Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ludhiana141001
लुधियाना में करंट लगने से दो भाइयों की दर्दनाक मौत!
TBTarsem Bhardwaj
Sept 01, 2025 17:01:57
Ludhiana, Punjab
लुधियाना के गांव संगोवाल इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना ने सभी का कलेजा पसीजकर रख दिया है। जहां पर घर पर गेट के नजदीक से ही करंट लगने से एक ही घर के दो चिराग बुझ गए। इस घटनाक्रम में दोनों सगे भाइयों 21 वर्षीय तेजवंत सिंह व 20 वर्षीय मनजोत सिंह की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि तेजवंत सिंह को करंट से बचाते समय मनजोत सिंह भी करंट की चपेट में आ गया, जिससे दोनों सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मुताबिक़ दोनों सगे भाई गरीब परिवार से संबंधित थे। उनके माता-पिता रोजाना ही दिहाड़ी पर काम कर परिवार का गुजारा करते है। दोनों भाइयों की एक सबसे छोटी बहन भी है। दोनों भाई अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए आजकल बिजली और लक्क्ड़ी के काम की सिखलाई ले रहे थे। लेकिन बारिश में ही तेजवंत सिंह अपने घर के गेट पास ही बिजली का स्विच ढूँढ रहा था, उसी समय उसे करंट लग गया। उसे करंट की चपेट में आते हुए देख जब उसका छोटा भाई मनजोत सिंह उसका बचाव करने लगा। तब वह भी करंट की चपेट में आ गया। जिस कारण दोनों सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण घर की दीवार गीली होने के कारण स्विच बोर्ड में करंट आने से यह हादसा हो गया।
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SVSANJAY VISHWAKARMA
Sept 01, 2025 18:45:27
Noida, Uttar Pradesh:
FOR SOCIAL MEDIA This Guy used to drop abusive and explicit comments on girls on Social media, Got thrashed by one of them
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Sept 01, 2025 18:45:11
Jaipur, Rajasthan:
PantVinay जयपुर CST की वैशाली नगर थाना इलाके में बड़ी कार्रवाई शातिर वाहन चोर साहिल पूनिया को किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 9 लाख रुपए की कीमत की दो महंगी बाइक की बरामद साथ ही वारदात में प्रयुक्त एक स्कूटी भी की गई बरामद आरोपी है महंगी बाइक चलाने का शौकीन आरोपी खुद की स्कूटी से ऑनलाइन बुकिंग का काम करते हुए शहर के अलग-अलग इलाकों में करता महंगी बाइकों की रेकी इसके बाद बाइक चुरा महंगी बाइक चलाने का अपना शौक करता पूरा
0
comment0
Report
SVSANJAY VISHWAKARMA
Sept 01, 2025 18:45:07
Noida, Uttar Pradesh:
FOR SOCIAL MEDIAExtra-Marital affair Kalesh (In Kushinagar, UP, a constable caught his wife with her lover after breaking into their room with a frying pan. He beat the lover and sent him to the police station)
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Sept 01, 2025 18:32:46
Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - हमारे समाज मे आज भी अंधविश्वास की जड़े इतनी गहरी है कि इंसान छोटी छोटी वजहों से अंधविश्वास की गिरफ्त में नजर आते है । अब से कुछ देर पहले ऐसा ही कुछ देखने मिला उपनगर महाराजपुर में जंहा पानी की एक पाइप लाइन फूटने ओर उससे निकलने वाले दूध नुमा पदार्थ को देख लोग इसे दैवीय कृपा मानते हुए धार्मिक भाव और पूजन - पाठ की मुद्रा में आ गए । दरअसल महाराजपुर के आंगन तिराहा में एक गणेश पंडाल के सामने घटे इस घटनाक्रम के बाद लोगों का हुजूम लगने लगा और कुछ लोगों ने तो पूजा पाठ भी शुरू कर दिया । जमा होती भीड़ ओर अन्धविशवसी लोगों बीच पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को नियंत्रित किया । फिलहाल पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है और पाइप लाइन से निकले दुधनुमा पदार्थ की जांच की जा रही है पर बड़ा सवाल ये है कि जंहा पानी के लिए बिछाई गई पाइप लाइन में पानी बमुश्किल आ पाता हो क्या वंहा दूध निकलना संभव है ? बाईट - जयसिंह यादव - टीआई - थाना महाराजपुर ।
3
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Sept 01, 2025 18:32:24
Bhind, Madhya Pradesh:
हेडर- भिंड के दंदरौआ धाम में बुढ़वा मंगल के अवसर पर उमड़ा लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं का सैलाब, श्रद्धालु करेंगे डॉक्टर हनुमान के दर्शन,70 किलोमीटर से अधिक की दूरी से आसपास के लोग पहुंच रहे हैं पैदल। रात्रि 12:00 बजे के बाद दर्शन होंगे शुरू। एंकर- चंबल अंचल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम मंदिर स्थित हनुमान मंदिर पर बुढ़वा मंगल के अवसर पर लाखों श्रद्धालु 60 से 70 किलोमीटर दूरी के आसपास के लोग पैदल यात्रा कर डॉक्टर हनुमान दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, भिंड शहर के आसपास के इलाके से, मुरैना जिले के अंबाह पोरसा इलाके से ग्वालियर मालनपुर और गोहद इलाके, दतिया के सेवड़ा मौ लहार मिहोना रोन उमरी मेहगांव आदि जगहों से हनुमान भक्त सुबह 10:00 से ही 50 से 70 किलोमीटर के पैदल यात्रा कर पहुंच रहे हैं, पैदल यात्री रात 11:00 से 12:00 तक दंदरौआ धाम पहुंचेंगे और 12:00 बजे बाद मंदिर में आरती के पश्चात दर्शन शुरू हो जाएंगे, डॉक्टर हनुमान का भव्य श्रृंगार और फूल बंगला सजाया गया है, डॉक्टर हनुमान के दर्शन के लिए आसपास के जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र दिल्ली सहित अन्य प्रान्तों से भी हनुमान भक्त बुढ़वा मंगल के अवसर पर पहुंचते हैं, भक्तों की आस्था है कि डॉक्टर हनुमान के दर्शन मात्र से फोड़ा फुंसी से लेकर बड़ी से बड़ी कैंसर जैसी बीमारियां भी यहां पर की गई परिक्रमा और भभूति से ठीक हो जाती हैं, यही वजह है की बुढ़वा मंगल के अवसर पर 2 से 3 लाख श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए एक दिन पहले से ही पहुंचना शुरू हो जाते हैं, आज दिन भर हुई बारिश भी हनुमान भक्तों की श्रद्धा को डिगा नहीं सके हनुमान भक्त बरसते पानी में भीगते हुए डॉक्टर हनुमान के दर्शन के लिए पैदल चल रहे थे जिनमें महिला पुरुष युवा बच्चे बच्चियों भी शामिल थे, लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने हफ्तों पहले से तैयारी शुरू कर दी थी, श्रद्धालुओं की आवश्यकता के अनुसार पेयजल चलित बाथरूम, बैरिकेटिंग, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिकजैक, व्यवस्थाएं की गई है जिससे भक्ति मंदिर परिषर में डॉक्टर हनुमान के श्रद्धा पूर्वक दर्शन कर सके। जिलेभर के थानों के अलावा रिजर्व फोर्स के हजारों जवानों की तैनाती की गई है। 121- प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिण्ड प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड
2
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Sept 01, 2025 18:32:17
Etawah, Uttar Pradesh:
इटावा में कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच हुए पथराव का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों पक्षों मेजमकर पत्थर चलते नजर आ रहे है
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 01, 2025 18:31:59
Katni, Madhya Pradesh:
स्टोरी कटनी 01/09/25 नितिन चावरे स्लग गणेश जी कटनी के मुख्य जगहों पर विराजे गणपति बप्पा पंडालों में पहुंच रहे है बप्पा की झलक पाने श्रद्धालु एंकर पूरे देश में गणपती बप्पा की धूम मची हुई है जगह जगह पंडालों में छोटे बड़े गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई है कटनी के गणेश चौक.. ओर आयुध निर्माणी की बजरिया में गणपती बप्पा की भव्य प्रतिमा रखी गई है जो बेहद आकर्षक का केंद्र बनी हुई है वी ओ 1 गणेश चौक स्थित गणपति बप्पा की स्थापना भी करीब 50 सालों के पहले से की जा रही है वही 45 सालों से आयुध निर्माणी बजरिया व्यापारी संघ प्रतिमा स्थापित कर रहे है जहां पर गणपति जी के नाम से हर रोज 10 रुपए चंदा किया जाता है और इन दस दिनों में भव्य आयोजन किया जाता है दोनों जगह विराजे गणेश जी की प्रतिमा को देखने के लिए श्रद्धालुओं की हुजूम लग रहा है बाइट संत लाल साहू बुजुर्ग कमेटी बाइट रामनाथ सेन कमेटी
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Sept 01, 2025 18:31:42
Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा - लोहरदगा जिला के डाडू स्कूल मैदान में सोमवार की देर शाम रफ़्तार ने भीड़ को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वाहन की चपेट में आने से रांची जिला के परयागो गांव निवासी एक युवक मकबूल अंसारी की मौत हो गई। साथ ही दो बालक इमरान अंसारी और दिलकश अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में बताया गया की सेन्हा थाना क्षेत्र के डाडू स्कूल मैदान में चेहल्लुम का मेला प्रति वर्ष की तरह इस बार भी लगाया गया था। इसी बीच चेहल्लुम के मेला के समापन के समय मुख्य मार्ग पर तेज रफ़्तार से आकर एक ऑल्टो वाहन ने भीड़ को अपनी चपेट में ले लिया। इस बीच तेज रफ़्तार ऑल्टो वाहन ने जब युवक मकबूल अंसारी को अपनी चपेट में लिया तो वाहन पलटते हुए फिर युवक के उपर ही आकर गिर पड़ी। जिसकी वजह से मौके पर ही युवक की मौत हो गई। पूरे मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। और वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का महौल बन गया। बाइट - प्रत्यदर्शी बाइट - शाहिद अहमद बेलू, सेक्रेटरी, अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Sept 01, 2025 18:31:36
Noida, Uttar Pradesh:
गंभीर बीमार बंदियों की समयपूर्व रिहाई के नियम सरल और स्पष्ट किए जाएं : मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री का निर्देश, प्राणघातक रोग से ग्रस्त बंदियों, वृद्ध, असहाय बंदियों की वास्तविक संख्या जानने को कराएं सर्वेक्षण, प्राथमिकता के साथ होगी रिहाई सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप पारदर्शी नीति बनाने पर मुख्यमंत्री का जोर बोले मुख्यमंत्री, असाध्य रोगों से ग्रसित व वयोवृद्ध बंदियों के मामलों में संवेदनशील निर्णय होना चाहिए हत्या, आतंकवाद, देशद्रोह व जघन्य अपराधों में रिहाई नहीं की जाएगी मुख्यमंत्री का निर्देश, व्यवस्था ऐसी बनाएं कि हर साल जनवरी, मई और सितम्बर में स्वतः समीक्षा हो राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रणाली अपनाकर बंदियों को न्यायिक अधिकारों का लाभ देने पर विचार लखनऊ, 1 सितम्बर:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीर बीमारियों से ग्रसित बंदियों की समयपूर्व रिहाई से संबंधित नियमों को और अधिक सरल, स्पष्ट तथा मानवीय दृष्टिकोण से परिभाषित किए जाने की आवश्यकता जताई। सोमवार को कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाओं की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अनुपालन करते हुए प्रदेश की नीति को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि पात्र बंदियों की रिहाई स्वतः विचाराधीन होनी चाहिए और इसके लिए उन्हें अलग से आवेदन न करना पड़े। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्राणघातक रोग से पीड़ित होने की आशंका वाले सिद्धदोष बंदी, जिसे मुक्त करने पर उसके स्वस्थ होने की उपयुक्त संभावना है तथा वृद्धावस्था, अशक्तता या बीमारी के कारण भविष्य में ऐसा अपराध करने में स्थायी रूप से असमर्थ बंदी, जिसके लिये वह दोषी ठहराया गया हो के साथ-साथ घातक बीमारी या किसी प्रकार की अशक्तता से पीड़ित सिद्धदोष बंदी जिसकी मृत्यु निकट भविष्य में होने की संभावना हो, के संबंध में प्रदेश के सभी कारागारों में सर्वेक्षण कर वास्तविक संख्या का आकलन किया जाए। इनमें महिलाओं, बुजुर्गों को प्राथमिकता के आधार पर रिहा करने की व्यवस्था हो। मुख्यमंत्री ने कैदियों को कृषि, गोसेवा आदि कार्यों से जोड़कर उनकी जेल अवधि के सदुपयोग करने के लिए व्यवस्था बनाने की भी आवश्यकता बताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि जेल मैनुअल में यह भी स्पष्ट रूप से परिभाषित किया जाना आवश्यक है कि किन बीमारियों को असाध्य रोग की श्रेणी में रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसलिए समयपूर्व रिहाई उन्हीं मामलों में की जानी चाहिए, जहाँ से सामाजिक जोखिम न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि हत्या, आतंकवाद, देशद्रोह, महिला और बच्चों के विरुद्ध जघन्य अपराध जैसे मामलों में रिहाई कतई नहीं की जानी चाहिए। नियमों में बदलाव पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक वर्ष तीन बार जनवरी, मई और सितम्बर में पात्र बंदियों के मामलों की स्वतः समीक्षा की व्यवस्था हो। यदि किसी बंदी को रिहाई न दी जाए तो उसके कारण स्पष्ट रूप से दर्ज किए जाएं और उसे यह अधिकार मिले कि वह उस निर्णय को चुनौती दे सके। बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) द्वारा सुझाई गई प्रणाली को उत्तर प्रदेश में अपनाने पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि बंदियों को न्यायिक अधिकारों का लाभ सुचारू रूप से मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष, त्वरित और मानवीय संवेदनाओं पर आधारित होनी चाहिए तथा जल्द ही नई नीति का प्रारूप तैयार कर अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया जाए।
0
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Sept 01, 2025 18:31:31
Noida, Uttar Pradesh:
पटना सिटी ब्रेकिंग पटना सिटी धनरूआ थाना क्षेत्र का मामला नीमा गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट के साथ की गई फायरिंग फायरिंग के दौरान एक युवक को लगी गोली गोली लगने से युवक हुआ घायल घायल युवक का नाम रोहित बताया जा रहा है घायल युवक को पटना के पीएमसीएच में कराया गया भर्ती पुलिस ने मौके से एक खोखा को किया बरामद घायल युवक के ऊपर सीसीए के साथ करीब दर्जनों मामला है दर्ज पुलिस मौके पर कर रही है कैम्प फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कर रही चसी छापेमारी कन्हैया सिंह, एसडीपीओ, मसौढ़ी - 2
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Sept 01, 2025 18:31:23
Noida, Uttar Pradesh:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीसोमवार को अपने सरकारी आवास में सोसाइटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम, 2024 के प्रस्तुतीकरण के अवसर पर बैठक करते हुये।
0
comment0
Report
SVSANJAY VISHWAKARMA
Sept 01, 2025 18:31:18
Noida, Uttar Pradesh:
FOR SOCIAL MEDIA Bee prank
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Sept 01, 2025 18:31:04
Panipat, Haryana:
2 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA पानीपत में ट्रैफिक जाम से राहत की पहल: ऑड-ईवन स्कीम शुरू ऑटो और ई-रिक्शा पर चलेगा ऑड-ईवन फॉर्मूला, शहर को जाम से मिलेगी राहत सात दिन का ट्रायल: पानीपत में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ऑड-ईवन योजना लागू ऑड-ईवन से सुलझेगी ट्रैफिक की पहेली, सुरक्षित सफर की गारंटी पानीपत। शहर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक नई पहल शुरू की है। इस पहल को ‘ऑड-ईवन स्कीम नाम दिया गया है। इसके तहत यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए शहर में विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने इसके लिए 7 दिन का ट्रायल शुरू किया है। अधिकारियों का कहना है कि यदि इस प्रयोग से अच्छे परिणाम सामने आते हैं और जनता का सहयोग मिलता है, तो इसे स्थायी रूप से लागू कर दिया जाएगा। जिन वाहन चालकों ने नियम का पालन नहीं किया उनके चालान भी काटे गए इस नई व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य शहर को जाम मुक्त बनाना, सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाना और आमजन को सहज एवं सुरक्षित यातायात सुविधा उपलब्ध कराना है। यह योजना आने वाले समय में पानीपत शहर की तस्वीर बदल सकती है। डीसीपी ट्रैफिक सुरेश सैनी ने कहा कि ऑड-ईवन स्कीम ​डिस्ट्रिक्ट रोड सेफ्टी कमेटी की मासिक बैठक में ऑटो और ई-रिक्शा के लिए ऑड-ईवन योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। ​यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि शहर में ऑटो और ई-रिक्शा की संख्या बहुत ज़्यादा है, और यह ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए ज़रूरी था। ​इस योजना को आज से ही लागू कर दिया गया है। ​यह योजना ऑड नंबर के वाहन एक दिन और ईवन नंबर के वाहन दूसरे दिन चलेंगे। यह प्रक्रिया इसी तरह चलती रहेगी। ​यह योजना अभी एक हफ्ते के लिए ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है। इसके परिणामों के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा। ​कानून का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई ​जो वाहन बिना नंबर के चल रहे हैं या जिन्होंने नगर निगम द्वारा दिया गया यूनिक नंबर स्टिकर नहीं लगाया है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और चालान काटे जाएंगे। ​हालांकि, शुरुआती दिनों में लोगों को इस नियम के बारे में समझाया जा रहा है और फिलहाल चालान नहीं काटे जा रहे हैं। ​ट्रैफिक जाम की समस्या ​डीएसपी सैनी का मानना है कि इस योजना से ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। बाइट सुरेश सैनी डीएसपी ट्रैफिक
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 01, 2025 18:30:41
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र में सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे किसान और प्रशासन की हुई सहमति, प्रशासन ने 9 सितंबर का मुख्यमंत्री से मिलने का दिया समय,सभी किसान लौटे वापस कुरुक्षेत्र :-कुरुक्षेत्र में हजारों की संख्या में किसान इकट्ठा हुए थे। मुख्यमंत्री आवास कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। और बैरिकेडिंग भी लगाई गई थी। जहां पर सभी किसानों को रोका गया। इसके बाद प्रशासन के अनुरोध पर किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हुई प्रशासन के साथ बैठक हुई। जोकि सफल रही। और किसानों ओर प्रशासन की सहमति बन गई। प्रशासन ने 9 सितंबर को मुख्यमंत्री से मिलने का समय किसानों को दिया। जिसके बाद सभी किसान सहमति जताते हुए वापस लौट गए। बाईट:- किसान नेता बाईट:- विश्राम कुमार मीणा DC, कुरुक्षेत्र
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 01, 2025 18:30:29
Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी ग्वालियर में डॉक्टर,वैज्ञानिको को दी जा रही चुनौती,कैंसर जैसी लाईलाज बीमारी ठीक करने का दावा,अस्पताल छोड़ झाड़ फूंक करवा रहे लोग* - मध्य प्रदेश में बाबा बागेश्वर जैसी एक ओर ब्रांच खुल गयी है फिलहाल ये ब्रांच मिनी रूप में है...बाबा बागेश्वर पर्ची लिखते है पर ये मिनी गौरव बाबा बिना पर्ची के लोगो के इलाज कर रहे है... (Ptc) - वैज्ञानिक युग में डॉक्टर और वैज्ञानिक को चेतावनी दे रहे हैं बाबा...ग्वालियर के वृन्दावन कॉलोनी में लोगो का जमघट लगा हुआ है...झाड़फूंक के लिए सैकड़ो की तादाद में लोग आ रहे है ...ईटेश्वर सरकार के पंडित गौरव कृष्ण शास्त्री दरबार लगाते है लोगो को देखते ही उनकी समस्या बता रहे है और हाथोहाथ उपाय भी बता रहे है... - नाम गौरव कृष्ण शास्त्री उम्र 24 वर्ष,शादीशुदा,पढ़ाई 12क्लास तक ये बंदा हाथोहाथ लोगो की समस्या से निपटारे का दम भर रहा है... - हाथ मे मोर पंख का झाड़ सिर पर पगड़ी और सामने लोगो की लाइन...लोगो को मिनरल वाटर पानी पड़ कर देने वाले गौरव डॉक्टरों और वैज्ञानिको को चैलेंज कर रहे है जो वो दुख दर्द दूर नही कर सकते वो उस काम को पलक झपकते दूर कर सकते है... (वॉक थ्रू - दरबार से) - ईटेश्वर महाराज कैसर का इलाज,भूत प्रेत, पितृ दोष,शराब गारंटी से छुड़वा रहे है....अब ये आधुनिक युग मे अंधविश्वास कहे या चमत्कार ये तो राम जाने पर लोग इसको चमत्कार मान दरबार मे आ रहे है...किसी को झटके की बीमारी से फायदा मिल रहा है...बाबा लोगो को पानी पड़कर देते है उपाय बताते है दरबार मे... (वॉक थ्रू - ईटेश्वर महराज के दरबार को दिखाते हुये) - लोगों की समस्या को लेकर पंडित गौरव कृष्ण शास्त्री लोगों की समस्या एक जैसी बताते नजर आ रहे हैं परिवार में अकाल मौत हो जाना आर्थिक समस्या होना व्यापार ना चलना ईटेश्वर महाराज का ईश्वरीय ज्ञान कहे या लोगों के सेंटीमेंट को पकड़ना यह तो भगवान जाने पर एक बात साफ है की अस्पताल में डॉक्टर का इलाज छोड़ लोग मरीजों को लेकर पंडित गौरव कृष्ण शास्त्री के दरबार में पहुंच रहे हैं इस वक्त हम गौरव कृष्ण शास्त्री का चमत्कार का दावा करने वाले दरबार को खबर कर रहे थे इस दौरान एक युवती आती है युवती गंभीर हालत में बीमार थी पर परिजन बाबा के दरबार में लेकर आए बाबा कहते हैं अभी ठीक करता हूं पानी पढ़ कर बाबा उस युवती पर मारते हैं युवती दर्द से कराहती हुई कहती है मुझे घबराहट हो रही है कहां लेकर आए हैं जब बाबा को लगता है कि मामला नहीं संभल रहा है तो बाबा कहते हैं इसको डॉक्टर की आवश्यकता है फिलहाल समझ से बाहर है... (वॉक थ्रू -दरबार मे बीमार युवती पर पानी पड़कर मारते हुए) - पंडित गौरव कृष्ण शास्त्री ने ज़ी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा से कहा कि आप कुछ लोगों को मेरे दरबार में लेकर आ सकते हैं प्रमोद शर्मा रैंडम 3 से 4 लोगों को अलग-अलग लेकर आए उनकी समस्याएं बाबा से पूछी बाबा ने उनकी जो समस्या बताई लोग समस्या को स्वीकारते नजर आए बाबा उनका निराकरण की भी बात बताते नजर आए... (वॉक थ्रू - बाबा का दरबार) *धूप में छांव,छांव में धूप करने के साथ बारिश भी बाबा के कंट्रोल में* - ज़ी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा ने पंडित गौरव कृष्ण शास्त्री से बातचीत करते हुए पूछा यह दिव्य शक्ति कहां से प्राप्त हुई गौरव कृष्ण शास्त्री कहते हैं 2 साल की उम्र में उनके पैर टेढ़े हो गए थे चमत्कार से उनके पैर सीधे हुए 16 वर्ष की उम्र में उन्हें यह दिव्य शक्ति प्राप्त हुई पिछले 8 सालों से वह लोगों की समस्या दूर कर रहे हैं... जो काम डॉक्टर वैज्ञानिक नहीं कर सकते वह वह ईश्वरीय शक्ति के द्वारा कर रहे हैं गौरव कृष्ण शास्त्री ने कहा हम कोई वसूली नहीं कर रहे हैं देश में जगह-जगह पाखंडी बाबो ने डेरा डाल लिया है पर हम पाखंड नहीं फैला रहे हैं हम सिर्फ लोगों के कल्याण का काम कर रहे हैं... - खुद 12वी पास पर कैंसर का इलाज दावे के साथ ठीक करने का दावा जैसे ही हमने कैसर का प्रकार पूछा तो बाबा कैसर का प्रकार न बताकर सभी कैंसर का इलाज का दावा कर रहे है... - 12वीं पास बाबा लोगों को शराब छुड़वाने काम सरेआम दिनदहाड़े दम भर रहे हैं पंडित गौरव कृष्ण शास्त्री जी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा से बातचीत करते हुए दावा ठोक रहे हैं की वह छांव में धूप ला सकते हैं और धूप को बदलकर छांव कर सकते हैं... गिरते पानी को वह रोक सकते हैं यह दिव्य शक्ति उनके पास है...ज़ी मीडिया संवाददाता प्रमोद ने कहा कि बाबा जंहा सूखा पड़ा है बिन बारिश के वंहा कृपा करिये तो बाबा बोले बिना मांगे हम कुछ नही करते... भारत अमेरिका टैरिफ लड़ाई पर बचे... अब ये पाखंड है या परमात्मा की शक्ति यह तो राम जाने... लेकिन कलयुग में यह कौन सा अवतार है जो प्रकृति से खिलवाड़ का दम भर रहा है... (121- पंडित गौरव कृष्ण शास्त्री से बातचीत)
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top