Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Udaipur313027

उदयपुर में ज्वेलर्स की दुकान में फिर हुई चोरी, ₹15000 के जेवर गए!

AJAvinash Jagnawat
Jul 13, 2025 10:03:43
Udaipur, Rajasthan
उदयपुर के कल्याणपुर कस्बे के बस स्टैंड पर स्थित ज्वेलर्स की दुकान में बदमाशों ने बीती चोरी की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश पीछे का दरवाजा तोड़ दुकान के अंदर घुसे। जहा से वे करीब ₹15000 के चांदी के जेवर चुरा कर फरार हो गए। घटना का पता पड़ोसी दुकानदार जब कचरा डालने अपनी दुकान के पीछे गया तब चला। जानकारी मिलने पर दुकान मालिक राजेश पांचाल मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर कल्याणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुवायना कर मामला दर्ज किया। दुकान मालिक राजेश पंचाल ने बताया कि पहले भी इसी तरह बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि पुलिस ने उस घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों को पकड़ चोरी का माल भी बरामद किया था। वही लगातार दूसरी बार हुई चोरी से व्यापारी में आक्रोश है बाईट- राजेश पांचाल, पीड़ित
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NPNavratan Prajapat
Jul 30, 2025 11:04:37
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा- रतनगढ़ लोकेशन--रतनगढ़ संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072 रतनगढ़ में हाथ ठेलों में चोरी, व्यापारियों में आक्रोश रतनगढ़ में मुख्य बस स्टैंड को लिंक रोड से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के पास बीती रात अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन हाथ ठेलों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने हाथ ठेलों में रखे सामान, बर्तन और गल्ले पर हाथ साफ किया है। हालांकि, एक हाथ ठेले का ताला तोड़ने में वे नाकाम रहे। इन हाथ ठेलों पर चाय, ब्रेड-पकौड़ा, गन्ने का जूस और अन्य खाद्य पदार्थों का व्यापार होता है।इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। व्यापारियों का कहना है कि बस स्टैंड के पास पुलिस का गश्त पॉइंट है और रात्रि में होमगार्ड के जवान तथा पुलिस भी गश्त करती है, इसके बावजूद चोरी की घटना होना चिंताजनक है। इस घटना ने व्यापारियों में दहशत बनी हुई है। इससे पहले भी यहां ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया था। वर्तमान चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। आगे की जांच जारी है। बाइट । नीरू हरितवाल, पीड़ित व्यापारी  बाइट _ शांति लुहार,पीड़ित व्यापारी। नवरतन प्रजापत  जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
0
Report
ASAMIT SONI
Jul 30, 2025 11:04:27
Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया ,जो मारपीट में बदल गया । जिसके बाद दोनों गुटों के छात्रों ने एक दूसरे के साथ लात घूंसों से मारपीट शुरू कर दी , मारपीट की घटना से मौके पर लोगों में हड़कम्प मच गया । छात्रों के दोनों गुटों ने एक दूसरे पर लात घूंसों के साथ साथ पत्थर भी बरसाये , इस मारपीट की घटना को किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । घटना जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाँसी कस्बे के चौराहे की है । फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Jul 30, 2025 11:04:18
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 3007ZUP_FZB_protest_R) Date--30/07/2025 विधायक जल भराव को लेकर बैठे सड़क पर Anc- यूपी के फिरोजाबाद में आज लोग उस वक्त भौचक्के रह गए जब जल भराव की समस्या को लेकर शिकोहाबाद विधायक खुद पानी में अल्तिपाल्ति मार कर बैठ गए विधायक का मानना है कि नगर पालिका शिकोहाबाद जल भराव की समस्या का समाधान नहीं कर पा रही है जिसकी वजह से वकील और आमजन बेहद परेशान हैं समस्या की सुनवाई जल्द हो इसलिए वह खुद पानी में बैठने को मजबूर हुए Byte - मुकेश वर्मा ( सपा विधायक, शिकोहाबाद ) Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
Report
KSKULWANT SINGH
Jul 30, 2025 11:03:47
Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- यमुनानगर मे जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे गैंगस्टर विरोधी अभियान के तहत रटोली -खेड़ा रोड पर पुलिस और कुख्यात गैंगस्टर भीम उर्फ बिकेश्वर के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें भीम गैंगस्टर मारा गया। उस पर ₹20,000 का इनाम घोषित किया हुआ था। वीओ --जानकारी के अनुसार, भीम पर हत्या के प्रयास, नशा तस्करी और अवैध हथियारों सहित कुल 7 से 8 गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। पुलिस को इनपुट मिला था कि वह रटोली खेड़ा रोड पर मौजूद है। जब पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और करीब 15 राउंड पुलिस की ओर से और 8 से 9 राउंड बदमाश की ओर से फायरिंग की गई । फायरिंग के दौरान एक गोली पुलिस की जैकेट पर भी लगी, लेकिन पुलिसकर्मी सुरक्षित है । पुलिस की गोली लगने से भीम की मौके पर ही मौत हो गई। वीओ -- पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि शहर में 14 जुलाई को दो अलग-अलग स्थानों पर हुई फायरिंग की घटनाओं में शामिल बदमाशों में से एक कुख्यात अपराधी भीम, जो कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था, आज सुबह पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। भीम के खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और चोरी के सात मामले दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त, 1 जून को दर्ज हुए अपहरण (धारा 365) और डकैती की तैयारी (धारा 307) के मामले में भी वह वांछित था लेकिन अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया था। भीम और उसका एक साथी कुछ दिन पहले मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर में फायरिंग की वारदातों में शामिल थे। इन घटनाओं के बाद पुलिस को सूचना मिली कि भीम अवैध हथियार लेकर जिले में किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहा है। इस पर थाना फरकपुर क्षेत्र के रटौली गांव के पास पुलिस ने नाका बंदी कर उसे रोकने का प्रयास किया। बाइट -- कमलदीप गोयल पुलिस अधीक्षक यमुनानगर पुलिस द्वारा रोकने पर भीम ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में भीम को गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भीम बेहद शातिर और खतरनाक अपराधी था, जिसकी गतिविधियों से क्षेत्र में लगातार असुरक्षा का माहौल बना हुआ था। उसकी मौत से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगने की संभावना है। बाइट -- कमलदीप गोयल पुलिस अधीक्षक यमुनानगर
0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Jul 30, 2025 11:03:24
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--गुरुवार को पटना सिविल कोर्ट स्थित MPML कोर्ट में राजद विधायक रीतलाल यादव की पेशी हुई। सुनवाई समाप्त होने के बाद जब वे कोर्ट परिसर से बाहर निकले तो मीडिया ने उनसे मामले को लेकर कई सवाल पूछे, लेकिन विधायक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने चुपचाप अपनी गाड़ी की ओर रुख किया और बिना कुछ बोले वहां से रवाना हो गए। रीतलाल यादव पर रंगदारी मांगने समेत अन्य गंभीर आरोपों को लेकर मामला विचाराधीन है।
0
Report
SDSurendra Dasila
Jul 30, 2025 11:02:50
Dehradun, Uttarakhand:
एंकर - हरिद्वार के मनसा देवी हादसे के बाद उत्तराखंड सरकार मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर sop तैयार करने जा रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए SOP बनाई जा रही है जल्द ही SOP बनकर सामने आ जायेगी। बाइट - पुष्कर सिंह धामी,मुख्यमंत्री।
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Jul 30, 2025 11:02:33
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 3007ZUP_FZB_kavar_R) Date--30/07/2025 मारपीट Anc- यूपी के फिरोजाबाद में कावड़ यात्रियों की बाइक से एक स्कूली वाहन टकरा गया चालक से कांवरियों ने मारपीट वो तोड़फोड़ कर दी उसके बाद इको चालक ने सूचना देकर अपने साथी बुलाये और कावड़ यात्रीयो के साथ मारपीट कर दी मारपीट में चार कावड़ यात्री घायल हो गए जिन्हें 108एम्बुलेंस ने शिकोहाबाद जिला सयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया ,कावड़ यात्रियों ने शिकोहाबाद बटेश्वर मार्ग गांव नंगला रामचंद्र पर घायलों को सडक पर लेटा कर जाम लगाया कई थानो का फ़ोर्स मौके पर पंहुचा थाना नसीरपुर पुलिस ने स्कूल वैन को लिया कब्जे में घायलों को भेजा हॉस्पिटल Byte - - घायल कावड़िया Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
Report
SSSUNIL SINGH
Jul 30, 2025 11:02:23
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 30/7/2025 संभल जिले में निर्माणाधीन श्री कल्कि मंदिर में शिलादान कार्यक्रम में पहुंचे यूपी के डिप्टी सी एम बृजेश पाठक ने मौलाना रशीदी सिद्दीकी की डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी के मामले में बड़ा बयान दिया है , डिप्टी सी एम बृजेश पाठक ने बड़ा बयान देते हुए कहा है ,हमारे लिए वहन- बेटियां सम्माननीय है , उनके सम्मान के लिए इस प्रकरण को आगे नहीं बढ़ाया जाना चाहिए , इस मामले में कुछ भी कहने से बचते हुए डिप्टी सी एम ने कहा .बहन -बेटियों के सम्मान के लिए अधिक कहना उचित नहीं है । बाइट ..बृजेश पाठक डिप्टी सी एम यूपी
0
Report
RMRAHUL MISHRA
Jul 30, 2025 11:02:10
Noida, Uttar Pradesh:
byte dr op mishra. seismologist जो भूकंप होता है उसका 70 साल के बाद एनर्जी रिलीज होता है यह एनर्जी वहां एकम्युलेट होता है जहां पर rock हार्डर होता है 70 सालों तक जहां पर यह एनर्जी एकम्युलेट हो रही थी उसका सहनशक्ति से ज्यादा हो गया तो रोक टूट जाता है उसके टूटने से यह ग्रेट अर्थक्वेक आता है यह पुराने इलाके को रिंग ऑफ द फायर कहते हैं जो अर्थक्वेक सुनामी पैदा करता है इसको सुनामी जैनिक अर्थ क्या कहते हैं तटीय इलाके इसलिए खतरनाक होते हैं क्योंकि जब रॉक टूटता है तो फाल्ट होता है फॉल्ट का दो पार्ट होता है एक हैंगिंग वॉल और एक होता है फुट वॉल वॉटर कॉलम का ज्यादा डिस्प्लेसमेंट होता है तो सुनामी जनरेट होता है तटीय क्षेत्र में सुनामी वॉल होने से जान माल का खतरा कम हो जाता है जापान इसके लिए तैयार है इंडोनेशियन आइलैंड वह भी तैयार है लेकिन नेचुरल कैलेमिटी को आप आक नहीं सकते हैं यह डिपेंड करता है की जमीन के नीचे में कितना अर्थक्वेक हुआ है और समुद्र के किस पार्ट में हुआ है और अर्थ के कितना डेप्थ पर था यदि डीपर डेप्थ पर है तो यह समय ले सकता है 1 घंटे का या 2 घंटे का और ज्यादा डीपर हुआ तो यह समुद्र के नीचे ही die out हो जाता है इस अर्थक्वेक को ग्रेट अर्थक्वेक माना जा सकता है जितने रिंग ऑफ फायर कंट्रीज हैं जो भी सुनामी अर्ली वार्निंग फ्रेटरनिटी के मेंबर हैं सबको अलर्ट गया हुआ है
0
Report
DCDilip Chouhan
Jul 30, 2025 11:01:24
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। ब्यावर जिले को नशा मुक्त भारत के संकल्प की दिशा में आगे बढ़ाते हुए आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय नार्को कोऑर्डिनेशन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर कमल राम मीना ने की। उन्होंने कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार, समाज और पीढीयों को प्रभावित करता है। हमें युवाओं को इस अंधकारमय राह से दूर रखने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगें। मीना ने निर्देश दिए कि प्रत्येक शनिवार ‘नो बैग डे’ पर विद्यालयों में कम से कम पांच मिनट विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों पर समझाइश दी जाए। साथ ही स्कूलों के आस-पास मादक पदार्थ बेचने वालों को चिन्हित कर उन पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। शीघ्र ही पुलिस, नगर परिषद, चिकित्सा व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी अभियान शुरू किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक रतन सिंह ने कहा कि नशे के खिलाफ यदि नियमित जागरूकता, मार्गदर्शन और पुनर्वास प्रयास किए जाएं तो बेहतर परिणाम सामने आ सकते हैं। उन्होंने सभी शासकीय कार्यालयों में गुटखा, पान और धूम्रपान पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करते हुए उल्लंघन पर सख्ती से कार्रवाई की बात कही। भांग के वैध ठेकों तथा मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है, ताकि मादक दवाओं के दुरुपयोग और अनियमित बिक्री पर निगरानी रखी जा सके। इन प्रतिष्ठानों की रिकॉर्डिंग नियमित रूप से जांची जाएगी और उल्लंघन की स्थिति में लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में राष्ट्रीय नार्कोटिक्स हेल्पलाइन मानस 1933 के प्रचार-प्रसार पर विशेष बल दिया गया। यह हेल्पलाइन सातों दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध है और इसके माध्यम से आमजन गोपनीय रूप से मादक पदार्थों से जुड़ी सूचना नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो तक पहुंचा सकते हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के सभी पुलिस थानों, विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर हेल्पलाइन के पोस्टर लगाए जाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें। बैठक में खुफिया सूचनाओं का समन्वय और त्वरित कार्रवाई, अवैध अफीम एवं गांजा खेती पर निगरानी, मेडिकल स्टोर्स और वैध भांग दुकानों की नियमित जांच, डार्क नेट और साइकोट्रॉपिक दवाओं के दुरूपयोग की रोकथाम, युवाओं व महिलाओं की भागीदारी से जन-जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन आदि अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही यह भी तय किया गया कि जनसहभागिता और अंतरविभागीय समन्वय से ही नशे के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ी जा सकती है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
0
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 30, 2025 11:00:37
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के सिर्रा गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बुटोली निवासी समयदीन, जो लक्ष्मणगढ़ के घड़ी-पीनान रोड पर क्लिनिक चलाकर RMP डॉक्टर के रूप में कार्य करता है. डॉ को पुरानी रंजिश के चलते अगवा कर जानलेवा हमला किया गया. जानकारी के अनुसार, गांव के ही सम्मा, वाहिद, फकरु समेत करीब आधा दर्जन लोगों ने डॉक्टर समयदीन को पहले रास्ते में रोका और मारपीट कर जबरन गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद उसे एक सुनसान स्थान पर ले जाया गया.जहां उसके दोनों हाथ-पैर बांध दिए गए और उसे अर्धनग्न कर लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा गया. इस हमले में उसके दोनों हाथ और पैर टूट गए. हमलावर उसे लहूलुहान हालत में सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए. किसी राहगीर द्वारा सूचना दिए जाने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को गंभीर हालत में लक्ष्मणगढ़ के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है .और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है और लोगों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. बाइट_समयदीन पीड़ित डॉ
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Jul 30, 2025 11:00:24
Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने किशनगंज एवं शाहाबाद ब्लॉक के बालदा की पुलिया, दांता सहराना तथा ऊनी क्षेत्र में निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति का अवलोकन किया।                                 जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों से मौके पर ही चर्चा कर राहत कार्यों की समीक्षा की और प्रभावितों को त्वरित सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले के बाढ़ प्रभावित एवं अति जल भराव वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है, जहां भोजन, पेयजल, राशन एवं आवास की समुचित व्यवस्था की गई है ।खड़िया नदी घोघरा क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान कलक्टर श्री तोमर ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में प्रशासन पूरी तरह उनके साथ है। इस दौरान उनके साथ एसपी अभिषेक अंडासु, एडीएम जब्बर सिंह समेत कईं अधिकारी मौजूद रहे।
0
Report
PSPradeep Soni
Jul 30, 2025 11:00:12
Jaipur, Rajasthan:
शाहपुरा (जयपुर) शाहपुरा में बारिश बनी लोगों के लिए आफत..! बारिश के बीच नगर परिषद की एक अच्छी तस्वीर आई सामने एक दमकल स्कूली बच्चों को घर छोड़ती आई नजर शहर की सड़क पर पानी भरने से परेशान थे स्कूल के बच्चे नगर परिषद आयुक्त शुभम गुप्ता को मिली थी सूचना सूचना पर दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर की मदद
0
Report
DKDARSHAN KAIT
Jul 30, 2025 10:55:03
Kurukshetra, Haryana:
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का लाडवा विधानसभा के 8 गांवों में कर रहे है धन्यवादी दौरा, गांव ढंगाली और डीग में ग्रामीण की सुनी समस्याएं,ग्राम पंचायत के लिए घोषणाओं का खोला पिटारा,गांव डीग में 6 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से बनने वाली CHC का किया शुभारंभ कुरुक्षेत्र:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आज लाडवा विधानसभा में धन्यवादी दौरा है। इस कड़ी में लाडवा विधानसभा के 8 गांवों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी धन्यवादी दौरा कर रहे हैं। सबसे पहले लाडवा विधानसभा के गांव ढंगाली और उसके बाद गांव डीग में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी और ग्रामीणों का धन्यवाद किया। वहीं सीएम नायब सिंह सैनी ने ग्राम पंचायत के लिए घोषणाओं का पिटारा भी खोल दिया है। वही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गांव डीग में 6 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया है। मंच के माध्यम से ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वह प्रदेश की जनता का आभार जताते हैं जिन्होंने केंद्र व राज्य में भाजपा को वोट देकर उनकी सरकार बनाई है। वही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केंद्र व प्रदेश की सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का भी मंच के माध्यम से व्याख्यान किया। गांव ढंगाली के सरपंच ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताते हुए कहा कि आज उनके गांव में मुख्यमंत्री पहुंचे थे और ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी है। जो ग्राम पंचायत के द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष मांगे रखी गई थी वह सभी मांगे मुख्यमंत्री ने मान ली है। और गांव के लिए अनेकों को घोषणाएं की है। स्पीच बाईट:- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बाईट:- गांव ढंगाली के सरपंच
2
Report
RKRakesh Kumar
Jul 30, 2025 10:54:57
Delhi, Delhi:
**नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कुख्यात स्मैक तस्कर गिरफ्तार** **पीएस नंद नगरी पुलिस ने 19.41 ग्राम स्मैक व नकदी बरामद की** यमुनापार के उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 19.41 ग्राम स्मैक और ₹765 की नकदी बरामद की गई है। पीएस नंद नगरी की गश्त टीम—कॉन्स्टेबल पंकज और जितेंद्र—‘ई’ ब्लॉक क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी। उसी दौरान टीम ने एक पार्क में एक युवक को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया। वह एक लड़के को पैकेट्स थमाते और बदले में पैसे लेते देखा गया। पुलिस को देखते ही वह लड़का मौके से फरार हो गया, जबकि आरोपी ने घबराकर एक पॉलीथीन पैकेट अपनी जींस की जेब में छिपाया और भागने की कोशिश की। चौकस पुलिस टीम ने तुरंत उसे घेराबंदी कर पकड़ा और थाने को सूचित किया। सूचना मिलते ही एसएचओ इंस्पेक्टर आनंद यादव के नेतृत्व में एएसआई प्रमोद और हेड कांस्टेबल दीपक की टीम, एसीपी नंद नगरी की निगरानी में मौके पर पहुंची। तय कानूनी प्रक्रिया के तहत उसकी तलाशी ली गई, जिसमें ₹765/- नकद और एक सफेद पॉलीथीन में संदिग्ध पाउडर बरामद हुआ। जांच में यह पाउडर स्मैक निकला, जिसका कुल वजन 19.41 ग्राम था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान लक्की उर्फ हिमेश (उम्र 22 वर्ष), पुत्र विक्रम उर्फ भड्डे, निवासी ई-3/160, नंद नगरी, दिल्ली के रूप में हुई है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसके खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस और दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस आगे की जांच में जुटी है और इस मामले में अन्य संभावित लिंक की भी पड़ताल कर रही है। rakesh chawla
2
Report
Advertisement
Back to top