Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227405

अखिलेश यादव बोले: 50% टैरिफ से उद्योग डूबेंगे, विदेशी नीति फेल?

RSRahul shukla
Sept 26, 2025 11:48:49
Amethi, Uttar Pradesh
लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "लगातार जिस तरीके से हमारी अर्थव्यवस्था पर चोट पहुंच रही है और लगातार टैरिफ के माध्यम से हमारा व्यापार संकट में जा रहा है। जितने संकट और परेशानियां पैदा हो रही हैं, उतनी भाजपा की विदेश नीति असफल दिखाई दे रही है...अगर 50%, 100% टैरिफ होगा, तो हमारे उद्योग जगत का क्या होगा?...अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश में ट्रेड फेयर हुआ, निवेश के लिए प्रयास किया गया कि उत्तर प्रदेश में निवेश आए। यह प्रयास पहले दिन से शुरु होने चाहिए थे। 9 साल तक यह सरकार क्या करती रही?..."
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Sept 26, 2025 13:48:29
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - दिनदहाड़े घर में घुसा चोर, घर में आराम कर रहे परिवार के लोगो ने पकड़कर पुलिस को सौंपा एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुरपुर गांव में दिनदहाड़े चोरी करते एक चोर को लोगो ने पकड़ लिया। परिवार के लोग घर में आराम कर रहे थे। घर में खटपट की आवाज सुनकर उठे तो देखा चोर अलमारी तोड़ रहा था। लोगो ने चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है। बॉडी - सदर थाना क्षेत्र के सुरपुर गांव में आज शुक्रवार दोपहर के समय घटना हुई। वेलजी पुत्र हकरजी पाटीदार दोपहर के समय घर में आराम कर रहे थे। उस समय मौका पाकर एक चोर घर के अंदर घुस गया। चकमा देकर चोर अंदर वाले कमरे में गया और अलमारी तोड़ने लगा। आवाज सुनकर वेलजी पाटीदार उठ गए और अंदर एक चोर को अलमारी तोड़ते देखा। ये देख वेलजी चौक गया। वेलजी चोर चोर चिल्लाने लगा तो गांव के लोग भी दौड़कर आ गए। वेलजी ओर गांव के लोगों ने मिलकर उसे पकड़ लिया। चोर दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी का प्रयास कर रहा था। लोगो ने उसकी धुनाई भी कर दी। इसके बाद सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस अब आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। बाइट - ग्रामीण  अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर 
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Sept 26, 2025 13:48:16
Jaipur, Rajasthan:जिला - JAIPUR विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण) रिपोर्टर - प्रदीप सोनी इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी कस्बा - शाहपुरा Mob:- 8949522987 Twitter :- @pradeepsonizee , @gopiyogi13 शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण जीएसटी बचत उत्सव के तहत बैठक आयोजित, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह ने की शिरकत, विधायक कुलदीप धनकड़, पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार मूंड भी कार्यक्रम में रहे मौजूद, बैठक में व्यापारी, करदाता व आमजन ने लिया हिस्सा, सांसद व एडीएम ने जीएसटी के गिनाए फायदे, एडीएम मुकेश कुमार मूंड ने शिविर का किया निरीक्षण, एडीएम ने लाभार्थियों को किये पट्टे वितरित, शाहपुरा स्थित अग्रसेन भवन में कार्यक्रम हुआ आयोजित। एंकर...... जीएसटी बचत उत्सव के तहत शुक्रवार को शाहपुरा के अग्रसेन भवन में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, वहीं विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, शाहपुरा पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल और अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार मूंड भी मंच पर मौजूद रहे। बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारी, करदाता और आमजन शामिल हुए। इस दौरान सांसद राव राजेन्द्र सिंह और एडीएम मुकेश कुमार मूंड ने जीएसटी के विभिन्न फायदे गिनाए और बताया कि किस तरह जीएसटी प्रणाली से पारदर्शिता, कर बचत और विकास की नई राहें खुली हैं। व्यापारियों और करदाताओं ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई और अपने सुझाव साझा किए। कार्यक्रम के दौरान सरकार की योजनाओं और सुविधाओं की भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार मूंड ने शाहपुरा में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। शिविर के दौरान एडीएम ने लाभार्थियों को पट्टे, जन्मप्रमाण पत्र व विवाह प्रमाण पत्र वितरित किये। इस दौरान एसडीएम संजीव कुमार खेदड़, आयुक्त शुभम गुप्ता, सभापति बंशीधर सैनी समेत कई लोग उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Sept 26, 2025 13:47:53
Dehradun, Uttarakhand:रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर ) स्लग :--- तहसील के रिकॉर्ड रूम से दूसरी बार दस्तावेज गायब ! एंकर :--- विकासनगर तहसील से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है... जिसने एक बार फिर सरकारी कार्यालय में दस्तावेजों की सुरक्षा और पारदर्शिता पर बड़े सवाल खड़े कर दिए है। यहाँ के रिकॉर्ड रूम से कुछ सरकारी अहम दस्तावेज गायब होने की खबर ने तहसील में हड़कंप मचा दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब एक वकील तरुण कुमार ने RTI यानि सूचना के अधिकार के जरिये सेंट्रल होपटाउन की आवंटन 1975 - 76 की पत्रावली व ले-आउट के नक्शे की प्रतिलिपि मांगनी चाही... तो रिकॉर्ड कानूनगो की ओर से एक चौंकाने वाला जवाब दिया गया... जवाब में पता चला की पत्रावली तो है लेकिन ले-आउट की शीट रिकॉर्ड में मौजूद नहीं है... ऐसे में सवाल उठता है कि रिकॉर्ड रूम से ले-आउट का ये नक्शा कैसे और क्यों गायब हो गया? यह कोई अहम दस्तावेज नहीं बल्कि करोड़ों की भूमि से जुड़ा बहुत अहम और संवेदनशील सरकारी दस्तावेज है। एडवोकेट तरुण कुमार ने इस संबंध में जिलाधिकारी देहरादून से मुलाकात कर मामले की जांच की माँग करते हुए पीटासीन अधिकारी व मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ऐसा नहीं है कि विकासनगर तहसील में सरकारी दस्तावेज पहली बार चोरी हुआ हो... पहले भी विकास नगर तहसील से सरकारी दस्तावेज चोरी हो चुके हैं... जिनकी रिपोर्ट भी कोतवाली विकासनगर में दर्ज है। विकासनगर तहसील में लगातार हो रही सरकारी दस्तावेजों की चोरी की ये घटनाए केवल प्रशासनिक खामियों को उजागर नहीं करती बल्कि सरकारी दस्तावेजों की चोरी के पीछे किसी बड़े रैकेट होने की और भी इशारा कर रही है । बाईट :--- तरुण कुमार (एडवोकेट/ शिकायतकर्ता ) black Kot बाईट :--- विवेक राजौरी ( तहसीलदार विकासनगर ) white shirt P To C
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Sept 26, 2025 13:47:44
Danti, Uttar Pradesh:Slug - मां दुर्गा पर अश्लील टिप्पणी के थिंक टैंक सहित 3 गिरफ्तार Place - मीरजापुर Date -26.09.25 Report - राजेश मिश्र Anchor - 25 हजार का इनामिया राजवीर सिंह यादव सहित 3 को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, मां दुर्गा के लिए अश्लील शब्दों का प्रयोग कर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली सरोज सरगम के लिए थिंक टैंक था राजवीर सिंह यादव। बिरहा गायिका सरोज सरगम सहित 6 को 24 सितंबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा था जेल । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि शारदीय नवरात्रि में हिंदू धर्मावलंबियों की आस्था को चोट पहुंचाते हुए सामाजिक और धार्मिक विद्वेष फैलाने का कुत्सित प्रयास करते हुए यूट्यूब पर अपलोड किया गया था वीडियो। सरोज के पति सहित 6 सहयोगियों को किया गया है गिरफ्तार । पिछले तीन वर्षों से पीडीए का प्रचार करने वाली सरोज सरगम राजवीर यादव द्वारा संपादित किताब "बहुजन नायक महिषासुर" से प्रेरित होकर अश्लील वीडियो को सोशल प्लेटफॉर्म पर कर रही थी शेयर। इस कुत्सित कार्य के लिए उसे धन का प्रबंध करता था राजवीर । सभी आरोपियों के खिलाफ मड़िहान थाने में संगीन धाराओं में दर्ज हुआ है मुकदमा । किताब के संपादक राजवीर सिंह यादव इस पूरी घटनाक्रम का थिंक टैंक और मास्टरमाइंड है, राजवीर सहित दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही थी प्रयास । आपत्तिजनक साहित्य, इलेक्ट्रानिक उपकरण और वाद्य यंत्र किया गया बरामद । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने पत्रकार वार्ता कर किया खुलासा। एक रिपोर्ट Vo - मां दुर्गा के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अभद्र अश्लील टिप्पणी गाने के रूप में अपलोड करने वाली बिरहा गायिका सरोज सरगम के पति सहित 6 लोगों को पुलिस ने बीते बुधवार 24 सितंबर को गिरफ्तार कर भेजी थी जेल । मामले में वांछित 25-25 हजार के तीन इनामिया को किया गया गिरफ्तार। मड़िहान थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव निवासी सरोज सरगम उसका पति राम मिलन बिंद, निवासी थाना हंडिया, प्रयागराज राजवीर सिंह यादव के लिखे किताब से प्रेरित थे । हिंदू धर्मावलंबियों की आस्था को चोट पहुंचाते हुए शारदीय नवरात्र के अवसर पर सामाजिक एवं धार्मिक विद्वेष फैलाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा था । सरोज सरगम के द्वारा हिंदू देवी के खिलाफ फैलाई जा रही अश्लील बिरहा गाने को संज्ञान में लेते हुए पुलिस द्वारा मामले के तह में जाकर छानबीन में 9 लोगों को शामिल पाया था । सरोज सरगम सहित 6 की गिरफ्तारी के बाद से 3 अन्य फरार होकर अंदर ग्राउंड हो गए थे। पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित की थी । तीन फरार इनामिया राजवीर सिंह यादव, गाने को प्रोड्यूस और वीडियो बनाने का कार्य पति राम मिलन सहित 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि पिछले तीन वर्षों से पीडीए के लिए प्रचार करने वाली बिरहा गायिका सरोज सरगम राजवीर सिंह यादव द्वारा संपादित किताब "बहुजन नायक महिषासुर" से प्रभावित थी और कुछ दिनों पहले इसने ईसाई धर्म को स्वीकार कर लिया था । सरोज सरगम के द्वारा किए जा रहे हैं इस कुत्सित प्रयास को देखते हुए कुल 9 लोगों के खिलाफ मड़िहान थाने में संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है । मामले का थिंक टैंक फरार राजवीर सिंह यादव सहित 3 के खिलाफ थाना कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज करते हुए इनाम घोषित किया गया था । थिंक टैंक राजवीर सिंह यादव मूलरूप से सीतापुर जनपद का निवासी है । पिछले 12 वर्षों से लखनऊ में रहकर ऐसे साहित्य लिखने और कुछ अखबारों का संपादन भी किया है - Bite - सोमेन वर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Sept 26, 2025 13:47:07
Durg, Chhattisgarh:एंकर-उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आई लव मोहम्मद का पोस्टर विवाद यूपी के बाद अब अन्य राज्यो में भी गहराने लगा है इसी कड़ी में अब इस मूवमेंट की झलक छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भी दिखाई दी.वी/ओ-1 भिलाई के सेक्टर 2 कर्बला मैदान में सैकड़ो की संख्या में तमाम मुसलमान नमाज के लिए इकट्ठा हुए और नमाज के बाद उनके हाथ में आई लव मोहम्मद के सैकड़ों पोस्टर नजर आए भिलाई मस्जिद ट्रस्ट के अध्यक्ष मिर्जा आशिक बाग का कहना है देश में मुसलमान के खिलाफ द्वेष पूर्ण कार्रवाई हो रही है उत्तर प्रदेश के उन्नाव कानपुर में 20 से 25 मुसलमान के खिलाफ जो कार्यवाही हुई उसकी हम निंदा करते हैं आई लव मोहम्मद लिखना कहां से गलत है यह पोस्टर लगाने पर उनके ऊपर कारवाई हो गई हो हमारे काम बहुत ही अनुशासन में रहने वाली कौन है हम अपने दायरे में रहकर ही काम करते हैं लेकिन उसके बावजूद भी अगर द्वेषपूर्ण तरीके से कार्रवाई होगी तो उसके खिलाफ हम आवाज उठाएंगे क्योंकि हम भी इस भारत के नागरिक हैं और हमें भी संविधान ने अधिकार दिया है हमें भी धार्मिक स्वतंत्रता प्रकट करने का और समानता अधिकार मिलता है हम भी अपने धार्मिक स्वतंत्रता को प्रेजेंट करते हैं राष्ट्रपति से हमारा निवेदन है कि वह इस तरह का कानून लेकर आए की जो आर्टिकल और कानून होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है इसमें भी पुलिस अधिकारी दोषी होते हैं.बाइट 1 मिर्जा आसिम बेग मस्जिद ट्रस्ट अध्यक्ष. वी/ओ-2 वही इस पूरे मामले पर समुदाय विशेष ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सोपे ज्ञापन लेने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एसडीम हितेश पिस्दा मौजूद थे उन्होंने ज्ञापन लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिए राष्ट्रपति को भेजने की बात कही है एसडीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुछ महीना पहले पैगंबर मोहम्मद आजम मनाया जा रहा था लेकिन वहां पैगंबर मोहम्मद के नाम से मोहब्बत का जो इजहार किया जा रहा था उसके पोस्टर मुस्लिम समुदाय के द्वारा लगाए गए थे उसे कुछ दूसरे समुदाय द्वारा फाड़ दिया गया था जिस पर यूपी पुलिस ने कार्यवाही भी की इस कार्यवाही के बाद मुस्लिम समुदाय ने अपनी नाराजगी जाहिर की है और आज नमाज के बाद तमाम मुस्लिम समुदाय के और मस्जिद ट्रस्ट के सभी लोगों ने राष्ट्रपति का नाम ज्ञापन दिया है और असामाजिक तत्वों के ऊपर कारवाई करने की बात भी कही है और जिला प्रशासन यह ज्ञापन राष्ट्रपति महोदया को भेजा जायेगा जिससे आगे की कार्रवाई सुनिश्चित हो सके.बाइट- हितेश पिस्दा (एसडीएम भिलाई).
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 26, 2025 13:46:54
Morena, Madhya Pradesh:स्लग। मणप्पुरम फाइनेंस में 4.5 करोड़ का गोल्ड घोटाला26 ग्राहकों का असली सोना बदलकर रखा नकली, मैनेजर-एएम संदेह के घेरे में एंकर। डबरा सिविल न्यायालय के पास स्थित मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड की शाखा में करीब 4.5 करोड़ का बड़ा गोल्ड घोटाला सामने आया है। कंपनी की आंतरिक ऑडिट में खुलासा हुआ कि 26 ग्राहकों का करीब 4 किलो 380 ग्राम असली सोना नकली सोने से बदल दिया गया। मामला तब सामने आया जब एक ग्राहक अपना जेवर लेने पहुंचा और उसका पैकेट नकली निकला। इसके बाद 8 लॉकरों की जांच की गई, जिसमें 26 पैकेट फर्जी पाए गए घोटाले की जानकारी मिलते ही कंपनी के एरिया मैनेजर और विजिलेंस अधिकारी मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ प्रबंधन को सूचना दी। प्रारंभिक जांच में शाखा प्रबंधक चंद्रभान कुशवाहा और असिस्टेंट मैनेजर विकास शर्मा पर संदेह गहराया, क्योंकि लॉकर की चाबियाँ इन्हीं दोनों के पास रहती थीं। प्रबंधन ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है। सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि कंपनी अधिकारियों ने शिकायत दर्ज कराई है और मामला गंभीर जांच के दायरे में है। जैसे ही खबर फैली, कंपनी के बाहर ग्राहकों की भारी भीड़ जुट गई। कई लोग घबराए हुए थे कि उनका सोना सुरक्षित है या नहीं। बताया जा रहा है कि शाखा में करीब 11 करोड़ रुपए मूल्य का सोना ग्राहकों का सुरक्षित रखा गया था। ग्रामीण अंचल से आए ग्राहकों में डर और गुस्से का माहौल है, जबकि कंपनी प्रबंधन का कहना है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद ग्राहकों को भरोसा दिलाने और समाधान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बाइट। यशवंत गोयल सिटी टीआई
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Sept 26, 2025 13:46:42
Bharatpur, Rajasthan:एंकर। कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड अभियान के तहत ब्लॉक शहर, सेवर कांग्रेस कमेटी एवं पार्टी के पदाधिकारियों की ओर से शुक्रवार को श्रीराम मैरिज होम में हस्ताक्षर अभियान एवं बैठक का आयोजन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. दयाचन्द पचौरी की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजेश चौधरी, ब्लॉक प्रभारी बबलू कंसाना, मथुरा के मुकेश धनगर, सांसद श्रीमती संजना जाटव, पाटी के जिलाध्यक्ष दिनेश सूपा, पीसीसी सदस्य सतीश सोगरवाल सहित पार्टी के मंडल अध्यक्ष, पूर्व पार्षद, सरपंच, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों सहित जिले भर से आये कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कार्यकर्ताओं को मिलकर भाजपा द्वारा वोट चोरी कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। इस मुद्दे को जन जन तक पहुंचना होगा और राज्य सरकार की विफलताओं के सम्बन्ध में भी आन्दोलन शुरु करना होगा। बैठक में सभी वक्ताओं ने भरतपुर ग्रामीण क्षेत्र की जल भराव की समस्या के कारण किसानों की फसलों हुये खराबे की जानकारी देते हुये कहा कि राज्य सरकार को विशेष पैकेज जारी करना चाहिये। इसके अलावा सभी वक्ताओं ने गत बजट में सरकार द्वारा की घोषणाओं में से एक भी घोषणा पूरी नही होने पर रोष व्यक्त करते हुये कहा कि इसके बारे में भी शीघ्र बैठकें आयोजित कर आन्दोलन शुरु किया जायेगा। शहर में बनाये जाने वाले फ्लाईओवरों के सम्बन्ध में वक्ताओं ने कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप सरकार को कार्य करना चाहिये। इसी प्रकार जीएसटी कम करने के सम्बन्ध में कहा कि सात वर्ष पूर्व भाजपा सरकार ने ही जीएसटी लगाई और अब कम कर वाही वाही लूटी जा रही है। बैठक में वक्ताओं ने यह भी कहा कि आरबीएम चिकित्सालय का नवीन भवन जो वित वर्ष 2016-17 में कांग्रेस द्वारा बजट स्वीकृत कर तैयार कराया गया उसे प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन कर भाजपा सस्ती लोकप्रियता बटोरने का प्रयास कर रही है। जिसके बारे में जनता अच्छी तरह जानती है। बाईट--सतीश सोगरवाल पीसीसी सदस्य कांग्रेस। फीड टीवीयू 80 सर्वर 52 नोयडा।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 26, 2025 13:46:33
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL:99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C ___ एंकर::जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (जयपुर डेयरी) ने दूध की खरीद दर में फिर से वृद्धि की है। यह पिछले सात महीनों में पाँचवीं बार है जब दूध खरीद कीमत में इजाफा किया गया है। इस बार वृद्धि 25 रुपए प्रति किलो फैट की दर से की गई है। इसके साथ ही, सभी दूध देने वाले समिति सदस्यों को 4 रुपए प्रति लीटर का अतिरिक्त बोनस भी मिलेगा। जयपुर डेयरी के एमडी मनीष फौजदार ने बताया कि अब दुग्ध उत्पादकों से दूध 875 रुपए की बजाय 900 रुपए प्रति किलो फैट की दर से खरीदा जाएगा। इसके अलावा दीपावली पर 1 से 21 अक्टूबर तक 4 रुपए प्रति लीटर का बोनस भी दिया जाएगा। फौजदार ने आगे कहा कि इस बढ़ोतरी के तहत दुग्ध उत्पादकों को 1 से 21 अक्टूबर तक दूध के लिए 900 रुपए प्रति किलो फैट, 2 रुपए प्रति किलो फिक्स राशि, 5 रुपए प्रति किलो फैट (मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना) और 4 रुपए प्रति लीटर का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। 21 अक्टूबर के बाद यह बोनस समाप्त कर दिया जाएगा। जयपुर डेयरी ने मार्च के अंत में सबसे पहले दूध की खरीद दर 50 रुपए प्रति किलो फैट बढ़ाई थी। इसके बाद 30 अप्रैल को 25 रुपए, 10 जुलाई को 25 रुपए और अगस्त में 25 रुपए प्रति किलो फैट की दर से बढ़ोतरी की गई थी। जयपुर और दौसा जिले में करीब 3,500 पंजीकृत डेयरी सहकारी समितियां हैं। इन समितियों से लगभग 2.20 लाख दुग्ध उत्पादक सीधे जयपुर डेयरी को दूध बेचते हैं। नई दरों से इन दुग्ध उत्पादकों को सीधे लाभ मिलेगा।
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Sept 26, 2025 13:46:24
Hanumangarh, Rajasthan:हनुमानगढ़ एसपी हरी शंकर के निर्देशन मे अंतर्राज्यीय शराब तस्करी पर हनुमानगढ़ कि पल्लू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है,पल्लू पुलिस ने 1.5 करोड़ की पंजाब निर्मित 580 पेटी शराब और 190 कार्टन बीयर के बरामद किये है,और एक ट्रेलर जब्त करते हुए बाड़मेर निवासी भंवराराम और सुरेश को गिरफ्तार किया है, ये शराब कि बड़ी खेप पंजाब से तस्करी कर गुजरात लें जाई जा रही थी, हलाँकि सरकार द्वारा गुजरात मे शराब बंदी कि हुईं है, लेकिन आये दिन शराब तस्करी कर गुजरात लें जाने के मामले सामने आते रहते है,और तस्करों द्वारा तस्करी के लिए हर बार नये तरीके आजमाये जाते है, इस बार ये तस्करी चावल के छिलको की आड़ में कि जा रही थी, लेकिन फिर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गये ,पल्लू पुलिस ने मेगा हाइवे पर कार्रवाई को अंजाम दिया है,,
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Sept 26, 2025 13:46:07
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर उत्पाद विभाग ने एक बड़ी करवाई की है, जंहा सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के निर्देशानुसार अवैध शराब के निर्माण के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया जिसके तहत एमजीएम थानां क्षेत्र अतर्गत छोटाबांकी के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में संचालित अवैध महुआ चुलाई शराब भट्ठियों को पूर्णतया ध्वस्त किया गया एवं शराब भट्ठियों से कुल: 120 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब तथा शराब तैयार करने में प्रयुक्त जावा महुआ जिसे मिट्टी में गाड़ कर रखा गया था करीब 18000 किलोग्राम बरामद किया गया, जो उठाने के क्रम में विनष्ट हो गया । अवैध चुलाई शराब निर्माण में संलिप्त तीन अभियुक्तों विशाल कर्मकार, खेड़ा सिंह एवं राजन कर्मकार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, साथ ही इन लोगों के विरुद्ध करवाई की जा रही है, अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Sept 26, 2025 13:45:37
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top