Back
एयरलाइंस को मिली राहत: हवाई ईंधन की कीमत में ₹1308.41/KL की कमी!
APAmbarish Pandey
Sept 01, 2025 03:00:50
Delhi, Delhi
एयरलाइंस के लिए राहत
OMCs ने घटाई हवाई ईंधन की कीमत
ATF कीमतों में ₹1308.41/KL की राहत
अगस्त में ₹2,677.88/KL का इज़ाफ़ा हुआ था
जुलाई में भी ₹6,271.5/KL की बढ़ोतरी हुई थी
हालांकि जून महीने में ₹2414.25/KL और मई में ₹3954.38/KL की कमी की गई थी
नई दर आज से लागू
OMCs ने घटाए 19kg कमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम
दाम में प्रति सिलिंडर ₹51.50 की कटौती
पिछले महीने भी कीमतों में ₹33.50 की कमी हुई थी
नई दर आज से लागू
हालांकि घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 01, 2025 05:01:03Sikar, Rajasthan:
सीकर में तीसरे दिन सुबह से ही जोरदार बारिश का दौर शुरू
शहर में करीब 1 घंटे की बारिश और अब हो रही रुक-रुक कर बारिश के चलते शहर के हालात हुए खराब
शहर के करीब एक दर्जन इलाकों में सड़के और रास्ते बनी दरिया, वाहन और राहगीरों की बड़ी परेशानी, हादसे का बना अंदेशा
एंकर.....
प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से बारिश का अलर्ट जारी करने के बाद लगातार सीकर में आज तीसरे दिन भी सुबह से ही जोरदार बारिश का दौर शुरू हो चुका है। आज सुबह करीब 7 सीकर शहर सहित आसपास के कई इलाकों में करीब 1 घंटे तक जोरदार बारिश का दौर चला। करीब 1 घंटे की जोरदार बारिश और पिछले करीब 2 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते सीकर शहर के हालात जलभराव के कारण खराब होते जा रहे हैं। शहर के कई ऐसे निचले इलाके हैं जहां पर करीब 3 से 4 फीट तक जल भराव हो चुका है। जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से हो रही बारिश के कारण शहर के नवलगढ़ रोड, बजाजरोड, पुराना दूजोद गेट, सब्जी मंडी, अजमेर स्टैंड, फतेहपुररोड, शिव कॉलोनी, दो नंबर डिस्पेंसरी, राधा किशनपुरा अंडरपास सहित कई निचले इलाके बारिश के पानी से जल मग्न हो चुके हैं और सड़के दरिया बन चुकी है। जहां तीन दिन से हो रही बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं शहर में हुए जल भराव के कारण लोगों की परेशानी भी बढ़ चुकी है। शहर के नवलगढ़ रोड और पिपराली रोड पर जल भराव होने के कारण स्कूल और कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं बारिश और नालों के गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर दिखाई दिए। शहर में जगह-जगह हुए जल भराव के कारण स्थानीय प्रशासन के खिलाफ लोगों का आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। हालांकि स्थानीय प्रशासन बारिश से पहले बारिश के पानी की निकासी के दावे जरूर करते हैं लेकिन बारिश आने पर एक बार शहर के हालात काफी खराब हो जाते हैं। लोगों को भी जल भराव के कारण हादसा होने का अंदेशा बना रहता है।
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowSept 01, 2025 05:00:55Nagaur, Rajasthan:
नागौर
नागौर जिले के देशवाल से खरनाल के लिए पैदल संघ हुआ रवाना. इस दौरान बडी संख्या मे राजस्थानी पहनावे मे नजर आये जातरू.
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowSept 01, 2025 05:00:46Karauli, Rajasthan:
30 साल बाद जगर बांध पर चली चादर, क्षेत्र में खुशी की लहर
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
हिंडौन सिटी। हिंडौन क्षेत्र में गत दिवस से लगातार हो रही बारिश के बाद नदी नाले और बांध लबालब हो गए हैं।
करीब 30 साल के लंबे इंतजार के बाद हिण्डौन के जगर बांध की भराव क्षमता 30 फीट को पार कर गई, जिसके चलते बांध पर चादर चलने लगी। बांध के फुल भरने से ग्रामीण एवं हिंडौन शहर के लोगों में खुशी देखी गई। लोगों का कहना है कि बांध के भरने से हिंडौन के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में वाटर लेवल ऊँचा होगा एवं पेयजल एवं सिंचाई के लिए पानी की समस्या दूर होगी।
करीब तीस साल बाद बांध पर चली चादर को देखने के लिए लॉफ बांध पर पहुँच रहे हैं।
हालांकि, प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती है। हिंडौन के उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर ने लोगों से अपील की है कि बिना किसी कारण के बांध के आसपास भीड़ न लगाएं। पुलिस प्रशासन भी आमजन की सुरक्षा को सुनिश्चित करने में जुटा हुआ है।
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowSept 01, 2025 05:00:36Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 0109ZUP_FZB_SCROLL_R)
Date--01/09/2025
न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद
फिरोजाबाद - जिले में डेढ़ घंटे की बारिश में मकानों और दुकानों में भरा नाले का पानी।
फिरोजाबाद -- जिले के टूंडला थाना क्षेत्र अंतर्गत टैंकर में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत, दूसरा घायल।
फिरोजाबाद -- जिले के उत्तर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घर का ताला तोड़कर मकान के अंदर घुसे ससुराली, किया जानलेवा हमला
फिरोजाबाद -- जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला मिश्राना में स्वर्ण कारीगर दो लोगों पर लगाया 200 ग्राम सोना लूटने और मारपीट का आरोप।
फिरोजाबाद --जिले के रजावली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घर में घुसे चोर, लाखों के आभूषण नकदी चोरी।
फिरोजाबाद -- जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर पटरी पर सट्टेबाज से पुलिस की देर रात मुठभेड़, एक पुलिस की गोली लगने से घायल।
फिरोजाबाद-- जिले में पांच साल में स्वतंत्रता सेनानी कोटे से प्रवेश लेने वालों की जांची जाएगी पत्रावलियां।
फिरोजाबाद- जिले के टूंडला में यमुना का जलस्तर दो फीट और बढ़ा, खेतों में घुसा पानी।
फिरोजाबाद - जिले के टूंडला थाना क्षेत्र अंतर्गत मकान तोड़ते समय तीसरी मंजिल से गिरा मजदूर, मौके पर मृत्यु।
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 01, 2025 05:00:32Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
जनता दर्शन कार्यक्रम मेंकानपुर की बच्ची मायरा अपनी माँ के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुँची।
मायरा ने सीएम से कहा कि – मेरा एडमिशन करा दीजिए, मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूँ।”
मुख्यमंत्री ने बच्ची की बात सुनते ही तुरंत अधिकारियों को उसके एडमिशन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
0
Report
NSNeha Sharma
FollowSept 01, 2025 05:00:22Jaipur, Rajasthan:
\B
\B
\Bनेहा जोशी 121 WITH बेढम\B
जयपुर
गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम का जन्मदिन आज।
सिविल लाइंस स्थित बंगले पर जवाहर सिंह बेढम को बधाई देने वालो का लगा ताँता।
CM भजनलाल शर्मा ने मंत्री जवाहर सिंह बेढम को जन्मदिन की दी शुभकामनाएँ।
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा, गौतम कुमार दक ने भी मंत्री बेढम को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं।
0
Report
GBGovindram Bareth
FollowSept 01, 2025 05:00:18Saiki, Bihar:
स्लग/बरमकेला थाना क्षेत्र में हुई 03 अलग-अलग चोरियों का खुलासा।
02 आरोपियों सहित एक अपचारी बालक को बरमकेला पुलिस द्वारा भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।
कुल 3 चोरी के प्रकरणों में 1. सोने चांदी के जेवर कीमती करीबन 150000 रू 2. नगदी रकम 4500रू० बरामद करने में मिली सफलता।
गिरफ्तार आरोपी का नाम पता 1. माधव यादव उर्फ स्वीटी 2. प्रदीप सिदार उर्फ छोटु बिलाईगढ़ थाना बरमकेला निवासी है।
एंकर/23.05.2025 के दरमियानी रात घटनास्थल ग्राम बुदेली प्रार्थी कपूरचंद अग्रवाल के मकान में सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम की चोरी हुई थी जो प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बरमकेला में अज्ञात आरोपी के विरुद् अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
द्वितीय घटना दिनांक 21-22.08.2025 के दरमियानी रात प्रार्थी संतोष चौहान निवासी ग्राम पीपरखूँटा थाना बरमकेला के मकान में नगदी रकम एवं चांदी के पायल की चोरी हुई थी जो प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बरमकेला में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
इसी बीच घटना दिनांक 27-28.08.2025 की दरमियानी रात प्रार्थी वैजनाथ साहु के घर के घर में कोई अज्ञात चोर घुसकर उसकी पत्नि कलावती साहु जो घर के आंगन में सोई थी,के गले में पहने हुए पुराना सोने की माला को काटकर चोरी कर ले जाने पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बरमकेला में अपराध पंजीबद्ध कर उक्त मामलों में अज्ञात आरोपियों एवं माल मशरूका का लगातार पतासाजी किया जा रहा था l
मुखबीर की सुचना पर उपरोक्त तीनों प्रकरणों का खुलासा करते हुए चोरी में संलिप्त 02 आरोपियों सहित एक अपचारी बालक को पकड़ा गया है जिनके कब्जे से चोरी गये सोने चांदी के जेवर सहित नगदी रकम को जप्त कर उन्हें विधिवत् गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
0
Report
MJManoj Joshi
FollowSept 01, 2025 05:00:11DMC, Chandigarh:
पहाड़ों में बारिश होने के कारण घग्गर नदी एक बार फिर उफान पर है डेरा बस्सी के मुबारकपुर गाँव के पास घग्गर का यह रूप दिखाई दे रहा।
0
Report
Tulsipur, Uttar Pradesh:
राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कॉलेज, विशुनपुर विश्राम, पचपेड़वा की कक्षा 12 की छात्राओं ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है। पत्र में छात्राओं ने बताया है कि उनके स्कूल में अंग्रेजी, फिजिक्स, और केमिस्ट्री जैसे विषयों के शिक्षक जुलाई से ही नहीं हैं, जिससे उनकी पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो गई है।
छात्राओं का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार स्कूल के बाबू और समाज कल्याण अधिकारी से शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। छात्राओं ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए लिखा है कि शिक्षक न होने के कारण वे सभी फेल होने की कगार पर हैं।
2
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowSept 01, 2025 04:48:05Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0109ZRJ_PRTP_PULIYA_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : पीपलखूंट
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : 2018 में बनी पुलिया पहली बारिश में बह गई, अब तक नहीं बना विकल्प, नाल पाड़ा के 50 मकान जोखिम में
एंकर/इंट्रो : पीपलखूंट ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या-6 स्थित नाल पाड़ा में सात साल से पुलिया निर्माण का मामला अधर में लटका हुआ है। वर्ष 2018 में बनी पुलिया पहली ही बारिश में बह गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि उस समय घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिससे पुलिया टिक नहीं पाई। सात बरस बाद भी नई पुलिया का निर्माण नहीं हो सका है, जिससे नाले के उस पार बसे करीब 50 मकानों के लोग हर बरसात में जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। बरसात के दिनों में नाला उफान पर आ जाता है। स्कूली बच्चे उपखंड मुख्यालय तक पहुंचने के लिए बहते पानी से गुजरने को विवश हैं। ग्रामीण बालिका पूजा बताती हैं, बारिश में स्कूल जाना बहुत मुश्किल हो जाता है, जान जोखिम में डालकर नाले को पार करना पड़ता है। इसी तरह ग्रामीण महावीर ने कहा कि पहली ही बारिश में पुलिया टूट गई थी, तब से हर साल हमारी मुश्किलें बढ़ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में बुजुर्गों और महिलाओं को नाले को पार करना बेहद कठिन हो जाता है। आपात स्थिति में मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाना चुनौती बन जाता है। कई बार अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिए गए, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। ग्रामीणों ने तुरंत ऊंची और पक्की पुलिया बनाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार निवेदन करने के बावजूद अब तक केवल झूठे आश्वासन मिले हैं, जबकि किसी बड़े हादसे का खतरा लगातार बना हुआ है। इस संबंध में ब्लॉक विकास अधिकारी अशोक कुमार डिंडोर ने बताया कि, यह पुराना काम है, रिकॉर्ड देखकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वस्तुस्थिति का जायजा लेकर नियमानुसार नई पुलिया के निर्माण की स्वीकृति जारी करेंगे।
बाइट- ग्रामीण
बाइट- छात्रा
1
Report
DIDamodar Inaniya
FollowSept 01, 2025 04:47:57Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना
डीडवाना सहित आसपास के क्षेत्रों मे बारिश का दौर हुआ शुरू. बारिश होने से सडको पर जमा हुआ पानी.जिसके कारण राहगीरों को करना पड रहा है भारी परेशानी का सामना.
3
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
शिवकुमार पुत्र पेशकार विश्वकर्मा, जो कल्याणपुर के निवासी हैं, ने पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने बताया कि उनका छोटा भाई संजय जो पिपराचौराहा पर मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करता है, 12 अगस्त, 2025 को रात 9 बजे दुकान बंद करके घर लौट रहा था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा।
काफी खोजबीन के बाद, संजय के भाई को उसका मोबाइल फोन और एक डंडा सरजू नहर के पुल के पास मिला, लेकिन संजय का कोई पता नहीं चला। शिवकुमार ने पुलिस को बताया कि संजय के मोबाइल पर अन्नया पुत्री फूलचंद नामक महिला के नंबर से लगातार फोन आ रहे थे। शिवकुमार ने अन्नया और उसके पिता फूलचंद गुप्ता पर अपने भाई के अपहरण का संदेह व्यक्त किया है।
2
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 01, 2025 04:47:39Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर उम्मेद सागर बांध पर खतरा तेज बारिश के चलते बांध की पल में आई दरार
बांध में पानी का लेवल बढ़ने से बांध की पाल टूटने का है खतरा
पिछले कई वर्षों से बांध की पालकी नहीं की गई देखरेख
प्रशासन द्वारा बांध की समय पर रिपेयरिंग नहीं करने से बड़ा खतरा
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 01, 2025 04:47:31Noida, Uttar Pradesh:
Akhilesh Yadav @ yadavakhilesh
जब जुगाड़ आयोग AI से सवा करोड़ का अपना घपला पकड़ सकता है तो फिर हमारे द्वारा दिये गये 18000 में से केवल 14 एफ़िडेविट का जवाब देने के बाद बचे 17986 एफ़िडेविट्स का क्यों नहीं?
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 01, 2025 04:47:22Jodhpur, Rajasthan:
\जितेंद्र परिहार जोधपुर @ JitendraJdh
9828048072
जोधपुर
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में जिओ के टावर पर चढ़ा युवक
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 18 सेक्टर की बताई जा रही है घटना
मौके पर भारी भीड़ मौजूद
पुलिस को भी दी गई है सूचना
0
Report