Back
ब्रेन डेथ के बाद रोहिन के अंगों से मिलेंगे नए जीवन के अवसर!
PSPradeep Soni
Aug 31, 2025 05:03:15
Jaipur, Rajasthan
चौमूं जयपुर
रोहिन के अंगों से दूसरे लोगों को मिलेगा नया जीवन..!
ब्रेन डेथ के बाद परिजनों ने लिया साहसिक निर्णय
परिजनों ने अंगदान करने का लिया बड़ा निर्णय
राजावास के पास हुए सड़क हादसे में घायल हुए थे दो भाई
चिकित्सकों ने रोहिन को किया ब्रेन डेथ घोषित
सिर में चोट लगने से 19 साल के रोहिन शर्मा की हुई ब्रेन डेथ
शव का आज गागोरियो की ढाणी में होगा अंतिम संस्कार
पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने SMS पहुंचकर परिजनों को बंधाया ढांढस
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MCManish Chaudary
FollowSept 01, 2025 06:35:12Pithoragarh, Uttarakhand:
धारचूला - आज सुबह एलागाड़ nhpc पावर हाउस टनल फिर हुई बंद दुबारा रात भर की भारी बारिश से टनल के गेट मैं आये बोल्डर, हुई टनल बंद,
टनल मैं कार्य कर रहे कर्मचारी फसे टनल के अंदर
जिला प्रसासन के द्वारा टनल खोलने की हर संभव कोशिश की जा रही हैं
लेकिन बारिश के चलते पहाड़ी से लगातार पत्थर आने से टनल खोने का कार्य नहीं किया जा पर रहा हैं
लोकल प्रशासन की टीम नें फसे कर्मचारियों को सभी जरुरी खाने पिने का सामान मुहैया करवा दिया हैं
प्रशासन का कहना हैं की घबराने के कोई बात नहीं हैं
प्रशासन लागातार रिस्क में बना हुआ है जैसे ही मौसम सही होता है और फल के पत्थर आने बंद हो जाते हैं तो टनल का दरवाजा फिर से खोल लिया जाएगा और जितने भी अंदर कर्मचारी है उनको सही तरीके से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया जाएगा
प्रशासन लगातार कर्मचारी से संपर्क बनाए हुआ है । बता दे कि देर रात से हो रही बारिश भी कही न कही रेस्क्यू कार्य मैं बाधा बनी हुई है ।
विजुअल
0
Report
ADArvind Dubey
FollowSept 01, 2025 06:34:50Robertsganj, Uttar Pradesh:
Anchor: सोनभद्र जनपद में संपत्ति विवाद ने रिश्तों को तार-तार कर दिया। बेटियों के नाम संपत्ति कर देने पर बेटे ने अपने ही पिता को बेरहमी से पीट डाला। यही नहीं, इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
VO: चोपन थाना क्षेत्र के गौरव नगर में एक पिता ने बेटे के व्यवहार से परेशान होकर अपनी संपत्ति बेटियों के नाम कर दी थी। इसी बात से नाराज बेटे ने पिता पर हमला कर दिया।
पीड़ित पिता का आरोप है कि बेटा निर्माण कार्य के दौरान ईंट-बालू पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था, जब उन्होंने विरोध किया तो बेटे ने गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से पिटाई कर दी।
इस मारपीट में पिता की कमर और पैर में गंभीर चोट आई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
0
Report
MSManish Sharma
FollowSept 01, 2025 06:34:42Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ ब्रेकिंग
अलीगढ़ महानगर में हुई अधिक बारिश के चलते रामघाट रोड पर भरा पानी,
बजरंग बल कार्यकर्ताओं ने नाव चला कर किया विरोध प्रदर्शन,
भाजपा मेयर प्रशांत सिंघल के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
अक्सर बारिश के दौरान महानगर में होता है जल भराव,
नगर निगम के खिलाफ की नारेबाजी,
स्मार्ट सिटी के तहत अरबो रुपए खर्च होने के बावजूद भी नहीं रुक रहा महानगर में जलभराव,
महानगर वासियों को जल भराव की वजह से होना पड़ता है परेशान,
मेयर के खिलाफ देखने को मिला आम आदमी का गुस्सा,
अलीगढ़ के रामघाट रोड पर हुआ भारी जल भराव।
0
Report
YNYogesh Nagarkoti
FollowSept 01, 2025 06:34:32Bageshwar, Uttarakhand:
Anchor:बागेश्वर के पौसारी गांव की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। कुछ दिन पहले बादल फटने के बाद यहां तबाही का मंजर ऐसा था कि लोग आज भी उस खौफनाक रात को याद कर सिहर उठते हैं। गांव वीरान है, घर जर्जर हालत में हैं और जिंदगी अब राहत शिविरों में कट रही है। देखिए हमारी खास रिपोर्ट…"
वीओ :ये तस्वीरें हैं पौसारी गांव की… जहां जिंदगी जैसे थम सी गई है।5 ग्रामीणों को खोने के बाद 60 से ज्यादा परिवार अब अपने घरों में नहीं, बल्कि राहत शिविरों में रह रहे हैं। वजह—वो रात, जब बादल फटने के बाद नदियां उफान पर आ गईं और पूरा गांव तबाही के मलबे में बदल गया।सरकार की ओर से राहत शिविरों में हर सुविधा जरूर दी जा रही है… लेकिन सवाल ये है कि आखिर ये लोग यहां कब तक रहेंगे? अपने ही गांव की ओर अब लौटने की हिम्मत किसी में नहीं बची।
Byte 01-रविंदर, ग्रामीण बच्चा
Byte 02-कमला कोहली, ग्राम प्रधान पौसारी
वीओ :ग्रामीण अब विस्थापन की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जिस गांव में कभी खुशियां बसी थीं, वो अब श्मशान में बदल चुका है। और वहां लौटना उनके लिए नामुमकिन है।ग्रामीणों का कहना है कि राशन तो मिल रहा है, लेकिन बनायेंगे कहाँ. ना पानी है, ना चूल्हा, मकान कब सर पर आ जाये ये भी नहीं पता.
Byte 03-तारा राम, ग्रामीण
Byte 04-आरसी तिवारी, CDO
फाइनल वीओ :पौसारी के ये परिवार अब नई जिंदगी की शुरुआत चाहते हैं। सवाल है कि सरकार कब तक इनके सपनों का नया आशियाना बसाने में मदद करेगी?
0
Report
SKSundram Kumar
FollowSept 01, 2025 06:34:21Patna, Bihar:
पटना ब्रेकिंग
रिपोर्ट सुन्दरम
राहुल गाँधी पहुचे पटना
वोटर अधिकार यात्रा में होंगे शामिल
आज वोटर अधिकार यात्रा का अंतिम दिन
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowSept 01, 2025 06:34:13Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना–जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में मारपीट,
दो महिला में हुई मारपीट,
महिलाओं ने एक दूसरे को जमीन पर गिराकर की मारपीट,
झगड़ने वाली दोनों महिलाएं बताई जा रही हैं प्राइवेट अस्पतालों की दलाल,
दोनों महिलाएं सरकारी अस्पताल से प्रसुताओं को बहला फुसला कर ले जाती है प्राइवेट अस्पतालों में,
दोनों महिला दलालों की मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल,
वायरल वीडियो में दोनों के द्वारा की जा रही है एक दूसरे से मारपीट,
मरीज और मरीजों के अटेंडर एक दूसरे को समझाते हुए आ रहे हैं नजर,
शहर की शासकीय अस्पताल की मैटरनिटी बोर्ड का मामला,
जांच में जुटी अस्पताल चौकी पुलिस,
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowSept 01, 2025 06:34:01Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
सलमान लाला का भोपाल हमीदिया अस्पताल में चल रहा पोस्टमार्टम
इंदौर से परिजन पहुंचे हमीदिया अस्पताल
कल सीहोर रोड पर मिला था खंती में सलमान लाला शव
बीते दो दिनों से लापता था सलमान लाला
0
Report
NJNitish Jha
FollowSept 01, 2025 06:33:45Mumbai, Maharashtra:
0109ZNNITISHMANTRALAY_WT
TVU 42
server 83
महाराष्ट्र के कोने-कोने से आए मराठा आरक्षण के लिए मराठा आंदोलनकारी ने मुंबई दक्षिण मुंबई की तमाम हाई प्रोफाइल इलाकों में अपना डेरा डाल रखा है, जिसके चलते आम मुंबईकरो को फिलहाल काफी मशक्कत और कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में आपको बता दे दक्षिण मुंबई के हाई प्रोफाइल इलाके में जहां पर मंत्रालय मौजूद है और मंत्रियों के सरकारी निवास स्थान भी है और उस ही जगह महाराष्ट्र भाजपा कार्यालय भी है उस इलाके में काफी बड़ी संख्या में पुलिस सुरक्षा बल तैनात की गई है।
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowSept 01, 2025 06:33:37Churu, Rajasthan:
चूरूविधानसभा- सरदारशहर
लोकेशन-सरदारशहर
स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत
मोबाइल-9024381575
@ manoj98346
सरदारशहर।
सोनपालसर गांव के पास रहस्यमय तरीके से अचानक धंसी जमीन,
अचानक जमीन धंसने से ग्रामीण आए दहशत में,
करीब 60 फीट की दूरी पर 50 फीट गहरी धंसी जमीन,
मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद,
ग्रामीणों की ओर से स्थानीय प्रशासन को दी गई सूचना,
ग्रामीणों के अनुसार अभी भी धीरे-धीरे और धंस रही है जमीन
0
Report
ANAnil Nagar1
FollowSept 01, 2025 06:33:17Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण एवं युवाओं से संवाद
0
Report
STSharad Tak
FollowSept 01, 2025 06:33:12Sirohi, Rajasthan:
सिरोही पालड़ी एम से बड़ी खबर
तेज़ बहाव में तहसीलदार की गाड़ी रपट से उतरी नीचे
आदिवासी गांव कलदरी की ओर जा रहे थे स्टाफ के साथ
गाड़ी में तहसीलदार, ग्राम सेवक और अधिकारी सवार थे
बाल-बाल बचे तहसीलदार और पांच जनों का स्टाफ
गंगा वेरी के पास मढी रपट पर हुआ हादसा
गाड़ी दलदल और बहाव में फंसने से मची अफरा-तफरी
गनीमत रही कि नहीं हुई कोई जनहानि
प्रशासन की टीम धरना स्थल तक नहीं पहुंच सकी
आदिवासी कलाराम की मौत के बाद धरना स्थल जा रहे थे तहसीलदार
0
Report
DTDinesh Tiwari
FollowSept 01, 2025 06:33:06Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
प्रदेश के सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए आज सरकारी स्कूलों में मनाया जा रहा है हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम,,, स्कूली बच्चों व शिक्षकों के सम्मान से विद्यालय को जोड़ने के लिए यह कावायद शुरू की गई है,,, जिससे कि शिक्षकों में बच्चों में यह भावना पैदा हो कि उनका विद्यालय उनके लिए आत्म सम्मान है,,, उनका स्वाभिमान है उसकी हर व्यवस्थाओं को अच्छी बनाए रखा जाए,, इसके लिए प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालय में आज शिक्षकों व स्कूली बच्चों ने मिलकर पांच शपथ ली,,, इन शपथ को निभाने के साथ ही स्कूल की तमाम व्यवस्थाएं भी दुरुस्त की जाएगी,,, और उन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए ही आज स्टाफ ने बच्चों के साथ शपथ ली है,,,ऐसे में स्कूल में स्वच्छता अनुशासन व हरित बनाने के साथ-साथ विद्यालय के माहौल को सद्भावना चरित्र निर्माण के लिए तैयार करने की शपथ ली गई,,, ऐसे में अब स्कूली बच्चों व शिक्षकों की समान जिम्मेदारी बन जाती है कि स्कूल के तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाए।
0
Report
SKSATISH KUMAR
FollowSept 01, 2025 06:32:43Jaspur, Uttarakhand:
स्लग रामनगर के ढिकुली गांव में अनियंत्रित होकर पलटी बस,तेज रफ्तार में आ रहे जिप्सी व टेंपो वाहन को बचाने के चक्कर मे हुआ हादसा
शहर रामनगर
रिपोर्टर सतीश कुमार
एंकर.- नैनीताल जिले के पर्यटन नगरी रामनगर से सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया, ढिकुली गांव के पास कुमाऊं गढ़वाल मोटर यूनियन की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई,बस में एक दर्जन से ज्यादा यात्री सवार थे, हादसे में छह लोग घायल हुए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, सभी घायलों को तुरंत रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां से गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
सुबह का सफर बना हादसा:
प्रत्यक्षदर्शियों व यात्रियों के अनुसार, हादसा सुबह लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर हुआ,यूनियन की बस संख्या UK 04 PA 0430 सुबह करीब 7 बजे रामनगर से चौखुटिया-जौरासी के लिए रवाना हुई थी, जैसे ही बस ढिकुली के तरंगी और मन्नू महारानी रिजॉर्ट के बीच पहुंची, सामने से तेज रफ्तार में एक जिप्सी और एक टेंपो आ गया,बस चालक प्रताप सिंह ने दोनों वाहनों को बचाने के लिए बस को साइड में किया,इसी दौरान बस का अगला पहिया सड़क किनारे कच्चे हिस्से में धंस गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटते ही यात्रियों में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई.
ग्रामीणों की तत्परता से बचीं जानें:
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे,उन्होंने तुरंत बस की खिड़कियां तोड़ीं और अंदर फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला,ग्रामीणों ने ही एम्बुलेंस और पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी,यात्रियों को बाहर निकालने में ग्रामीणों की तत्परता से बड़ी राहत मिली और घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सका.
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया:
हादसे में घायल हुए छह लोगों को एम्बुलेंस की मदद से रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया,इनमें से दो गंभीर घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, अन्य चार को प्राथमिक उपचार उपचार रामनगर के सयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है.
अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दीपा ने बताया कि दो गंभीर घायलों को हाथ-पांव में फ्रैक्चर की चोटें आई हैं,फिलहाल सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.
ड्राइवर ने बताई हादसे की वजह:
बस चालक प्रताप सिंह ने हादसे की वजह सामने से तेज रफ्तार में आ रही जिप्सी और टेंपो को बताया,उन्होंने कहा कि यदि सीधी टक्कर होती तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी, इसीलिए उन्होंने बस को साइड में मोड़ा, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई,चालक ने दावा किया कि हादसा उनकी गलती से नहीं हुआ, बल्कि सामने से आ रहे वाहनों की लापरवाह ड्राइविंग की वजह से हुआ है.
प्रशासन की प्रतिक्रिया:
मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी रामनगर प्रमोद कुमार ने कहा कि हादसे के समय बस में एक दर्जन से ज्यादा यात्री सवार थे,ड्राइवर के अनुसार सामने से आ रही तेज रफ्तार जिप्सी और टेंपो को बचाने के चक्कर में बस सड़क किनारे पलट गई,सभी घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचा दिया गया है और गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
एसडीएम ने बताया कि हादसे की जांच कराई जा रही है,साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और ओवरस्पीड वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं.
रामनगर-ढिकुली मार्ग पर हुआ यह हादसा यात्रियों के लिए भयावह अनुभव साबित हुआ,हालांकि ग्रामीणों और प्रशासन की तत्परता से सभी यात्रियों को समय पर उपचार मिल सका और बड़ी जनहानि टल गई,हादसे में घायल छह लोगों में से दो की हालत गंभीर है और उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
बाकी यात्रियों को भी हल्की चोटें बताई जा रही है लेकिन वह लोग अपने अपने गंतव्य को रवाना हो गए है.
बाइट नम्बर एक प्रताप सिंह,घायल बस ड्राइवर
बाइट नम्बर दो महेंद्र सिंह, घायल यात्री
बाइट नम्बर तीन जगत सिंह,घायल यात्री
बाइट नम्बर चार प्रमोद कुमार,उपजिलाधिकारी रामनगर
0
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowSept 01, 2025 06:32:33Chowk, Uttar Pradesh:
स्टोरी हेडलाइन- महाराजगंज आज से शुरुआत हुई नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान जिले के कई पेट्रोल पंपों में दिखी लापरवाही,बिना हेलमेट भी देते दिखे पेट्रोल
स्टोरी फीड स्लग-0109zup_mghj_helmet_fule
स्टोरी लोकेशन- महराजगंज
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर- उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सड़क सुरक्षा को लेकर आज से नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान की शुरुआत की है। 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने के प्रति प्रेरित करना है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग हेलमेट पहनकर लें। जिससे सड़क पर चलते समय उनकी सुरक्षा हो सके । महराजगंज जनपद में आज इस अभियान की शुरुआत होने के बाद से कई पेट्रोल पंपों पर लोग बिना हेलमेट के फ्यूल लेते- दिखे पेट्रोल पंप कर्मचारी भी कड़ाई से इसका पालन नहीं करते दिखाई दे रहे हैं
जी मीडिया का कैमरा जब ऐसे पेट्रोल पंपों पर पहुंचा तो कैमरा देखकर वहां हड़कंप मच गया कर्मचारी बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों को पेट्रोल देने से मना करने लगे। वहीं सरकार का अभियान लोगों की सुरक्षा के लिए अहम मान जा रहा है ताकि लोग हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक हो जिससे उनके जान माल की सुरक्षा हो सके। वही जिला प्रशासन द्वारा पेट्रोल पंप एवं आसपास की जगह पर पोस्टर बैनर के माध्यम से हेलमेट पहन कर फ्यूल लेने की अपील की जा रही है। लेकिन पेट्रोल पंपों के कर्मचारियों की लापरवाही खुलेआम दिख रही है।
वॉक थ्रू ऑन नो हेलमेट नो फ्यूल
0
Report
PKPravesh Kumar
FollowSept 01, 2025 06:32:26Ayodhya, Uttar Pradesh:
INPUT - रूसी तेल से ब्राह्मण कर रहे मुनाफाखोरी... ट्रंप के सलाहकार नवारो का जातिगत हमला को लेकर अयोध्या से सन्त की बाइट।
Byte - सीताराम दास महंत साकेत भवन मन्दिर अयोध्या
0
Report