Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khunti835210
शिबू सोरेन के निधन पर अर्जुन मुंडा का भावुक संदेश!
BKBRAJESH KUMAR
Aug 04, 2025 07:18:05
Khunti, Jharkhand
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी स्लग - शिबू सोरेन के निधन पर अर्जुन मुण्डा ने किये शोक व्यक्त। एंकर - पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के प्रणेता रहे दिशुम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर खूँटी के पूर्व सांसद और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने एक्स प्लेटफार्म पर दुःख प्रकट करते हुए लिखा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन जी के निधन की खबर सुनकर मर्माहत हूं। हमारा रिश्ता केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि पारिवारिक और आत्मीय था। उनका जाना न केवल मेरे लिए, बल्कि झारखंड की राजनीति और सामाजिक चेतना के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 04, 2025 12:09:48
Gonda, Uttar Pradesh:
दुःख, ग़म के बीच हुआ 11 शवों का अंतिम संस्कार गोंडा।मोती गंज थाना क्षेत्र के सीहा गांव निवासी प्रहलाद कसौधन के 9 परिवारों का अंतिम संस्कार दुःख और गम के बीच रविवार की देर रात्रि को अयोध्या में किया गया। पोस्ट मार्टम होने के बाद प्रहलाद की पत्नी बीना कसौधन, उनकी बेटी काजल, बेटी महक उर्फ रिंकी भाई राम करन उर्फ पहलवान और उस की पत्नी सरिता उर्फ अनसुईया बेटी सौम्या बेटा शुभ राम रूप की पत्नी दुर्गेशनंदिनी बेटा अमित का शव अंतिम संस्कार के लिए अयोध्या ले जाया गया। वहीं पर अंतिम संस्कार क
4
Report
NCNITIN CHAWRE
Aug 04, 2025 12:05:56
Katni, Madhya Pradesh:
कटनी जिला अस्पताल के पास दिनदहाड़े युवक पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार एंकर - कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब जिला अस्पताल परिसर के पास स्थित पोस्टमार्टम हाउस के समीप एक युवक पर दो युवकों ने दिनदहाड़े चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जबलपुर रेफर कर दिया गया है। Vo 01 - एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि घायल युवक हर्ष यादव, रंगनाथ थाना क्षेत्र का निवासी है। उस पर दो युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू से जानलेवा हमला किया। हमलावरों में से एक की पहचान आकाश विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जिस पर पहले भी घायल युवक हर्ष यादव ने चाकू से हमला किया था। इसी रंजिश का बदला लेने के लिए आकाश ने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया और फिर मौके से फरार हो गया। फिलहाल कोतवाली पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
1
Report
MSManish Sharma
Aug 04, 2025 12:05:49
Aligarh, Uttar Pradesh:
*अलीगढ़ में कल आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 1200 करोड़ की 188 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास* अलीगढ़। जनपद अलीगढ़ के थाना क्षेत्र बन्नादेवी स्थित नुमाइश मैदान में कल 5 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन होगा। नुमाइश मैदान में तैयारी जोरों पर चल रही है पुलिस व जिला प्रशासन के साथ एलआईओ और खुफिया तंत्र मौके पर तैयारी में लगा हुआ है मुख्यमंत्री योगी पहले कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर में नुमाइश ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 1200 करोड़ रुपये की लागत वाली 188 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे और जिले में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति पर प्रकाश डालेंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री आगरा के लिए रवाना होंगे। बाईट.. संजीव रंजन (जिलाधिकारी ) वॉकथ्रू मनीष शर्मा
2
Report
SDSurendra Dasila
Aug 04, 2025 12:05:42
Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है एंकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सोशल मीडिया में जबरदस्त प्रभाव देखा जा रहा है। AI युवाओं को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी इन दोनों AI के नए अवतार में नजर आ रहे हैं जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं। देखिए ये रिपोर्ट ग्राफिक्स सीएम के AI वीडियो चलाएं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया में जबरदस्त हलचल मची हुई है। AI के क्रिएटिव और अलग कंटेंट को लेकर युवा खास तौर पर आकर्षित होते हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी युवा होने के चलते सोशल मीडिया और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के मामले में अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री से हाईटेक नजर आते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अब AI का भी बेहतर प्रयोग कर रहे हैं। सोशल मीडिया में इन दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भूषण और उनके वीडियो के AI अवतार नजर आ रहे हैं। जिनको लेकर युवाओं में खासा क्रेज नजर आ रहा है। शिक्षाविद से लेकर प्रोफेशनल लोग भी मुख्यमंत्री के इस अवतार की तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज की सबसे बड़ी जरूर बनता जा रहा है। हर सेक्टर में AI का प्रयोग हो रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के ये AI क्रिएटिव लोगों में अलग जगह बना रहे हैं। बाइट ललित जोशी शिक्षाविद् मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के भाषण और उनके संवाद के अलग अलग 3d क्रिएटिव से लेकर AI अवतार युवाओं को ज्यादा पसंद आ रहे हैं। युवाओं का कहना है की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस दौर में मुख्यमंत्री की बात युवाओं के अंदाज में उन तक पहुंच रही है। सोशल मीडिया से लेकर रील मैं हर जगह मुख्यमंत्री के यह क्रिएटिव छाए हुए हैं। बाइट उमेश जोशी IT प्रोफेशनल बाइट जसलीन कौर IT प्रोफेशनल मुख्यमंत्री पुष्कर धामी यह जानते हैं कि अपनी बात को किस तरह से युवाओं के बीच में पहुंचना है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करके कैसे सोशल मीडिया में सरकार की योजनाओं और मुख्यमंत्री की बातों को युवाओं और छात्रों के बीच में भेजा जाए इसे वह बखूबी जानते हैं। इसीलिए इन दिनों मुख्यमंत्री भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जमकर प्रयोग करते हैं नजर आ रहे हैं वॉक थ्रू सुरेंद्र डसीला
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Aug 04, 2025 12:05:34
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा: आगामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के भव्य आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया है। इसी के मद्देनजर, श्रीकृष्ण जन्मस्थान के नियंत्रण कक्ष सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी (डीएम) ने की। बैठक में डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस वर्ष जन्माष्टमी के दौरान आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहनी चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने जन्मस्थान के आसपास के दुकानदारों से अपनी दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाने की अपील की, ताकि भीड़ प्रबंधन में आसानी हो सके। यह भी संभावना जताई जा रही है कि इस वर्ष श्री कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मथुरा आ सकते हैं। प्रशासन का प्रयास है कि इस बार का जन्मोत्सव भव्य और दिव्य हो, जिससे इसकी झलक पूरे देश में दिखे। सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करने और समय रहते सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। बाइट--डीएम -सिपी सिंह
0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 04, 2025 12:05:23
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। शहर में लगातार बढ़ती चोरियों की वारदात को लेकर शहर के व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है। जिसको लेकर आज ब्यावर व्यापार संघ जिला अध्यक्ष संजय घीया के नेतृत्व मे संघ के सदस्य पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक राजेश कसाना से मुलाकात की। इस दौरान व्यापारियों ने शहर के मुख्य पाली बाजार में दो दुकानों के ताले टूटने को लेकर रोष प्रकट किया साथ ही उन्होने चोरी का जल्द खुलासा करने की मांग की। इस दौरान संजय घीया ने डिप्टी कसाना से शहर में रात्रि के समय पुलिस गश्त को बढाने, शहर के मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की। जिस पर डिप्टी राजेश कसाना ने व्यापार संघ के सदस्यों को जल्द ही कार्यवाही करने का भरोसा दिया। 
0
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 04, 2025 12:05:15
Ganderbal, :
Chief Minister visited Udhampur to offer condolences to Mr. Nagpure Amod Ashok, SSP Udhampur on the tragic and untimely demise of his young daughter. He stood with the bereaved family in this hour of profound grief.
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 04, 2025 12:05:11
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0408ZRJ_PRTP_DRUGS_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ में ड्रग्स तस्करों पर पुलिस का बड़ा प्रहार, तीन तस्कर गिरफ्तार, एमडी ड्रग्स और केमिकल्स का जखीरा बरामद, 60 लाख की पकड़ी ड्रग्स एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 60 लाख रुपए की ड्रग्स बरामद की। ड्रग्स बनाने के कई उपकरण और केमिकल भी पुलिस द्वारा जप्त किए गए हैं। प्रकरण में पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 30 के तहत कार्रवाई की है जो इस साल की पहली कार्रवाई हैं। पुलिस अधीक्षक बी आदित्य ने बताया कि कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा को सूचना मिली थी कि पाली निवासी ओंकार सिंह राजपूत शहर में मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वाला है।इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो तीन व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिसमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम ओंकार सिंह बताया, तलाशी में उसके कब्जे से 213 ग्राम मादक पदार्थ एमडी और 332 ग्राम एमडी बनाने का टांका मिला, जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया ।पूछताछ में सामने आया कि यह एमडी और टांका फरार हुए अरनोद निवासी श्यामलाल मीणा और सुहागपुरा निवासी रमेश मीणा ने उसको सप्लाई किए थे। इस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया ।पूछताछ में सामने आया कि रमेश और श्यामलाल इलाके के कुख्यात तस्कर देवल्दी निवासी जमशेद पठान के लिए काम करते हैं और यह ड्रग्स जमशेद ने सप्लाई करने के लिए दी थी। तस्करी के अन्य मामलों में पुलिस को पहले ही जमशेद की तलाश थी लेकिन वह फरार चल रहा था ।पुलिस जमशेद की तलाश में अरनोद और सुहागपुरा के जंगलों में पहुंची तो वह फरार हो चुका था लेकिन मौके पर झाड़ियों के बीच एमडी बनाने के उपकरण और बड़ी मात्रा में केमिकल बरामद हुआ जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है। पूरे प्रकरण में एनडीपीएस एक्ट की धारा 30 के तहत भी प्रकरण दर्ज किया गया है जो इस वर्ष की पहली कार्रवाई है ।इसके तहत मामले में लिप्त सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक बी आदित्य ने हाल ही में पदभार ग्रहण किया है और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाइयों को अंजाम दे रहे हैं जिससे तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। बाईट- बी आदित्य, पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़
0
Report
KMKuldeep Malwar
Aug 04, 2025 12:04:54
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-शेखपुर(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@Bhiwadipolice भिवाड़ी पुलिस जिले के शेखपुर थाना अंतर्गत बामनठेडी गांव मे रविवार को पुलिस के द्वारा अवैध हथकढ़ शराब की कार्रवाई तुल पकड़ती जा रही है, एक पक्ष के लोगो ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने गलत तरीके से और झूठी कार्रवाई करते हुए एक महिला को जबरन बाइक पर बैठाकर थाने लेकर जा रहे थे, वही देर रात पुलिस ने उन लोगों पर लाठीचार्ज भी किया, वही इस पूरे प्रकरण के बाद भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण मीडिया के सामने आए जिन्होंने इन सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कई राज खोल दिए, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस शेखपुर के बामनठेडी गांव में पहुंची थी, जहा पर पुलिस ने अवैध शराब की कई भट्टियों को नष्ट करवाते हुए वहा मौजूद वाश की नष्ट किया था, चुंकि हथकढ़ शराब ने नामजद आरोपी की जब पुलिस थाने लाने लगी तो उसके परिवार ने विरोध करते हुए आरोपी को छुड़वा लिया था। महिला के वायरल वीडियो के बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई को देख आरोपी की मां जो बुजुर्ग महिला थी वो बेहोश हो गई जिसपर पुलिस ने मानवीय रूप अपनाते हुए महिला को बाइक से अस्पताल लेकर जाने लगे, लेकिन किसी ने उस वीडियो का गलत इस्तेमाल कर पुलिस की छवि को खराब करने की कोशिश की है। जो लोग पुलिस पर आरोप लगा रहे है उन लोगों पर आबकारी अधिनियम के कई मामले दर्ज है। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई को सिख समाज ने गलत बताते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने कहा कि पुलिस का ये रवैया आम लोगों के लिए ठीक नहीं है जिसपर उचित जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। बाइट. प्रशांत किरण पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी।
0
Report
RSRavi sharma
Aug 04, 2025 12:04:19
Jammu, :
जम्मू-कश्मीर के चीफ सेक्रेटरी अटल डूललू ने जीएमसी जम्मू का दौरा रियासी में हुए भूस्खलन में मारे गए एसडीएम राजेंद्र सिंह के अस्पताल में उपचाराधीन परिवार का हाल जाना, इस दौरान उन्होनें राजेंद्र सिंह की बेटी व उनकी पत्नी से भी मुलाकात की, इस दौरान उन्होनें डाक्टरों से उनका हाल भी जाना ! इस दौरान बोलते हुए चीफ सेक्रेटरी अटल डूललू ने कहा कि घायलों को पूरा इलाज दिया जा रहा है और अगर जम्मू-कश्मीर के बाहर से भी दवाइयां मंगवानी पड़ी तो वह भी मंगवाई जाएगी और अगर किसी मरीज को जम्मू-कश्मीर से बाहर भी शिफ्ट करना पड़ा तो भी किया जाए गा!
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 04, 2025 12:04:14
Kanpur, Uttar Pradesh:
ग्राउंड रिपोर्ट ( मृतक रामकरण के घर से अब उसे घर में रहने वाला कोई नहीं है) एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में कल हुए हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत के हुई बाद सीहागांव स्थित मृतक रामकरण के टीन शेड शेड के मकान में अब कोई रहने वाला व्यक्ति नहीं है। क्योंकि कल भीषण हादसे में रामकरण उनकी पत्नी और उनके 2 बच्चों समेत कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है और अब इस टीन शेड के घर में ना ही उनके दोनों बच्चे रहने के लिए आएंगे ना ही वह पति-पत्नी दोनों और अभी अगर पूरी तरीके से इसी तरह वीरान पड़ा रहेगा। जी हां जी मीडिया की टीम गोंडा मुख्यालय से से 25 किलोमीटर की दूरी तय करके मोतीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सीहागांव पहुंची। जहां जी मीडिया टीम को देखने को मिला कि एक टीन शेड के नीचे किसी तरीके से रामकरण अपने परिवार के साथ रहते थे और इसी टीन शेड के नीचे गैस चूल्हे पर समोसे को बनाकर गांव-गांव ले जाकर के बिक्री करते थे। जी मीडिया टीम को यहां पर रामकरण उनकी पत्नी और उनके दोनों बच्चों के निधन के बाद कोई मौके पर नहीं मिला अब या घर पूरी तरीके से वीरान हो गया है और अब यहां पर रहने वाला कोई नहीं है। जी मीडिया टीम को यहां पर देखने को मिला कि रामकरण के 7 वर्षीय पुत्र शुभ और 9 वर्षीय पुत्री सौम्या का स्कूल जाने वाला बैग भी रखा हुआ है जो अब सौम्या और शुभ लेकर के कभी नहीं जा पाएंगे। प्याज और बगल में धुले हुए बर्तन भी रखे हैं अब इन बर्तनों पर रामकरण की पत्नी अनुसुईया खाना बना करके भी नहीं खिला पाएंगे क्योंकि वह भी अब इस दुनिया से जा चुकी हैं। इसके बाद जी मीडिया की टीम 50 मीटर की दूरी तय करके बड़े भाई मृतक रामकरण के बड़े भाई प्रहलाद के घर पर पहुंची जहां देखने को मिला कि लोगों की भाई भीड़ लगी हुई है लोग घटना की जानकारी लेकर के शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। वही गोंडा जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि हादसे की अभी जो प्रथम दृष्ट्या जानकारी निकलकर सामने आई है कि बोलेरो का जो ड्राइवर था उसने अपना नियंत्रण खो दिया था उसी के कारण यह दुखद घटना हुई है। WKT_ मृतक रामकरण के घर से- अतुल कुमार यादव- संवाददाता गोंडा। बाइट- महेश गुप्ता- मृतक रामकरण का भतीजा। बाइट- प्रियंका निरंजन- जिलाधिकारी गोंडा। Visual
0
Report
PPPraveen Pandey
Aug 04, 2025 12:04:06
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर टीला धंसने से मलबे में दबे दंपती, महिला की मौत, पति घायल एंकर- जाजमऊ थाना क्षेत्र में सोमवार लगातार हो रही बारिश के चलते टीला धंसने से महिला दब गई। आनन- फानन में परिजन महिला को कांशीराम अस्पताल लेकर आये। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पति भी मामूली रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। V/O- कानपुर में लगातार दो दिन से हो रही बारिश के चलते घर के अंदर पानी घुस गया जिसे हटाने के लिए आंगन में दंपती पानी बाहर जाने के लिए नाली बना रहे थे। तभी अचानक से टीला धंस गया। टीले का मलबा सफीक और अनीस के ऊपर गिरा। परिवार के लोग जाजमऊ स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए। जहां सफीक की हालत ठीक बताई गई। वहीं अनीस को गंभीर हालत में कांशीराम अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ।
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Aug 04, 2025 12:03:53
Unnao, Uttar Pradesh:
reporter: gyanendra pratap location: unnao स्लग - मृत समझकर जिस बेटी का फातिहा पढ़ा वो 16 साल घर लौटी। एंकर : इसे कुदरत का करिश्मा कहानी या फिर कुछ और जिस बेटी को मृत जानकर फातिहा पढ़ा वो 16 साल बात घर लौटी।उन्नाव की सलमा की एक मार्मिक कहानी है। वर्ष 2009 में गंगाघाट, उन्नाव की रहने वाली सलमा अचानक लापता हो गईं। बताया जाता है कि तीन बच्चों की मृत्यु और पति का साथ छोड़ने की वजह से सलमा डिप्रेशन में चली गई थी। मानसिक रूप से अस्वस्थ सलमा को परिवार ने हर कोने में खोजा... लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सलमा के घर वाले बताते हैं कि हमने गांव - गांव,शहर- शहर पूछताछ की... लेकिन सलमा का कहीं पता नहीं चला,मजबूरी में उसे मरा समझ मृत्यु भी स्वीकार कर ली और इस्लामी रीति रिवाज से फातिहा पढ़ा।सलमा के तीन बच्चे थे... दुर्भाग्य से तीनों की मौत हो गई। पति ने दूसरी शादी कर ली और ज़िंदगी आगे बढ़ गई। लेकिन सलमा की कहानी अभी खत्म नहीं हुई थी.."2025 में यानी 16 साल बाद, लखनऊ के राजकीय महिला शरणालय में एक महिला की याददाश्त लौटने लगी... और जब नाम बताया ‘सलमा’, तो पूरा स्टाफ हैरान रह गया। जब सलमा ने अपने गांव, गंगाघाट और रिश्तेदारों के नाम बताए, तो स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गंगाघाट पुलिस हरकत में आई। सलमा के घर पहुंचकर जांच की गई और पुष्टि होते ही परिजनों को लखनऊ भेजा गया।और फिर वो पल आया, जब सलमा 16 साल बाद अपने परिवार से मिली... एक माँ, एक बेटी, एक बहन... जिसे सबने खो दिया था, आज फिर उसी घर की चौखट पर खड़ी थी। ज़िंदगी ने सलमा को तोड़ा, लेकिन सलमान हार नहीं मानी, आज सलमा अपने परिवार के बीच हैँ। बाइट : सलमा के परिजन....
0
Report
VSVISHAL SINGH
Aug 04, 2025 12:03:45
Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ: यूपी के कई जिलों में बाढ़ पर बोले DGP राजीव कृष्ण 17 कंपनी बाढ़ राहत,18 कंपनी SDRF,NDRF तैनात-DGP लोकल पुलिस,PAC को बाढ़ राहत में लगाया गया-DGP रबर बोट जैसे संसाधनों से ये टीमें लैस हैं- DGP।
0
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 04, 2025 12:03:34
Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : चार दिन से न्याय के लिए भटक रही नाबालिग पीड़िता ने लगाई फांसी, गंभीर हालत में पीड़िता को लाया गया बांगड़ जिला अस्पताल, गंभीर हालात देखते हुए सीकर किया गया रैफर, चार दिनों से दर दर भटक रही पीड़िता की नहीं हुई सुनवाई, दौलतपुरा गांव निवासी गीता देवी और उसकी पुत्रियों पर हुआ था हमला, 29 जुलाई की रात्रि को दलित परिवार के घर पर हुआ था हमला, थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक चक्कर काटने के बाद भी पीड़ित परिवार की नहीं हुई सुनवाई, फरियाद नहीं सुनने से परेशान पीड़िता की पुत्री ने लगाई फांसी, पुलिस की भूमिका पर उठ रहे है सवाल एंकर - डीडवाना जिले के दौलतपुरा गांव में एक दलित परिवार के साथ मारपीट और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले में चार दिनों बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर आज दलित परिवार की नाबालिग पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि गनीमत रही कि परिजनों ने तुरंत ही लड़की को फंदे से उतार लिया और उसे बांगड़ जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने बालिका को सीकर रेफर कर दिया। आपको बता दें कि 29 जुलाई की रात्रि को दौलतपुरा गांव में दलित परिवार के घर पर कुछ दबंगों ने घर में घुसकर परिवार के लोगों और महिलाओं के साथ मारपीट की थी। इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। दलित परिवार का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस द्वारा आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे आरोपितों के हौसले बुलंद है और लगातार धमकियां दे रहे हैं। इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित महिला गीता देवी चार दिनों से पुलिस थाना और एसपी कार्यालय के चक्कर लगा रही है, लेकिन अब तक उसकी सुनवाई नहीं हुई। इसी बीच मारपीट और छेड़छाड़ से आहत होकर दलित परिवार की एक नाबालिग लड़की ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इसके बाद गंभीर अवस्था में पीड़िता को बांगड़ जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे सीकर रेफर कर दिया गया। इस मामले में दलित परिवार का आरोप है कि रिपोर्ट के बावजूद पुलिस आरोपितों पर कार्रवाई नहीं कर रही और पीड़ित परिवार पर ही समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है, वहीं पुलिस उप अधीक्षक धरम पूनिया का कहना है कि इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आज इसी प्रकरण में छेड़छाड़ का एक अन्य मामला भी दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा। बाइट -01- गीता देवी (पीड़ित महिला) बाइट -02- धरम पूनिया (पुलिस उप अधीक्षक)
0
Report
Advertisement
Back to top