Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Agra282001

आगरा: रेलवे लाइन बंद से ग्रामीणों का उबाल, अंडरपास बनवाने की मांग

KAKapil Agarwal
Sept 19, 2025 09:02:53
Agra, Uttar Pradesh
आगरा ब्रेकिंग।। ग्रामीणों का हंगामा रेलवे लाइन से रास्ता बंद करने के विरोध में जमकर की नारेबाजी, ग्रामीणों ने भारी संख्या में पहुच अंडरपास बनवाने की मांग, आगरा के शमसाबाद में रेल कर्मचारियों द्वारा रेलवे लाइन पर आवागमन को बंद किए जाने के चलते सुडरई के ग्रामीणों ने किया हंगामा, रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, ग्रामीणों ने रास्ता बने रहने या अंडरपास बनवाए जाने की मांग, ग्रामीणों का कहना है कि स्कूली बच्चे और लोगों को आवागमन के लिए भारी समस्याओं का करना पड़ेगा सामना, शमशाबाद थाना क्षेत्र की सुडरई गांव का मामला।। बाईट। ग्रामीण कपिल अग्रवाल आगरा
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SCSUBIR CHATTERJEE
Sept 19, 2025 11:04:31
Dumka, Jharkhand:report:-subir chatterjee (dumka) ANCHOR :-दुमका झारखंड छात्र समन्वय समिति ने सूर्या हांसदा इनकाउंटर मामले मे झारखंड सरकार से सीबीआई जांच करने की मांग करते हुए दुमका के संथाल परगना महाबिद्यालय से जन आक्रोश महारैली निकाला। छात्र समन्वय समिति ने सूर्या हांसदा के इनकाउंटर को हत्या मान रही है। हजारों कि संख्या मे जुटे छात्र छात्राओं ने जहां सूर्या हांसदा के इनकाउंटर पर न्याय की मांग करते हुए जन आक्रोश महारैली निकाली वहीँ स्वर्गीय सूर्या हांसदा की पत्नी और माँ के साथ साथ परिवार के लोग भी जन आक्रोश रैली मे शामिल होकर बिरोध जताया। झारखंड छात्र समन्वय समिति की रैली सीधो कान्हू चौक होकर टिन बाजार, मारवाड़ी चौक होकर बिरकुंवर सिंह चौक से सम्हारणालय पहुंची। छात्र समन्वय समिति ने कहा कि जनआक्रोश महारेली के माध्यम से हम यह बताना चाहते हैं कि जिस तरह से फर्जी एनकाउंटर करके एनकाउंटर दिखाकर सूर्या हांसदा को मारा गया उसके न्याय को लेकर छात्र समन्वय समिति डीसी के माध्यम से राज्यपाल मुख्यमंत्री राष्ट्रपति जनजातीय आयोग को हम लोग ज्ञापन दे रहे हैं जिसमें यह मांग किया गया है कि सूर्य हसदा के एनकाउंटर की निरपक्ष जांच सीबीआई से होनी चाहिए जिससे उनको न्याय मिल सके। जिस तरह से सरकार चुप्पी साधी हुई है कहीं न कहीं सरकार दोषियों को बचाना चाहते है.। वही स्वर्गीय सूर्या हांसदा की पत्नी ने कहा की हमलोगों को अभी तक न्याय नहीं मिला है हमारे पति का जो इनकाउंटर हुआ है उसका हमलोग सिबिआई जाँच की मांग करते है ज़ब तक न्याय मिलेगा तब तक यह रैली चलती रहेगी आने वाले 6नवम्बर को झारखंड बंद रहेगा। वहीँ स्वर्गीय सूर्या हांसदा की माँ ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा लेकिन उसका जबाब नहीं दिया गया मेरे बेटे का हत्या हुआ है यहाँ हजारों सूर्या हांसदा पैदा हुआ है BYTE :-श्यामदेव हेमब्रम छात्र समन्वय समिति BYTE :-राजीव बास्की छात्र समन्वय समिति BYTE :-निखिल हेमब्रम छात्र समन्वय समिति BYTE :-पत्नी स्वर्गीय सूर्या हांसदा BYTE :-माँ स्वर्गीय सूर्या हांसदा
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 19, 2025 11:04:21
Ranchi, Jharkhand:रांची में डिफेंस एक्सपो ईस्टटेक 2025 का आगाज़ हो चुका है कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान देश की डिफेंस ताकत की चर्चा होने के साथ है...HEC का मुद्दा उठा... VIO 1: डिफेंस एक्सपो ईस्टटेक 2025 के तीन दिवसीय आयोजन की शुरुआत हो चुकी है यह आयोजन रांची में पहली बार हो रहा है...एक्सपो में कुल 200 मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने स्टाल लगाया है..वही लेफ्टिनेंट जनरल राम तिवारी ने कहा कि देश भर के डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा सहयोग रहा है हमें देश में निर्मित हथियार से लड़ना होगा डिफेंस के क्षेत्र में हमें आत्मनिर्भर बना होगा प्रधानमंत्री के शब्द आत्मनिर्भर एक राष्ट्रीय संकल्प है..पिछले 1 वर्ष में 600 करोड रुपए के ऑर्डर डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर को दिए हैं बाइट: राम तिवारी लेफ्टिनेंट जनरल वही रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि इस एक्सपो के माध्यम से राज्य को युवाओं को सेना से जोड़ने का प्रयास है आज पूरा देश ऑपरेशन सिंदूर की गाथा महसूस कर रहा है और देश गर्व कर रहा है देश की सेना ने सिर्फ 23 मिनट में पाकिस्तान की नींव हिला दी अब देश हथियारों का एक्सपोर्ट कर रहा है बाइट: संजय सेठ केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री सीएम हेमंत सोरेन इस आयोजन एक ऐतिहासिक पहल है बताते हुए कहा कि डिफेंस अपने रक्षा शक्ति को कैसे और इसी मजबूती के साथ उद्योग कैसे आगे बढ़े..ईस्ट टेक सिंपोजियम अलग तरह का आयोजन है..हमारे राज्य में परमाणु मानने के लिए पोटैशियम भी उपलब्ध है सरकार इस पहल में हर तरह की मदद करने के लिए तैयार है..देश के सेंसटिव एरिया में HEC भी चिन्हित है..HEC परमाणु के लिए भी समान बनाता रहा लेकिन दुख है कि HEC अब हाशिए पर है बाइट: हेमंत सोरेन सीएम झारखंड इस एक्सपो में भारतीय सेना की पूर्वी कमान और सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (एसआईडीएम) के अधिकारी शामिल है...एक्सपो में कुल 200 मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने स्टोल लगाया है यह सभी कंपनियां देश भर के अलग अलग राज्यों से पहुंची है जिसमें ड्रोन,टैंक, बंकर, तोप,आर्मी किट,आर्मी स्पोर्ट्स वेयर,वेपंस,बाईंनोकुलर्स , बम शेल्टर,नाइट विजन डिवाइस,समेत कई इक्विपमेंट्स की प्रदर्शनी लगी है इस एक्सपो में ब्रह्मोस एयरोस्पेस,डीआरडीओ,इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन,जिंदल,अदानी समेत कई कंपनियों ने डिफेंस इक्विपमेंट्स को लेकर स्टाल लगाए है
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Sept 19, 2025 11:04:13
Moradabad, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग...... AIMPLB के जुम्मे के नमाज के दौरान वफ्फ बिल एवं संसोधन कों लेकर लोगो कों समझाने की अपील का मुरादाबाद मे दिखा बड़ा असर, मुरादाबाद की जामा मस्जिद मे शहर नायाब मुफ़्ती सय्यद फाहद अली ने जुम्मे की नमाज के दौरान माइक से नमाजियो कों समझाया वफ्फ कों लेकर महत्त्व, नायाब मुफ़्ती सय्यद फाहद अली ने तक़रीरे पढ़ते हुए वफ्फ कों लेकर कराई दुआ, इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध कों लेकर भी मुफ़्ती फाहद अली ने गाजा के लिए दुआ पढ़वाई, वहीँ AIMPLB की अपील के बाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर दिखा और मुरादाबाद की जामा मस्जिद क्षेत्र मे लगातार पुलिस और PAC गश्त करती रहीं। नमाज के बाद Zee मीडिया से बात करते हुए बोले शहर नायाब मुफ़्ती फाहद अली ने बयान देते हुए कहा की.... मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड लोगो के मसाइल उठाती है, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ़ से जो वफ्फ के लिए दुआ का एलान किया गया था, वुफ़्फ़ का मतलब होता है जो जगह अल्लाह के नाम पर दान की जाती है....... उनकी हिफाजत के लिए दुआ की गई है, सभी लोगो ने वफ्फ और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के लिए दुआ की है..... ख़ास कर दुआ मे मस्जिदे अफसा और गाजा के अंदर के जो हालात दुनिया के सामने है बेगुहा और बच्चो पर जुल्म किया जा रहा है.... उनके लिए भी दुआ की गई है। मुफ़्ती साहब का कहना है की तकरीर मे बताया गया की वफ्फ क्या होता है.... जो जगह अल्लाह के नाम पर छोड़ दी जाती है उसका मालिक कोई नहीं बस अल्लाह रह जाता है, कोर्ट मे भी आवाज लगती है तो बनाम अल्लाहताला लगती है.... यानि इस जगह, खानखाह, मस्जिद, मदरसे और कब्रिस्तान का मालिक अल्लाहाताला है, लोगो कों समझाया गया है की वफ्फ अल्लाहाताला की मिल्कीयत है इंसकी हिफाहत की जिम्मेदारी हमारी है। वही वफ्फ संसोधन अधिनियम कों लेकर मुफ़्ती फाहद अली बोलने से बचते हुए AIMPLB के नाम का सहारा लेते दिखे, बोले जो जगहे है वफ्फ की ये किसी की निजी प्रॉपर्टी नहीं है इसका मालिक अल्लाहाताला है, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और जमियत उमेला हिंद इसका मुकदमा लड़ रही है इसलिए इसके बारे मे पहले से कहना कोई मुनासिव नहीं, क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट मे है तो हम दुआ ही कर सकते है। Byte :- नायाब मुफ़्ती सय्यद फाहद अली, शहर नायाब मुफ़्ती ईमाम, मुरादाबाद।।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Sept 19, 2025 11:03:51
Jalaun, Uttar Pradesh:स्लग- साढ़े 12 साल बाद मिला इंसाफ, अपहरण फिरौती के मामले में 6 आरोपियों को उम्रकैद की सजा, डकैती कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी प्लेस-जालौन यूपी डेट-19-09-2025 एंकर जालौन के एट थाना क्षेत्र में 23 जुलाई 2013 को हुए एक मेडिकल स्टोर संचालक के अपहरण के मामले में शुक्रवार को डकैती अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए 6 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। और सभी दोषियों पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। साढ़े 12 साल तक चले लंबे ट्रायल के बाद आए इस फैसले ने पीड़ित परिवार को इंसाफ की सांस दिलाई है और अपराधियों के लिए एक सख्त संदेश दिया है। दरअसल, यह घटना 23 जुलाई 2013 की रात की है, जब एट थाना क्षेत्र का एक युवक जो एक मेडिकल स्टोर चलाता था, अपना स्टोर बंद करके घर लौट रहा था। रास्ते में अचानर कुछ बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद अपराधियों ने परिवार से भारी फिरौती की मांग की। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। आखिरकार, 3 अगस्त 2013 को पुलिस की एक टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने न सिर्फ अपहृत युवक को सुरक्षित बरामद किया बल्कि कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। मुठभेड़ में आरोपियों के पास से युवक बरामद हुआ था।मामला दर्ज होने के बाद यह मुकदमा साढ़े 12 साल तक डकैती कोर्ट में चला। इस दौरान लगभग 20 गवाहों ने अदालत में अपनी गवाही दी। अभियोजन पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ मजबूत सबूत पेश किए। डकैती कोर्ट के विशेष न्यायाधीश डॉ. अवनीश कुमार ने इस मामले में अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया। अदालत ने छहों दोषियों को भारतीय दंड संहिता आईपीसी की धाराओं के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई। सातवां आरोपी इस दौरान मृत पाया गया, इसलिए उसके खिलाफ मुकदमा समाप्त हो गया। न्यायाधीश डॉ. अवनीश कुमार ने सजा के साथ ही सभी छह दोषियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। यह जुर्माना न चुकाने पर उन्हें और अधिक कठोर सजा भुगतनी पड़ सकती है। वहीं, महेंद्र विक्रम, अपर शासकीय अधिवक्ता ने कहा, अदालत के इस फैसले से यह संदेश गया है कि गंभीर अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अभियोजन पक्ष की तरफ से सभी सबूत मजबूती से पेश किए गए थे, जिसके आधार पर आरोपियों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई गई। यह फैसला न्यायिक प्रक्रिया में जनता के विश्वास को मजबूत करता है। बाइट:- महेन्द्र विक्रम सिंह--ADGC
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Sept 19, 2025 11:03:29
Panipat, Haryana:2 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA पानीपत में ऑनलाइन गेमिंग रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार; ₹1.27 लाख कैश बरामद ​पानीपत। पानीपत साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर युवाओं और स्कूली बच्चों से ठगी करने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी विपुल चोपड़ा और उसके साथी सनी को गिरफ्तार किया है। ​डीएसपी हेड क्वार्टर सतीश वत्स ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 18 सितंबर को साइबर थाना में एक शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत में बताया गया था कि विपुल चोपड़ा, जो मालडाउन का रहने वाला है, ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लोगों से ठगी करता है, जिसमें विशेषकर बच्चे अधिक शामिल हैं। ​त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी ​शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार तुरंत एफआईआर दर्ज कर साइबर थाना पुलिस द्वारा इन्वेस्टिगेशन शुरू की गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी विपुल चोपड़ा और उसके साथी सनी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। ​डीएसपी वत्स ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पढ़ने वाले बच्चों और जवान लड़कों को यह लालच देकर गेम खिलाते थे कि वे पैसे जीतेंगे, और इसी बहाने उनसे पैसे ऐंठते थे। ​डीएसपी ने बताया कि आरोपियों के ठिकाने पर रेड की, जिसमें भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री और उपकरण बरामद किए गए हैं। बरामद सामानों में शामिल हैं: ​मोबाइल फोन और लैपटॉप ​चेक बुक, पासबुक और एटीएम कार्ड्स (काफी मात्रा में) ​एक हार्ड डिस्क और कुछ मोहरें ​एक इंटरनेट डोंगल ​नोट गिनने की मशीन, जिससे स्पष्ट होता है कि वे भारी मात्रा में पैसों का आदान-प्रदान करते थे। ​₹1,27,675 नकद (कैश) भी बरामद किया गया है। ​पैसा घुमाने का तरीका: डीएसपी ने बताया कि आरोपी पैसे को घुमाते थे। वे कैश को अलग-अलग खातों में जमा कराकर ट्रांजैक्शन करते थे। पुलिस रिमांड में यह पता लगाया जाएगा कि वे कितने समय से इस काम में सक्रिय थे और उनका पूरा रिकॉर्ड क्या है। ​ ​डीएसपी वत्स ने आगे बताया कि अभी तक लगभग 20 से 25 पीड़ित (विक्टिम) की पहचान हो पाई है। उन्होंने आशंका जताई है कि जब वे पूछताछ करेंगे और रिकॉर्ड खंगालेंगे तो पीड़ितों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस रिमांड की अवधि के दौरान सभी पीड़ितों का पता लगाया जाएगा। ​ सतीश वत्स ने जानकारी दी कि इस संबंध में सभी संबंधित बैंकों को सूचित कर दिया गया है और आरोपियों के खाते ब्लॉक करवा दिए गए हैं। पुलिस अब एक-एक खाते की वेरिफिकेशन करेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे खाते फर्जी तरीके से खोले गए थे या नहीं। ​आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और फ़र्दर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड लिया जाएगा ताकि पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जा सके। बाइट सतीश वत्स डीएसपी हेडक्वार्टर
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 19, 2025 11:02:46
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र:हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला तंबाकू, गुटका खैनी, सिगरेट , बीड़ी को। नशा करने से लोगों को कई बीमारियां लगती है जैसे कि कैंसर, टीवी, फेफड़ों खराब, और दांत खराब हो जाते हैं ऐसी चीजों को पब्लिक प्लेस में बेन कर दिया है अगर कोई इन चीजों का सेवन करता मिलता है तो प्रशासन उनका चालान भी करता है ₹20 से ₹200 तक चालान करने का प्रावधान है जिस तरह से गुटका, खैनी, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, के ऊपर जब इस बारे में कुरुक्षेत्र के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के डॉक्टर रमेश सभरवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जो लोग तंबाकू, गुटखा, खैनी, सिगरेट, बीड़ी, का सेवन करते हैं इससे कैंसर, टीवी और भी कहीं बीमारियां लगते हैं और जो इन का सेवन करता पाया जाता है हम उनका चलान भी करते रहते हैं लोगों को जागरूक भी करते हैं जिस तरह से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, बस स्टैंड, लेकिन वहीं पर नागरिकों का कहना है कि बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, से दूर रहना चाहिए और इनके सेवन से कई बीमारियां भी लगती है यह सरकार का अच्छा फैसला है बाईट,,,,डॉ रमेश सभरवाल डिप्टी cmo lnjp अस्पताल कुरुक्षेत्र बाईट,,,जागरूक नागरिक
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Sept 19, 2025 11:02:35
Srinagar, :मौलाना सैयद मुदासिर गिलानी ने पैगंबर के प्रति प्रेम व्यक्त करने पर मुसलमानों के खिलाफ दर्ज एफआईआर की निंदा की Feed TVU 60 Server :- 141 श्रीनगर स्थित शेख अब्दुल कादिर जिलानी दरगाह के इमाम मौलाना सैयद मुदासिर गिलानी ने सलाम टीवी के साथ एक विशेष बातचीत में कहा कि हर मुसलमान पैगंबर मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) से दिल से प्यार करता है और इस प्रेम का इजहार करना आस्था और धार्मिक रीति-रिवाजों का विषय है। उन्होंने इसे "दुर्भाग्यपूर्ण और अलोकतांत्रिक" करार दिया कि केवल पैगंबर के प्रति अपने प्रेम का इजहार करने पर मुसलमानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं। मौलाना गिलानी ने कहा, "पैगंबर मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) के प्रति हमारे मन में असीम प्रेम है और अपने धर्म की प्रशंसा करना हमारा धार्मिक अधिकार है। इस प्रेम का इजहार करने के लिए निर्दोष लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है।"
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Sept 19, 2025 11:01:58
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली में ड्रेनेज सिस्टम ( पानी निकासी ) को लेकर आज एन डी एम सी कन्वेशन सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर , दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता , सांसद बांसुरी स्वराज , संसद योगेंद्र चंदोलिया , पी डब्लू डी मंत्री प्रवेश वर्मा व अन्य नेता उपस्थित रहे दिल्ली को जल भराव से निबटने के लिए नए मास्टर प्लान की बनाने की घोषणा की 57 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट नजफगढ़ , बारापूला , ट्रांस यमुना ड्रेनेज सिस्टम प्रवेश वर्मा दिल्ली में जल भराव की समस्या को दूर करने के लिए ये प्रयास है पिछले सरकार ने जल भराव पर कोई काम नहीं किया हमारी सरकार ड्रेनेज मास्टर प्लान लाई है ये दिल्ली को डूबने से बचाने के लिए है पिछली सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा खाली शीश महल बनाने का काम किया 5 फेस में होगा काम मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली की हर जरूरत के लिए हमारे साथ केंद्रीय शहरी मंत्री साथ है पिछली सरकारों ने छोटी छोटी समस्या पर ध्यान नहीं दिया क्योंकि ना नीति थी न नीयत थी समस्या पर पिछली सरकार का ध्यान नहीं था बारिश में दिल्ली डूबती रही लेकिन समाधान नहीं निकला हम दिल्ली की जनता के लिए 51 साल बाद ड्रेनेज मास्टर प्लान बनाया है ताकि दिल्ली आगे आने वाली बारिश में ना डूबे पिछली सरकार पर जमकर हमला बोला इस ड्रेनेज मास्टर प्लान के लिए 57 हजार करोड़ की आवश्यकता है इतनी बारिश के बावजूद हमारी सरकार ने पानी नहीं आने दिया ये समय की जरूरत है दिल्ली को सीवर की समस्या से नहीं झूझने देगे वोट की ताकत जो दी है आने वाले 50 साल आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली से मेरा बहुत बड़ा संबंध रहा है में दिल्ली का निवासी रहा हु हरियाणा के मुख्यमंत्री रहते हुए दिल्ली की समस्या की जानकारी थी पिछली सरकारों का काम सता भोगना रहा जब से बीजेपी दिल्ली में आई है तब से जनता के कार्य तेजी से हो रहा है दिल्ली देश की राजधानी है दिल भी है आज हमारे पास बहुत अवसर है दिल्ली की जनता के लिए काम करने के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार आज है दिल्ली को डूबने से कैसे बचाए इसके लिए प्लान बनाया गया है जिस भारत सरकार कभी विकास के लिए पीछे नहीं है पिछली सरकार पर तंज कसा एक साल में भलस्वा में कूड़े के पहाड़ को खत्म कर देगे
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Sept 19, 2025 11:01:43
Guwahati, Assam:असम के बाराक घाटी मैं लगातार बारिश के कारण बार स्थिति भयंकर रूप ले रही है देखा जाए तो भारत बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों में जल भराव बहुत ज्यादा होने के कारण लोग बाढ़ से खराब हाल में पहुंच चुके हैं इस दौरान आज बाढ़ से अपने फसल को बचाने के लिए भारत बांग्लादेश सीमा क्षेत्र के काटीगड़ा इलाके में नाव में बैठकर करीबन 400 से भी ज्यादा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ऊपर वाले के पास हाथ फैलाकर खास दुआ का प्रोग्राम पानी के बिच नाव में बैठकर दुआ मांगगी खासतौर से अल्लाह के सामने उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द बारिश रोक कर बार स्थिति को कम करने की लिए खास दुआ मांगे। गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Sept 19, 2025 11:01:34
Ganderbal, :Senior Bharatiya Janata Party (BJP) leader and J&K party president, Ravinder Raina, on Friday visited Asia’s second-largest fruit mandi in Sopore to take stock of the mounting crisis faced by fruit growers and dealers due to the prolonged closure of the Srinagar–Jammu National Highway. During his visit, Raina interacted with growers, dealers, and traders at the mandi and listened to their concerns regarding stranded fruit-laden trucks, delayed transportation, and heavy financial losses. The growers highlighted how the continuous highway blockade has left them distressed, with thousands of apple trucks halted for weeks, resulting in a sharp decline in fruit quality and market value. Expressing solidarity with the growers, Raina assured them that their grievances would be raised at the highest levels of government. He reiterated that the BJP stands shoulder to shoulder with the fruit community in this difficult time and promised that immediate steps will be taken to ensure smoother passage of fruit consignments towards outside markets. “Apple is the backbone of Kashmir’s economy, and we will not allow growers to suffer due to administrative lapses. Necessary interventions will be made to safeguard the interests of traders and farmers,” Raina said while addressing the gathering. He further emphasized that “Govt is one, there is no dispute, LG and state govt jointly work for benefit of people,” underscoring that all efforts are being made in unison to address the crisis. Fruit dealers, on their part, urged the government to prioritize perishable fruit trucks on the highway, demanding swift restoration of traffic movement. They expressed hope that the BJP leadership’s intervention will bring tangible relief to the sector, which is already grappling with challenges from erratic weather and fluctuating market prices. The visit by the BJP leader is seen as significant, as it comes at a time when mounting frustration among growers has led to protests and calls for stronger government action. Raina’s assurance of solidarity has been welcomed cautiously, with growers waiting to see concrete results on the ground. The fruit mandi of Sopore, considered the largest economic hub of North Kashmir, continues to mirror the anxiety of the valley’s growers, who remain on edge as every passing day adds to their losses
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top