Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhajjar124103

झज्जर में अहीर समाज ने उठाई राव तुलाराम के नाम की मांग!

STSumit Tharan
Jun 27, 2025 09:30:35
Jhajjar, Haryana
कोरियावास की पंचायत के समर्थन में आया झज्जर का यादव समाज : राव तुलाराम के नाम पर मांगा कोरियावास मैडिकल कॉलेज का नाम कहा: चव्वन ऋषि के नाम पर मैडिकल कॉलेज का नाम समाज का स्वीकार नहीं :लोग बोले,मैडिकल कॉलेज के लिए कोरियावास गांव ने मुफ्त में दी है 80 एकड़ जमीन : झज्जर में प्रदर्शन कर जताया आक्रोष, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन :मांग न माने जाने की सूरत में दी बड़ा आंदोलन खड़ा करने की चेतावनी एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा ----------------- महेन्द्रगढ़ जिले के गांव कोरियावास मेें बन रहे मैडिकल कॉलेज का नाम राव तुलाराम के नाम पर रखे जाने की मांग जिला महेन्द्रगढ़ का अहीर समाज काफी दिनों से उठा रहा है। इसी आवाज का समर्थन करने के लिए प्रदेश के अन्य जिलों में भी अहीर समाज की यहीं मांग उठने लगी है। शुक्रवार को झज्जर के श्रीकृष्ण धर्मशाला में भी अहीर समाज के कई गांवों के लोग एकत्रित हुए और अपनी मांग का ज्ञापन यहां लघु सचिवालय पहुंच कर सीएम के नाम जिला उपायुक्त को सौंपा। ज्ञापन सौंपने से पूर्व अहीर समाज के लोगों ने अपनी मांग के समर्थन में यहां पर नारेबाजी भी की और शासन और प्रशासन को चेतावनी भी दी कि यिद उनकी मांग को अनसुना किया जाता है तो समाज इस मामले को लेकर एक तरह से बड़ा आंदोलन खड़ा करने को मजबूर होगा। जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान क्षेत्र के काफी संख्या में अहीर समाज के लोगों ने भी भाग लिया। यहां मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए यादव समाज के पूर्व जिला प्रधान विरेन्द्र दरोगा व अन्य ने कहा कि जिला महेन्द्रगढ़ के गांव कोरियावास में हरियाणा सरकार द्वारा एक मैडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है। इस कॉलेज के लिए गांव कोरियावास की पंचायत ने 80 एकड़ जमीन एक तरह से निशुल्क दी थी। मई 2023 में ही गांव कोरियावास की पंचायत के अलावा क्षेत्र के 80 गांवों ने एक तरह से लिखित में सरकार को मांग भेजी थी कि गांव कोरियावास में बनने वाले मैडिकल कॉलेज का नाम राव तुलाराम के नाम पर रखा जाए। लेकिन अब सरकार लोगों की इस मांग को अनदेखा कर इस मैडिकल कॉलेज का नाम चव्वन ऋषि के नाम पर करने जा रही है जोकि समाज व क्षेत्र के लोगों को कतई मंजूर नहीं है। पिछले काफी दिनों से इस मामले में वहां के लोगों द्वारा आक्रोष जताया जा रहा है। अब इस मांग का समर्थन करने के लिए अन्य जिलों के लोग भी उठ खड़े हुए है। इसी कड़ी में आज झज्जर क्षेत्र के विभिन्न गांवों के अहीर समाज व अन्य लोगों ने उठ खड़े होकर कोरियावास गांव की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मांग जायज है और सरकार को इस मांग को समय रहते मान लेना चाहिए। उन्होंने मीडिया के माध्यम से चेतावनी भी दी कि यदि उनकी मांग को अनसुना किया गया तो समाज एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने को मजबूर होगा।जिसकी सारी जिम्मेवारी शासन और प्रशासन की होगी। बाइट: विरेन्द्र दरोगा,पूर्व जिलाप्रधान यादव समाज व एक अन्य की बाइट। झज्जर सुमित कुमार
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKumar Chandan
Jul 29, 2025 08:52:09
Ranchi, Jharkhand:

झारखंड में एक अगस्त से शुरु होकर 7 अगस्त तक चलने वाले मानसून सत्र को लेकर बयानबाजी जारी है, विपक्ष जहां सत्र को छोटा बताते हुए मुद्दों पर सदन में सरकार को घेरने की तैयारी में जुटी है तो वहीं सत्ताधारी दल विरोधियों को मुद्दाविहीन बता रहे हैं। झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र एक अगस्त से शुरु होकर 7 अगस्त तक चलेगा। इसको लेकर आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा, अभी जो मानसून सत्र आने वाला है , इसकी कार्यविधि बहुत कम है । हमारे दल का जो एजेंडा रहेगा इस राज्य में कानून व्यवस्था का मुद्दा रहेगा। कानून व्यवस्था की सबसे गंदी स्थिति है राज्य में, माफियागिरी है, सरकारी संसाधनों का जो दुरुपयोग हो रहा है उस पर फोकस रहेगा। जमीन के मामले में राज्य में सबसे ज्यादा घटनाएं घट रही है ।मैया सम्मान में लोगों के नाम क्यों काटे जा रहे हैं ये सब सवाल रहेगी बाइट ...सुदेश महतो, केंद्रीय अध्यक्ष, आजसू मानसून सत्र को लेकर बीजेपी मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक ने कहा, बीजेपी झारखंड की जन भावनाओं के अनुकूल लगातार चाहे सदन में हो या सड़क पर हम आवाज उठाते रहते हैं। जनता की आवाज ही बीजेपी आवाज बनती है। बजट सत्र ने भी बीजेपी ने राज्य के मुद्दों को उठाया और अभी जो मानसून सत्र आने वाला है ,उसमें भी भले ही कम दिन का सत्र है पर पूरी तत्परता और ईमानदारी से राज्य के ज्वलंत मुद्दे चाहे विधि व्यवस्था का मुद्दा हो , वादाखिलाफी का मुद्दा हो , राज्य सरकार के घोषणा पर से जुड़े सारे मुद्दे उठाएंगे। बाइट ... शिवपूजन पाठन, झारखंड बीजेपी मीडिया प्रभारी मानसून सत्र को लेकर विरोधियों के सवाल पर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य डॉ तनुज खत्री ने कहा, विपक्ष के द्वारा राज्य सरकार को मानसून सत्र में घेरने की बात मात्र एक औपचारिकता है। जिन मुद्दों पर पिछले कार्यकाल में बीजेपी और सम्पूर्ण विपक्ष ने चुप रखने का काम किया आज सरकार उन्हीं मुद्दों के साथ जनता के बीच में है और उनका कार्य कर रही है। बीजेपी और सम्पूर्ण विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा नहीं है , कोई नेता नहीं है। विपक्ष के द्वारा जो भी मुद्दे लाए जाएंगे सरकार उनका जवाब देगी। हम सामना करते हैं भागते नहीं। बाइट ... डॉ.तनुज खत्री, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य एफ वी ओ झारखंड में शुरु होने वाले मानसून सत्र को लेकर सियासी दल सदन में एक दूसरे को घेरने के लिए रणनीति बनाने में जुट गए हैं। विपक्ष जहां मुद्दों की फेहरिस्त के साथ तैयार है वहीं सत्ता पक्ष विरोधियों को मुद्दा विहीन बता रहे हैं रांची से धीरज ठाकुर की रिपोर्ट

14
Report
Jul 29, 2025 08:51:14
Patna, Bihar:

बिहार की राजधानी पटना में भारी बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह बेहाल हो गया है…पटना के लगभग सभी वीआईपी इलाके जलमग्न हो गई है…मौसम विभाग ने कहा कि पटना में अभी और होगी बारिश... लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है
 

1
Report
SSSHARVAN SHARMA
Jul 29, 2025 08:48:38
Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित शामली स्लग ... चौकी में पुलिस की धुनाई ..... शामली जनपद के झिझाना थानां क्षेत्र की चौसाना चौकी में महिलाओं ने जमकर नाम हंगामा करते हुए पुलिसकर्मी वालों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घटना के दौरान कवरेज कर रहे  स्थानीय व्यक्ति के साथ भी महिलाओं ने मारपीट की घटना की है। ओर जमकर वहीं पुलिस चौकी में महिलाओं ने जमकर बवाल मचा है।वहीं पुलिस अधिकारी कैमरे के सामने इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। ..... आपको बता दे।कि जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के चौसाना चौकी के अंतर्गत गाव जिजोला में एक पिकअप गाड़ी ने दो बाइक सवार मुकेश पुत्र नाथी,प्रवीण पुत्र सुरेश को टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया था। घटना के बाद जहां दोनों मर्तकों के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को पकड़ लिया था।ओर पुलिस को सौंप दिया था। मृतक दोनों राजमिस्त्री का काम करते थे और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पीड़ितों ने पुलिस में तहरीर देकर आगे की कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।वहीं देर रात आरोपियों की गाड़ी से पुलिस द्वारा माल को उतरवा दिया गया। पीड़ितों का आरोप है ।कि पुलिस ने आरोपी गाड़ी वालो से साठगांठ कर आरोपी की गाड़ी से भाड़े का माल उतरवा कर वाहन स्वामी को दे दिया। घटना के बाद जहां सैकड़ो  संख्या में महिलाएं पुरुष चौकी पहुंचे ,और फिर हंगामा करते हुए वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घटना के दौरान जहां कवरेज कर रहे स्थानीय पत्रकार के साथ भी महिलाओं ने बच्चों की की तो वहीं चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं वीडियो तूने हंगामा प्रदर्शन करते हुए कहा है कि और उपयोग की गाड़ी ने हमारे दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया ओर पुलिस ने आरोपियों से मिलकर उनके सामान को उन्हें दे दिया। जबकि घटना के दौरान हम लोगों ने माल से भरी गाड़ी पकड़ कर खुद पुलिस को सौंप थी। श्रवण पंडित  PTC
1
Report
VRVikash Raut
Jul 29, 2025 08:48:26
Deoghar, Jharkhand:
देवघर एंकर चकाई थाना क्षेत्र के माधोपुर के चोरकट्टा गांव में वज्रपात होने से चार युवक गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें आनन फानन में सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जहां एक बच्चे की मौत हो गई घटना के संदर्भ में परिजन ने बताया कि चारों खेत की तरफ मवेशी चराने के लिए निकले थे अचानक आसमानी बिजली चमकी और चारों झुलस गए जिन्हें सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जिसमें अजय रजक की जांच के बाद मौत हो गई वहीं तीन युवक शिवम रजक विपिन रजक और मोहन रजक का इलाज देवघर सदर अस्पताल में किया जा रहा है डॉक्टर चितरंजन पंकज ने बताया कि इस घटना चार लोगों को देवघर सदर अस्पताल लाया गया जहां एक की मौत हो गई वहीं तीन की स्थिति नाजुक है लेकिन डॉक्टरों की टीम तुरंत इलाज कर वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है बाइट परिजन बाइट डॉ चितरंजन पंकज
4
Report
SKSunny Kumar
Jul 29, 2025 08:48:12
Patna, Bihar:
Patna बारिश के बाद राजधानी पटना के कई इलाकों में अभी जल जमाव की स्थिति है पटना के सबसे हाईटेक सड़क अटल पथ के सर्विस रोड की स्थिति भी उसी प्रकार की है..... कई जगहों पर एक फिट तो कई जगहों पर 2 फीट तक जल जमाव है... सड़क के किनारे बनाए गए नाले पूरी तरीके से ब्लॉक हो चुके हैं और यही वह वजह है कि कई जगहों पर भारी जल जमाव की स्थिति है आने-जाने में लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है... Wt, visual, स्थानीय लोग की byte...
4
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 29, 2025 08:47:43
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2907ZRJ_PRTP_MAANG_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : छोटीसादड़ी जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : जर्जर स्कूल भवन बना खतरा, ग्रामीणों ने की मरम्मत की मांग एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी क्षेत्र के हड़मतिया जागीर स्थित सरकारी विद्यालय की जर्जर हालत को लेकर ग्रामीणों, स्कूल स्टाफ और सरपंच ने प्रशासन से तत्काल सुधार की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय की छत कभी भी गिर सकती है, जिससे बच्चों की जान को खतरा बना हुआ है। विद्यालय की स्थिति एक जंगल जैसी हो गई है। उन्होंने बताया कि कई बार प्रशासन को इसकी जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोग बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।
0
Report
VRVIJAY RANA
Jul 29, 2025 08:47:24
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़।  बॉलीवुड में एक बार फिर हुई हरियाणा के नए युवक की  एंट्री   रविंद्र कोहाड़ की मुख्य भूमिका वाली जोरा फिल्म की लॉन्चिंग 8 अगस्त को होगी।  रविंद्र पानीपत के समालखा के रहने वाले हैं।  फिल्म रिलीज़ से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी से की मुलाकात।  मुख्यमंत्री ने फिल्म जगत में बेहतर भविष्य के लिए रविंद्र को दी बधाई। फिल्म की मुख्य भूमिका में है रविंद्र कोहाड़।  रविंद्र हरियाणा पुलिस में कार्यरत हैं। फिलहाल छुट्टी पर फिल्म इंडस्ट्री में कर रहे हैं काम। रविंद्र ने बताया कि वे पिछले कई सालों से इस क्षेत्र में हैं  उन्होंने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और उनकी सिलेक्शन हो गईं। जोरा फिल्म के निर्माता राजीव राय हैं राजीव राय ने मोहरा, गुप्त और  विश्वात्मा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का किया है निर्देशन। --- रविंद्र कोहाड़, अभिनेता
0
Report
PKPradeep Kumar
Jul 29, 2025 08:47:20
Sri Ganganagar, Rajasthan:
नोट - खबर टीवी व वेबसाइट के लिए भेजी गई है जिला रिपोर्टर प्रदीप कुमार नाम :- हर्षपाल मल्होत्रा मोबाइल नंबर :- 99506-40868 जिला: श्रीगंगानगर लोकेशन:- रायसिंहनगर 2807ZRJ_SGNR_PORTEST_R हैडलाइन:- छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन, पुतला जलाकर जताया विरोध एंकर:- रायसिंहनगर में छात्र संघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने मंगलवार को उपखंड कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का पुतला जलाकर अपना आक्रोश जताया।प्रदर्शन के दौरान छात्र नेता मिनी सचिवालय के गेट तक पहुंच गए। जहां पुलिस द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। प्रशासन द्वारा गेट पर ही छात्र नेताओं को रोक दिया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र नेता दिनेश ठोलिया द्वारा किया गया। उन्होंने सरकार पर छात्र हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं किए जाते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बाईट 1 दिनेश ठोलिया छात्र नेता बाईट 2 शशि कालेरा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विजुअल we transfer से https://we.tl/t-xy3xeGxXE3
0
Report
RSRahul shukla
Jul 29, 2025 08:47:16
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड कम्पनी में ट्रक ड्राइवर की हुई मौत, BHEL में ट्रक पर लोहे की चादर लोड करते समय हाइड्रा से लोहे की चादर ट्रक ड्राइवर पर थी गिरी, आजमगढ़ जिले के सिसवा मेहनगर निवासी प्रहलाद यादव की हुई मौत, मौत के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और विधिक कार्यवाही में जुटी, बताया जा रहा है कि BHEL कम्पनी मे लापरवाही के दौरान ट्रक ड्राइवर की हुई मौत, कमरौली थाना क्षेत्र के आद्यौगिक क्षेत्र BHEL का है मामला, बाइट राम निषाद केवट प्रत्यक्षदर्शी
0
Report
RSRahul shukla
Jul 29, 2025 08:47:10
Amethi, Uttar Pradesh:
अपडेट। स्क्रिप्ट । अमेठी - अमेठी में हादसा: BHEL कंपनी में ट्रक ड्राइवर की मौत, लापरवाही के आरोप कमरौली अमेठी अमृत विचार । कमरौली थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (BHEL) में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। लोहे की चादर लोड करते समय ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, आज़मगढ़ जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी ट्रक चालक प्रहलाद यादव BHEL में लोहे की चादर लोड कर रहे थे। इस दौरान हाइड्रा मशीन से उठाई जा रही लोहे की भारी चादर अचानक ट्रक ड्राइवर पर गिर पड़ी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह हादसा कंपनी में सुरक्षा इंतजामों की लापरवाही के कारण हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और विधिक कार्यवाही जारी है। जगदीशपुर कोतवाल धीरेन्द्र यादव ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है परिजनों को सूचित कर दिया गया है शेष विधिक कार्रवाई की जा रही है
0
Report
AJAvinash Jagnawat
Jul 29, 2025 08:47:02
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर में बीती रात मनवा खेड़ा के एकलिंग पूरा गांव में अम्बा खदरा आगंन वाड़ी में झर्झर भवन में कमरे की छत का प्लास्टर भरभराकर गिर गया। गनीमत यह रही है कि उस समय आंगनवाड़ी में कोई मासूम बच्चा ओर स्टाफ नही था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था और किसी की जान भी जा सकती थी। इस बारे में जब सुबह आगंन वाड़ी खुली तो प्लास्टर गिरा दिखा। ग्रामीणों का कहना है कि इस झर्झर भवन के बारे में कई बार पंचायत को अवगत कराया गया लेकिन हालात जस के तस बने हुए । बाईट - विष्णु डाँगी, ग्रामीण
0
Report
MKMohammad Khan
Jul 29, 2025 08:46:33
Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर- Reporter - Dilshad khan Informer - ANJANI KUMAR PARASHAR 9928206174 @vijaypa85829215 हरियाली की ओर जहाजपुर सघन वृक्षारोपण से बदलेगा शहर का मिज़ाज गर्मी की तपिश हो या सांस लेने को स्वच्छ हवा अब जहाजपुर का मिज़ाज बदलेगा। जहाजपुर शहर में एक नई हरियाली की दस्तक हो रही है, और इसकी अगुवाई कर रही है नगर पालिका। राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी "वृक्षारोपण महाभियान" के अंतर्गत शहर के तीन चिन्हित स्थलों पर हजारों पौधे रोपे जा रहे हैं, जिनकी छांव आने वाले कल को ठंडक देगी। मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना (जिसे आम भाषा में शहरी नरेगा कहा जाता है) की सहायता से यह सघन वृक्षारोपण कार्य न सिर्फ हरित भविष्य की नींव रख रहा है, बल्कि स्थानीय लोगों को रोज़गार भी दे रहा है। पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा ने बताया कि जहाजपुर को "हरित जहाजपुर" में बदलने का सपना अब ज़मीन पर उतर रहा है। उन्होंने बताया कि गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अधिक से अधिक छायादार वृक्ष लगाने की आवश्यकता है, और इस दिशा में नगरपालिका संकल्पित है। पालिका ईओ राघव सिंह मीणा के अनुसार, स्वायत्त शासन विभाग जयपुर ने इस वर्ष 7500 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया है। चंबल ऑफिस के सामने की चारागाह भूमि पर जहां पिछले साल 1500 पौधे लगाए गए थे, वहां इस वर्ष 5000 नए पौधों की श्रृंखला जुड़ने जा रही है। तारबंदी, जल प्रबंधन और देखरेख की उचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं ताकि पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। कनिष्ठ तकनीकी सहायक प्रखर भारद्वाज ने बताया कि पिछले साल लगाए गए 5000 पौधों में से लगभग 90 प्रतिशत पौधे अब भी जीवित हैं और कई तो 7 से 8 फीट ऊंचाई तक पहुंच चुके हैं। इससे इस वर्ष की योजना को और बल मिला है। पौधों की खरीद स्थानीय बनास नर्सरी से की जा रही है। नीम, पीपल, बरगद, शीशम, करंज, जामुन जैसे परंपरागत भारतीय छायादार वृक्षों के चयन से न सिर्फ हरियाली बढ़ेगी बल्कि जैव विविधता और पर्यावरणीय संतुलन को भी मजबूती मिलेगी। सिर्फ पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि उनका संरक्षण भी प्राथमिकता में है — इसलिए तारबंदी, गार्ड, पानी की टंकी और वर्षा जल संग्रहण की ट्रेंच का निर्माण भी करवाया जा रहा है।
0
Report
BSBhanu Sharma
Jul 29, 2025 08:46:19
Dholpur, Rajasthan:
सरमथुरा , धौलपुर - सरमथुरा उपखंड में झिरी इलाके से सटी चंबल नदी उफान पर है चम्बल के बढ़ते जलस्तर को देख तटीय इलाके में पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी तटीय इलाकों के लोगों से पानी से दूर रहने के लिए कर रहे समझाइश झिरी पंचायत के शंकरपुर मार्ग पर पहुंचा चम्बल का पानी इस दौरान एसडीएम अमन चौधरी ,थाना प्रभारी कृपाल सिंह , सरपंच प्रतिनिधि संजू जादौन सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद
0
Report
KCKumar Chandan
Jul 29, 2025 08:39:11
Ranchi, Jharkhand:

आज संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी है इसको लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, विपक्ष का रवैया आप सब जानते हैं कैसे सदन को बाधित करना है। पहले दिन ही जब सदन शुरु हुआ तब कहा गया हम चर्चा करेंगे ,लेकिन उनकी मंशा ठीक नहीं , कभी चर्चा में भाग लेना नहीं चाहते हैं। हम कभी चर्चा से नहीं भागे। ये कुछ न कुछ मुद्दा ढूंढ कर खबरों में बने रहना चाहते हैं। एक हफ्ता पूरा वॉक आउट में बदल गया। जनता इसी लिए चुन कर भेजती है क्या प्रश्न काल को भी बाधित करते, किसी चर्चा में भाग नहीं लेते हैं। रक्षा मंत्री ने कहा क्यों चर्चा से भाग रहे पर उनको लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। बाइट ...संजय सेठ, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री

14
Report
BPBHUPESH PRATAP
Jul 29, 2025 08:38:48
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र में चार पहिया वाहनों के टायर चोरी करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए तो वहीं ,पुलिस ने दो बदमाशों को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों की पहचान मनोज और अंकित के रूप में हुई। वही कमिंग के दौरान पकड़े गए बदमाशों की पहचान राहुल और मनीष के रूप में हुई। इन लोगों का एक गिरोह है, जो रेकी करने के बाद चार पहिया वाहनों के टायर चोरी कर लिया करता था और फिर उन्हें बेच दिया करता था फिलहाल पुलिस ने लोगों के कब्जे से 20 टायर ,रिम ,अलोयल व्हील नगदी तमंचा कारतूस और टायर खोलने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
14
Report
Advertisement
Back to top