Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Giridih815301

नगर निगम ने दुर्गा पूजा के लिए पंडालों में साफ-सफाई-लाइटिंग का कड़ा लक्ष्य रखा

MSMrinal Sinha
Sept 16, 2025 09:23:52
Giridih, Jharkhand
एभीबी : दुर्गा पूजा को लेकर नगर निगम पूरी तरह से गंभीर हो गया है. पूजा - पंडालों ओर आस - पास के इलाकों में साफ - सफाई ओर लाइटिंग की पूरी व्यवस्था कराने को लेकर आज उप नगर आयुक्त प्रशांत लायक अपने टीम के साथ सभी पंडालों का निरीक्षण करने निकले. साथ ही कर्मियों को विशेष रूप से सफाई करने का निर्देश दिया. मौक़े पर अशोक कुमार, मंजूर आलम, मो. वसीम, अर्जुन महता, शंभु सिंह, गौरी शंकर सुनील पासवान, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे. बाईट : प्रशांत लायक, उपनगर आयुक्त मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखंड
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNitesh Mishra
Sept 16, 2025 11:16:10
Dhanbad, Jharkhand:एंकर -- धनबाद बीसीसील एरिया पांच के बांसजोडा CHP घर में लगी ट्रान्सफार्मर मे भीषण आग लग गया।अगलगी की घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गया।मौके पर मजौद कर्मी अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया।लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका।कर्मियों ने बीसीसीएल अधिकारी को सूचना दिया।सूचना मिलने पर बीसीसीएल अधिकारी मौके पर पहुँचे।बीसीसीएल पानी टैंकर अगलगी स्थल लाया गया।जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। ट्रान्सफार्मर में लगी आग के कारण उत्पादन पर असर पड़ा है।हालांकि आग कैसे लगी यह मालूम नही चल पाया है।घटना को लेकर बीसीसीएल अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे।वही स्थानीय मजदूर यूंनियन प्रतिनिधि ने कहा कि बीसीसीएल अधिकारियों के कारण ट्रान्सफार्मर में आग लगी है।बीसीसीएल के अधिकारियों के कारण कोयला उत्पादन पर असर पड़ा है।घटना को लेकर जो दोषी है उसपर कार्रवाई होनी चाहिए। बाइट -- मानस चटर्जी(मजदूर यूंनियन प्रतिनिधि)
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Sept 16, 2025 11:15:45
Ranchi, Jharkhand: *मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय, रांची* ========================= मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से राष्ट्रीय युवा शक्ति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। ========================= मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में "राष्ट्रीय युवा शक्ति" के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय युवा शक्ति की पहल पर विगत 5 से 7 सितंबर तक स्मृति शेष- स्व० दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के पैतृक गांव नेमरा से रांची तक पदयात्रा कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्मृति शेष- दिशोम गुरु स्व० शिबू सोरेन जी के त्याग, समर्पण, नशा उन्मूलन के प्रयासों एवं पर्यावरण संरक्षण की प्रतिबद्धता सहित समाज सुधारक के रूप में किए गए कार्यों को को याद करना था। मुख्यमंत्री के समक्ष राष्ट्रीय युवा शक्ति के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के सपूत स्मृति शेष-दिशोम गुरु स्व० शिबू सोरेन जी को भारत रत्न से अलंकृत कराने हेतु राज्य सरकार से पहल करने का आग्रह किया तथा राँची के कांके डैम या हटिया डैम के निकट स्मृति शेष-दिशोम गुरु स्व० शिबू सोरेन जी की आदमकद प्रतिमा स्थापित किए जाने का निवेदन किया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने कहा कि यह निर्णय न केवल झारखंड बल्कि पूरे भारतवर्ष के करोड़ों नागरिकों की भावनाओं को सम्मानित करेगा। मौके पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने स्मृति शेष-दिशोम गुरु स्व० शिबू सोरेन जी के पैतृक गांव नेमरा की पवित्र मिट्टी भेंट की।
0
comment0
Report
AAAMIT AGGRWAL
Sept 16, 2025 11:15:26
Budaun, Uttar Pradesh:एंकर - बदायूं जिले की पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं इस बार पुलिस की दबिश के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी गांव वालों नें पुलिस पर लापरवाही क़ा आरोप लगाया है औऱ कहा की बेवजह पुलिस नें अधेड़ को खेतों की तरफ दौड़ाया जिससे उसकी मौत हो गयी पुलिस दबिश की बात से इन्कार कर रही है वीओ- मामला बिनावर थाना क्षेत्र के समेर गांव क़ा है पुलिस की दबिश के दौरान शाकिर अली नाम के एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी परिजनों नें बताया की रात 11 बजे पुलिस दो गाड़ियां लेकर गांव में दबिश देने पहुंची थी इसी दौरान घर के बाहर सो रहे शाकिर अली को पुलिस नें डराया धमकाया जिससे वह डर की वजह से भागने लगे औऱ भागने के दौरान ही उनकी मौत हो गयी उनका शव सुबह एक खेत में मिला बताया जा रहा है पुलिस गांव में किसी अन्य व्यक्ति के यहाँ दबिश देने गयी थी लेकिन पुलिस द्वारा बेवजह परेशान किया गाय औऱ गांव के अन्य लोगों से भी पुलिस नें मारपीट की है बाइट - परिजन रागत अली वीओ - वहीं मामले में सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय नें बताया की पुलिस द्वारा गौकशी करने वालों के सत्यापन किये जाने के दौरान थाना बिनावर पुलिस गांव गयी थी इस दौरान पुलिस नें जीशान के घर दबिश दी थी शाकिर से इसका कोई मतलब नही था परिजनों द्वारा बताया गया की मृतक क़ा हार्ट अटेक क़ा ईलाज भी चल रहा था मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी बाइट - रजनीश उपाध्याय सीओ सिटी
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 16, 2025 11:10:57
Ajmer, Rajasthan:BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। राजस्थान चीता मेहरात काठात महासभा ने सर्व समाज के साथ 8 सितंबर को नून्द्री क्षेत्र में हुई रास्ता रोककर मारपीट प्रकरण में आरोपियों को शीघ्र गिरफतार करने की मांग की है। अपनी उक्त मांग को लेकर मंगलवार को महासभा पदाधिकारियों ने सर्व समाज के साथ जिला कलेक्टर कमल राम मीना को एक ज्ञापन दिया। जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में बताया कि 8 सितंबर को नून्द्री क्षेत्र में कुछ लोगों ने रास्ता रोककर वहां से गुजर रहे पप्पू चीता पर प्राणघात हमला कर दिया। ज्ञापन में बताया कि प्रकरण को लेकर पप्पू चीता की और से पुलिस में नामजद आरोपियों को खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। जिसमें पुलिस ने केवल दो लोगों को गिरफतार किया शेष आरोपी आज भी खुले आम घूम रहे है। उन्हें भी गिरफतार कर उनकी सार्वजनिक रूप से परेड करवाई जावे ताकि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास तथा अपराधियों में भय व्याप्त हो सके। ज्ञापन में ब्यावर जिले मे धरना-प्रदर्शन, ज्ञापन, रैली व अन्य आयोजन पर किसी जाति धर्म व समुदाय के खिलाफ अमर्यादित भाषा के प्रयोग पर तुरन्त रोक लगाई जावे एवं इसका प्रयोग करने वालो पर तुरंत कानूनी कार्यवाही करने की भी मांग की है। ज्ञापन देने के लिए बडी संखया में सर्व समाज के लोग एक रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। जिसमें शामिल लोग पप्पू चीता को न्याय दो..., अपराधियों को सजा दो... सरिके नारे लगा रहे थे।  ज्ञापन देने वालों में अल्लाद्दीन चीता, पप्पू काठात, अजमत काठात, सज्जनसिंह तथा कर्नल मोहममद सलीम सहित बडी संखया में सर्व समाज के लोग शामिल रहे।  BITE_कर्नल मोहममद सलीम
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 16, 2025 11:10:45
Prayagraj, Uttar Pradesh:संगम नगरी प्रयागराज में हिंसक और हमलावर कुत्तों को होगी उम्रकैद, नगर निगम ने कुत्तों को कैप्चर कर कैद करने की तैयारियों में जुटा। एंकर -- उत्तर प्रदेश में आवारा हिंसक और हमलावर कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने के लिए सरकार ने एक नई पहल शुरू की है। जिसमें हमलावर और हिंसक कुत्तों को उम्रभर कैद रखने की तैयारी है। पहली बार अगर कोई कुत्ता हमला करता है तो उसे दस दिन की सजा मिलेगी, इस दौरान कैनल सेंटर में उसको निगरानी में रखा जाएगा, उसके आदत में अगर सुधार हुई तो उसके शरीर में माइक्रो चिप को लगाकर उसे पुनः उसी एरिया में छोड़ दिया जाएगा जहां से उसे कैच किया गया था। लेकिन दूसरी बार अगर वह कुत्ता किसी पर हमला करता है तो उसे दुबारा कैच करके कैनल सेंटर में आजीवन कैद किया जाएगा। मकसद साफ़ है कि हमलवार और हिंसक होते कुत्तों के आतंक से बचाने के लिए सरकार ने ये मुहिम शुरू की है, जो यूपी के सभी निगम और नगर पंचायतों में लागू होंगे। संगम नगरी प्रयागराज में इस नियम का पालन भी शुरू हो गया है। यहां पर करैली के शम्स नगर इलाके में कैनल सेंटर में बनाए गए कैदखाने में हमलावर और हिंसक कुत्तों को कैद करके रखा जा रहा है। इनकी देखभाल और निगरानी के लिए टीमें भी लगाई गई हैं, जो खान पान से लेकर उनकी हर गतिविधियों पर नज़र रख रहीं हैं। प्रयागराज नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉक्टर विजय अमृत राज ने बताया कि 10 सितंबर को शासनादेश आया है। जिसमें कहा गया है कि अगर कोई कुत्ता हमलावर और हिंसक है तो पहले उसे कैप्चर करके सेंटर लाया जाएगा, वहां उसकी दस दिनों तक निगरानी की जाएगी, उसके व्यौहार में अगर सुधार आया तो उसे दुबारा माइक्रो चिप लगाकर उसी एरिया में छोड़ दिया जाएगा, माइक्रो चिप के जरिए कुत्ते की हर लोकेशन और गतिविधि को ऑब्जर्व किया जाएगा। कुत्ते ने अगर दुबारा किसी पर हमला किया तो उसे हमारी टीम पकड़कर लाएगी और आजीवन उसे कैनल सेंटर के कैदखाने में रखा जाएगा। हालांकि अगर कोई एडॉप्ट करना चाहता तो उसे नियम और शर्तों के मुताबिक एफिडेविट के साथ कुत्ते को इस शर्त पर दिया जाएगा कि उसे बाहर नहीं छोड़ना है सिर्फ अपने घर के अंदर ही रखना होगा। वहीं शासनादेश जारी होने के बाद संगम नगरी प्रयागराज में हिंसक और हमलावर कुत्तों को कैद करने की कवायद भी शुरू हो गई है। यहां कैनल सेंटर के अंदर हिंसक और हमलावर कुत्तों को लाकर दस दिनों तक आईसुलेशन सेंटर में रखकर उनके व्यौहार पर नजर रखी जा रही है। अगर उनके व्यौहार में सकारात्मक परिवर्तन आया तो उन्हें माइक्रो चिप लगाकर छोड़ दिया जाएगा और माइक्रो चिप से उनकी गतिविधियों पर नज़र रखी जाएगी। वरना दूसरी बार हमला करने पर उन्हें यहां उम्रभर कैद में रखा जाएगा। बाइट -- डॉक्टर विजय अमृतराज, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी, नगर निगम, प्रयागराज टीटी... प्रशांत, कैनल सेंटर के केयर टेकर वॉक थ्रू... कैनल सेंटर से
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Sept 16, 2025 11:09:20
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 16, 2025 11:09:03
Noida, Uttar Pradesh:TT:- Ashish Sood Education minister Byte CM Rekha Gupta देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन इस बार राजधानी दिल्ली में भी सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा, सरकार प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर 75 योजनाओं की शुरुआत करने वाली है, वहीं 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा होगा. प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने जन्मदिन के लिए एक गाना तैयार किया. जिसे दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूट ने दिल्ली सचिवालय में लॉन्च किया. बड़ी संख्या में सरकारी स्कूली बच्चों ने इस गाने की तैयारी में हिस्सा लिया और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के लिए हाथों से बने ग्रीटिंग कार्ड भी मुख्यमंत्री को दिए वहीं मुख्यमंत्री ने भी बच्चों को आश्वस्त किया कि वह प्रधानमंत्री के जन्मदिन से पहले सभी कार्ड पीएम ऑफिस तक पहुंचा देंगी. Byte:- Rekha Gupta CM रेखा गुप्ता सीएम दिल्ली दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्रालय को धन्यवाद इतने सुंदर स्वरूप से पीएम को जन्मदिन की बधाई दी है बच्चे जो ढेरों जन्मदिन के कार्ड लाएं हैं उन्हें पीएम तक जरूर पहुंचाएं जाएंगे पीएम मोदी ने हर राज्य के लिए काम किया है उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए काम किया है पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर सीएम श्री स्कूल खोले जाएंगे दिल्ली के बच्चे देश में अव्वल आयेंगे इस पखवाड़े के दौरान अलग अलग चीजें बच्चे सीखेंगे दिल्ली के हर बच्चे का विजन बड़ा होने की जरूरत है TT:- Ashish Sood Education minister बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने पीएम के लिए गाना तैयार किया है हमारे सरकार से सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Sept 16, 2025 11:08:41
Barh, Bihar:मोकामा विधानसभा क्षेत्र के मोर में आज एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह थे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अशोक चौधरी और बीजेपी के शाहनवाज हुसैन भी मंच पर मौजूद थे। सुबह दस बजे से ही हजारों कार्यकर्ता मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की एक झलक देखने पहुंचे हुए थे। करीब 12 बजे अनंत सिंह के मंच पर पहुंचने के बाद पंडाल छोटे सरकार जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। अनंत सिंह के पहुंचने के 15 मिनट बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह कार्यक्रम में पहुंचे। अनंत सिंह मंच पर काफी देर तक उनके इंतजार में खड़े रहे। bhiएनडीए के बैनर और पोस्टर पर जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार और भाजपा के स्थानीय नेता ललन सिंह की तस्वीर नहीं दिखी। इस बार अनंत सिंह को एनडीए में कुछ स्थानीय नेताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। walkthrough अनंत सिंह और ललन सिंह का भाषण अनंत सिंह बाइट
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Sept 16, 2025 11:08:03
Bagaha, Bihar:BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- PKG/EXCLUSIVE VISUAL BYTE PIC FLOOD AND EROSION LIVE SHOTS 1609ZBJ_BAGA_FLOOD_R ANCHOR - नेपाल में हुई भारी बारिश के बाद गंडक समेत मसान नदी के जलस्तर में उतर चढ़ाव जारी है । भारत - नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर गंडक बराज़ से सोमवार देर रात लगभग डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिससे गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है। लिहाजा गंडक नदी का पानी VTR जंगल समेत चकदहवा ,बीन टोली सहित कान्हा टोली और एसएसबी कैंप में भी प्रवेश कर गया है। नतीजतन लक्ष्मीपुर रामपुरवा पंचायत के भेड़िहारी से चकदहवा जाने वाली मुख्य सड़क पर करीब 3 से 4 फीट तक गंडक नदी का पानी बह रहा है। जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वाल्मीकिनगर के चकदहवा बिन टोली गाँव के कई घरों में भी गंडक नदी का पानी प्रवेश कर गया है जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गईं है । दरअसल नेपाल के तराई क्षेत्र समेत पश्चिम चम्पारण ज़िला के बगहा में भी दो दिनों से हों रही बारिश नें आम लोगों की मुसीबत बढ़ा दिया है यहीं वज़ह है की वाल्मीकिनगर के चकदहवा बीन टोली समेत रामनगर और बगहा 1 को जोड़ने वालें तमकुही में बाढ़ और कटाव जैसे हालात बन गए हैं लिहाजा लोग रातजग्गा करने को मजबूर हैं । बताया जा रहा है की वाल्मीकिनगर के समीप चकदहवा के रास्ते पर गंडक नदी का पानी बह रहा है। जिससे गांव के लोगों को आवागमन के साथ-साथ रहने सहने में भी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक प्रशासनिक स्तर पर उनकी सुध लेने भी कोई नहीं आया है। और ना हीं किसी जनप्रतिनिधि नें कोई पहल नहीं की है । जबकि मौसम विभाग नें अभी कुछ दिनों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जबकि बगहा 1 प्रखंड के खैरटवा में गंडक नदी विकराल रूप धारण कर जमकर कटाव कर रही है नतीजतन लोग विरोध प्रदर्शन पर उतर आये हैं क्योंकि शिकायत के बावजूद प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दें रहा है ऐसे में बगहा 1 प्रखंड के सिंगाडी पीपरिया के खैरटवा समेत तमकुही सलहा में गंडक व मसान नदी के कटाव से तबाही मची है। इधर बाढ़ कटाव की सूचना पर बगहा दो सीओ रवि प्रकाश चौधरी ने बताया कि गंडक नदी के जल स्तर में एकाएक हल्की वृद्धि हुई है। जिससे चकदहवा, बिन टोली, सहित एसएसबी कैंप में पानी प्रवेश करने की सूचना मिली है। संबंधित राजस्व कर्मी को स्थिति का आकलन करने का निर्देश दिया है। रिपोर्ट आने के बाद पीड़ितों को आवश्यक राहत मुहैया कराई जाएगी। स्थिति अगर और भयावह हुईं या फ़िर हालात बिगड़े तो सामुदायिक किचन चलाया जाएगा लेकिन फ़िलहाल नदी तट के ग्रामीणों से ऊँचे व सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है। सरकार और प्रशासन आपदा की घड़ी में हर तरह से निपटने को तैयार है । बाइट - स्थानीय ग्रामीण बाइट - बाढ़ पीड़ित ग्रामीण बाइट - प्रदर्शनकारी कटाव पीड़ित बाइट - रवि प्रकाश चौधरी, सीओ, बगहा 2
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top