Back
आपातकाल की 50वीं बरसी पर अर्चना चिटनिस का कांग्रेस पर तीखा हमला!
PPINEWZ
Jun 25, 2025 17:41:52
Khandwa, Madhya Pradesh
एंकर...खंडवा में आज आपातकाल की 50वीं बरसी पर भाजपा ने काला दिवस मनाया। इस दौरान पूर्व मंत्री और बुरहानपुर से बीजेपी विधायक अर्चना चिटनीस ने आपातकाल के बहाने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस संविधान का गला घोटने वाले इस दिन को बुरा नहीं मानती वह आज भी एक परिवार की गुलामी की मानसिकता में जी रही हैं। अर्चना चिटनिस खंडवा की जिला जेल में भी गई जहां उनके पिता और मध्य प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृजमोहन मिश्रा आपातकाल के दौरान जेल में बंद थे।
V O,आज के दिन ही 50 साल पहले आपातकाल की घोषणा की गई थी। भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में काला दिवस मनाया और अपने नेताओं के जरिए आपातकाल की बातें लोगों तक पहुंचाई ।
अर्चना चिटनिस ने कहा कि उस समय की कांग्रेस सरकार ने जनसंख्या विस्फोट के नाम पर लोगों ने अपनी दुश्मनियां निकालीं और ऐसे लोगों की नसबंदी कर दी गई जिनकी शादी भी नहीं हुई थी। लोगों की साथ ही विपक्ष की आवाज उठाने पर जेल में ठूंस दिया गया। कांग्रेस के लोग 19 महीने को काली रात थी जिसके बारे में सोचकर भी रू कब जाती है। अर्चना चिटनिस ने कहा कि संविधान का हरण करने वाले अब संविधान की किताब जेब में लेकर घूम रहे हैं। मुझे दिन भर के इंतजार के बाद दस मिनट का समय अपने पिता जी से जेल में मिलने का मिलता था। में सभी लोकतंत्र सेनानियों के त्याग और बलिदान प्रणाम करती हूं।
BYTE _ अर्चना चिटनीस _ पूर्व मंत्री, विधायक बुरहानपुर
V O,विधायक अर्चना चिटनीस ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस को ये लगता है कि आज का दिन इस देश के इतिहास की दृष्टि से अगल है। वह काला दिवस नहीं है तो और क्या है। आज दिनांक तक भी कांग्रेस उस परिवार की गुलामी से मुक्त नहीं है , और एक प्रकार से गुलामी का अभाव मानसिक रोग है और इनके रोग का उपचार आयुष्मान योजना के अंतर्गत कराया जा सकता है।
BYTE _ अर्चना चिटनीस _ पूर्व मंत्री, विधायक बुरहानपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VKVijay1 Kumar
FollowAug 11, 2025 05:50:44Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा--
डे-केयर में 15 महीने की बच्ची से मारपीट और दांत काटने का आरोप
बच्ची की जांघों पर गोलाई में काटने के निशान पाए गए
डॉक्टर ने चोट को ‘बाइट’ बताया
आरोप डे-केयर की मेड ने थप्पड़ मारा, पटक दिया, प्लास्टिक बेल्ट से मारा और काटा
सीसीटीवी में मारपीट और जमीन पर पटकने की घटना कैद
बच्ची जोर-जोर से रोती हुई दिखी
आरोप है कि डे-केयर प्रमुख ने घटना के दौरान कोई हस्तक्षेप नहीं किया
शिकायत में मेड और डे-केयर प्रमुख पर अभद्र भाषा व धमकी देने का भी आरोप
शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-142 में एफआईआर दर्ज कर की
आरोपी मेड को पुलिस ने गिरफ्तार किया
थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर-137 स्थित पारस टियरा सोसायटी में स्थित डे केयर का मामला
बाइट डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी
0
Report
DSDevendra Singh
FollowAug 11, 2025 05:50:28Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे,सर्किट हाउस भरतपुर में उन्होंने कलक्टर कमर चौधरी,बीडीए कमिश्नर कनिष्क कटारिया व नगर निगम कमिश्नर श्रवण विश्नोई से भरतपुर शहर में चल रही
स्वायत्त शासन विभाग और नगरीय निकाय की योजनाओं को लेकर फीड बैक लिया। इस मौके पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा से ZEE MEDIA ने एक्सक्लुसिव बातचीत की ।
खर्रा ने बातचीत में कांग्रेस राज में हुए पेपर लीक से लेकर
सीकर में मास्टर प्लान 2041 को लेकर चल रहे बबाल पर अपना पक्ष रखा और कहा कि जिन लोगों ने मास्टर प्लान बनाया वही इस पर सवाल उठा रहे हैं यह बत सच है कि मास्टर प्लान में कई कमियां और खामियां है लेकिन हम हर आपत्ति को सुन रहे है ...खर्रा ने इसके साथ ही नगर निकाय चुनावों को लेकर कहा कि वर्तमान में 312 नगर निकाय है जिनकी चुनाव तक संख्या 309 रह जायेगी और उन सभी 309 निकायों में दिसम्बर में चुनाव करवाये जायेंगे। एक राज एक चुनाव के तहत इसके लिए वह राज्य निर्वाचन आयोग को लिखकर अनुरोध करेंगे....आइये आपको सुनवाते है क्या कहा यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने...
रिपोर्टर वन टू वन मंत्री खर्रा
फीड टीवीयू 80 सर्वर 142 नोयडा।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 11, 2025 05:50:24Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट
आज भर्तृहरि बाबा मंदिर प्रांगण में स्थानीय लोग और। भक्तों ने द्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया. इस यज्ञ का उद्देश्य सरकार और प्रशासन का ध्यान मंदिर व आसपास के सांस्कृतिक केंद्रों की बदहाल स्थिति की ओर आकर्षित करना था.
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि वर्षों से मंदिर विकास कार्य ठप हैं. सड़कें टूटी हुई हैं.और भक्त मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ धर्म के नाम पर वोट लेती है. लेकिन वास्तविक सुधार के लिए कदम नहीं उठाए जाते.
यज्ञ में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और आहुति देकर सरकार और प्रशासन को जनता की समस्याओं पर संज्ञान लेने का संदेश दिया.
बाइट__राकेश दायमा
(आसमानी शर्ट)
बाइट__अन्य ग्रामीण
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 11, 2025 05:50:14Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
*BJP विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान*
*स्मार्ट मीटर में अरब कंपनी और पाकिस्तान के कर्मचारी शामिल होने पर बोले*
स्मार्ट मीटर की जिम्मेदारी अरब की कंपनी है और पाकिस्तानी अधिकारी शामिल है
हमारी सरकार गंभीरता से सभी पहलू पर जांच करेगी
यदि पाकिस्तान का कोई कर्मचारी शामिल होगा तो भारत और मध्य प्रदेश में स्मार्ट मीटर नहीं लगेगा
हमारे सारे संबंध पाकिस्तान से खत्म है चाहे खेल हो या संस्कृति
जब तक पाकिस्तान सुधरेगा नहीं तब तक किसी भी तरीके का संवाद नहीं किया जाएगा
भारत के नागरिकों के आदेश पर क्रिकेट भी बंद कर दिया है
भारत के नागरिको की एकजुटता बधाई की पात्र है
बाइट.. रामेश्वर शर्मा.. भाजपा विधायक..
*भोपाल में होने जा रही तिरंगा यात्रा पर बोले*
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर से लेकर संत हिरदाराम तक 32 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकल जाएगी
हजारों संख्या में टू व्हीलर शामिल होगी सभी नागरिकों के हाथ में तिरंगा होगा
जलवायु मंडल बनकर तैयार होता है भारत माता की जय जयकार होती है
देश के शहीदों का नमन किया जाता है
भारत विभाजन के विभीषिका पर विचार होता है
कैसे पाकिस्तान बना और कैसे उसे खत्म किया जाए इस पर विचार किया जाता है
तमाम प्रशासन के अधिकारियों से आज चर्चा होगी
मुख्यमंत्री भी आज उसमें शामिल होंगे
जो भी कार्यकर्ता आज वहां पहुंचेंगे सभी को तिरंगा दिया जाएगा
ट्रैफिक व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री का आवाहन है हर हाथ में तिरंगा होगा
बाइट.. रामेश्वर शर्मा, भाजपा विधायक
*कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर की बैठक और मध्य प्रदेश में वोट चोरी के खुलासे करने पर बोले*
मध्य प्रदेश के कांग्रेसी राहुल गांधी से ज्यादा बेहतर है योग्य है और संवेदनशील है और संविधान के प्रति वफादार है
राहुल गांधी की बचकानी हरकत में मध्य प्रदेश के जनप्रतिनिधि कांग्रेस के न फंसे
बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को अक्षरश: पालन करे
बोट चोरी से क्या कर्नाटक सरकार बनी है पहले कर्नाटक सरकार के बारे में बताएं आपकी तेलंगाना सरकार बन गई झारखंड में सरकार बन गई वहां वोट चोरी नहीं हुई
राहुल गांधी अपनी हार को स्वीकार करो अपने कर्म और व्यवहार को स्वीकार करो
अपनी राजनीतिक अपरिपक्वता को स्वीकार करो
बड़े नेता को साइड लाइन कर चमचे को राजगद्दी देने से कांग्रेस का बुरा हाल हुआ है
कांग्रेस देश और प्रदेश में इसीलिए बदहाली पर जा रही है
न्यायपालिका और निर्वाचन आयोग पर विचार मत करो
आपके जवाहरलाल नेहरू से लेकर जितने भी नेता थे सभी ने इन्हें गठन करने के लिए काम किया
अभी बोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं कुछ दिन बाद कांग्रेस गायब हो जाएगी तो कांग्रेस चोरी का आरोप लगाओगे
बाइट.. रामेश्वर शर्मा, भाजपा विधायक
0
Report
SLSanjay Lohani
FollowAug 11, 2025 05:50:09Satna, Madhya Pradesh:
सतना। जिले के सभापुर थाना क्षेत्र में बिरसिंहपुर– कोटर रोड स्थित नागौरा में बीच सड़क पर दिनदहाड़े हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि काले रंग की स्कॉर्पियो और एक बोलेरो सवार कुछ लोग बाइक सवार युवक को बीच सड़क पर रोक लेते हैं। कार से उतरे हमलावरों ने युवक को जबरन सड़क पर गिराकर बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान भीड़ में मौजूद एक युवक ने अवैध कट्टा लहराकर आसपास खड़े लोगों को डराया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने न केवल युवक को पीटा बल्कि खुलेआम हथियार का प्रदर्शन कर कानून को चुनौती दी। दिनदहाड़े और सार्वजनिक स्थान पर हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद सभापुर थाना पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर बोलेरो और स्कॉर्पियो सवार आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और उनकी तलाश में टीमों को भेजा गया है।
0
Report
Dadra, Uttar Pradesh:
अमेठी।तेज रफ्तार अन्यन्त्रित मिनी ट्रक सडक किनारे खाई मे पल्टी, बालबाल बचे ड्राइवर व खलासी, रात्रि 11 बजे की बताई जा रही हैं घटना,पारा की तरफ से आ रही और मुसाफिर खाना की तरफ जा रही थी मिनी ट्रक, मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर के पास की घटना।
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 11, 2025 05:49:59Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन। हीरा मील रोड स्थित महाकाल परिसर में 11 करोड़ ओम नमः शिवाय मंत्र जाप के आयोजन का समापन हुआ। उज्जैन में सावन माह में पिछले 8 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है। सावन मास में मठ मंदिर धर्मशाला एवं समिति सदस्यों के यहां पर ऊं नमः शिवाय जाप का कार्यक्रम संपूर्ण सावन मास में किया गया। मंदिक समिति के सदस्यो ने जानकारी देते हुए बताया कि सावन मास की समाप्ति पर रामचरित्र मानस के पाठ एवं ओम नमः शिवाय जाप किए गए। प्रतिवर्ष करोड़ों की संख्या में जाप किया जाते हैं। इस बार 11 करोड़ से अधिक ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप किया गया जिसमें स्कूल मठ मंदिर और शहर के साधु संतों के साथ प्रबुद्ध जनों ने इस आयोजन में भाग लिया। समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से वाल्मीकि समाज के संत उमेश नाथ महाराज सहित शहर के साधु संत और पंडित मौजूद रहे। जिनके सानिध्य में ओम नमः शिवाय मंत्र जाप आयोजन का समापन हुआ। संसद द्वारा अगले साल इसे और अधिक भाव इस आयोजन को बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
0
Report
MGMOHIT Gomat
FollowAug 11, 2025 05:49:24Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर
थाना चोला क्षेत्र में दबंगो ने देर रात रंजिशन परिवार पर किया हमला एक युवती व वृद्ध महिला गम्भीर घायल
पीड़ित परिवार का आरोप वर्ष 2024 से गाँव के ही दबंगों से पीड़ित परिवार का चल रहा है जानलेवा हमले का मुकदमा
मुकदमे में फैसला करने का दबाब बनाने के लिए दबंगो ने घर मे घुस कर की मारपीट व फायरिंग
पीड़ित परिवार ने छुपकर बचाई जान,फायरिंग करते आरोपी हुए फरार पीड़ित का आरोप
दोनो घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल करवाया गया भर्ती
पूर्व में चल रहे मुकदमे में फैसले का दबाब बनाने के लिए पीड़ित परिवार के लोगो पर पूर्व में भी कई बार कर चुका है मारपीट
पीड़ित परिवार का आरोप स्थानीय पुलिस को बार बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने नही की दबंगो पर कार्यवाही
बुलंदशहर के चोला थाना क्षेत्र के गाँव दाउदपुर का मामला।
बाईट - अजित सिंह, घायल युवती का पिता
2
Report
Dadra, Uttar Pradesh:
अमेठी ब्रेकिंग
मामूली विवाद के दौरान जीजा ने साले पर धारदार हथियार से किया हमला,
ग्रामीणों ने घायल युवक को आनन फानन मे पहुचाया ट्रामा सेंटर जगदीशपुर,
प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल किया रेफर,
जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के निहालपुर गांव का मामला
3
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 11, 2025 05:48:53Noida, Uttar Pradesh:
सुभाष यदुवंश भाजपा एमएलसी टिकटैक
पोस्टर पर
पोस्टर इसलिए लगाया गया ताकि सपा की नींद खुले कि वह बच्चों को क्या पढ़ा रहे हैं उनको ए फॉर ai टेक्नोलॉजी पढानी चाहिए डी फ़ॉर डाटा एनालिस्ट पढ़ना चाहिए लेकिन वह पढ़ा रहे हैं ए फॉर अखिलेश डी फ़ॉर डिंपल
3
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 11, 2025 05:48:26Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79
जोधपुर
भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा आज 15 अगस्त से पहले तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसमें सीमा सुरक्षा बल के प्रशिक्षण केंद्र से बीएसएफ जवानों ने तिरंगा हाथ में लिए रैली निकाली इस रैली को हरी झंडी बीएसएफ आईजी एम एल गर्ग ने दिखाई।
सीम सुरक्षा बल द्वारा ज़ब भारत माता की जय किनारे लगाते हुए बीएसएफ के जवानों ने रैली निकाली तो जयकारों से आसमां गूंज रहा है।
बीएसएफ जवानों की यह रैली सीमा सुरक्षा बल के प्रशिक्षण केंद्र से होते हुए जोधपुर के मेहरानगढ़ फोर्ट और मेहरानगढ़ फोर्ट से वापस बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र तक निकाली गई। इस रैली में बीएसएफ का ऊंट दस्त तिरंगा लिए इस रैली की अगवानी की वही सैकड़ो की संख्या में जवान हाथ में तिरंगा लिए देशभक्ति के गीत गाते हुए रैली निकाली
बाइट एम एल गर्ग, आईजी, बी एस एफ
3
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 11, 2025 05:48:21Sikar, Rajasthan:
नीमकाथाना सीकर
हादसे बालक की मौके पर मौत दो घायल।
एंकर सीकर के नीमकाथाना के गांवड़ी बाइपास से आगे एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक 6 साल के मासूम लोकेश की मौत हो गई। जबकि चाचा और लोकेश का भाई घायल हो गया।हादसे में के बाद तीनों घायल हो गए। घायलों को नीमकाथाना जिला अस्पताल में लेकर आये जहां लोकेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।घटना की सूचना पर सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची शव का पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सोप दिया।
4
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 11, 2025 05:48:11Sikar, Rajasthan:
फतेहपुर सीकर
झूलोत्सव मे अंतिम दिन उमडी भीड
एंकर सीकर के फतेहपुर,कस्बे के मंदिरो मे चल रहे झूलोत्सव का समापन हुआ । झूलोत्सव में मंदिरो मे दर्शनार्थ श्रद्धालुओ की भीड उमड पडी। कस्बे के नगर आराध्य श्री लक्ष्मीनाथ बाबा के मंदिर मे भगवान श्री लक्ष्मीनाथ बाबा की प्रतिमा को गरूड पर विराजमान कर श्रृंग्रार किया गया। मंदिर मे रात्रि को लक्ष्मीनाथ बाबा के दर्शनाथ श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा।
4
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 11, 2025 05:48:03Nagaur, Rajasthan:
* *परबतसर का वीर तेजा पशु मेला परवान पर, नागौरी बैलों की धूम और खरीददारों की चहल-पहल*
*नागौरी नस्ल का बछडा बिका एक लाख मे*
एंकर - एशिया के सबसे चर्चित और ऐतिहासिक पशु मेलों में से एक, डीडवाना-कुचामन जिले का परबतसर वीर तेजा पशु मेला इन दिनों पूरे परवान पर है। नागौरी नस्ल के बैलों के लिए देशभर में पहचान रखने वाला यह मेला न केवल किसानों और पशुपालकों का केंद्र है, बल्कि यहां आने वाले खरीददारों के लिए भी यह एक बड़ा आकर्षण बन चुका है। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से आए खरीददार इन दिनों मेले की रौनक को और बढ़ा रहे हैं।
राजपूताना रियासतों के दौर में पिछले 200 साल से भी ज्यादा समय से चली आ रही परंपरा के तहत हर साल, डीडवाना - कुचामन जिले के परबतसर में वीर तेजा मंदिर के पास स्थित विशाल मैदान में इस मेले का आयोजन किया जाता है। मेले के आयोजक पशुपालन विभाग की ओर से सजावट, पशु देखभाल और खरीद-बिक्री की सभी व्यवस्थाएं की जाती हैं। पशुपालन विभाग में उपनिदेशक राजेंद्र प्रसाद जो कि इस मेले के प्रभारी है, उन्होंने बताया की "हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से खरीददार यहां नागौरी नस्ल के बैल, ऊंट और अन्य पशु खरीदने आते हैं। हम पशुपालकों की सुविधा के लिए सभी औपचारिकताएं और जरूरी दस्तावेज यहीं तैयार कर देते हैं, ताकि रास्ते में उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।"
परबतसर का यह मेला खास तौर पर नागौरी नस्ल के बैलों के लिए मशहूर है। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों से तीन साल से कम उम्र के बछड़ों के परिवहन पर पाबंदी के कारण बाहरी राज्यों के कुछ पशुपालकों का रुझान थोड़ा कम हुआ है। बावजूद इसके, नागौरी नस्ल के बैलों की मांग आज भी राजस्थान से बाहर खूब है। स्थानीय पशुपालक रतन ने बताया की "हम किसान पूरे साल बैलों को अच्छे चारे और देखभाल से तैयार करते हैं। नागौरी नस्ल के बैल मजबूत, तेज और मेहनती होते हैं, इसलिए उनकी मांग बाहर के राज्यों में बहुत है। यह मेला हमारे लिए बिक्री का सबसे बड़ा मंच है।"
पशु मेले में बैलों के साथ-साथ ऊंट, घोड़े, भैंस और अन्य पशुओं की भी खरीद-बिक्री होती है। पशुपालन विभाग यहां विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है—जैसे सबसे ताकतवर बैल, सबसे सुंदर भैंस, या सबसे अच्छे तरीके से सजे हुए पशु की प्रतियोगिता। विजेता पशुपालकों को सम्मानित किया जाता है।पंजाब से पशु खरीदने के लिए मेले में आए गुरप्रीत सिंह ने बताया की "मैं यहां खास नागौरी बैल खरीदने आया हूं। यहां के बैल मेहनत करने में माहिर होते हैं और खेती में बहुत काम आते हैं। नागौरी नस्ल के बैलों की फुर्ती लाजवाब होती है हम पंजाब में।होने वाली पशुओं की दौड़ प्रतियोगिता के लिए खास तौर से नागौरी नस्ल का बैल खरीदने परबतसर आए है" । वहीं एक और पशु खरीददार संतोष कुमार ने बताया की "परबतसर का मेला पूरे देश में मशहूर है। यहां एक जगह पर इतने अच्छे बैल और भैंस मिलना वाकई खास अनुभव है।"
परबतसर का वीर तेजा पशु मेला सिर्फ खरीद-बिक्री का केंद्र नहीं, बल्कि यह राजस्थान की पशुपालन परंपरा, ग्रामीण संस्कृति और किसानों की मेहनत का उत्सव भी है। नागौरी नस्ल के बैलों की ताकत, ऊंटों की शान और ग्रामीण बाजार की चहल-पहल इसे देखने वालों के लिए यादगार अनुभव बनाती है। यह मेला न केवल आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देता है, बल्कि सामाजिक मेल-जोल और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का भी बेहतरीन माध्यम है। मेला मैदान मे अब तक करीब 1300 पशु पहुंच चुके है। जिनमे सबसे ज्यादा गोवंश है। एशिया के प्रसिद्ध इस पशु मैले मे नागौरी नस्ल का एक बछडा एक लाख रूपये मे बिका है। यह बछड़ा किसान भगवाना राम जाट निवासी ठाकरियावास तहसील डिडवाना का है। इसे पंजाब के गुरदासपुर के एक व्यापारी ने खरीदा है। व्यापारी ने बताया की इन बछडो को वें अपने गांव मे दौड़ प्रतियोगिता मे उतारते है। वही देर रात जिला प्रशासन और पशु पालन विभाग द्वारा सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया। रंगारंग प्रस्तुतियो मे लोक कलाकारों ने मारवाड़ी, कालबेलिया, घूमर और लोक गीतों सें दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम मे संस्कृति और परम्पराओ की झलक ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।
बाइट 1 - राजेंद्र प्रसाद (मेला अधिकारी और उपनिदेशक पशुपालन विभाग )
बाइट 2 - रतन (पशुपालक ), पहचान लाल साफा
बाइट 3 - गुरप्रीत सिंह (पशु खरीददार, पंजाब ) (नीली पगड़ी मे)
बाइट 4 - संतोष कुमार (पशु खरीददार )(ग्रे कलर शर्ट )
2
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 11, 2025 05:47:50Sikar, Rajasthan:
सीकर
50 गांव के हजारों लोगो ने किया विरोध
एंकर
सीकर शहर के मास्टर प्लान 2041 के विरोध में कृषि उपज मंडी में संघर्ष समिति की ओर से महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में आसपास के 50 गांव के लोग शामिल हुए। महा पंचायत में सांसद अमराराम पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गिठाला विधायक राजेंद्र पारीक उप जिला प्रमुख तारा चंद धायल सहित काफी जन प्रतिनिधि ने संबोधित किया
3
Report