Back
बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, गुस्साए लोग सड़क जाम!
Begusarai, Bihar
जितेंद्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक साइकिल सवार व्यक्ति को कुचल दिया है। इस हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत से गुसाई लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया है। वह इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी ढाला के पास की है। मृतक व्यक्ति की पहचान मटिहानि थाना क्षेत्र के रामदीरी जिला पुनर्वास के रहने वाले विश्वकर्मा शर्मा के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक विश्वकर्मा शर्मा अपने साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने विश्वकर्मा शर्मा को कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस मौत से गुस्साए लोगों ने डुमरी रामदीरी गुप्ता बांध पथ का चक्का जाम। और पुलिस प्रशासन के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया और साथ ही साथ लोगों ने उचित मुआवजा की मांग पर अरे हुए हैं। हालांकि इस घटना के बाद गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है। वहीं लोगों का कहना है कि आज दिन इस जगह सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है। इससे पहले भी तेज रफ्तार ट्रक ने देख लोगों की कुचल दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि इस रास्ते से ट्रक को आने जाने से रोका जाए।फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं। फिलहाल मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। व्हाई इस घटना सूचना मिलते ही कई थाने के पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं।
बाइट परिजन
बाइट ग्रामीण
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement