Back
आजसू पार्टी का नया उलगुलान: घाटशीला में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन!
Ghatshila, Jharkhand
LOCATION:- GHATSHILA
REPORT:- RANDHIR KUMAR SINGH
एंकर वीओ:- झारखंड आंदोलन को एक दिशा देने के लिए घाटशीला में 22 जून 1986 को ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन यानी कि आजसू की स्थापना हुई थी और अलग राज्य आंदोलन में यहीं से आंदोलन का बिगुल फूंका जाता था। लेकिन वर्तमान में आजसू संगठन की धार क्षेत्र में कुंद पर गयी है और संगठन निष्क्रिय सा हो गया है।
अपने पार्टी संगठन के उसी धार को फिर से तेज करने और अपने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने के लिए आजसू सुप्रीमो और सिल्ली के विधायक सुदेश कुमार महतो ने घाटशीला में आजसू पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन कर राज्य में आजसू के द्वारा एक नया उलगुलान करने का आह्वाहन किया।इस अवसर पर दर्जनों भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने सुदेश महतो के सामने आजसू पार्टी का दामन थामा।
घाटशीला में आयोजित आजसू पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता मिलन समारोह में बतौर अतिथि पहुंचे पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो और पूर्व मंत्री र।चन्द्र सहिस ने कार्यकर्ताओं में फिर से एक नई जान फूंकने का काम किया।
इस अवसर पर सुदेश महतो ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा हमारे शहीदों को न तो सम्मान दे रही हैंऔर न ही उनके परिवारों को। आंदोलनकारियों पर लाठियां बरसायी जा ही है. पंचायती राज व्यवस्था व ग्रामसभा के अधिकारों को कमजोर किया जा रहा है।
सुदेश महतो ने दावा किया कि आजसू पार्टी के शासनकाल में शहीदों और उनके परिजनों को पूरा सम्मान दिया गया. सिदो-कान्हू के परिजनों को इंजीनियरिंग तक की शिक्षा दिलायी गयी. कहा कि मौजूदा सरकार ने पांच लाख युवाओं को रोजगार देने की बात की थी, पर नतीजा शून्य रहा. 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभदेने की बात कही थी. अब साढ़े लाख महिलाओं को योजना से बाहर किया जा रहा है. सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड में शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. बेरोजगारी चरम पर है. दूसरे राज्यों के लोगों को नौकरी मिल रही है, जबकि स्थानीय युवाओं के साथ धोखा किया गया है।
पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कह कि झामुमो और महागठबंधन की सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आयी है. आजसू पार्टी चुप बैठने वाली नही है. आजसू पार्टी राज्य भर के सभी 32 हजार गांवों तक पहुंचेगी और सरकार की नाकामिय को उजागर करेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठित होकर पार्टी हित में काम करने की अपील की,और कहा कि आजसू में सभी को उचित सम्मान मिलेगा।
बाइट:-
01.सुदेश महतो, आजसू सुप्रीमो।
02.रामचंद्र सहिस,पूर्व मंत्री।
रिपोर्ट:-
रणधीर कुमार सिंह,संवाददाता।
9939232111
9534338111
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement