Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sheikhpura811105

शेखपुरा में एंबुलेंस चालक ने दिखाई मानवता, लावारिस बीमार को बचाया!

RKRohit Kumar
Jul 28, 2025 04:00:17
Sheikhpura, Bihar
शेखपुरा में एंबुलेंस चालक ने मानवता का परिचय देते हुए लावारिस अवस्था में पड़े अज्ञात अधेड़ को बीमार अवस्था में शेखपुरा सदर अस्पताल लाया। बीमार के सदर अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल के पास आपातकालीन द्वार पर तैनात अन्य लोग बीमार की स्थिति देख इधर-उधर निकल गए ।बीमार को देखने से प्रतीत होता है कि वह कई दिनों से बीमार है और उसके हाथ और पैर में जख्म है ,जिस पर कीड़े लग गए हैं कीड़े और जख्म के कारण पूरा शरीर दुर्गंध दे रहा था।बीमार की तस्वीर ऐसी की आप विचलित हों सकते है इस लिए आपको यह तस्वीर हम नही दिखा सकते। जिसे कोई छूना नहीं चाह रहा था। लेकिन एंबुलेंस चालक और टेक्नीशियन ने मानवता कर परिचय देते हुए मास्क का प्रयोग कर उसे इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया।जहां इलाज सदर अस्पताल में तैनात वार्ड बाय ने उसके जख्म को साफ किया और नए कपड़े पहनाए वार्ड बॉय और एंबुलेंस चालक की इस मानवीय व्यवहार पर लोगों पर उसकी प्रशंसा की। इस मौके पर 112 एंबुलेंस चालक के टेक्नीशियन ने कहा कि 112 से सूचना प्राप्त हुई कि एक लावारिस बीमार व्यक्ति नगर थाना क्षेत्र के कारे मोड के पास बीमार अवस्था में पड़ा है। और उसकी स्थिति ठीक नहीं है। इसके बाद चालक और टेक्नीशियन मौके पर पहुंचकर उसे एंबुलेंस के अंदर लाने की कोशिक किया लेकिन आस पास के लोगों ने उनकी मदद नहीं की। मदद नहीं मिलने पर एंबुलेंस चालक और टेक्नीशियन किसी तरह स्ट्रक्चर के सहारे बीमार को इलाज के लिए उसे शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। वही बीमार के जख्म को साफ करने वाले वार्ड बॉय ने कहा कि अस्पताल से यहां आते ही वहां तैनात सभी लोग दुर्गंध से भागने लगे लेकिन मरीज की सेवा करना हमारा परम धर्म है इसको ध्यान में रखकर बीमार के जख्म को साफ किया गया और चिकित्सा को की निगरानी में उसका इलाज कराया जा रहा है ।जबकि उसके फटे पुराने गंदे कपड़े को भी फेक कर दूसरे नए कपड़े कपड़े दिए गए साथ ही खाना खिला दिया और उसका अब इलाज चल रहा है जिससे वह बेहतर महसूस कर रहा है।हालांकि बीमार की अभी तक पहचान नहीं हो सका है। गौरतलब है कि कई बार आप एंबुलेंस चालक और स्वास्थ्य कर्मियों के व्यवहार पर सवाल उठाते खबर को आप देखते हैं लेकिन इस तरह के मानवीय व्यवहार करने वाले स्वास्थ्य कर्मी और एंबुलेंस चालक की भी सराहना होनी चाहिए ताकि अन्य लोग भी उनके इस मानवता का प्रेरणा ले बीमार की सेवा भाव से करे। वाईट - शशिकांत कुमार - एंबुलेंस टेक्नीशियन वाईट - राहुल कुमार - वार्ड बॉय सदर अस्पताल शेखपुरा
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AJAvinash Jagnawat
Jul 28, 2025 09:31:10
Udaipur, Rajasthan:
कोड-411192 इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित मो-8107842391 ट्वीटर-@mpurohit07 उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर, एंकर - झाडोल की ओगणा थाना पुलिस को चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी। दरसल ओगणा थाने के ढाबरा गांव में एक बुजुर्ग अकेली महिला के घर से चांदी के आभूषण, नकदी ओर 2 टोपीदार बंदूक चोरी हो गई थी, वारदात के बाद ओगणा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। अनुसंधान अधिकारी रामवतार मीणा ने चोरी की वारदात की परत दर परत खोलते हुए। घटना के मुख्य आरोपियों तक पहुंचे ओर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने चोरी के गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस को भी चौका दिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया की 8 युवकों ने मिलकर चोरी ओर लूट का गिरोह बनाया है। सभी वारदात को अंजाम देकर रुपए आभूषण आपस में बाट लेते थे। अभी तक उदयपुर के गोगुंदा टोल, गोगुंदा बाईपास, उदयपुर शहर के चेतक सर्कल, देवाली, सायरा के पुनावली, झाडोल के बाघपुरा, राजसमन्द के केलवाड़ा सहित अन्य जगह चोरी,लुट तथा नकबजनी की वारदात करना कबूल किया हे। ओगणा पुलिस ने इस गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम पते लिए हैं पुलिस इनके संभावित ठिकानों पर निगरानी कर रही है।
0
Report
WJWalmik Joshi
Jul 28, 2025 09:31:03
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG-2807ZTJALG_AMALNER_CRIME Assigned by - Date-28 -07-25 File _VDO 4 photo 1 Byte -1 तब्बल सात महिन्यांपासून फरार रस्ता लूट करणाऱ्या सराईत आरोपीला जळगाव स्थानिक गुन्हे शाखेकडून अटक... धरणगाव पोलीस ठाण्यात दाखल गुन्ह्यांमध्ये आरोपी होता सात महिन्यांपासून फरार... अभिजीत भरत सिंह राजपूत असे अटकेतील 27 वर्षीय आरोपीचे नाव असून धुळे जिल्ह्यात दोन जळगाव जिल्ह्यात दोन असे एकूण चार गुन्हे दाखल असल्याची माहिती.. Anc जळगावच्या धरणगाव पोलीस ठाण्यामध्ये दाखल गुन्ह्यात तब्बल सात महिन्यांपासून फरार असलेल्या आरोपीला स्थानिक गुन्हे शाखेने त्याच्या मूळ गावातून अटक केली आहे. अभिजीत भरत सिंह राजपूत असे अटकेतील आरोपीचे नाव आहे. धुळे जिल्ह्यातील मळाने या गावातील तो रहिवासी आहे. या आरोपीवर धुळे जिल्ह्यातील सोनगीर, धुळे पोलीस स्टेशन, अमळनेर पोलीस स्टेशन व धरणगाव पोलीस स्टेशन असे चार गुन्हे दाखल असल्याची माहिती समोर आली आहे. पुढील कारवाईसाठी आरोपीला धरणगाव पोलिसांच्या ताब्यात देण्यात आले आहे
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jul 28, 2025 09:30:34
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर जिले के नेशनल हाईवे रायपुर रोड पर सिलपहरी और कराड़ के बीच देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर बैठे गोवंश को कुचल दिया। इस हादसे में 19 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, वही ग्राम पंचायत ढेका मे बेरहमी से अज्ञात वाहन चालक ने सड़क में बैठे मवेशियों को ठोकर मारी जिससे 6 गायों की मौत हो गई..बाकी कि कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना रात करीब 2:30 बजे की है, जब सड़क सुनसान थी और वाहन अनियंत्रित गति से गुजर रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही गौसेवक मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल गायों का इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गौ सेवक विकास यादव ने हादसे को लेकर शिकायत दर्ज कराया जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.... हादसे ने एक बार फिर से सड़क पर बेसहारा मवेशियों की सुरक्षा और लापरवाह चालकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं.....
0
Report
ADAnkush Dhobal
Jul 28, 2025 09:30:26
Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- हिमाचल प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य भर में आज सुबह से ही मौसम खराब है और लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें कुल्लू, कांगड़ा और मंडी शामिल हैं। इसके अलावा ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर में भी बारिश की संभावना है। VO—- मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश शाहपुर में 157.5 मिमी, कांगड़ा में 140.4 मिमी और पालमपुर में 71.4 मिमी रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश में 30 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके बाद 31 जुलाई से 2 अगस्त तक मध्यवर्ती ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। बाइट—- संदीप कुमार शर्मा, वैज्ञानिक, IMD शिमला
0
Report
PTPreeti Tanwar
Jul 28, 2025 09:30:22
Jaipur, Rajasthan:
गवर्नमेंट सेटेलाइट अस्पताल, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास आज गार्ड और हॉस्पिटल स्टाफ ने सड़क पर जाम लगा दिया। वजह थी 24 जुलाई की रात हुई घटना, दरअसल एक मरीज के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात गार्ड के साथ मारपीट की, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि उसी रात पुलिस को सूचना दी गई, FIR कार्रवाई गई, उस समय हॉस्पिटल में केवल एक गार्ड था और महिला स्टाफ था। मामले में कार्रवाई अभी तक नहीं हुई, इसी के विरोध में आज अस्पताल स्टाफ ने सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 72 घंटे का समय दिया कार्रवाई के लिए, अब सभी विरोधकर्ताओं ने कहा है कि अगर 72 घंटे में कार्रवाई नहीं होती है तो हम फिर सड़क जाम कर विरोध करेंगे, इस दौरान हॉस्पिटल भी नहीं चलाएंगे। बाइट– डॉ. प्रियंका, गवर्नमेंट सेटेलाइट हॉस्पिटल बाइट– गार्ड बाइट– गार्ड
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Jul 28, 2025 09:30:11
Jhalawar, Rajasthan:
चौमहला (झालावाड़) एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के चौमहला कस्बे में आज सावन के तीसरे सोमवार पर विशाल कलश कावड़ यात्रा निकाली गई। बोल बम कावड़ यात्रा संघ और मां दुर्गा वाहिनी सेना के तत्वाधान में निकली कावड़ कलश यात्रा सगस महाराज से शुरू हुई, जो चौमहला नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। जहां कांवड़ियों द्वारा महादेव का जलाभिषेक किया गया। कावड़ यात्रा का जगह जगह राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया। यात्रा में भस्म रमैया बाबा महाकाल का श्रृंगार एवं झांकियां आकर्षक का केंद्र रही। कावड़ यात्रा के समापन पर भंडारे का भी आयोजन हुआ। ये सभी कावड़ यात्री देर शाम को उज्जैन महाकाल मंदिर के लिए रवाना होंगे। कावड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से गंगधार थाना पुलिस भी मौजूद रही। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
DSdevendra sharma2
Jul 28, 2025 09:21:15
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद के केलवा से खबर, केलवा पुलिस ने चोरी हुआ डंपर किया बरामद, पुलिस ने दो सहयोगी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, दोनों ही आरोपी बताए जा रहे अंतरराज्यीय वाहन चोर, वारदात में इस्तेमाल दो लग्जरी कारों को पुलिस ने किया जब्त, चोरी किया गया डंपर अलवर के भिवाड़ी से किया जप्त, 18 जुलाई को केलवा निवासी महेंद्र रेगर ने दर्ज कराई थी थाने में रिपोर्ट, राजसमंद। राजसमंद के केलवा पुलिस ने चोरी हुआ डंपर बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है और वारदात में इस्तेमाल दो लग्जरी कारों को जब्त किया है। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि 18 जुलाई को केलवा निवासी महेंद्र रेगर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका डंपर चोरी हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और अलवर के भिवाड़ी से चोरी हुआ डंपर बरामद किया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो लग्जरी कारों को जब्त किया है। बता दें कि पुलिस मुख्य आरोपी शातिर वाहन चोर की तलाश कर रही है। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
1
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Jul 28, 2025 09:21:00
Dumka, Jharkhand:
report:-subir chatterjee(dumka) ANCHOR :-दुमका सावन का पावन महीना चल रहा है और इस महीने में शिव भक्त अलग अलग रंग में भक्ति की प्रस्तुती कर रहे हैं इसी कड़ी में दुमका में यह खास प्रस्तुति की गई जिससे बाबा भोले की भक्ति में लोग सराबोर हो जाएं । सावन का महीना आते ही शिव भक्त भोलेनाथ की भक्ति में अलग अलग रंग रूप में आस्था को दर्शाने के लिए आतुर हो जाते हैं , भोलेनाथ की यही खासियत है कि हर कोई उनका दीवाना हैं भक्त यह समझते हैं कि महादेव को जिस तरह से याद किया जाय वह प्रसन्न हो जाते हैं और इसी कड़ी में दुमका का मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा की अगुआई में छोटी ठाकुरवाड़ी से श्याम मंदिर तक छोटे छोटे बच्चों के साथ बाल कांवर यात्रा निकाला ,इस यात्रा में खासकर छोटे छोटे बच्चे भक्ति के रंग में सराबोर नजर आए ,हाथ में डमरू ,कंधे पर कांवर और भक्ति का सागर यही भोलेनाथ के भक्ति की खासियत है और इस यात्रा में बच्चों के माता पिता ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।प्रेरणा शाखा सावन के महीने में अलग अलग रंग में अपनी भक्ति को प्रस्तुत करती है ,ठाकुरवाड़ी में पूजा अर्चना के बाद यह कांवर यात्रा पूरे शहर के भ्रमण पर निकला ,गाजे बाजे के साथ श्याम मंदिर पहुंचा जहां बाबा को जलार्पण किया गया । इन लोगों का कहना है कि कोई देवघर जाता है कोई बासुकीनाथ जाता तो कोई अलग अलग शिवालय में जाता है लेकिन यह छोटे छोटे बच्चे लंबी यात्रा नहीं कर पाते इसलिए इन्हें इस कांवर यात्रा के माध्यम से शिव की भक्ति से जोड़ा जाता है ।वरहाल इस भक्ति से जुड़े कार्य को करने के लिए इस शाखा के लोगों को हर साल सावन का इंतजार रहता है और सावन आते ही शिव की भक्ति के रंग में सराबोर होते नजर आते हैं BYTE:- रिंकू मोदी ----- प्रेरणा शाखा दुमका BYTE :- मुरारी मावंडिया ---- दुमका BYTE :- दिव्य वर्मा BYTE :- अंजना भुवानिया
4
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Jul 28, 2025 09:20:52
Bihar:
एक घंटे की बारिश ने खोली समस्तीपुर सदर अस्पताल की पोल, इमरजेंसी और पीकू वार्ड हुआ जलमग्न, मरीजों और परिजनों को भारी परेशानी । एंकर : समस्तीपुर में हुए एक घंटे की बारिश ने समस्तीपुर सदर अस्पताल की ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है ।जहां एक घंटे की बारिश में समस्तीपुर सदर अस्पताल पूरी तरह जलमग्न हो गया ।इमरजेंसी वार्ड के सामने वार्ड जैसी हालत उत्पन्न हो गई है । जिस वजह से आने जाने वाली मैरिज उनके अटेंडेंट को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।बताते चले कि हर वर्ष मानसून आने से पहले स्वास्थ्य प्रशासन और नगर निगम समस्तीपुर ड्रेनेज व्यवस्था को लेकर बैठक करता है । लेकिन बारिश होते ही सभी बैठकों पर पानी फिर जाता है । वही समस्तीपुर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड और पीकू वार्ड से मौके का जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता मंटून कुमार रॉय ने .... वॉक थ्रू : मंटून कुमार रॉय, संवाददाता, समस्तीपुर
4
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 28, 2025 09:20:41
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2807ZRJ_PRTP_BHAVAN_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : पीपलखूंट जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : रेणदा गांव में जर्जर आंगनबाड़ी भवन का बरामदा गिरा, स्कूल की इमारत भी खतरे में एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के सुहागपुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुशलपुरा के रेणदा गांव में देर रात एक हादसा टल गया। गांव की जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र का बरामदा रात करीब 9 बजे अचानक भरभराकर गिर गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी भवन काफी समय से खस्ताहाल स्थिति में है। मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए कई बार मांग उठ चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। बरामदे के गिरने के बाद अब पूरा भवन गिरने की कगार पर है, जिससे वहां कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी हो गई है। मौके पर पहुंचे सोडलपुर सरपंच राजमल मीणा ने स्थिति का जायजा लेते हुए बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के पास स्थित राजकीय विद्यालय की इमारत भी जर्जर हालत में है। उन्होंने प्रशासन से दोनों भवनों की तत्काल मरम्मत या पुनर्निर्माण कराने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो। गांववासियों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से अपील की है कि बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
4
Report
MKMohammad Khan
Jul 28, 2025 09:19:01
Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा। एबीवीपी का एमएलवी कॉलेज गेट पर प्रदर्शन आक्रोशित छात्रों ने जमकर की नारेबाजी छात्र हितों के कई मुद्दों को लेकर शुरू किया आंदोलन सड़क जाम करने की कोशिश करने पर पुलिस ने दिखाई सख्ती आधा दर्जन छात्रों को पुलिस ने किया डिटेन कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची
4
Report
DSDanvir Sahu
Jul 28, 2025 09:18:44
Raipur, Chhattisgarh:
बालोद खाद की किल्लत को लेकर 14 गावो के सैकड़ों ग्रामीण किसान सड़क पर बैठकर कर रहे चक्का जाम ,,,,,,,,,राष्ट्रीय राजमार्ग 930 में ग्राम कुसुमकसा के पास किए चक्का ,,,,,,,,,,स्थल पर पुलिस बल सहित अधिकारी मौजूद,,,,,,,,,ग्रामीणों को समझाने की कोशिश जारी,,,,,,,,,,,,ग्रामीण किसान खाद की मांग को लेकर कर रहे नारे बाजी....किसानों ने खाद कि कमी को लेकर प्रसासन को कई बार करा चुका था अवगत .....खाद नही मिलने पर नाराज किसानों ने किया है चक्काजाम ......नेशनल हाइवे 930 को जाम करने से राजनांदगांव -बालोद -भानुप्रतापपुर मार्ग हुवा बाधित .....सैकड़ो गाड़ियों की लगी लम्बी कतार
4
Report
HSHITESH SHARMA
Jul 28, 2025 09:18:38
Durg, Chhattisgarh:
एंकर-पिछले दिनों दुर्ग रेलवे स्टेशन में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में जमकर हंगामा किया था बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि दो नन अपने साथ तीन आदिवासी युवतियों को लेकर उनका धर्मांतरण कराने के लिए ले जा रही है जिसके बाद जमकर बवाल भी मचा लेकिन अब यह बवाल राजनीतिक बवाल में परिवर्तित होता नजर आ रहा है कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणु गोपाल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को चिट्ठी लिखी है और चिट्ठी में बताया गया है कि किस तरह बजरंग दल के कार्यकर्ता जबरिया आरोप लगाकर नन को परेशान कर रहे हैं फिलहाल अब ये मामला तुल पकड़ता नजर आ रहा है.
3
Report
VKVIJAY KUMAR
Jul 28, 2025 09:18:33
Sirsa, Haryana:
एंकर रीड -अपनी मांगों को लेकर किसान एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं और सरकार और नहरी विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। सिरसा जिले के लगभग 90 गांवों के किसान आज सिरसा के नहरी विभाग कार्यालय पहुंचे और किसानों ने हल्ला बोल दिया। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान नहरी विभाग के मुख्य गेट के सामने धरना लगाकर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे। किसानों ने बताया कि टेलों पर पानी पूरा नहीं पहुंच रहा है। टेंपरेरी राइस शूट की फीस भराई जाने और किसानों को उसकी रसीद दी जाने सहित अन्य मांगों को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा बार-बार अधिकारियों को मिलने के बाद भी उनके कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है आज उन्हें मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। वॉयस01 - किसान गुरजीत सिंह ने बताया कि उनके मोगो की फीस नहीं भराई जा रही। उन्होंने बताया कि पहले समय पर फीस भराई जाती थी लेकिन अब इतना समय बीत जाने के बाद भी उनकी फीस नहीं भराई जा रही है। उन्होंने बताया कि बार-बार अधिकारियों को इस बारे अवगत करवाने के बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसान फीस भरने को तैयार हैं लेकिन प्रशासन फीस लेने को ही तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्रशासन की नियत साफ नहीं है। और जिस कारण वह अपनी नीति भी साफ नहीं बना रहा है। जिसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है को पूरा पानी नहीं मिल प् रहा है। उन्होंने कहा कि आज धरना प्रदर्शन के बावजूद भी अगर उनकी सुनवाई नहीं होती है तो यह धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। बाइट -गुरजीत सिंह ,किसान। बाइट सुरेन्द्र कुमार, किसान।
3
Report
MMMohd Mubashshir
Jul 28, 2025 09:18:11
Delhi, Delhi:
[28/07, 1:52 pm] Home Minister: सैयद सादातुल्लाह हुसैनी अध्यक्ष जमात ए इस्लामी हिंद। फिलिस्तीन पर इजरायली हमले को लेकर आज जमाते इस्लामी हिंद समेत दर्जन वर्सेस ज्यादा मुस्लिम आर्गेनाइजेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा भारत सरकार को इसमें पहल करनी चाहिए अब ह्यूमटरेनियन क्राइसिस बहुत ज्यादा बढ़ चुका है अलग-अलग ऑर्गेनाइजेशन यह कह रही है कि वन थर्ड का आबादी भूख से करने के करीब है उसमें ज्यादातर आबादी बच्चों की है यह बहुत बड़ा सिविलाइजेशन क्राइसिस पैदा हो चुका है इंटरनेशनल लॉ और इंटरनल नेशनल आर्डर पूरा कलाप हो चुका है हम समझते हैं की बहुत गंभीर सिचुएशन है और इसमें बहुत इमरजेंसी फूटिंग पर कदम उठाने की जरूरत है फौरन जंग बंद होनी चाहिए इसराइल को लगाम देनी चाहिए वर क्रिमिनल्स को अरेस्ट किया जाना चाहिए उनको पनिशमेंट मिलनी चाहिए और सॉरी तौर पर वहां पर रिलीफ का सामान पहुंचना चाहिए ऑलरेडी बहुत देर हो चुकी है लेकिन अब भी हम नहीं करेंगे तो यह बहुत बड़ा हो हुनिटेरियन क्राइसिस हो हमने भारत सरकार से इस बात का मुतालबा किया है और फॉरेन मिनिस्ट्री को खत भी लिखा है कि भारत देश में अहम रोल अदा करें हमारी तारीफ रही है हिस्ट्री रही है इंडिया एक इंपॉर्टेंट कंट्री है ऐसे मौके पर सिर्फ बयान देना काफी नहीं है बल्कि बहुत इंपॉर्टेंट लीडरशिप रोल भारत को अदा करना चाहिए हम जवाब का इंतजार कर रहे हैं हमने वक्त मांगा है कि आप मिलकर भी बात करना चाहते हैं महाराष्ट्र में कोर्ट के द्वारा की गई टिप्पणी पर कहा गया कि आपको भारत की बात करनी चाहिए राजा की बात आप करते हैं ऐसा नहीं है हम भारत की बात तो कर ही रहे हैं लेकिन इंसानियत का जो मसाला है वह सब का मसला है यह याद रहना चाहिए यह कोर्ट को भी और सभी लोगों को वसुदेव कुटुंबकम हमारे देश का परंपरा रही है या जितने धर्म है वह सभी इंसानियत में यकीन रखते हैं अगर दुनिया के कुछ इंसान इस तरीके से शरीर हमले के शिकार है तो हमारी जिम्मेदारी है जो कुछ कर सकते हैं उनको सपोर्ट करनी चाहिए [28/07, 1:54 pm] Home Minister: स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष अब्दुल हफीज हिंदुस्तान में युवा एक बड़ा तबका है गाज़ाको लेकर अलग-अलग यूनिवर्सिटी में आवाज उठ रही है प्रदर्शन हो रहा है जो इस जेनोसाइड में साथ दे रहे हैं इजरायल का उन कंपनियों के खिलाफ भी प्रोटेस्ट हो रहा है हम चाहते हैं कि इसमें और भी ज्यादा अत्याचार करने की जरूरत है कई जगह पर देश के अंदर फिलिस्तीन का झंडा लगाने पर मुकदमा दर्ज किया गया हम यह समझते हैं की बहुत डिसएप्वाइंटिंग रूल है जो हमारे हुकूमतों की तरफ से हो रहा है फलस्तीन के लिए आवाज उठाने को जुर्म समझ रहे हैं ऐसा कहीं कॉन्स्टिट्यूशन या कोई कानून नहीं है लेकिन यह हुकूमतों की नैरो माइंड है जिसके लिए वह चाह रहे हैं कि इसके लिए आवाज ना उठे हम इसको कंडम करते हैं मुंबई हाई कोर्ट का जो जजमेंट आया हम उसको भी कंडेम करते हैं
4
Report
Advertisement
Back to top