Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244221

अमरोहा में अतिक्रमण हटाओ अभियान: बिना अनुमति लगे होर्डिंग्स का सफाया!

VAVINEET AGARWAL
Sept 06, 2025 11:18:11
Amroha, Uttar Pradesh
स्लग 0609ZUP_AMR_ABHIYAN_R एंकर अमरोहा नगर पालिका परिषद द्वारा शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, बिना परमिशन लगे होर्डिंग्स भी किए गए ध्वस्त अमरोहा नगर पालिका ने बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में नगर पालिका क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए ढांचे और बिना अनुमति लगाए गए होर्डिंग्स को हटा दिया गया। अधिशासी अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि कई लोगों ने नगर पालिका क्षेत्र में अवैध कब्जे और होर्डिंग्स लगा रखे थे। इन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि भविष्य में नगर पालिका की अनुमति के बिना अगर कहीं भी अवैध निर्माण या होर्डिंग्स पाए गए तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाइट – डॉ. बृजेश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अमरोहा रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAnup Das
Sept 06, 2025 14:50:10
Krishnanagar, West Bengal:
নদীয়া অনুপ কুমার দাস এক স্কুল শিক্ষক ছাত্রীদের উত্যক্ত করার প্রতিবাদে গ্রামবাসী স্কুলে বিক্ষোভ ঘেরাও, ফেলে দেওয়া হয় মিডডেমিল এর বাসনপত্র,এই মুহূর্তে আলোচনা চলছে গ্রামবাসী আর শিক্ষক দের সাথে। নদিয়ার তেহট্টর বেতাই প্রাথমিক বিদ্যালয় বেতাই পোষ্ট অফিস পাড়া নদিয়া, ইন্দ্রজিৎ দে নামে এক শিক্ষক ছাত্রীদের উত্যক্ত করতেন,আর বলেন কাওকে বলবে না বললে ফেল করিয়ে দেব,নম্বর দেব না, এই ভাবেই চলছিল হঠাৎ এক ছাত্রী বাড়িতে বলে দেয় তারপর জানাজানি হলে তখন অন্যরা মুখ খলে তারপরেই অভিভাকিরা স্কলে এসে ঘেরোয়া করে ,বাইরে ফেলে দেওয়া হয় মিড ডে মিলের বাসন পত্র,আলু সবকিছু,পুলিশ আসে,২ টো প্রধান শিক্ষকের সঙ্গে আলচনায় বসেন,খবর পাঠানোর সময় আলোচনা চলছে বাইট স্কুলের অভিভাবক এবং প্রধান শিক্ষক ছবি বাইট 2সি তে 060925ZG_NAD_SCHOOL নামে 1 ফাইল
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 06, 2025 14:48:32
Jaipur, Rajasthan:
  दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— देश के पंजाब नैशनल बैंक(पीएनबी) ने राजस्थान सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए,,,,,,इस एमओयू का उ‌द्देश्य है की राज्य के 'राइजिंग राजस्थान' पहल के तहत ₹21,000 करोड़ का वित्तीय सहयोग देना है,,,, पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र ने जयपुर में बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की "पीएनबी राजस्थान की महत्वाकांक्षी विकास यात्रा में सहभागी बनने की खुशी जताई,,,,,  व्यापक उत्पाद श्रृंखला और डिजिटल क्षमताओं के साथ, राज्य और उसके बाहर सामाजिक-आर्थिक प्रगति को सक्षम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं,,,,,, जयपुर दौरे के दौरान कामकाज की समीक्षा— जयपुर के अपने एकदिवसीय के दौरे के दौरान अशाक चंद्र ने पीएनबी की कुछ शाखाओं और एटीएम के कामकाज की भी समीक्षा की,,,,, उन्होंने 'ग्राहक संपर्क कार्यक्रम' के माध्यम से ग्राहकों से बातचीत की और डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय सशक्तिकरण को मजबूत करने पर पीएनबी के फोकस की बात कही और इस बात पर बल दिया कि सेवा में उत्कृष्टता और ग्राहकों की संतुष्टि उसके संचालन के केंद्र में बनी हुई है,,,,, एमएसएमई क्षेत्र को संबोधित करते हुए, अशोक चंद्र ने उद्यमियों को सरकारी योजनाओं तक पहुंचने के लिए पीएनबी के डिजिटल प्लेटफार्मों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया,,,,,, उन्होंने बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बालेखान में आयोजित 'मेगा स्वयं सहायता समूह ऋण वितरण समारोह' में भी भाग लिया,,,,,, उन्होंने लगभग 3,000 स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्यों की मौजूदगी में 2,000 महिला उद्यमियों को ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे,,,,,, अशोक चंद्र द्वारा व्यवसाय प्रदर्शन में आगे रहने के लिए पीएनबी जयपुर जोन की उपलब्धियों की भी सराहना की,,,,, पीएनबी जयपुर जोन के कार्य पर प्रकाश डालते हुए, जोनल हेड राजेश भौमिक ने बताया कि यह जोन 10 सर्किल कार्यालयों, 738 शाखाओं, 755 एटीएम और 2,300 बीसी लोकेशन्स के जरिए पूरे राजस्थान में ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है, जिससे दूरदराज के क्षेत्रों में भी पहुँच होती है,,,,, उन्होंने आगे कहा कि पीएनबी के नए युग के डिजिटल उत्पाद, जिनमें त्वरित ऋण, जमा और खाता खोलना शामिल हैं, ग्राहकों द्वारा बहुत पसंद किए जा रहे हैं,,,,,, बाइट— अशोक चंद्र, एमडी एवं सीईओ पीएनबी 
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 06, 2025 14:47:44
Noida, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- गाजियाबाद की साहिबाबाद मंडी के सचिव का रुपयों की गड्डी लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है CLOSE PTC- जी मीडिया ने मंडी सचिव सुनील शर्मा का पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने कॉल और मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Sept 06, 2025 14:47:37
Neemuch, Madhya Pradesh:
UPDATE : बालक के शव को एसडीआरएफ की टीम ने पानी से बाहर निकाल लिया है।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 06, 2025 14:47:25
Bhilwara, Rajasthan:
Disst-bhilwara Location-mangrop Reporter- shyam gurjar Mob- 94140 61369 भीलवाडा के मंगरोप से बड़ी खबर गुवारडी बांध की रपट मे बहा बालक, रेसकयू ऑपरेशन रोका, अंधेरा होने कारण रोका गया ऑपरेशन, मंगरोप थाना प्रभारी विजय मीणा मौके पर, गौताखोर सहायता से ढूढ़ने का प्रयास, दोस्तों के साथ नहाने गया था बालक,देर शाम की है घटना, तेज बारिश का दौर जारी, बांध ओवर फ्लो से रपट पर चल रही है चादर, नहाते वक़्त रपट बह गया बालक, कल सुबह एनडीआरफ टीम पूछछने फिर होगा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, @Reportershayam06
0
comment0
Report
STSharad Tak
Sept 06, 2025 14:47:18
Sirohi, Rajasthan:
जिला संवाददाता - शरद टाक पिंडवाड़ा - राहुल रावल मोबाइल नंबर - 8890646310 Location- पिंडवाड़ा सिरोही पिण्डवाड़ा शहर में सुकली नदी का पानी घुसा हालात का जायजा लेने विधायक समाराम गरासिया मौके पर पहुंचे एसडीएम मनसुख डामोर सहित प्रशासनिक अधिकारियों से ली जानकारी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से मिले विधायक समाराम जनता की समस्याएं सुनी और दिलाया हरसंभव सहयोग का भरोसा शहर से पानी की निकासी को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश प्रशासन को राहत और बचाव कार्य तेज़ करने के दिए निर्देश प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए प्रशासन को दिए निर्देश @im_rahul_rawal
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 06, 2025 14:47:08
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk Rounak vyas bikaner Story - बीकानेर में गणपति विसर्जन की धूम श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे संग दी विदाई भदानी तलाई में पूरे विधि-विधान से विसर्जन “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ!” की गूंज Intro - बीकानेर शहर में गणेश चतुर्थी के समापन अवसर पर गणपति विसर्जन की जबरदस्त धूम देखने को मिली। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों के साथ बप्पा को विदाई दी। मुख्य विसर्जन स्थल भदानी तलाई पर भक्तों ने पूरे विधि-विधान के साथ गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया वही बीते दस दिनों से बीकानेर के विभिन्न मोहल्लों और संस्थाओं में विराजे गणपति बप्पा को आज श्रद्धा और भक्ति के साथ विदाई दी गई। सुबह से ही पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन हुआ। जैसे-जैसे दिन चढ़ा, वैसे-वैसे जुलूस निकलने लगे स्थानीय मंडलों और युवक समितियों ने रंग-बिरंगी सजावट के साथ गणपति प्रतिमाओं को झांकियों में सजाया। भक्ति गीतों, ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुनों पर लोग नाचते-गाते विसर्जन यात्रा में शामिल हुए बीकानेर का भदानी तलाई इस मौके पर भक्ति और श्रद्धा का केंद्र बना रहा। यहां पूरे विधान से गणपति प्रतिमाओं की पूजा के बाद विसर्जन किया गया। प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के व्यापक इंतज़ाम किए गए थे श्रद्धालुओं ने विसर्जन के दौरान भावुक होकर एक ही स्वर में प्रार्थना की – “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” बच्चे, युवा और बुज़ुर्ग – सभी ने उत्साह और भक्ति भाव से भाग लिया। Logsheet shorts बाईट - श्रद्धालु
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Sept 06, 2025 14:47:03
Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ जिला जेल में दो दिन पहले रात्रि को बंदियों आपसी झगड़े के मामले में कुछ बंदियों के परिजन जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा से मिले और परिजनों द्वारा मामले कि निष्पक्ष जाँच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई कि मांग कि है। बता दे कि दो दिन पूर्व जिला जेल मे कुछ बंदियों से कथित मारपीट का मामला सामने आया था,जिसको लेकर बंदियों के परिजनों मे जेल सामने धरना भी लगाया, जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा बंदियों का मेडिकल करवाया गया, तो वही इस दौरान बंदिओं ने पैसे मांगने और नही देने पर मारपीट के आरोप लगाए थे और जेल प्रशासन पर भी गंभीर सवाल उठाये थे बाइट 1 - परिजन,बंदी
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Sept 06, 2025 14:46:51
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर JDA की परिवर्तन शाखा ने आज जोन -4 के मॉडल टाउन में बड़ी बुलडोजर कार्रवाई की,,, मॉडल टाउन के विष्णुपुरी क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा रोड सीमा क्षेत्र में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण पर JDA प्रवर्तन शाखा ने बुलडोजर चला कर अवैध निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त करते हुए रोड सीमा क्षेत्र को खाली करवाया,,, JDA के डीआईजी राहुल कोटा की के निर्देश पर विष्णुपुरी में अवैध रूप से रोड सीमा क्षेत्र में बने बाउंड्रीवॉल लोहे के गेट जालियां रैंप चबूतरे इन सबको बुलडोजर से हटकर अवैध निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त किया,,, मौके पर स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्रवर्तन शाखा ने दर्जनों की तादाद में पुलिस के जवान भी तैनात किए,,, हालांकि पुलिस जाप्ते को देखते हुए स्थानीय लोगों का विरोध सामने नहीं आया,,, व शांतिपूर्ण तरीके से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया,,,
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Sept 06, 2025 14:46:44
Jaipur, Rajasthan:
बाइट विजुअल टीवीयू से रिकॉर्ड है ANCHORVO:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज मानसरोवर में परशुराम ज्ञानपीठ का उद्घाटन किया,,,ज्ञानपीठ में विप्र समाज के युवा प्रतियोगी परीक्षाओं के वेद वेदांग ज्योतिष की भी शिक्षा लेंगे,,,,सीएम भजनलाल शर्मा ने इस मौके पर उम्मीद जताई कि ज्ञानपीठ समाज के युवाओं के सपने साकार करेगा और ये शिक्षा एवं संस्कार का बड़ा केंद्र बनेगा उन्होंने कहा कि ऋषि मुनियों ने बहुत पहले ही बड़े आविष्कार किए ग़रीब और असहायों को हमारे पुरखों ने हमेशा आगे बढ़ाया है अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार आगे बढ़ाएगी उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से आव्हान किया कि आपके आस पास के गाँव ढाणी के जरुरतमंद की मदद करें सनातन संस्कृति का संवर्धन होगा तो भावी पीढ़ियों को संस्कार मिलेंगे सीएम ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सबका विश्वास ही केंद्र की मोदी सरकार और हमारी सरकार का संकल्प है BYTE भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 06, 2025 14:46:40
Sikar, Rajasthan:
ज़िला - सीकर विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर लोकेशन - लक्ष्मणगढ़ स्थानीय संवाददाता, पूनम विशाल SKR 4 फ़ोन नम्बर - 9351274354 @POONAMVISHAL6 हैडर/हैडलाइन- मीटिंग में अतिवृष्टि के आंकड़े सही नहीं पाये जाने पर मीटिंग से असंतुष्ट नजर आए पीसीसी चीफ डोटासरा एंकर इन्ट्रो- लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति सभागार में आज अतिवृष्टि को लेकर बुलाई गई मीटिंग में पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा पहुंचे लेकिन मीटिंग में अतिवृष्टि के आंकड़े सही नहीं पाये जाने पर पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा असंतुष्ट नजर आयें ओर लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी मोहरसिंह मीणा व पंचायत समिति विकास अधिकारी रोमा सहारण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में अतिवृष्टि होने के बाद सरकार नहीं चेती जिससे कांग्रेस ने सरकार का ध्यान आकर्षित किया ओर सरकार को घेरा जिसके बाद अतिवृष्टि को लेकर सभी उपखंड मुख्यालय पर मीटिंग आयोजित की लेकिन मीटिंग में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी नदारद रहे ओर अतिवृष्टि के आंकड़े भी सही नहीं पाये गये। डोटासरा ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दो साल में रबी और खरिब की फसल का नुक़सान हुआ उन फ़ाइलों को ख़ारिज़ कर दिया गया ओर लक्ष्मणगढ़ में केवल 42 लाख रुपए का मुआवजा ही दिया गया। बाइट 1 गोविंदसिंह डोटासरा, प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी राजस्थान
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 06, 2025 14:46:31
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-अरेस्ट-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 06 सितंबर 2025 गिरोह बनाकर अवैध ऑनलाइन सट्टा चलाने के युवती सहित पांच आरोपी गिरफ्तार , आरोपियों से एक लेपटॉप, दस एंड्राइड मोबाइल, बीस सिमकार्ड जप्त किए, मानटाउन थाना पुलिस ने की कार्रवाई एंकर-सवाई माधोपुर की मानटाउन एंव खण्डार थाना पुलिस तथा सायबर सेल की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गिरोह बनाकर अवैध ऑनलाइन सट्टा चलाने के युवती सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लेपटॉप, दस एंड्राइड मोबाइल व बीस सिमकार्ड जप्त किए हैं। पुलिस को आरोपियों के पास करोड़ों रुपए का लेनदेन मिलने की संभावना है। पुलिस ने सायबर अपराधी सम्यक जैन निवासी हरसाय जी कटला शहर, अभिषेक खंगार निवासी नीम चौकी खंगार मोहल्ला शहर हाल निवासी राजपुताना रेजिडेंसी पत्रकार कॉलोनी मानसरोवर जयपुर, बुद्धिप्रकाश उर्फ कुलदीप मीना निवासी कंवरसली श्योपुर एमपी, प्रिंस नामा निवासी न्यू मार्केट शहर व ज्योति निवासी नेसतीवास थाना आमेर जयपुर को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां ने बताया कि पुलिस द्वारा सायबर अपराधियों के विरुद्ध कठोर एंव प्रभावी कार्रवाई करने का अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की पालना में पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में मानटाउन एवं खण्डार थाना पुलिस तथा सायबर सेल द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर अंतर्राज्यीय संगठित गिरोह के रूप में कार्यरत एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें गिरोह को एप्लीकेशन देने वाले डवलपर व अन्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले में जनवरी 2025 से अब तक 180 प्रकरण दर्ज कर लगभग 400 सायबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है ,जिनमे कई नामजद हैं। इस अवैध धंधे में लिप्त अपराधी पुलिस की रडार पर हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी सम्यक जैन गिरोह का मास्टर माइंड है एवं एक प्रबंधक की तरह काम करता है। पूरे सिस्टम को सुपरवाइज करना, एप्लीकेशन डवलपर की तलाश कर उससे एप्लीकेशन बनवाना, प्रलोभन देकर सट्टा लगाने के लिए ग्राहकों को विभिन्न सर्विस के बल्क में मैसेज कर प्रलोभन देकर सट्टा एप्लीकेशन से जोड़ना, पैसे की लेनदेन के लिए बैंक अकाउंट की व्यवस्था करना, फर्जी सिम कार्ड की व्यवस्था करना आदि काम करता है। गिरोह के प्रत्येक सदस्य को नामजद एप्लीकेशन की जिम्मेदारी तय की हुई है, जैसे कि एक ग्राहकों को वाट्सअप पर सम्पर्क में रखता है। दूसरा ग्राहकों को पैमेंट देने का कार्य करता है। ग्राहकों का डाटा एकत्र कर उनको प्रलोभन देने का कार्य दूसरा आरोपी करता है। आरोपी जैन अ​ब तक लगभग दो दर्जन एप्लीकेशन चला चुका है और इस अवैध कारोबार में करोड़ों की ठगी कर चुका है। उसने कमाए रुपयों से परिवार का लाखों रुपए का कर्जा चुकाया तथा लाखों रुपए अपने व साथयिों के ऐशोआराम व मौजमस्ती पर खर्च कर दिए। पुलिस टीम में मानटाउन थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, खण्डार थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह, एएसआई खण्डार नंदराम, कांस्टेबल हरिसिंह थाना मानटाउन, कांस्टेबल शिशपाल, रिता थाना खण्डार तथा सायबर सेल के हैड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार शामिल रहे । बाईट-राम कुमार कस्वा ,अतिरिक्त पुलिस अyuधिक्षक ,सवाई माधोपुर
0
comment0
Report
HHHarvinder Harvinder
Sept 06, 2025 14:45:55
Mahendragarh, Haryana:
राजस्थान के नीमकाथाना इलाके में लगातार हो रही बारिश के चलते रायपुर बांध लबालब भर गया है और सात साल बाद इस बांध से पानी की चादर बह निकली है। बांध के ओवरफ्लो होने से हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में खतरा बढ़ गया है क्योंकि इसका पानी कृष्णावती नदी के रास्ते जिले में पहुंचता है। ज़ी मीडिया पर खबर प्रसारित होने के बाद जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग हरकत में आ गए। सिंचाई विभाग के एक्सईएन संदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर बांध का निरीक्षण किया। वहीं प्रशासन ने नांगल चौधरी क्षेत्र सहित आसपास के गांवों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। कृषि विभाग ने भी अपनी टीमों को गांव-गांव भेजकर किसानों को सतर्क किया है। किसानों से कहा गया है कि वे अपने पशुधन और कृषि उपकरणों को सुरक्षित व ऊंचाई वाले स्थानों पर रखें, खेतों में जमा पानी निकालने की तैयारी रखें और तेज बहाव वाले पानी में जाने से बचें। इसके अलावा प्रशासन ने ग्रामीणों को आपदा के समय जरूरी सामग्री — जैसे पीने का पानी, सूखा भोजन, टॉर्च, अतिरिक्त बैटरी, प्राथमिक उपचार किट और आवश्यक दस्तावेज — पॉलीथिन में सुरक्षित रखने की सलाह दी है। साथ ही बिजली के खंभों और उपकरणों से दूरी बनाए रखने की चेतावनी भी दी गई है। रायपुर बांध से बहते पानी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन ने लोगों से भीड़भाड़ और जोखिम से बचते हुए पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है। वॉक थ्रू हरविंद्र यादव
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Sept 06, 2025 14:45:41
Supal, Bihar:
रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा, सुपौल. स्लग - DM सावन कुमार का अनूठा पहल, फोन कर बिजली उपभोक्ताओं से लिया खैरियत. एंकर - सुपौल में DM सावन कुमार का अनूठा पहल इलाके के लोगों में चर्चा का विषय बन गया है, लोग DM सावन कुमार के इस पहल की खूब सराहना कर रहे हैं, दरअसल सुपौल DM सावन कुमार बिजली उपभोक्ता को फोन कर सरकार के द्वारा उपभोक्ताओं को दी जा रही 125 यूनिट फ्री बिजली से सम्बंधित फीडबैक ले रहे हैं. जिसका विडिओ सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल बिहार सरकार द्वारा सभी बिहार वासियों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त कर दीया गया है. यह सुविधा उपभोक्ताओं को मिल रहा है की नहीं, साथ ही इस योजना के लागू होने के बाद बिजली की उपलब्धता समुचित रूप से रहती है या नहीं इसको लेकर DM सावन कुमार द्वारा बिजली के कुछ उपभोक्ताओं को फोन कर सरकार के इस योजना की बाबत जानकारी लिया है. साथ ही यह भी जानकारी लिया गया की 125 यूनिट बिजली फ्री किये जाने के बाद बिजली की उपलब्धता कैसी है. लोगों को कितने घंटे बिजली मिल रही है. इस दौरान DM सावन कुमार ने मरौना प्रखंड की श्रीमती चमेली देवी, छातापुर प्रखंड के प्रमोद मेहता और सुपौल सदर प्रखंड के लालो मंडल से बिजली सम्बन्धी फीडबैक लिया. जिसका विडिओ सोसल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है, और लोग DM सावन कुमार के इस पहल की सराहना कर रहे हैं.
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 06, 2025 14:45:28
Dhanbad, Jharkhand:
स्क्रिप्ट अपडेट एंकर -- धनबाद के बीसीसीएल एरिया 4 अंतर्गत अंबे आउटसोर्सिंग कम्पनी में शुक्रवार को हुए हादसे में हताहत हुए 6 मजदूरों के शव को एनडीआरएफ और बीसीसीएल रेस्क्यू टीम निकालने में सफल हो गई।शुक्रवार को 3 शव को बीसीसीएल रेस्क्यू टीम ने निकाला था,शनिवार को 3 शव एनडीआरएफ और बीसीसीएल रेक्सयू टीम ने चट्टान और पानी से निकाला।सभी को शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।वही शुक्रवार को निकाले गए अमन सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन अम्बे आउटसोर्सिंग परिसर में रख नियोजन और मुवाबजा की माँग कर रही है।इसे लेकर वार्ता भी चल रही है। रेस्क्यू के पहले एनडीआरएफ की टीम बीसीसीएल अधिकारी के साथ बैठक की उसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया था। शुक्रवार को अंबे आउटसोर्सिंग में लैंड स्लाइड हुआ था।पत्थर मजदूर लोड सर्विस वैन जा लगी थी।सर्विस वैन 400 फिट गहरी खाई में चली गई थी।घटना में सभी 6 मजदूर की मौत हो गया था।बताया जा रहा है कि सर्विस वैन में राहुल कुमार,अमन सिंह,सरयू गोप,अमित भगत सहित अन्य थे। एनडीआरफ कंपनी कमांडर कौशल कुमार ने बताया कि कल ही कुछ शव बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू टीम ने रिकवर कर लिया था।आज बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू टीम और एनडीआरएफ की ज्वाइंट रेस्क्यू में तीन शव बाहर निकाले जा चुके हैं।इलाके को सर्च किया गया।जिसमें और कुछ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि माइनिंग एरिया होने के कारण कठिनाई थी,लेकिन हमारे यह चुनौती थी। उन्होंने कहा कि जब ऑपरेशन चल रहा था,उस वक्त भी हल्की स्लाइडिंग हो रही थी।बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू टीम का हौसला भी काफी अच्छा था। बाइट -- कौशल कुमार(एनडीआरफ कंपनी कमांडर) बाइट -- पृथ्वी सिंह(मृतक अमन का भाई)बनियान में बाइट -- सुभाष रवानी(गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि)सफेद शर्ट व गमछा में
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top