 21 वर्षीय तेजवंत सिंह व 20 वर्षीय मनजोत सिंह की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि तेजवंत सिंह को करंट से बचाते समय मनजोत सिंह भी करंट की चपेट में आ गया, जिससे दोनों सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मुताबिक़ दोनों सगे भाई गरीब परिवार से संबंधित थे। उनके माता-पिता रोजाना ही दिहाड़ी पर काम कर परिवार का गुजारा करते है। दोनों भाइयों की एक सबसे छोटी बहन भी है। दोनों भाई अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए आजकल बिजली और लक्क्ड़ी के काम की सिखलाई ले रहे थे। लेकिन बारिश में ही तेजवंत सिंह अपने घर के गेट पास ही बिजली का स्विच ढूँढ रहा था, उसी समय उसे करंट लग गया। उसे करंट की चपेट में आते हुए देख जब उसका छोटा भाई मनजोत सिंह उसका बचाव करने लगा। तब वह भी करंट की चपेट में आ गया। जिस कारण दोनों सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण घर की दीवार गीली होने के कारण स्विच बोर्ड में करंट आने से यह हादसा हो गया।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 01, 2025 17:01:49
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद में यमुना का जलस्तर बढ़ने का खतरा, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट जिलाधिकारी कार्यालय गाजियाबाद (जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) की ओर से अलर्ट जारी कर लोगों को बाढ़ को लेकर सतर्क रहने की अपील की गई है। हथिनी कुंड बैराज, सहारनपुर से आज 3,21,653 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसके चलते यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने की आशंका जताई गई है। प्रशासन ने कहा है कि बाढ़ की आशंका के मद्देनज़र लोग रेडियो, टीवी और सोशल मीडिया से लगातार अपडेट लेते रहें। ऊँचे स्थानों की पहले से पहचान कर लें और खाद्य सामग्री जैसे बिस्कुट, लाई, भुना चना आदि सुरक्षित रख लें। इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेजों को वॉटरप्रूफ बैग में रखने की सलाह दी गई है। लोगों को क्लोरीन की गोलियाँ, ओआरएस और जरूरी दवाइयाँ प्राथमिक उपचार किट में रखने की हिदायत दी गई है। पशुओं का चारा और सूखा अनाज ऊँचाई पर सुरक्षित रखने की अपील की गई है। साथ ही गर्भवती महिलाओं, बच्चों, वृद्धों, दिव्यांगजन और बीमार व्यक्तियों को किसी भी चेतावनी पर तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने का निर्देश दिया गया है। आपदा की स्थिति में चिकित्सीय सहायता हेतु टोल फ्री नंबर 108 और 102 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं जिला मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम नंबर 0120-2989032, 2986150 और टोल फ्री नंबर 1077 पर भी सहायता के लिए संपर्क साधा जा सकता है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और पूरी तरह सतर्क रहते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 01, 2025 17:01:45
Kurukshetra, Haryana:
मुख्यमंत्री ने शाहबाद व पिहोवा के जल भराव से प्रभावित गाँवों की स्थिति की ली फीडबैक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीसी के ज़रिए जल भराव से प्रभावित क्षेत्रों में तमाम प्रबंध करने के दिए आदेश, कुरूक्षेत्र के 18 गांव प्रभावित कुरूक्षेत्र,1 सितंबर। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरूक्षेत्र के शाहबाद व पिहोवा के जल भराव से प्रभावित गाँवों की फीडबैक ली है। इन प्रभावित गांवों में लोगों के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध करने के जिला प्रशासन को आदेश दिए हैं तथा पशुओं के लिए चारे का प्रबंध करने के लिए निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को रात्रि वीसी के ज़रिए उपायुक्तों से जल भराव की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों को प्रबंध करने के आदेश दे रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों व ज़िलाधिकारियों से जल भराव के बारे में विस्तार से बातचीत की और आदेश दिए कि किसी भी व्यक्ति को दिक़्क़त नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कुरूक्षेत्र के उपायुक्त से शाहबाद मोहनपुर, कठुआ, झाँसा, मलिकपुर, गुमटी, दयाल नगर, बाज़ीगर कालोनी, मदनपुर, तंगौर, मुगलमाजरा, पिहोवा के गांव करहा, अधोया, गंगहेडी, दिवाना, अजमतपुर, खजानपुर, डबरा, नैसी और जलबेडा गांव के जलभराव के बारे में विस्तार से जानकारी ली कहा कि लोगों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए और पशुओं के लिए चारे का प्रबंध किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपातकालीन स्थिति को देखते हुए निजी सरकारी स्कूलों में छुट्टी से संबंधित आदेशों का सख्ती से पालना करवाई जाए। इसके अलावा स्कूलों में प्रभावित लोगों के लिए ठहरने व भोजन की व्यवस्था भी करवाई जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब के साथ लगते इलाक़ों में अगर पंजाब से लोग हरियाणा में पहुंचते हैं तो उनके लिए भी ठहरने व खाने का प्रबंध किया जाए। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने फीडबैक देते हुए कहा कि अभी आबादी वाले क्षेत्र में पानी नहीं आया है। इस जिले में जल भराव से प्रभावित 18 गाँवों के निजी व सरकारी स्कूलों में मंगलवार की छुट्टी कर दी है। इस गाँवों में अधिकारी 24 घंटे नज़र रखे हुए है। गांव कठुआ में एसडीआरफ की टीम नियुक्त कर दी है। इस मौक़े पर एडीसी महावीर प्रसाद, एसडीएम पकंज सेतिया, डीएमसी अमन कुमार, सीईओ जिला परिषद शंभू राठी, डीआरओ चेतना चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 01, 2025 17:01:39
DMC, Chandigarh:
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी जिला उपायुक्त के साथ की बैठक सामान्य से अधिक और लगातार हो रही बारिश के चलते उत्पन्न हुई स्थिति की करी समीक्षा सभी जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री ने दिए साफ़ निर्देश हर एक नागरिक और पशुधन की सुरक्षा सुनिश्चित करें अधिकारी- मुख्यमंत्री जिन जिलों में विद्यालय बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं, वहाँ विद्यालय पूर्णतः बंद रहें ये प्रशासन करें सुनिश्चित- मुख्यमंत्री पंजाब के भाई जो इस आपदा में हमारे संपर्क में आएं, उनके लिए भी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें जिला प्रशासन- मुख्यमंत्री खाद्यान्न और हरे चारे का का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित हो- मुख्यमंत्री आबादी क्षेत्रों में जलभराव न हो इसके लिए प्रशासन करें ज़रूरी इंतज़ाम- मुख्यमंत्री हरियाणा डिजास्टर रिलीफ फोर्स (HDRF) को अलर्ट पर रखा जाए और किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होने पर सभी विभागाध्यक्ष तत्परता से उपलब्ध रहें- मुख्यमंत्री चिकित्सीय अवसंरचना को पूरी तरह तैयार रखा जाए, पर्याप्त संख्या में पम्पिंग सेट्स की उपलब्धता भी हो सुनिश्चित- मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top