Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ashoknagar473331

करीला धाम में मां जानकी के दरबार में हुआ अद्भुत प्रसव!

NJNeeraj Jain
Jul 17, 2025 15:34:47
Ashoknagar, Madhya Pradesh
अशोक नगर - मां जानकी के दरबार करीला में हुई डिलेवरी, - परिजनों ने कहा अपना नाम स्वयं लेकर आया बच्चा, - परिवार जिन्होंने बच्चे का नाम लव रखा, - भगवान राम के छोटे बेटे का नाम लव था, - करीला धाम की ऐसी मानता है की माता सीता ने अपने दोनों पुत्र लव और उसको इसी जगह जन्म दिया था, - इसी करीला धाम में आज एक माता ने माता सीता के सामने ही अपने पुत्र को जन्म दिया, - मां और बेटे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर में भर्ती कराया गया है जहां दोनों स्वस्थ बताया जा रहा है, एंकर - बहादुरपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध करीला धाम मंदिर में बुधवार सुबह एक बच्चे ने जन्म लिया है, बच्चे की मां उमा पत्नी सुनील आदिवासी उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के ककरेला गांव से ट्रैक्टर ट्रॉली में परिजनों के साथ मंगलवार को मां जानकी मंदिर क़रीला आई थी, उसे नौ माह का गर्भ था, मंगलवार रात्रि को सभी लोग मंदिर परिसर के बाहर टीन शेड में रुके हुए थे कि महिला को प्रसव वेदना शुरू हो गई। परिजनों ने स्थानीय दुकानदारों से नंबर पूछ कर जननी एक्सप्रेस को फोन किया लेकिन जब तक जननी एक्सप्रेस आती, तब तक प्रसूता दर्द से कराह रही थी। अंततः साथ में आईं अन्य महिलाओं ने मां जानकी को प्रणाम कर ट्रॉली में ही प्रसव कराने का निर्णय लिया और पांच मिनट में आसानी से प्रसव हो गया और एक स्वस्थ बेटे ने जन्म लिया, इसके बाद जच्चा बच्चा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर में भर्ती कराया गया। बहादुरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती प्रसूता उमा की सास ने बताया कि जब बहू का पेटदर्द हुआ तो वह सभी घबरा गए थे। लेकिन उन्होंने मां जानकी के दरबार में अर्जी लगाई कि जैसे उनके बेटे का जन्म क़रीला में हो गया था वैसे ही इनके बेटे का जन्म हो जाए। परिजनों ने बेटे का नाम लव रखा है, उनका कहना है कि अपना नाम वह स्वयं लेकर आया है। बाइट - उमा बाई (प्रसूता की सास)
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top