Back
स्कूल में एबीवीपी कार्यकर्ताओं का हंगामा: प्रिंसिपल से चर्चा की मांग!
RKRupesh Kumar
Jul 31, 2025 09:03:21
Betul, Madhya Pradesh
3 घंटे से स्कूल परिसर में हंगामा कर रहे एबीपी के कार्यकर्ता
छात्रों को तिलक और कलवा उतरवाने का है आरोप
स्कूल की प्रिंसिपल से चर्चा की कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ता मांग
लंबे समय से मांग पूरी नहीं होने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रिंसिपल रूम में घुसने का किया प्रयास
पुलिस के साथ फिर हुई एबीवीपी कार्यकर्ताओं की झड़प
मिशनरी स्कूल का स्टाफ भी उतरा मैदान में
पुलिस कर रही स्थिति संभालने का प्रयास
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
YSYeswent Sinha
FollowAug 01, 2025 05:45:32Nawada, Bihar:
पकरीबरावां प्रखंड के गंगटी गांव में खेत के अंदर से सावन में निकला प्राचीन शिवलिंग, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, पूजा-अर्चना शुरू
नवादा के पकरीबरावां प्रखंड के गंगटी गांव के एक खेत में उस वक्त सनसनी फैल गई जब खेत जुताई के दौरान मिट्टी के नीचे दबा शिवलिंग मिला। खेत में हल चलाने के क्रम में जब हक किसी कठोर वस्तु से टकराया, तो किसान को शक हुआ कि मिट्टी के अंदर कुछ है जब मिट्टी हटाकर देखा गया तो एक प्राचीन शिवलिंग दिखाई दिया।
जैसे ही शिवलिंग मिलने की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को मिली, मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने वहीं पूजा-अर्चना शुरू कर दी। अगरबत्ती, फूल, जल आदि से शिवलिंग की विधिवत पूजा की जा रही है। श्रद्धालुओं द्वारा ‘बोल बम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि यह स्थान अब धार्मिक स्थल के रूप में विकसित हो सकता है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि यह शिवलिंग काफी प्राचीन प्रतीत हो रहा है।
फिलहाल, पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है और लोग दूर-दराज से दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 01, 2025 05:45:23Ujjain, Madhya Pradesh:
मंगलनाथ मंदिर में पुजारी भारती परिवार द्वारा बिना मंदिर प्रशासन की अनुमति के लगाए गए सीसीटीवी कैमरे गुरुवार को हटा दिए गए। मंदिर प्रशासक के.के. पाठक ने बताया कि मंदिर के गर्भगृह, मुख्य द्वार के सामने और पीछे की ओर निजी रूप से कैमरे लगवा दिए गए थे, जिसकी जानकारी मंदिर प्रबंध समिति को नहीं दी गई थी।
मामले की जानकारी मंदिर प्रशासक के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष को दी गई। इसके बाद SDM के निर्देश पर पुजारी श्री राजेंद्र भारती से चर्चा कर सभी कैमरे निकलवा दिए गए।
मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की तकनीकी या संरचनात्मक व्यवस्था के लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
0
Report
AKAMAR KANE
FollowAug 01, 2025 05:32:54kolhapur, Maharashtra:
Ngp Divya Deshmukh 121
live u ने फीड पाठवले
-------
नागपूर
महिला बुद्धिबळ विश्वचषक विजेतेपद मिळवल्यानंतर बुद्धिबळपटू दिव्या देशमुखने पहिली विस्तृत मुलाखत झी 24 तासला दिलीय...वयाच्या पाचव्या वर्षापासून बुद्धिबळाचे धडे गिरवणाऱ्या दिव्याने
14 वर्षांची तपश्चर्या, कठोर परिश्रम केल्यानंतर हे विजेतेपद साकारले आहे... अगदी बालवयापासूनच टीव्ही,कार्टून सारख्या गोष्टींचा त्याग केला... आत्ताच्या तरुणाई खुणावणा-या अनेक गोष्टीपासून ती दूर राहिली. आज विश्वचषक विजेतेपद मिळवले असले तरी 2012 मध्ये पुदुच्चेरी येथे सात वर्षांखालील वयोगटात राष्ट्रीय स्पर्धेत मिळवलेले तिचे विजेतेपद तिच्यासाठी सर्वात स्पेशल आहे... आई-वडिलांनी तिच्यासाठी केलेली धडपड... किंबहुना तिच्या आईने तिच्यासाठी केलेला त्याग याची जाणीव प्रत्येक क्षणाला तिला आहे... जॉर्जियातील विश्वचषक बुद्धिबळ स्पर्धेच्या फायनलमध्ये कोनेरु हम्पीविरुद्ध तिने दबाव झूगारून कोणते दिव्यास्त्र वापरून विजय मिळवला... युवा बुद्धिबळपटूंसाठी प्रेरणास्थान असलेल्या दिव्याने त्यांच्यासाठी कोणता संदेश दिलाय... बालवयातील पहिले प्रशिक्षक राहुल जोशींपासून वर्तमान प्रशिक्षकांपर्यंत मिळणाऱ्या प्रशिक्षणाचा तिला कसा फायदा मिळत गेला...बुद्धिबळ विश्वात वंडर गर्ल नावाने ओळखणाऱ्या दिव्या देशमुखच्या दिव्य कामगिरी बाबत संवाद साधलाय आमचे प्रतिनिधी अमर काणे यांनी
1
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 01, 2025 05:32:27Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@ sanwarm52344848
आसींद नगर पालिका क्षेत्र में जर्जर इमारतें कस्बे वासियों को हादसे को दे रही है निमंत्रण
आसींद नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डों में वर्ष पुरानी इमारतें जर्जर हो चुकी है और हादसे को दे रही है निमंत्रण मानव सेवा समिति के अशोक निरंकारी ने बताया कि ब्राह्मणों का मोहल्ला, लक्ष्मी नारायण बड़ा मंदिर, हॉस्पिटल रोड शंकरदेव विद्यालय चौक मैं वर्षों पुरानी इमारतें पूरी तरह जर्जर हो चुकी है लोगों का आना-जाना बना रहता है रोगियों का भी हॉस्पिटल रोड पर जाना आना रहता है वर्षा के समय किसी भी समय हादसा गठित हो सकता है नगर पालिका द्वारा इंजरी मार्टन का नगर में सर्वे कराया जाकर इन झरझर इमारतें के मालिकों को नोटिस देकर इनको धवसत कराया जाए ब्राह्मणों के मोहल्ले में वार्ड की महिलाओं ने बताया कि इमारतें कई वर्षों पुरानी है इनमें जहरीले जीव जंतु पनप रहे हैं जिससे मोहल्ले में भय का वातावरण बना हुआ है यह मुख्य मार्ग है कभी भी हादसा हो सकता है इसे तुरंत प्रभाव से नगर पालिका द्वारा सर्वे करवा कर मकान मालिकों को नोटिस दिया जाए की मार्ट झज्जर होने से गंदगी पनप रही है वर्षा के समय मच्छरों की है भरमार मलेरिया फैलने की भी संभावना यह इमारतें बन रही है कचरा स्थल
वर्जन : - कस्बे में जर्जर इमारते का सर्वे किया जाएगा एवं इन मालिकों को नोटिस देकर मकान मालिकों को पाबंद किया जाएगा, नगरपालिका चेयमैन देवी लाल साहू
बाइट - अशोक निरंकारी, मानव सेवा संस्थान
3
Report
PSPradeep Soni
FollowAug 01, 2025 05:32:14Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
चौमूं में मोबाइल की दुकान से चोरी
CCTV कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना
फुटेज में एक युवक मोबाइल चोरी करता आया नजर
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दुकानदार ने पुलिस थाने में दी शिकायत
एंकर-चौमूं शहर के मुख्य स्टैंड पर एक मोबाइल की दुकान पर दिनदहाड़े मोबाइल चोरी होने की घटना सामने आई है....घटना तीन चार दिन पुरानी बताई जा रही है... दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गई...वीडियो में एक युवक मोबाइल चोरी करता हुआ साफ तौर पर नजर आ रहा है। घटना दोपहर की बताई जा रही है, जब दुकान में कोई नहीं था ...सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक युवक मौका देखकर काउंटर में रखे महंगे मोबाइल फोन को चुपके से उठा लेता है और तेजी से दुकान से बाहर निकल जाता है। दुकान मालिक ने चोरी का पता चलते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी...पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
3
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 01, 2025 05:32:05Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एंकर - छतरपुर के बडामलहरा मे ज्वेलर्स की दुकान से एक नाबालिग लडका सोने की कीलों से भरा डिब्बा लेकर रफूचक्कर हो गया , चोरी की पूरी वारदात दुकान के बाहर खड़ा एक संदिग्ध व्यक्ति सी सी टी वी में कैद हो गया,,जिसे पुलिस ने दबोच लिया और पुलिस टीम के साथ चोर गिरोह की धर पकड़ में लग गई है ,दुकानदार ग्राहकों के साथ आभूषण बेचने में व्यस्त था,तभी एक नाबालिग लडके ने नाक में पहनने वाली सोने की कीलों से भरा डिब्बा उठाकर दुकान के बाहर खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति के साथ मौका ए वारदात से भाग गया, चोरी पूरी घटना दुकान की सी सी टी वी में कैद हो गई ,दुकानदार की सूचना पर थाना पुलिस ने तत्परता बरतते हुए सी सी टी वी
फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति को बाईक सहित पुलिस बल के साथ दबोच कर नाबालिग लड़को महिलाओं से चोरी करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने को लेकर संदिग्ध ठिकानो पर छापामार कार्यवाही में जुटी हुई हैं
बाइट-राजेश कुमार सोनी-दुकानदार
1
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowAug 01, 2025 05:31:57Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल का जोधपुर दौरा
सर्किट हाउस में आम जनता की मुलाकात
जी मीडिया से भी की खास बात
कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल आज जोधपुर प्रवास पर है जहां सर्किट हाउस में उन्होंने आमजन से मुलाकात की साथ ही अधिकारियों को जनता के तुरंत काम करने के निर्देश दिए जी मीडिया से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जनकल्याण के लिए भजनलाल सरकार प्रतिबद्ध है राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी चोरों पर चल रही है और जोधपुर में इस बार यह एक ऐतिहासिक आयोजन होगा बरसात से सड़कों के हाल पर बात करते हुए पटेल ने कहा कि 15 अगस्त से पहले शहर की लगभग सभी सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाएगा पटेल से खास बातचीत की हमारे संवाददाता भूपेंद्र बिश्नोई ने
3
Report
DSDevendra Singh
FollowAug 01, 2025 05:31:52Bharatpur, Rajasthan:
भरतपुर
भरतपुर विकास प्राधिकरण में भूखंड घोटाला?
आम आदमी का सपना, अफसरों का सौदा बन गया।
सेक्टर 13 के करोड़ों के प्लॉट्स BDA अफसरों ने खुद ही हथिया लिए।
खातेदारों के नाम पर हुए आवंटन, फिर उन्हीं से अफसरों ने प्लॉट खरीद लिए।
BDA के JEN संतोष,AEN रशिमी गुप्ता ,AAO सौरभ फ़ौजदार व RUIDP के XEN राजुल शर्मा ने आवंटन समिति में शामिल होने के बाद भी आवंटी से लिये प्लॉट !
क्या ये सुनियोजित लूट नहीं?
एक ही दिन में आवंटन, उसी दिन पट्टा।
आमजन सालों इंतजार करे और अधिकारी पल में ज़मीन के मालिक बन जाएं?
आवंटन समिति के सदस्य ही बन बैठे भूखंड मालिक।
क्या यही है ट्रांसपेरेंसी और सुशासन?
72-72 वर्गमीटर के भूखंडों का खेल।
हर अधिकारी की पसंद से प्लॉट तय-फिर उन्हीं खातेदारों से खरीदारी।
सीसीएस रूल्स 1971 का खुला उल्लंघन।
बिना सूचना व अनुमति खरीदी गई संपत्ति – क्या होगी कार्रवाई?
जनता को टाल-मटोल, अफसरों को फास्ट ट्रैक।
आमजन आज तक फॉर्म भर रहा है, अफसरों को उसी दिन मिल गया पट्टा।
सेक्टर 13 की 2168 बीघा ज़मीन-एक सुनियोजित अफसराज।
क्या यह BDA नहीं बल्कि ''भ्रष्टाचार डिस्ट्रीब्यूशन अथॉरिटी'' बन गई है?
जांच कब होगी और किस पर होगी,कार्रवाही होगी या नही सवालों के घेरे में?
पूर्व की यूआईटी और वर्तमान में BDA में तैनात रहे अफसरों की भूमिका भी सन्देह के घेरे में ?
4
Report
MTMadesh Tiwari
FollowAug 01, 2025 05:31:40Bihar:
ATTN :- BIHAR DESK/01.08.2025
FROM :MADESH TIWARI/ GOPALGANJ
SLUG:0108_ZBJ_GOP_CURRENCY_R
ANCHOR :- गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली नोटों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 500-500 रुपए के कुल 55 जाली नोट बरामद किए हैं, और साथ ही पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनका उपयोग यह गिरोह आपसी संपर्क और लेनदेन के लिए कर रहा था।
.
दरअसल, इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब कुचायकोट थाना अध्यक्ष आलोक कुमार को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बाजार इलाके में नकली करेंसी का लेनदेन धड़ल्ले से किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की योजना तैयार की और इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई। इसी क्रम में पुलिस ने एक युवक संदीप कुमार को संदेह के आधार पर पकड़ा। जब उससे गहन पूछताछ की गई, तो कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। संदीप कुमार ने स्वीकार किया कि वह नकली नोटों के गिरोह से जुड़ा है और इस गोरखधंधे में चार अन्य साथी भी सक्रिय रूप से शामिल हैं। संदीप की निशानदेही पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाकी चार लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया।
मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि गुप्त पर कुचायकोट पुलिस टीम बनाकर कार्रवाई की। संदीप कुमार की गिरफ्तारी के बाद जब उससे गहराई से पूछताछ की गई, तो बाकी चार अभियुक्तों के नाम उजागर हुए। सभी की गिरफ्तारी हो चुकी है। पूछताछ जारी है और यह आशंका है कि इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।
BYTE :- विजय कुमार मिश्रा, हेड क्वाटर डीएसपी, गोपालगंज।
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 01, 2025 05:31:11Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के पिहोवा वार्ड नंबर 8 में स्थित गुरु रविदास मंदिर के चोरों ने गेट व दानपात्र का ताला तोड़कर नगदी की चोरी, मंदिर परिसर में खड़ी गाड़ी का भी लॉक तोड़ा,पुलिस ने मौके का किया मुआयना
कुरुक्षेत्र;- पिहोवा के वार्ड नंबर 8 में स्थित गुरु रविदास मंदिर का गेट व दान पत्र का ताला तोड़कर चोरों ने दानपात्र में रखी नगदी चोरी कर ली है। मंदिर परिसर में खड़ी एक गाड़ी का भी चोरों ने लोक तोड़ा दिया है। सुबह जब श्रद्धालु आए तो चोरी का पता लगा।जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया है। मंदिर कमेटी के पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल शाम को वह मंदिर का लॉक लगाकर घर चले गए थे। और जब सुबह श्रद्धालु आए तो देखा कि मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर चेक किया तो दान पत्र गायब था। और छत पर जाकर देखा तो दानपात्र का पड़ा हुआ था। लेकिन लॉक टूटा हुआ था। और दानपात्र से नगदी गायब थी। और मंदिर परिसर में खड़ी एक गाड़ी का भी चोरों द्वारा लॉक तोड़ गया है। अभी यह नहीं कह सकते कि दानपात्र से कितनी नगदी और गाड़ी से क्या चोरी हुआ है।
बाईट:-मंदिर कमेटी के पदाधिकारी
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 01, 2025 05:31:04Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- आईआईटी (आईएसएम) धनबाद आज 45वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू शिरकत करेंगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। महामहिम राष्ट्रपति सुबह 11 बजे बरवाअड्डा एयरपोर्ट पहुंचेंगी। इस विशेष अवसर पर उनके साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार केंद्रीय शिक्षा मंत्री बीती रात ही धनबाद पहुंच चुके हैं। राष्ट्रपति के आगमन और कार्यक्रम को लेकर जिले भर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, वहीं शहर में यातायात व्यवस्था में भी आंशिक बदलाव किया गया है। आईआईटी परिसर और मुख्य मार्गों पर सफाई व सजावट कार्य किए गए हैं। दीक्षांत समारोह में इस बार कुल 1250 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां और मेडल प्रदान किए जाएंगे। इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर आईआईटी आईएसएम प्रबंधन काफी उत्साहित है और हर स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। राष्ट्रपति मुर्मू का यह दौरा धनबादवासियों के लिए गौरव का विषय है और जिले में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
0
Report
OTOP TIWARI
FollowAug 01, 2025 05:30:46Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर
गणेशपुर-प्रतापपुर मार्ग पर हाथियों का आतंक,,
फसल तबाह करने के बाद अब हाथियों का झुंड पहुंचा गणेशपुर,,
प्रतापपुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर डेरा डाले हुए हैं हाथी,,
कई दिनों से क्षेत्र में घूम रहे हाथियों से ग्रामीणों में दहशत,,
राहगीरों और स्थानीय लोगों में भय का माहौल,,
वन विभाग अलर्ट, हाथियों से दूर रहने की अपील,,
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में सक्रिय है हाथियों का दल,,
0
Report
RNRandhir Nidhi
FollowAug 01, 2025 05:30:11Gumla, Jharkhand:
*गुमला ब्रेकिंग न्यूज़*
*कोटाम में ऑटो-बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक ही परिवार के पांच घायल, दो मासूम रिम्स रेफर*
गुमला । सदर थाना क्षेत्र के कोटाम गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां ऑटो और बाइक में सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना उस वक्त हुई जब तुसगांव निवासी लक्ष्मण महली अपने परिवार के साथ बाइक से घाघरा गया था। लौटते वक्त कोटाम के पास सामने से आ रहे ऑटो से सीधी टक्कर हो गई। हादसे में लक्ष्मण महली, उनकी पत्नी प्रीति देवी, भतीजा अजीत महली, साढ़े तीन वर्षीय पुत्र प्रिंस महली और एक वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी घायल हो गए।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मासूम बच्चों के सिर में गंभीर चोट लगी है। वहीं लक्ष्मण और अजीत का एक-एक पैर टूट गया और प्रीति देवी को शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों बच्चों को गंभीर हालत में रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ऑटो चालक की तलाश जारी है।
0
Report
Prajapatipur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश जनपद मीरजापुर थाना जिगना में दुष्कर्म की घटना के सात दिन बाद भी अपराधी गिरफ्त से बाहर
उत्तर प्रदेश जनपद मीरजापुर जिगना थाना अंतर्गत ग्राम सभा खैरा में पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर दर भटक रहे है।आपको बतादे बीते 21 जुलाई की मध्य रात्रि में पीड़ित लड़की पलक यादव पुत्री नंदलाल यादव शौच के लिए घर के बाहर निकली। लड़की ने बताया कि पहले से घात लगाकर बैठे दो लोग अपनी बाइक पर जबरजस्ती उठा ले गए थे और उसके बाद गांव के ही राहुल शर्मा पुत्र पंचधारी शर्मा और अनुराग शर्मा पुत्र प्रभात शर्मा ने दुष्कर्म किया।यही नहीं दुष्कर्म के बाद तीन दिन तक अपने घर में बंधक बना कर रखा।चीखती रही,चिल्लाती रही,गिड़गिड़ाती रही लेकिन अपराधियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मुंह बंद रखने को कहा।25 जुलाई के दोप
4
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 01, 2025 05:20:13Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0108ZRJ_PRTP_AAYO_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : अरनोद
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : मुकेश डांगी बने राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने किया सम्मान
एंकर/इंट्रो : राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मुकेश डांगी का अरनोद ब्लॉक में कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं पूर्व विधायक रामलाल मीणा के निर्देशानुसार उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई। डांगी के जिलाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाई और मिठाई खिलाकर खुशी जताई। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश भाटी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने संगठन को मजबूत बनाने और जनहित में कार्य करने का संकल्प लिया।
4
Report