Back
अखिलेश यादव आजमगढ़ में करेंगे नए ऑफिस और आशियाने का उद्घाटन!
Azamgarh, Uttar Pradesh
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आजमगढ़ में पहुंचेंगे, ऑफिस व आशियाने का करेंगे उद्घाटन।
Anchor :- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रमुख अखिलेश यादव का अब आजमगढ़ में आशियाना और ऑफिस होगा, जिसका आज सपा प्रमुख फीता काटकर उद्घाटन करेंगे और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे। सपा प्रमुख का आजमगढ़ जिले में तीन से चार घंटे कार्यक्रम बताया जा रहा है। जहां कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे तथा इस नये आशियाने तथा आफिस से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूर्वांचल की राजनीति भी साधने की कोशिश होगी।
V.O. 1 :- वैसे तो आजमगढ़ सपा का गढ़ कहा जाने वाला जहां 10 विधानसभा व दो लोकसभा तथा जिला पंचायत और नगर पालिका पर सपा का कब्जा है। वही पूर्वांचल के 26 जिले जहां प्रमुख रूप से गोरखपुर व बनारस के बीच में आजमगढ़ समाजवादी पार्टी यहीं से 2027 चुनाव को लेकर पूर्वांचल को साधने की कोशिश होगी। कार्यक्रम के अनुसार सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव लखनऊ से चलकर 12:30 बजे आजमगढ़ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे, जहां नए आशियाने व ऑफिस का पूजा पाठ तथा फीता काटकर इसका उद्घाटन करेंगे। जहां वरिष्ठ समाजवादी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात करेंगे और पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से कार्यकर्ताओं को जहां दिशा निर्देश देंगे, वहीं PDA के लोगों से भी मुलाकात भी करेंगे। सपा सुप्रीमो आने वाले समय में जब भी आजमगढ़ आएंगे तो नये रेजिडेंस कम ऑफिस में रूकेंगे।
वॉकथ्रू
V.O. 2 :- बता दें कि सपा सुप्रीमो इस अनवरगंज क्षेत्र में पूर्व किसी कार्यक्रम के दौरान पहुंचे थे, जहां एक मिठाई की दुकान पर लोन्ग लत्ता खाया था। आज इस कार्यक्रम को लेकर उस दुकान को लोन्ग लत्ता मिठाई बनाने का आर्डर दिया गया था। जिसे लेकर दुकानदार 32 हजार से अधिक लोन्ग लत्ता मिठाई बनाकर कार्यक्रम स्थल पहुंचने का काम कर रहे हैं। वहीं दुकानदार ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष दो-तीन बार दुकान पर आए हैं और उन्हें यह लोन्ग लत्ता मिठाई बहुत पसंद है, मेरा सौभाग्य है कि इस कार्यक्रम में मुझे यह अवसर मिला है।
Bite :- मुन्ना यादव, दुकानदार विक्रेता
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement