Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Agar Malwa465441

आगर मालवा के भुट्टे: बारिश में गर्मागरम स्वाद का मजा लें!

KYKaniram yadav
Jul 17, 2025 09:06:17
Agar, Madhya Pradesh
एंकर - आगर मालवा जिले से निकलने वाले नेशनल हाइवे पर इस समय वाहनों ओर लोगो का हुजूम दिखाई देने लगा हे जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह हे यहाँ का सुहाना मौसम ओर यहाँ के मशहूर भुट्टे। क्या हे वहाँ की खासियत हम आपको दिखाते हे। वीओ- बारिश की बूंदा बांदी, आम लोगो का वहाँ से निकलना, पहाड़ी इलाका ओर उसपर गर्मा गरम भुट्टे। ये हे आगर मालवा से गुजरने वाला नेशनल हाइवे जिसपर इस समय पुरुष महिला ओर बच्चों का खासा हुजूम दिखाई दे रहा हे। यहाँ से जो भी कार या बाइक गुजरती हे वे यहाँ रुककर मोसम के साथ साथ प्रकृति ओर गर्मा गरम भुट्टे का आनंद लेते दिखाई दे रही हे। दरअसल आगर मालवा का यह क्षेत्र पुरी तरह से पहाड़ी हे ओर यहाँ सोलर पंखो की भरमार हे, हर तरफ हरियाली ओर उसपर यहाँ हाइवे के दोनो तरफ भुट्टे की दर्जनों अस्थाई दुकाने लगी होती हे। आसपास के निवासी यहाँ भुट्टे की दुकान लगाकर अपने रोजगार की व्यवस्था भी करते हे , दुकानदारों की माने तो यहाँ बड़ी दूर दूर तक के लोग रुकते हे ओर यहाँ के भुट्टो का आनंद लेते हे। यहाँ ये दुकानदार ग्राहकों को गर्मागर्म भुट्टे सेक कर खिलाते हे ओर ऐसे मे उनकी आमदनी भी बड़ी हे। बाइट - तूफान दुकानदार वीओ - फिलहाल यह पुरा क्षेत्र यहाँ के भुट्टो की वजह से काफी मशहूर होने लगा हे। लम्बी दूरी हो या आसपास के लोग यहाँ बारिश के मौसम मे प्रकृति के साथ साथ भुट्टो का आनंद लेते दिखाई देते हे। बाइट - विजेंद्र राहगीर बाइट - राजेश राहगीर बाइट - कान्हा राहगीर वीओ - आपको बता दे की मक्का की खेती के लिए यह इलाका काफी मशहूर हे यहाँ के किसान इस मौसम मे अन्य फसलों के साथ मक्के की खेती भी प्रमुखता से करते हे ओर यही वजह हे की यहाँ के भुट्टे ताजे होने के साथ साथ स्वादिष्ठ होते हे जो राहगीरों को अपनी ओर खींचते हे
5
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top