Back
साडोगन की अनुष्का ने पहले प्रयास में CA बनने का सपना पूरा किया!
Nagaur, Rajasthan
नागौर
नागौर जिले के साडोगन गांव की लाडली अनुष्का सांगवा का प्रथम प्रयास मे ही चार्टेड एकाउंटेंट मे चयन हुआ. इस दौरान अनुष्का सांगवा के दादा राधेश्याम सांगवा ने बताया कि अनुष्का का आठवीं कक्षा से ही सीए बनने का सपना था. इस दौरान परिजनों व परिचितों ने अनुष्का को मिठाई खिलाकर शुभकामनायें दी.
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bangarmau, Uttar Pradesh:
उन्नाव।गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र निवासी नवीन सिंह इंडिया टीवी पत्रकार ने भूमाफियाओं के खिलाफ खबर चलाई थी जिससे नाराज दबंग भूमाफिया बेखौफ बदमाशों का कहर।आधा दर्जन बदमाश देर रात लगभग 12 बजे पत्रकार नवीन सिंह की हत्या करने की नियत से घर पर की चढ़ाई।गंगाघाट खाकी के संरक्षण में बेखौफ दबंगो ने देर रात घर पर किया चढ़ाई।घर मे लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए बेखौफ दबंग।पत्रकार नवीन सिंह कल ही घर और गली के रास्ते में लगवाया था सीसीटीवी कैमरा।पत्रकार की हत्या करने की नीयत से गली में लगा कैमरा तोड़ा।बेखौफ दबंग घर मे लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए।सीसीटीवी कैमरे पर नजर पड़ते ही पत्रकार की हत्या का षड्यंत्र रचने वाले माफिया गोविंद तिवारी,विजय पासी,माधव निषाद,दरवाजा खटखटा उल्टे पाओ हुआ वापस।
0
Share
Report
Munger, Bihar:
मुंगेर पुलिस ने स्मैक और अवैध मादक पदार्थ के तीन लोगों को किया गिरफ्तार और दो किशोर के विरुद्ध विधि विरुद्ध को निरुद्ध किया
मुंगेर पुलिस ने बासुदेवपुर पुलिस थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापामारी कर मुंगेर शहर में स्मैक और गांजा की खरीद बिक्री करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने साथ ही दो किशोरी के विरुद्ध विधि विरुद्ध निरुद्ध किया है।
पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के कारोबारी के पास से 2 लाख 71 हजार नगद रुपया भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कान्फ्रेस के दौरान बताया कि गुप्त सूचना के आधार सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में विभिन्न जगह छापेमारी की गई जहां पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा और स्मैक को बरामद किया इसके साथ पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है
बाइट सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर
0
Share
Report
Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल में लगातार बारिश, गर्मी से मिली लोगो को रहत, गर्मी और उमस से लोग हो रहे थे परेशान , बारिश का लुप्त उठा रहे लोग , इस बारिश से किसानों को भी होगा फायदा, आगे भी बारिश होनी संभावना ।
करनाल में पिछले कई दिनों से लगातार गर्मी पड़ रही थी आज गर्मी से राहत मिली है एकदम से मौसम में बदलाव हुआ और बारिश शुरू हुई है इस बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं किसानों के लिए बरसात काफी फायदेमंद साबित होगी पिछले कई दिनों से करनाल में गर्मी पड़ रही थी आज एकदम से बारिश हुई है बारिश से मौसम ठंडा हो गया और किसानों को धान की रोपाई करने में यह बारिश काफी फायदेमंद होगी
वॉक थ्रू कमरजीत सिंह विर्क
0
Share
Report
Bettiah, Bihar:
Reporter ___dhananjay dwivedi
Anchor ________ बेतिया से बड़ी खबर है गंडक नदी के जलस्तर बढ़ने से जियो बैंग से बना बांध धंस गया है मामला योगापट्टी के सिसवा मंगलपुर की है बांध धसने से ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है बांध धसने ग्रामीणों में दहशत है कटाव का डर ग्रामीणों को सताने लगा है ग्रामीणों का आरोप है पिछले साल यह बांध बनाया गया था इस साल धस गया है बांध बनाने में अभियंताओं ने लूट खसोट की है जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के लापरवाही से बांध धसा है ग्रामीण धसे बांध की मरम्मत की मांग कर रहे है बता दे की अगर बांध का मरम्मत नहीं किया गया नदी भीषण कटाव करेगी जिससे गांव नदी के जद में आ जायेगा
बाइट___ग्रामीण
0
Share
Report
New Tehri, Uttarakhand:
Name Saurabh Singh
Slug- टिहरी जिले के चलते दूरस्थ मांदरा गांव में भारी भूस्खलन,घरों में घुसा मलबा,कई हेक्टेयर कृषि भूमि तबाह।
Anchor- टिहरी जिले में हो रही बारिश के चलते सीमांत घनसाली विधानसभा के मांदरा गांव में आज सुबह भारी बारिश से भूस्खलन होने से मलबा और पानी ग्रामीणों के घरों में घुस गया तो वही कई हेक्टेयर कृषि भूमि को भी तबाह कर दिया हालांकि किसी तरह की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन पिछले साल भी बरसात में यहां भूस्खलन हुआ था जिसके बाद से ग्रामीण डर के साए में जीने को मजबूर है वही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
Byte- बिरम सिंह पंवार,तहसीलदार घनसाली।
0
Share
Report
Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Anchor - बांदा में पति-पत्नी में हुए विवाद के बाद पति ने फांसी लगाकर के खुदकुशी कर ली है सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के आहिरन पुरवा की है जहां पर राजकुमार नाम की एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर के खुदकुशी कर ली है मृतक के परिजन संजय ने बताया कि राजकुमार की उसकी पत्नी से आए दिन विवाद होता था विगत कुछ दिन पूर्व पत्नी मायके चली गई थी और अभी लौटी थी उसके बाद फिर किसी बात को लेकर के कहांसुनी हुई तो राजकुमार ने फांसी लगा करके खुदकुशी कर ली है। मृतक के तीन बच्चियों भी हैं।
बाइट -संजय (मृतक का परिजन)
0
Share
Report
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
भूपेश बघेल के करीबी और तांत्रिक केके श्रीवास्तव की आज पुलिस रिमांड खत्म.. केके श्रीवास्तव को कोर्ट में किया गया पेश.. केके श्रीवास्तव को 18 जुलाई तक ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया.. केके श्रीवास्तव करोड़ों की ठगी के है आरोपी..
0
Share
Report
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
पत्नी पीड़ित पति ने मांगी इच्छामृत्यु
दिनांक =07-07-2025
ANCHOR= एक ऐसी खबर, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी! मुजफ्फरनगर में एक पति की दिल दहला देने वाली पुकार... एक ऐसी कहानी जो समाज के सामने कई सवाल खड़े करती है! सुमित सैनी…, एक आम आदमी…, जो अपनी बीवी की पिटाई से इस कदर तंग आ चुका है कि उसने अब मांगी है... इच्छामृत्यु!सुमित ने पीएम व सीएम से इच्छा मृत्यु की मांग की है जी हाँ, आपने सही सुना! आइए, जानते हैं इस सनसनीखेज मामले की पूरी सच्चाई!
VO: ये हैं सुमित सैनी…, मुजफ्फरनगर के गांधीनगर के रहने वाले। इनके हाथ में ये पोस्टर चीख-चीखकर बयान कर रहा है इनके दर्द को। सुमित का कहना है कि उनकी पत्नी उन्हें लंबे समय से शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह ने उनकी जिंदगी को नर्क बना दिया है।ये तंग आकर अब इच्छा मृत्यु की मांग करने डीएम कार्यलय पर पंहुचा है और हाथ मे पोस्टर लिए है जिसमे सुमित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ से इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा है सुनिए, सुमित की अपनी जुबानी..."
VO: सुमित की इस गुहार ने कलेक्ट्रेट में हड़कंप मचा दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें तुरंत नई मंडी कोतवाली पहुँचाया। वहाँ पुलिस ने सुमित को समझा-बुझाकर घर भेज दिया और परिजनों को उनकी देखभाल करने की हिदायत दी। लेकिन सवाल ये है कि क्या सुमित का दर्द यहीं खत्म हो जाएगा? या ये कहानी और गहरा मोड़ लेगी?
Byte: सुमित, पत्नी पीड़ित
VO: सुमित सैनी की ये कहानी सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि समाज में छिपे उन अनगिनत पुरुषों की है, जो घरेलू हिंसा का शिकार हो रहे हैं। क्या सुमित को मिलेगा इंसाफ? क्या उनकी पुकार सुनी जाएगी? या फिर समाज और सिस्टम उन्हें फिर अनदेखा कर देगा? ये सवाल हर उस इंसान के मन में उठ रहा है, जो इस खबर को सुन रहा है।
Byte: सुमित, पत्नी पीड़ित
0
Share
Report
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल में बरसात के मौसम में लगाए गए मछली पकड़ने के प्रतिबंध का असर बाजारों में नजर नहीं आ रहा है। जिले के बाजारों में धड़ल्ले से मछलियों की बिक्री जारी है। जबकि 15 जून से 15 अगस्त तक मछली पकड़ने पर सख्त प्रतिबंध होता है क्योंकि यह समय मछलियों के प्रजनन का होता है। बैतूल जिले के हाट बाजारों में खुलेआम मछलियां बिक रही हैं। व्यापारियों का कहना है कि ये मछलियां जिले के आधा दर्जन डेमों से लाई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार, मछलियों को रात में पकड़ा जाता है और सुबह होते ही बाजारों में बेचने के लिए पहुंचा दिया जाता है। इस पूरे मामले में फिशरीज़ विभाग भी सक्रिय नजर आ रहा है। विभाग द्वारा हाट बाजारों में निरीक्षण कर मछली व्यापारियों को समझाइश दी जा रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है।फिलहाल फिशरीज़ विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रतिबंध के दौरान मछली पकड़ना और बेचना दोनों ही गैरकानूनी है, और अगर फिर भी कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाइट -1- संतोष किरोदे,मछली व्यापारी
बाइट -2- कुंवरपाल सुदर्शन,फिशरीज इंस्पेक्टर बैतूल
0
Share
Report
Raigarh, Chhattisgarh:
*रायगढ़ ब्रेकिंग*
नंसिया गाँव में अजगर रेस्क्यू के बाद अजगर के अंडों से निकले नन्हें बच्चे
लोगों में कौतूहल का माहौल
रायगढ़ एनिमल सेवा समिति की टीम ने 27 जून को नंसिया गाँव में एक बड़े अजगर का किया था सफल रेस्क्यू
रेस्कयू के दौरान मिला था 12 फीट लंबा अजगर
रेस्क्यू के दौरान टीम को अजगर के साथ मिले थे 21 अंडे
अजगर के बच्चों को सुरक्षित छोड़ा गया जंगल में
0
Share
Report