Back
मधेपुरा में चोरी के आरोप में युवक की हत्या, पुलिस ने की दो गिरफ्तारी!
SKShankar Kumar
Aug 31, 2025 04:49:22
Madhepura, Bihar
मधेपुरा मे चोरी के आरोप मे एक युवक को खम्भे से बांधकर की गयी पिट पीटकर हत्या, मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस, एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने कहा इस मामले मे दो आरोपी की हुई है तत्काल गिरफ्तारी, आगे की प्रक्रिया मे जुटी है पुलिस। दरअसल मधेपुरा जिले के भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत धुरगांव की है घटना। जहां देर रात चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बेलारी थाना क्षेत्र के गिदराही वार्ड संख्या 01 निवासी जामुन यादव के 40 वर्षीय पुत्र अमोद कुमार के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि अमोद रात करीब 11 बजे मधेपुरा से दवाई लेकर पैदल ही अपने गांव आ रहा था। जब धुरगांव वार्ड संख्या 12 जागीर तोला पहुंचा तो बुचन ऋषिदेव, पानो देवी, कारी ऋषिदेव समेत 10-12 अज्ञात लोगों ने उसे पकड़ लिया और स्कूल के पिलर में बांधकर लाठी-डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। वहीं बुचन ऋषिदेव ने बताया कि रात करीब एक बजे चार चोर उनके घर में घुसा था। एक चोर गेट के रस्सी को काट कर अंदर घुस गया जिससे हमलोगों की नींद खुल गई। हमने उसे पकड़ लिया और कारी ऋषिदेव के दरवाजे पर पहचान के लिए के गए। उसके दरवाजे पर उसे छोड़ दिया और हमने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। तब तक में काफी लोग पहुंच गए और उससे पूछताछ करने लगे। इसी दौरान लोगों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट किया। सुबह में मृतक के परिजनों को जानकारी मिली। तब उसे अपने साथ ले गए। परिजनों ने बताया कि मृतक अमोद यादव व्यवहार कुशल व्यक्ति थे। चोरी का आरोप गलत है। मृतक अमोद मवेशी खरीद-बिक्री का काम करता था। मृतक के पुत्र बाबुल कुमार ने बताया कि धुरगांव से किसी ने फोन कर बताया कि तुम्हारे पापा को मार कर फेंक दिया गया है। तब हमलोग गए तो देखा कि मेरे पापा का शव स्कूल के पास रखा हुआ था। तब हमलोग शव लेकर अपने गांव आए। बाद में पता चला कि जागीर टोला के लोगों ने चोरी का आरोप लगाकर उनके पापा को मार दिया। उन्होंने कहा कि मेरे पापा चोरी नहीं करते थे। झूठा आरोप लगाकर उसकी हत्या की गई है।इस मामले को लेकर मृतक की बेसुध माँ ने बताया कि मेरे बेटे को जानबूझ कर मार दिया मेरा बेटा चोर नहीं था ना हीं कभी कोई गलत आरोप लगा है। वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि तत्काल दो आरोपी को गिरफ्तार की गयी है शेष लोगों की पहचान कर बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी।
बाइट: मृतक के माँ।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Itia Thok, Uttar Pradesh:
इटियाथोक।थाना क्षेत्र के लाला पुरवा में रविवार देर शाम को पुलिस व एसओजी टीम के ज्वाइंट ऑपरेशन में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। इसके बाद पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया है। बताया जाता है, 19 अगस्त को इटियाथोक थाने में तैनात रहे सिपाही राघवेंद्र शाही की बुलेट बाइक इन्हीं बदमाशों ने चोरी की थी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी।
0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
FollowSept 01, 2025 06:05:35Noida, Uttar Pradesh:
राष्ट्रपति पुतिन, प्रधानमंत्री मोदी और वे अपनी द्विपक्षीय बैठक के गंतव्य तक एक ही कार में यात्रा करते हुए नजर आए
1
Report
PSPramod Sharma
FollowSept 01, 2025 06:05:25Noida, Uttar Pradesh:
REP - PRAMOD SHARMA भारत का कुख्यात गैंगस्टर मैनपाल बादली हिरासत में लिया गया
कम्बोडिया में हिरासत में लिया गया
हरियाणा का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मैनपाल बादली को करीब 10 दिन पहले कम्बोडिया में हिरासत में लिया गया
भारत की सेंट्रल एजेंसिया और हरियाणा पुलिस कम्बोडिया में मौजूद
हरियाणा पुलिस ने इस पर ₹7 लाख का इनाम घोषित कर रखा था।
सुरक्षा एजेंसियां और हरियाणा पुलिस किसी भी वक्त भारत लेकर आ सकती है इस गैंगस्टर को
29 अगस्त 2018 को परोल पर जेल से बाहर आया था मैनपाल जिसके बाद विदेश में जाकर अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा था
मैनपाल पर हत्या समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। जेल में रहते हुए भी हत्या करने का आरोप है।
शुरुआत में ट्रैक्टर रिपेयर का काम सीखता था, लेकिन साल 2000 में अपने चाचा की हत्या के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखा।
हरियाणा पुलिस की सूची में मैनपाल बादली नंबर-1 मोस्ट वांटेड बदमाश है।
गैंगस्टर मैनपाल बादली को भारत की सुरक्षा एजेसिया जल्द भारत लाने में जुटी है
3
Report
RNRajesh Nilshad
FollowSept 01, 2025 06:05:10Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर ब्रेकिंग
राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले बुलंद.. जोरा स्थित यूको बैंक में चोरी की कोशिश.. शातिर चोर कांच तोड़कर बैंक में घुसे.. काफी देर तक चोरी का किया प्रयास.. लॉकर नहीं तोड़ पाने पर समान अस्त व्यक्त कर भागने की आशंका.. मौके पर पहुंची पुलिस.. तेलीबांधा थाना क्षेत्र का मामला..
0
Report
AVArun Vaishnav
FollowSept 01, 2025 06:04:39Jaipur, Rajasthan:
0109ZRJ_JPR_CM_ASSM_R
0109ZRJ_JPR_CM_ASSM_R
0109ZRJ_JPR_CM_ASSM_R
0109ZRJ_JPR_CM_ASSM_R
0109ZRJ_JPR_CM_ASSM_R
0
Report
KRKishore Roy
FollowSept 01, 2025 06:02:33Noida, Uttar Pradesh:
0109ZRJ_JPR_CM_ASSM_R
0109ZRJ_JPR_CM_ASSM_R
0109ZRJ_JPR_CM_ASSM_R
0109ZRJ_JPR_CM_ASSM_R
0
Report
NPNishit Pancholi
FollowSept 01, 2025 06:02:28Noida, Uttar Pradesh:
REP - VISHAL 0109ZN_KNP YOGI CHILD
जनता दर्शन कार्यक्रम में
कानपुर की बच्ची मायरा अपनी माँ के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुँची।
मायरा ने सीएम से कहा कि – मेरा एडमिशन करा दीजिए, मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूँ।”
मुख्यमंत्री ने बच्ची की बात सुनते ही तुरंत अधिकारियों को उसके एडमिशन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
0
Report
STSumit Tharan
FollowSept 01, 2025 06:01:37Jhajjar, Haryana:
राधा स्वामी कॉलोनी में भरा बारिश का पानी, लोग परेशान
अधिकारियों के काट चुके हैं चक्कर लेकिन नहीं हो रहा समाधान।
जल भराव के कारण बीमारी होने का भय
स्कूली बच्चों को भी इस पानी में से ही गुजर कर जाना पड़ता है
अधिकारी कर रहे हैं अनदेखी
झज्जर।
शहर की राधा स्वामी कालोनी में तीन से चार फीट तक बारिश का पानी भरा हुआ है। कालोनी में बरसाती पानी का स्तर सड़क के लेवल तक पहुंच गया है। कालोनी में पानी भरने के चलते लोगों को बाहर आने व जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राधा स्वामी कालोनी निवासी राजकुमार, सरोज, महेंद्र, ललित, जयबीर, कृष्णा देवी, ओमपति, रामनिवास सहित अन्य लोग प्रशासन से पानी निकालने की गुहार लगा रहे हैं।
बरसात के दिनों में हर बार शहर की राधा स्वामी कालोनी वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पिछले कई दिनों से राधा स्वामी कालोनी में तालाब जैसी स्थिति बनी हुई है। कालोनी में तीन से चार फीट तक बरसाती पानी भरा हुआ है, जिसके चलते कालोनी वासियों का जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है।कालोनियों वासियों को दिनचर्या के सामान लाने के लिए अब सोचना पड़ रहा है। कालोनी से रोजमर्रा के लिए अपने काम-काज या फिर सरकारी नौकरी पर जाने वाले लोगों को घुटनों-घुटनों तक भरे हुए पानी से निकल कर अपने काम पर जाना पड़ता है। इसके अलावा कालोनी में भरा हुआ पानी स्कूल व कॉलेज में जाने वाले बच्चाें के लिए भी परेशानी का कारण बना हुआ है।
सरकार व प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। शहर की राधा स्वामी कालोनी में गलियां कच्ची होने के चलते लोगों को हादसा होने का डर भी बना रहता है। इसके अलावा कालोनी में अधिक पानी भरने के चलते कई लोगों के तो घरों में भी पानी भर गया है। प्रतिदिन लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। राधा स्वामी कालोनी में पानी भरने के चलते लोगों को बीमारी फैलने का डर भी बना हुआ है। वहीं इसके अलावा कई लोगों को लगातार पानी में से आने-जाने के चलते खुजली भी होने लगी है। वहीं पानी में जहरीले जीवों का भी डर बना रहता है।
गीता भुक्कल ने की चिंता जाहिर
राधा स्वामी कालोनी में पानी भरने के चलते विधायक गीता भुक्कल ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने एक बार फिर से झज्जर की हालत को बद से बदतर बताया है। उन्होंने कहा है कि इस बार बरसात भी ज्यादा हुई और जलभराव को रोकने की दिशा में भी प्रशासनिक स्तर पर कोई काम नहीं हुआ है, जिसकी वजह से झज्जर की हालत काफी खराब है। पंप सेट पूरी तरह से पानी निकालने के लिए लगाए नहीं गए है।
बाइट कॉलोनी वासी
वोकथरु
झज्जर
सुमित कुमार
0
Report
DRDivya Rani
FollowSept 01, 2025 06:01:28Panchkula, Haryana:
पंचकूला। मोरनी हिल्स में लगातार बारिश के बाद हालात गंभीर होते जा रहे हैं। छामला गांव की नदी उफान पर आ गई है, जिसके चलते पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। स्थिति इतनी विकराल हो गई कि ग्रामीणों का आना-जाना पूरी तरह बाधित हो गया है।
इसी बीच निजी कंपनी द्वारा खडूनी गांव के लिए बनाया गया करीब एक करोड़ रुपये की लागत का पुल भी तेज बहाव में बह गया। पुल बहने से गांव का संपर्क मार्ग टूट गया है और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोग प्रशासन से तत्काल राहत कार्य शुरू करने और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में बार-बार ऐसी स्थिति पैदा होती है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता।
0
Report
DRDivya Rani
FollowSept 01, 2025 06:01:20Panchkula, Haryana:
पंचकूला। मोरनी-पंचकूला मार्ग पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। सड़क पर किचड़ (कीचड़) जमा होने के कारण एक यात्री बस फिसलकर खाई की ओर जा रही थी। तभी चालक की सूझबूझ और त्वरित निर्णय के चलते बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई।
यह घटना भूड़ी के पास हुई। हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी और कोहराम मच गया। हालांकि समय रहते बस को नियंत्रित कर लिया गया, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मोरनी-पंचकूला मार्ग की मरम्मत और रखरखाव की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
0
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowSept 01, 2025 06:01:13Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम -बंधवाड़ी गांव के ग्रामीण में लामबंद
गांव में की पंचायत 51 सदस्य कमेटी का गठन
बंधवाड़ी ट्रीटमेंट प्लांट में नहीं डालेगा कूड़ा -ग्रामीण
कूड़े को रोकने के लिए राजनेता और प्रशासनिक अधिकारियों से करेंगे मुलाकात
नहीं हुआ समाधान तो ट्रीटमेंट प्लांट में जड़ेंगे ताला और नहीं डालने देंगे एक भी कूड़े का दाना
बंधवाड़ी गांव के ग्रामीण आर पार की लड़ाई के मूड में
गुरुग्राम और फरीदाबाद में हो सकती है कूड़े की समस्या
वी ओ 1
गुरुग्राम के बंधवाड़ी गांव के बंधवाड़ी कूड़ा ट्रीटमेंट प्लांट में हर रोज 1500 टन कूड़ा डाला जाता है जो की गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले का है लेकिन आप इसी कूड़े को लेकर अब ग्रामीण लामबंद होते हुए दिखाई दे रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि कूड़े की वजह से उनका वाटर लेवल पूरी तरह से खराब हो चुका है और आप पूरा गांव कैंसर की जकड़ में फसता जा रहा है जिसकी वजह से ग्रामीणों का जीवन पूरी तरह से संकट में फसता जा रहा है इसी को लेकर एक पंचायत का आयोजन किया गया और इस पंचायत में 51 सदस्य कमेटी का गठन किया और यह कमेटी अब स्थानीय पार्षद विधायक मंत्री और संसद से लेकर हर राजनेता तक गुहार लगाएगी और हर प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करेगी ग्रामीणों का ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासनिक अधिकारी और राजनेता उनकी बात नहीं सुनते हैं तो फिर वह एक महापंचायत करेंगे और आसपास के गांव के लोगों को भी इकट्ठा करेंगे क्योंकि न केवल बंदवाड़ी बल्कि आसपास की ग्रामीण भी इस बनवारी ट्रीटमेंट प्लांट से परेशान है
बाइट, स्थानीय निवासी
बाइट, स्थानीय निवासी
बाइट, स्थानीय निवासी
वीओ-2
ग्रामीणों की माने तो आसपास के गांव के लोगों के साथ पंचायत कर वह बनवारी ट्रीटमेंट प्लांट का पूरी तरह से ताला लगा देंगे और एक भी कूड़े का दाना इस बनवारी ट्रीटमेंट प्लांट में नहीं डालने देंगे चाहे उन्हें सरकार और प्रशासन से आर पार की लड़ाई ही क्यों ना लड़नी पड़े लेकिन बंदवाड़ी में अब गुरुग्राम और फरीदाबाद का कूड़ा नहीं डालेगा अगर ऐसा हुआ तो कहीं ना कहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद दोनों जिले कूड़े के देर में तब्दील होते हुए नजर आएंगे जिसकी वजह से आने वाले वक्त में फरीदाबाद और गुरुग्राम वीडियो को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है वैसे ही इन दोनों गुरुग्राम कूड़ा घर बना हुआ है उसे जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं लेकिन अगर बैंडबवरी ट्रीटमेंट प्लांट पर अगर ग्रामीण ताला झाड़ने में कामयाब होते हैं तो फिर यह कूड़े के देर और बढ़ सकते हैं
0
Report
SMSandeep Mishra
FollowSept 01, 2025 06:00:58Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
-डिंडोरी में जबलपुर अमरकंटक नेशनल हाइवे पर डुंगरिया गांव के पास यात्री बस ने पिकअप और तूफान वाहन को टक्कर मार दी इस भीषण हादसे में दर्जन भर यात्री घायल बताये जा रहे हैं।सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।..टक्कर के बाद यात्री बस ग्रामीण के घर में घुसी....वहीं बस की टक्कर से तूफान वाहन2पलट गया है।
0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowSept 01, 2025 06:00:50Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -माता-पिता की लड़ाई झगड़े से परेशान 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नवागढ़ स्कूलपारा का है। मृतिका का नाम सानिया परवीन है।बताया जा रहा है किशोरी के पिता शराब पीने के आदि थे। शराब पीकर आए दिन लड़ाई झगड़ा करते थे। जिसको देखकर किशोरी परेशान होने लगी थी। घटना बीती देर रात की है जब पिता शराब पीकर मां से लड़ाई झगड़ा करने लगे। जिसको देख बेटी बर्दाश्त नहीं कर पाई और घर में दुपट्टे से फांसी लगा ली। मां जब कमरे में गई तो फांसी लगा देख आननफ़ानन में किशोरी को फांसी से उतार मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया है। किशोरी के उठाए कदम से परिजन सदमे में है। वही मोहल्ले में शोक का माहौल है। अस्पताल चौकी पुलिस किशोरी के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
बाईट_01_मोहम्मद बाबर_स्थानीय
0
Report
MSManuj Sharma
FollowSept 01, 2025 06:00:19Solan, Himachal Pradesh:
भारी बारिश के चलते कालका शिमला नेशनल मार्ग NH 5 कंडाघाट के पास अवरुद्ध / यातायात बाधित
लगातार हो रही बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है हिमाचल की राजधानी को जोड़ने वाले NH 5 कंडाघाट के पास अवरुद्ध हो गया है जिसके चलते सड़क मार्ग में सेकड़ो वाहन फ़स गए हैं फ़िलहाल सड़क को खोलने का कार्य चल रहा हैं
0
Report
APAshwini Pandey
FollowSept 01, 2025 06:00:14Mumbai, Maharashtra:
आभिनेत्री सुमोना ने अपने साथ मराठा आरक्षण की माँग करने वालो द्वारा किए गए बदसलूकी को लेकर किया पोस्ट
इस्टाग्राम पर किया पोस्ट
अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती कपिल शर्मा शो में दिखाई देती है
उन्होंने अपने insta पर पोस्ट कर बताया की कल मराठा आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे कुछ लोगों ने उनके साथ कैसे बदतमीजी की है..
हालांकि सुमोना इसकी कोई शिकायत पुलीस से नहीं की
लेकिन अपने insta post के ज़रिय खुद पर हुए अभद्रता और दक्षिण मुम्बई के लोगों को हो रही परेशानी पर नाराज़गी जताई
0
Report