Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
AIP प्रदर्शन: Srinagar-Jammu हाईवे पर भारी ट्रकों की आवाजाही बहाल करो
SBShowket Beigh
Sept 16, 2025 07:21:29
Srinagar,
Awami Ittehad Party (AIP) workers led by MLA Langate Sheikh Khursheed on Tuesday staged a protest demonstration at Press Colony, Srinagar, demanding immediate restoration of traffic for heavy motor vehicles on the Srinagar–Jammu National Highway to save the Valley’s horticulture sector from collapse. Raising slogans under the banner “Save Apple, Save Kashmir,” the protesters said the prolonged blockade of the highway had left thousands of fruit-laden trucks stranded, causing massive losses to growers. They carried placards highlighting the plight of orchardists and accused the authorities of failing to provide any effective relief. MLA Langate Sheikh Khursheed said that Kashmir’s economy was under siege due to the blockade. “Horticulture sustains lakhs of families in the Valley. With the highway choked and fruit rotting in trucks, growers are staring at ruin. The government’s assurances mean nothing unless immediate action is taken to clear stranded consignments,” he said. AIP leaders warned that if the blockade continues, the economic backbone of Kashmir would suffer irreparable damage. They urged the Lieutenant Governor’s administration to prioritise the movement of fruit trucks over all other traffic and to ensure alternate routes such as Mughal Road are fully operational for bulk consignments.   Shortly after the protest, the police swung into action and detained dozens of protesers. Notably, different political groups and trade unions alike are pressing the administration to prevent further devastation of the horticulture economy and immediately ensure hassle-free movement of fruit trucks on the Srinagar-Jammu highway.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSohan Pramanik
Sept 16, 2025 09:24:10
Pakur, Jharkhand:सलग - कांग्रेस / 16 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VBT एंकर इंट्रो--पाकुड़ -कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के. राजू पाकुड़ जिला मुख्यालय पहुंचे...उन्होंने संगठन सृजन कार्यक्रम की समीक्षा के लिए सदर प्रखंड और नगर कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की...इस दौरान पाकुड़ पहुंचे है कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम,वरिष्ठ नेता सतीश पॉल मुंजनी, समशेर आलम सहित अन्य उपस्थित थे...संगठन सृजन अभियान को लेकर सभी ने स्थानीय कार्यकर्ताओ के साथ बैठक किया...मौके पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया...सभी नेताओं ने जिले में कांग्रेस को मजबूत बनाने और जमीनी स्तर पर संगठन खड़ा करने की बात कही... बैठक में सदर प्रखंड के 36 पंचायतों में से चयनित 9 पंचायतों के प्रखंड अध्यक्ष और कमेटी सदस्य शामिल हुए... नगर कमेटी के सदस्य भी बैठक में मौजूद रहे... इस दौरान कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के. राजू ने कहा की बिहार में हुई कथित वोट चोरी का मुद्दा उठाया...उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार में इस मामले को उजागर किया है...उन्होंने कार्यकर्ताओं को आने वाले चुनावों में EVM से छेड़छाड़ की संभावना के प्रति सतर्क रहने का निर्देश दिया... वही कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने बताया कि कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए पूरे प्रदेश में संगठन सृजन कार्यक्रम चल रहा है...बैठक का मुख्य उद्देश्य पाकुड़ जिले में पार्टी की वास्तविक स्थिति का आकलन करना था...के राजू ने कार्यकर्ताओं से ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों की समस्याएं जानने और उनका समाधान करने का आह्वान किया...प्रदेश महासचिव के अनुसार, प्रभारी के मार्गदर्शन से कार्यकर्ताओं में नया उत्साह आया है... बाइट-1-के. राजू,झारखंड प्रभारी, कांग्रेस बाइट-2-तनवीर आलम, कांग्रेस महासचिव, झारखण्ड
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Sept 16, 2025 09:21:58
Bharatpur, Rajasthan:एंकर--भरतपुर में आज जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला अध्य्क्ष शिवानी दायमा और डीग-कुम्हेर से भाजपा विधायक डॉक्टर शैलेश दिगम्बर सिंह ने जीएसटी सुधार व सेवा पखवाडा को लेकर मीडिया से बात की ...प्रेस वार्ता में दोनों नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी को लेकर किए गए सुधार और आगामी 17 सितंबर से शुरू होने वाले सेवा पखवाड़े के संबंध में अपनी बात रखी। प्रेस वार्ता में डीग-कुम्हेर विधायक डॉक्टर शैलेश दिगम्बर सिंह ने जीएसटी रिफार्म पर बोलते हुए कहा कि इससे महंगाई पर नियंत्रण होगा इससे हर वर्ग को फायदा होगा,खाने-पीने की चीजें सस्ती होंगी,आमजन किसान व्यापारी सभी वर्ग के लोगों को लाभ होगा. प्रेस वार्ता में बीजेपी नेताओ ने कहा कि पहले चार प्रकार का स्लैब पहले हुआ करता था उसे सुधार कर दो स्लैब में ले आया गया है. अब सिर्फ दो ही स्लैब रखे गए है नए स्लैब में 10 - 10 प्रतिशत की कमी की गई है, जिससे टैक्स में कमी आएगी और आम लोगों से जुड़ी हुई चीज सस्ती होगी, जीएसटी का जो यह सुधार है, वहीं क्रांतिकारी सुधार है. इसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा, देश की आय इससे बढ़ेगी, इसका लाभ राजस्थान प्रदेश को भी मिलेगा. अधिक टैक्स मिलेगा,कृषि से संबंधित उपकरण कीटनाशक और अन्य सामान सस्ते होंगे और इसका लाभ मिलेगा. आगामी 22 सितंबर से इसका लाभ आमजन को मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन से पहले देश की जनता को यह बड़ा तोहफा दिवाली धमाका के रूप में दिया है। बाईट--डॉक्टर शैलेश दिगम्बर सिंह विधायक भाजपा डीग-कुम्हेर। बाईट--शिवानी दायमा भाजपा जिला अध्य्क्ष। फीड टीवीयू 80 सर्वर 52 नोयडा।
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Sept 16, 2025 09:19:26
Yamuna Nagar, Haryana:एंकर -- यमुनानगर के प्रतापनगर के गांव आरईया वाला में अवैध रूप से संचालित शराब के ठेके को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा आखिरकार रंग लाया। लंबे समय से यहां के निवासी यह आरोप लगाते आ रहे थे कि शराब का ठेका अवैध रूप से गांव के बाहर चलाया जा रहा है, जिससे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार शिकायतें दर्ज करवाई थीं। वीओ -- एक्साइज विभाग ने मौके पर पहुंचकर ठेके का निरीक्षण किया और ग्रामीणों की आपत्तियों को सही पाया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शराब का ठेका राष्ट्रीय राजमार्ग से कम से कम 120 मीटर की दूरी पर होना चाहिए तथा इसे गांव की आबादी से दूर रखा जाना अनिवार्य है। लेकिन प्रतापनगर के गांव के पास यह ठेका इन नियमों का उल्लंघन करते हुए चलाया जा रहा था। तत्काल कार्रवाई करते हुए एक्साइज विभाग ने शराब के ठेके को सील कर दिया और ठेकेदार को निर्देश दिए कि वह तुरंत ठेका हटाए। साथ ही वहां से शराब के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। अधिकारियों ने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाइट -- अनिल सैनी,अधिकारी एक्साइज विभाग Last वीओ -- ग्रामीणों में विभाग की इस कार्रवाई को लेकर खुशी का माहौल है। लोगों का कहना है कि लंबे समय से गांव के पास ठेका होने से माहौल बिगड़ रहा था। अब जब विभाग ने ठेके को सील कर दिया है तो गांव के बच्चों और महिलाओं को राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह कदम गांव की शांति और सुरक्षा बनाए रखने में बेहद अहम साबित होगा।
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Sept 16, 2025 09:19:13
Dhar, Madhya Pradesh:स्लग :- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का धार दौरा एंकर :- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल धार पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा गर्म जोशी के साथ प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया गया..... वीओ :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर के दिन धार जिले के बदनावर विधानसभा अंतर्गत ग्राम भैसोला में पीएम मित्र पार्क का भूमि पूजन करेंगे जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए धार पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ता उसे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नहीं विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है उन्हें सुनने के लिए देशभर के कई हिस्सों से लोग पहुंचेंगे उनकी व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे इस बात का कार्यकर्ता ध्यान रखें...... साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उमंग सिंगार के अनूपपुर में दिए गए बयान को लेकर कहां की भाजपा के नेता उमंग सिंघार के संपर्क में नहीं है उनकी खुद की लड़ाई खत्म नहीं हो रही है और सपने देखने पर कोई बेन नहीं है और ना कोई नियम है और बहुत सारे लोग हैं जो 20 - 25 वर्षों से सपने देख रहे हैं उनकी सरकार न बनना है ना कभी बनेगी बाइट :- हेमंत खंडेलवाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
0
comment0
Report
ADAnup Das
Sept 16, 2025 09:18:46
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 16, 2025 09:18:08
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। कोटा पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने नशे के कारोबार का पर्दाफाश किया है।मुखबिर की सूचना पर ग्राम कलमीटार रेलवे अंडरब्रिज के पास दबिश दी गई।यहां दो आरोपी धरमदास यादव और सुनील साहू को गिरफ्तार किया गया।दोनों के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप ONEREX COUGH SYRUP बरामद हुआ है।पुलिस के मुताबिक आरोपी धरमदास से 30 बोतलें और सुनील साहू से 39 बोतलें कफ सिरप जब्त की गईं।कुल 69 बोतलें यानी 6900 एमएल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब सात हजार रुपये बताई जा रही है।दोनों आरोपियों पर NDPS एक्ट की धारा 21 (C) के तहत कार्रवाई की गई है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना कोटा प्रभारी तोप सिंह नवरंग और एसीसीयू बिलासपुर की टीम का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने साफ किया है कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
0
comment0
Report
RKRajiv Kumar
Sept 16, 2025 09:17:59
Begusarai, Bihar:राजीव कुमार-बेगूसराय 16 सितंबर 2025 स्लग-DISPUTE एंकर-बेगूसराय में पत्नी के मायके जाने और भाई से विवाद के बाद एक युवक फिल्म शोले में अभिनेता धर्मेन्द्र के स्टाइल में 33 हजार बिजली के पोल पर चढ़कर हंगामा करने लगा। जिसे देखकर लोग हैरान हो गए और उसे वक्त लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई ।आप तस्वीरों में देख सकते हैं 33 हजार बिजली के पोल पर युवक चढ़ा हुआ है और फिर उसे दो लोग किसी तरह समझा बुझाकर नीचे उतार रहा है। बिजली के पोल पर चढ़ने से मौके पर अफरा तफरी मच गई । सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग नीचे खड़े होकर उसे उतारने की अपील करती रहा लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दो ग्रामीणों को पोल पर चढ़ाकर किसी तरह उसे नीचे उतर गया । नीचे उतरने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गई है। यह पूरा ड्रामा सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही गांव की है। बताया जाता है कि रचियाही गांव निवासी मंटुन रजक का पुत्र राजा कुमार आज दोपहर घर में विवाद कर बिजली के 33हजार बिजली के पोल पर चढ़ गया । दरअसल राजा कुमार की पत्नी गर्भवती थी और डिलीवरी के लिए वह विवाद कर अपने मायके चली चली गई थी। उसके बाद राजा कुमार अपने घर का गोदरेज तोड़ने लगा रुपया निकलाने के लिए जिसपर उसका भाई ने उसे एक थप्पड़ जड़ दिया। पत्नी और‌ भाई के विवाद से नाराज होकर राजा कुमार 33 हजार बिजली के पोल पर चढ़ गया। रचियाही पंचायत के मुखिया राजेश कुमार ने बताया की पत्नी डिलीवरी के लिए मायके गई थी भाई से भी विवाद हुआ था इसी दोनों वजह से यह घटना घटी है। राजा कुमार करीब 45 मिनट तक बिजली के पोल पर चढ़ा रहा और हो हंगामा करता रहा, इस दौरान लोगों की सांस अटकी रही कि कोई अनहोनी की घटना ना हो जाए। आखिरकार पुलिस को इसकी सूचना दी गई और पुलिस के आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बाइट- राजेश कुमार- मुखिया
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Sept 16, 2025 09:17:37
Raipur, Chhattisgarh:कांग्रेस की वोटर अधिकार रैली पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान, कांग्रेस पर साधा निशाना. कहा- कांग्रेस को भ्रामक प्रचार नहीं करना चाहिए. मतदाता सूची में अगर गड़बड़ी है तो मतदान में भी गड़बड़ी हो जरूरी नहीं. काउंटिंग कैसे होती है राहुल गांधी को नहीं पता. संशोधन, परिवर्तन, विलोपन करने के लिए SIR होता है. कांग्रेस को SIR का विरोध नहीं करना चाहिए. क्या कांग्रेस अपनी वोट बैंक बचाना चाहती है? अगर किसी भी बांग्लादेशी का नाम वोटर लिस्ट में है तो उसे जांच कर तुरंत निकाला जाए. कांग्रेस कौन सा वोट बैंक बनाकर रखी मतदाता सूची में, किसके हट जाने का डर कांग्रेस को हो रहा? बाईट- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़.....
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top