Back
मधेपुरा में तेज रफ्तार कार ने तीन छात्राओं को रौंदा, दो की हालत गंभीर!
Madhepura, Bihar
मधेपुरा में तेज रफ्तार कार ने बरपाया कहर, तीन स्कूली छात्राओं को रौंदते हुए कार फरार, घायलों को सदर अस्पताल में करवाया गया भर्ती, दो की हालत नाजुक। दरअसल मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़वा नवटोल पंचायत के नवटोल, वार्ड संख्या 08 स्थित NH 107 पर विद्यालय से घर लौटते समय तीन छात्राओं को तेज रफ्तार कार रौंदते हुए फरार हो गए । वहीं घायल छात्राओं की पहचान नवटोल निवासी रविन्द्र साह की पुत्री काजल और करिश्मा तथा धीरेन साह की पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्रा रोड के बगल से अपने घर की ओर जा रही थीं, इसी क्रम में सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार कार ने तीनों को रौंदते हुए वहां से भाग निकला। वहीं आसपास के लोगों ने तत्काल घायल छात्राओं को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार कर उन्हें सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया। घायल बच्चियों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। बहरहाल सभी का इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा मे चल रहा है।
बाइट : ज्योति कुमारी, जख्मी बच्ची
बाइट : चांदनी देवी, जख्मी बच्ची की माँ
बाइट : चंद्रकिशोर कुमार,स्थानीय शिक्षक।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement