Back
गाजियाबाद में पुलिस ने बदमाशों से की मुठभेड़, गिरफ्तार किया जोगिंदर बली!
PGPiyush Gaur
Aug 30, 2025 03:03:11
Ghaziabad, Uttar Pradesh
गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने देर रात डीएवी कट पर चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रोकने पर बाइक सवार बदमाश भागने लगे और गिरने के बाद फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर जोगिंदर बली (46) पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी कल्लू उर्फ कृष्ण (36) भी दबोच लिया गया। पुलिस ने मौके से पिस्टल, तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की। जोगिंदर पर गाजियाबाद, बागपत समेत कई जिलों में लूट, स्नैचिंग व चोरी के 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि कल्लू पर 2 मुकदमे दर्ज हैं। घायल को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और दोनों पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बाइट अतुल कुमार सिंह एसीपी शालीमार गार्डन
शॉट्स
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KSKumar Shashivardhan
FollowAug 30, 2025 07:48:38Noida, Uttar Pradesh:
Sambhal playan input
Feed details
गली के shoots
लोगो की बाइट
संजय गुप्ता, समाज सेवक iv
बता रहे है कि ये मकान किसका है, इस पर ताला
जड़ा है।
संभल की उस गली में पहुचा ज़ी न्यूज़ जहा घरों में ताले लगे है, दुकान बंद है। लोग हिंसा के बाद डर के माहौल में पलायन करने पर मजबूर हुए।
ज़ी न्यूज़ की टीम संभल की कोट पूर्वी इलाके में पहुचा। ये गली विवादित इमारत से महज 100 कदम पर है। लेकिन ये गली अब सुनी पड़ी हुई है, घरों, दुकानों पर ताला ज्यादा हुआ है।
24 नवंबर के बाद बचे हुए हिन्दू भी इस गली में अपने घरों में ताला लगा कर मुरादाबाद, दिल्ली नोएडा की तरफ पलायन कर गए
4
Report
FWFAROOQ WANI
FollowAug 30, 2025 07:48:29Srinagar, :
Sakina Itoo Health Minister :-
Fees 2c Here :-
श्रीनगर: स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर में स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि मरीजों की देखभाल को आसान और कुशल बनाने के लिए सरकारी अस्पतालों में विभिन्न सुविधाएँ शुरू की गई हैं।
मंत्री ने यह भी घोषणा की कि 458 शिक्षण कर्मचारियों को उच्च पदों पर पदोन्नत किया गया है और भविष्य में बेहतर सेवाएँ प्रदान करने के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
घाटी में हाल ही में आई बाढ़ जैसी स्थिति का उल्लेख करते हुए, सकीना इटू ने ज़ोर देकर कहा कि भविष्य में ऐसी चुनौतियों से बचने के लिए नदियों और नालों की सुरक्षा करना सरकार और जनता दोनों की सामूहिक ज़िम्मेदारी है।
0
Report
AKAnkit Kunwar
FollowAug 30, 2025 07:48:25Noida, Uttar Pradesh:
कर्णप्रयाग
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट पहुंचे थराली
आपदाग्रस्त गांव मोपाटा का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद चेपडो पहुंचे राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट
आपदाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट
0
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowAug 30, 2025 07:48:15Lakhimpur, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra
लखीमपुर खीरी के धौरहरा वन रेंज के बसंतापुर गांव में घुसे एक तेंदुए के बच्चे को ग्रामीणों ने घेर कर लाठी डंडों की सहायता से काबूकर वन विभाग के हवाले कर दिया। पकड़े गए इस तेंदुए के बच्चे की उम्र अभी 1 वर्ष से कम बताई जा रही है। पकड़ने के दौरान तेंदुए के चोटें आई हैं। तेंदुए के पकड़े जाने के खबर पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ग्रामीण लाठी , डंडों के सहारे तेंदुए पर काबू पाने की कोशिश करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं एक शख्स ने तेंदुए का मुंह पकड़ रखा है जबकि अन्य लाठी के सहारे उसके शरीर दबाव डालने की कोशिश करते नजर आ रहे है।
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 30, 2025 07:48:08Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया
मोबाइल 9214650451
सुजानगढ़
अतिवृष्टि के बाद सुजानगढ़ दौरे पर रहे सांसद राहुल कस्वां पहुंचे सुजानगढ़
सुजानगढ़ में अतिवृष्टि के बाद बिगड़े हालातों का लिया जायजा
सांसद ने अधिकारियों की कार्यशैली पर जताया दुख
कहा " 150 करोड़ अमृत योजना में हुए खर्च, लेकिन फिर भी सुजानगढ़ के हाल बदहाल"
अधिकारियों को तीन दिनों में पानी निकासी के दिए निर्देश
दौरे के दौरान विधायक व सांसद का हुआ घेराव
एंकर...
सुजानगढ़ में रविवार को हुई बारिश के बाद क्षेत्र के हालात बिगड़े हुए है। बिगड़े हालात का जायजा लेने चूरू सांसद राहुल
कस्वां ने सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल के साथ अतिवृष्टि के बाद जलभराव वाले वार्डो का दौरा किया। इस दौरान सांसद राहुल कस्वा ने पानी निकासी में संसाधनों की कमी और ढ़िलाई को प्रशासन का फेलियर बताया। वहीं विधायक मनोज मेघवाल ने राज्य सरकार पर कांग्रेस के समय स्वीकृत 80 करोड़ रुपए की ड्रेनेज योजना को लेकर रोकने का आरोप लगाया। विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा ड्रेनेज योजना के टेंडर कर दिए गए थे, लेकिन वर्तमान सरकार समीक्षा के नाम पर पिछले डेढ़ साल से वर्क ऑर्डर जारी नहीं कर रही है। जलभराव से परेशान वार्ड 31,29,32 के लोगों ने पंचायत समिति में अधिकारियों की बैठक लेकर बाहर निकले सांसद राहुल, विधायक मनोज मेघवाल का घेराव कर लिया। लोगों ने पंचायत समिति का गेट बंद कर लिया..और उनके वार्डो में पंप लगाने की मांग की। जिसके बाद सांसद ने एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा को अतिरिक्त पंप लगाने व तीन दिन में पानी निकासी के प्रबंध करने के निर्देश दिए। जिस पर वार्ड वासियों ने सांसद को बाहर जाने दिया।इससे पहले
सांसद राहुल कस्वां ने चापटिया तलाई, एफसीआई गोदाम, नाथो तालाब, होली धोरा क्षेत्र पहुंचे.. एफसीआई का दौरा किया। दौरे के दौरान अधिकारियों ने पानी निकासी के प्रबंध को लेकर जानकारी दी। एसडीएम, आयुक्त, नगरपरिषद के अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए सांसद कस्वां ने कहा की शहर में अमृत योजना मिशन के तहत 150 करोड़ रुपए खर्च हुए थे, लेकिन फिर भी शहर के आज ये हालत है। उन्होंने सिवरेज योजना के कार्यों में अनियमिताओ पर नाराजगी जताई। विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार में स्वीकृत 80 करोड़ रुपए की ड्रेनेज योजना के टेंडर हो चुके हैं, लेकिन वर्तमान सरकार पिछले डेढ़ साल से वर्क ऑर्डर जारी नहीं कर रही है। मीडिया से बातचीत में सांसद ने कहा की पानी निकासी के प्रबंध करने का काम अधिकारियों का है, कलेक्टर से बात करके सुजानगढ़ में और संसाधन भेजे जाएंगे व पानी निकासी के प्रबंध किए जायेंगे। निरीक्षण में विधायक मनोज मेघवाल, सभापति नीलोफर गौरी, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल मौजूद रहे।
बाइट_ राहुल कस्वां, सांसद (ब्लैक शर्ट )
बाइट_ मनोज मेघवाल, विधायक सफेद शर्ट
0
Report
AKAnkit Kunwar
FollowAug 30, 2025 07:47:59Noida, Uttar Pradesh:
Visuals- मुख्यमंत्री जी का गाजीपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा
0
Report
KSKumar Shashivardhan
FollowAug 30, 2025 07:47:390
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 30, 2025 07:47:33Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय मे एक अस्सी वर्षीय एक बृद्ध महिला की संदेहास्पद अवस्था मे मौत सबालो के घेरे मे है। चर्चा है की महिला की मौत किसी के द्वारा गला दबा कर कर दी गई है। बताया जाता है की महिला अपने भैसूर के यहाँ रहती थी जबकि उसका पति अपने चचेरे भाई के साथ रहा करता था। महिला को कोई बाल बच्चा नहीं है इसी बीच आज उसकी संदेहास्पद अवस्था मे मौत हो गई है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकिन उसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज कर आगे की कारवाई मे जुटी हुई है। घटना तेयाय ओपी क्षेत्र के बसही गावं की है। महिला की पहचान तेयाय ओपी क्षेत्र के वार्ड नंबर दो बसही के रहने वाले गीता महतो के लगभग अस्सी वर्षीय पत्नी श्रीबती देवी के रूप मे हुई है। इस मामले मे महिला के पति गीता महतो ने बताया की महिला घर मे सोई हुई थी तभी उसकी अचानक से मौत हो गई है। उसको कोई बाल बच्चा नहीं है। उसकी पत्नी उनके भाई के घर मे रहा करती थी जबकि वो अपने चचेरे भाई के घर मे रहता है। उसकी पत्नी बीमार थी तभी उसकी मौत अचानक से हो गई है इसके पीछे किसी का कोई हाथ नहीं है। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले कर आई है। वही इस मामले मे तेयाय ओपी के चौकीदार ने बताया की महिला की संदेहास्पद अवस्था मे हो गई है। ग्रामीणों का कहना है की सोये अवस्था मे किसी ने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी है। जाँच के बाद ही सब कुछ अस्पस्ट हो पायेगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।
बाइट - गीता महतो - महिला का पति
बाइट - चौकीदार
0
Report
SKSundram Kumar
FollowAug 30, 2025 07:47:24Patna, Bihar:
लोकेशन छपरा
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से हाथ मिला करके बात करते हुए वोटर अधिकार यात्रा में नजर आए
0
Report
NKNished Kumar
FollowAug 30, 2025 07:47:15Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद
लोकेशन पटना
बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह के साथ आज केंद्रीय मंत्री ललन सिंह मोकामा और बाढ़ यात्रा के लिए एक साथ निकले, इससे पहले ललन सिंह ख़ुद अनंत सिंह में सचिवालय स्थित आवास पर पहुंचे ….इस दौरान समर्थकों ने खूब नारेबाजी भी की । ललन सिंह पूर्व विधायक अनंत सिंह के आवास पर अपनी गाड़ी से पहुंचे उसके बाद अनंत सिंह के साथ उनकी गाड़ी में सवार होकर रवाना हो गए ।
0
Report
KSKumar Shashivardhan
FollowAug 30, 2025 07:47:100
Report
AKAnkit Kunwar
FollowAug 30, 2025 07:47:03Noida, Uttar Pradesh:
एंकरपहाड़ो में भारी बारिश के कारण दुश्वारियां कम होने का नाम नही ले रही है । भारी बारिश के कारण पहाड़ी से मलवा आने पर कर्णप्रयाग नैनिसेंण मोटरमार्ग दो दिनों से बंद पड़ा है । जिससे कपीरी पट्टी के दर्जनों गांवों का संपर्क मुख्य बाजार से कट गया है । मार्ग के बंद लोगो को मीलों पैदल चलना पड़ रहा है ।
बीओ 1 / बरसाती मौसम में पहाड़ो में जगह जगह लैंडस्लाइड होने से लोगो की मुश्किलें बढ़ रही है । दोनों से बाधित कर्णप्रयाग नैनिसेंण मोटरमार्ग अभी तक नही खुल पाया है । लोकनिर्माण विभाग की मशीनें मार्ग को खोलने में तो लगी है लेमिन मार्ग अधिक स्थानों पर बन्द होने के कारण मार्ग को खुलने में वक्त लग सकता है । स्थानीय लोगो का कहना है कि सड़क बन्द होने के कारण स्थानीय लोगो के साथ साथ कर्मचारियों को भी दिक्कतें उठानी पड़ रही है ।
बाईट / राकेश नेगी स्थानीय
बाईट / महाबीर कंडवाल स्थानीय
0
Report
KSKumar Shashivardhan
FollowAug 30, 2025 07:46:530
Report
HBHemang Barua
FollowAug 30, 2025 07:46:46Noida, Uttar Pradesh:
X-ATISHI
कालकाजी मंदिर में सेवादार योगेंद्र सिंह जी की निर्मम हत्या ने साफ़ कर दिया है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।
अपराधियों को न पुलिस का डर है, न कानून का .. आज दिल्ली जंगलराज में बदल चुकी है, जहाँ अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और आम दिल्लीवासी की सुरक्षा भगवान भरोसे है।
बीजेपी की 4 इंजन की सरकार पूरी तरह से फ़ेल हो चुकी है।
0
Report
KSKumar Shashivardhan
FollowAug 30, 2025 07:46:410
Report