Back
सरकारी स्कूलों के बंद होने पर AAP का जोरदार प्रदर्शन, क्या है सरकार की मंशा?
Jaunpur, Uttar Pradesh
सरकारी स्कूलों को बंद करने के विरोध में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
जौनपुर। प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को बंद करने की नीति के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर सरकार विरोधी नारे लगाए और स्कूल बंदी के आदेश की प्रतियाँ जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शन की अगुवाई आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने की। उन्होंने कहा कि सरकार की यह नीति ग्रामीण और गरीब तबके के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। "सरकारी स्कूलों के बंद होने से बच्चों को दूरदराज इलाकों में पढ़ाई के लिए जाना पड़ेगा, जिससे न केवल शिक्षा बाधित होगी बल्कि ड्रॉपआउट की संख्या भी बढ़ेगी," उन्होंने कहा।
इस मौके पर पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्रा ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “जब से योगी सरकार सत्ता में आई है, तब से अब तक प्रदेश में 26 हजार से अधिक सरकारी स्कूल बंद हो चुके हैं और लगभग 27 हजार और स्कूलों को बंद करने की योजना है। दूसरी ओर 2024 में सरकार ने 27,308 नई शराब की दुकानें (मधुशालाएं) खोल दी हैं।”
उन्होंने कहा कि AAP उत्तर प्रदेश में "पाठशालाएं बंद, मधुशालाएं चालू" की नीति को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके खिलाफ प्रदेश भर में आंदोलन तेज किया जाएगा।
बाइट:---अनुराग मिश्रा पूर्वांचल प्रांत प्रभारी आम आदमी पार्टी
बाइट :---अनीता मिश्रा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement