Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

चौमूं जयपुर रोड पर लूट टली; पुलिस पहुँचि बदमाश फरार

PSPradeep Soni
Sept 26, 2025 13:48:38
Jaipur, Rajasthan
चौमूं जयपुर जयपुर के चौमूं से बड़ी खबर चौमूं में लूट की वारदात होने से टली...! सूचना मिलते ही चौमूं पुलिस पहुंची मौके पर पुलिस के आते ही आरोपी मौके से हुए फरार स्विफ्ट कार में रखा था 10 लाख रुपये भरा थैला नई गाड़ी लेने के लिए जयपुर जा रहा था पीड़ित स्कॉर्पियो वह एक अन्य गाड़ी में सवार होकर आए थे बदमाश बदमाशों ने कर का शीशा तोड़कर रुपए का थैला छीनने की कोशिश चौमूं शहर के जयपुर रोड का है मामला फिलहाल पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच एंकर-चौमूं शहर के जयपुर रोड पुलिस के तत्काल पहुंचने से एक लूट की वारदात होते-होते टल गई। जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति स्विफ्ट कार में 10 लाख रुपये भरा थैला लेकर जयपुर नई गाड़ी खरीदने जा रहा था। इसी दौरान स्कॉर्पियो और एक अन्य गाड़ी में सवार होकर बदमाश मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्विफ्ट कार को रोका और शीशा तोड़कर थैला छीनने की कोशिश की। जैसे ही घटना की सूचना चौमूं पुलिस को मिली, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को देख बदमाश वहां से फरार हो गए। अचानक हुई इस वारदात से मौके पर हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि रुपये सुरक्षित रहे और पीड़ित को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। फिलहाल चौमूं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद भी ले रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपियों तक पहुंचा जा सके। बाइट प्रदीप शर्मा SHO चौमूं
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AYAmit Yadav
Sept 26, 2025 15:01:51
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--शाहजहांपुर (कोटपूतली).....शाहजहांपुर थाना पुलिस ने यूपी के व्यापारी और उसके साथी के डबल मर्डर के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अजीत, इंद्रजीत, नरवीर, मंजीत, नितिन बहरोड़ सदर व राकेश यादव शाहजहांपुर इलाके के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी भी जब्त की है। आरोपियों ने जनरेटर बेचने के बहाने से दोनों को यूपी से जयपुर बुलाया और रूपए ऐंठने के लिए दोनों की हत्या कर अलग -अलग कुओं में लाश डाल दी। आरोपियों ने मृतक के खाते से करीब 7 लाख रूपए भी निकाले थे। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। SP विश्नोई ने बताया कि आरोपियों ने जनरेटर बेचने का विज्ञापन ऑनलाइन डाल रखा था। यूपी के बलिया निवासी अशोक सिंह व मिस्त्री विकास कुमार ऑनलाइन विज्ञापन देखकर जनरेटर खरीदने के लिए आरोपियों से संपर्क किया। 19 सितंबर को दोनों यूपी से जयपुर आ गए। 20 सितंबर को आरोपियों ने दोनो को हरियाणा के नारनौल बुलाया। नारनौल पहुंचने पर मंजीत व नितिन ने दोनो को बोलोरो गाड़ी में बैठाकर ले गए। इसके बाद अन्य आरोपियों के साथ मिलकर अशोक सिंह व विकास कुमार का अपहरण कर जखराना की पहाड़ियों की तरफ ले गए। आरोपियों ने डरा -धमका कर व्यापारी से रूपए ऐंठने के लिए धमकाया और मोबाइल, ATM कार्ड ले लिए। आरोपियों ने व्यापारी अशोक सिंह के खाते से करीब 7 लाख रूपए निकाल लिए। दूसरे खाते के पासवर्ड नहीं बताने पर आरोपियों ने दोनो के गले दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने दोनो के शव शाहजहांपुर इलाके में अलग अलग कुओं में डालकर फरार हो गए। 23 सितंबर को कुओं से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव कुओं से बाहर निकलवाए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी संसाधनों व मुखबिरी तंत्र की सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। SP ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के बदमाश है और आरोपियों पर कुल 1 लाख 10 हजार का इनाम घोषित था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बाइट:-01....देवेंद्र विश्नोई कोटपूतली-बहरोड SP...
4
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 26, 2025 15:01:37
Ratlam, Madhya Pradesh:CHANDARSHEKHAR SOLANKI/ratlam रतलाम जिले के जावरा नगर में शुक्रवार को मुस्लिम समाज का बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला। दरअसल, कानपुर में लगे आई लव मोहम्मद बैनर को लेकर हुई कार्रवाई का विरोध अब मध्यप्रदेश तक पहुँच गया है। उज्जैन, रतलाम और भोपाल के बाद जावरा में भी जगह-जगह "आई लव मोहम्मद" के बैनर और स्टिकर नजर आए। इसी को लेकर मुस्लिम समाज बड़ी संख्या में कर्बला मैदान पर एकत्र हुआ और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। समाज की मांग है कि कानपुर में की गई कार्रवाई को निरस्त किया जाए। प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम समाज की दो अलग-अलग कमेटियों के बीच ज्ञापन पहले देने को लेकर हल्की नाराजगी भी देखने को मिली। जावरा में विरोध प्रदर्शन का बड़ा स्वरुप देखने को मिला है, जिसमे बड़ी संख्या मे मुस्लिम समाज एकत्रित हुए है बाइट - मोहम्मद आबिद खान ( मुस्लिम समाज नेतृत्व करता रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Sept 26, 2025 15:01:18
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - जिले की तहसील निवास के अपर सत्र न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए बीजेपी नेता के घर मे घुसकर उस पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी जावेद उर्फ बकरीद, शबाना आजमी, याशमीन व आरिफ निवासी खूंटा पड़ाव थाना बीजाडांडी ओर अशरफ उर्फ कंजा को 10 - 10 वर्ष का कारावास ओर 43000 हजार रुपयों का अर्थदंड लगाया है । अभियोजन के अनुसार 16 सितंबर 2022 को आरोपियों ने बीजेपी नेता विकास यादव के खूंटा पड़ाव बीजाडांडी स्थित घर मे, घर की छत तोड़कर घुसे थे और विकास पर जानलेवा हमला किया था । विकास को मरणासन्न अवस्था मे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बीजाडांडी थाना पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया । उक्त मामले में आज अपर सत्र न्यायालय ने फैसला सुनाया है । बाईट - धीरेंद्र कुमार वर्मा - सहायक लोक अभियोजक
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Sept 26, 2025 15:01:02
New Delhi, Delhi:एंकर : स्कूल टीचर पर एक युवक ने तेजाब फेंका विजुअल पीड़ित लड़की के, अस्पताल के Vieo यूपी में एक स्कूल टीचर पर एक युवक ने तेजाब फेंका जिसको लेकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ उसके पैर में गोली मार उसका एनकाउंटर किया हम आपको बता दें मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार ने बताया कि हमें न्याय मिलना चाहिए और इस पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए वहीं पीड़ित लड़की के चेहरे पर तेजाब गिरने से उसका पूरा चेहरा झुलस गया और वह अभी यूपी में उसका इलाज न होने की वजह से दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में उसको लाया गया है मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की का 2 महीने बाद विवाह होने वाला था बाइट पीड़ित परिवार ज़ी मीडिया के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Sept 26, 2025 15:00:41
Jaipur, Rajasthan:शाहजहाँपुर पुलिस ने ब्लाइंड डबल मर्डर केस का खुलासा किया, 6 इनामी अभियुक्त गिरफ्तारकोटपूतली-बहरोड़ जिले की शाहजहाँपुर पुलिस ने एक ब्लाइंड डबल मर्डर मामले का खुलासा करते हुए 6 इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह मामला उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी व्यापारी अशोक कुमार और उनके साथी विकास मिस्त्री की हत्या से जुड़ा है। अभियुक्तों पर कुल 1 लाख 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। घटना का विवरण: * साजिश: अभियुक्तों ने सोशल मीडिया पर जनरेटर बेचने का विज्ञापन दिया था। विज्ञापन देखकर व्यापारी अशोक कुमार ने उनसे संपर्क किया। * अपहरण: अभियुक्तों ने जनरेटर बेचने के बहाने अशोक कुमार और विकास मिस्त्री को पहले जयपुर और फिर 20 सितंबर, 2025 को नारनौल (हरियाणा) बुलाया। नारनौल से, दो अभियुक्त उन्हें बोलेरो गाड़ी में लेकर आए और रास्ते में अन्य साथी भी मिल गए। * हत्या और लूट: सभी अभियुक्त पीड़ितों को बंधक बनाकर जखराना की पहाड़ियों में ले गए, जहाँ उन्होंने पैसों के लिए उनके साथ मारपीट की। अभियुक्तों ने पीड़ितों के मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड छीन लिए और उनके बैंक खातों से लगभग 7 लाख रुपये निकाल लिए। जब अशोक कुमार ने अपने दूसरे खाते की जानकारी देने से इनकार कर दिया, तो अभियुक्तों ने 21 सितंबर, 2025 को सुबह तड़के दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी। * सबूत मिटाना: हत्या के बाद, पहचान छिपाने के इरादे से, अभियुक्तों ने दोनों शवों को घटनास्थल से लगभग 50 किलोमीटर दूर शाहजहाँपुर इलाके में दो अलग-अलग कुओं में फेंक दिया। ये शव 23 सितंबर, 2025 को बरामद हुए। गिरफ्तारी और आपराधिक रिकॉर्ड: पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। घटना में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से अजीत उर्फ दाना बहरोड़ सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है, और उसके तथा एक अन्य अभियुक्त इन्द्रजीत उर्फ कोतवाल के खिलाफ पहले से ही हत्या और अन्य गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। यह पूरी कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशन में की गई। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में शाहजहाँपुर थाने के कांस्टेबल ओमप्रकाश की विशेष भूमिका रही। मामले में आगे की जांच और अन्य शामिल अभियुक्तों की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Sept 26, 2025 15:00:28
Lakhisarai, Bihar:DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-DANDIYA DATE:-26.09.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR - लखीसराय। नवरात्र को लेकर शहर स्थित छोटी दूर्गा मंदिर परिसर मे तीन दिवसीय डांडिया का आयोजन किया गया। इस डांडिया कार्यक्रम का विधिवत उद्वघाटन डीएम मिथलेश मिश्र ,एसपी अजय कुमार,साइबर डीएसपी अजीत कुमार चौहान और छोटी दूर्गा मंदिर समिति के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया। डांडिया कार्यक्रम मे स्थानीय युवती ,बच्चे और महिलाओं ने डांडिया प्रस्तुत किया। ''हो आए तेरे भवन'',''जोगाड़ा तारा'',''नगाडे संग ढोल बाजे'' समेत कई गानो पर खूब झुमा। इस मौके पर एसपी अजय कुमार ने लोगों को नवरात्र की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण मे नवरात्र का पर्व मनाने की अपील किया। वही इस डांडिया कार्यक्रम में लखीसराय जिला जज अजय कुमार, एसपी अजय कुमार, साइबर डीएसपी अजीत कुमार चौहान, एसडीओ प्रभाकर कुमार सहित नगर थानाध्यक्ष सुनील साहनी पुलिस बल हुए शामिल। इस मौके पर डीएम मिथलेश मिश्र ने लोगों को नवरात्र की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण मे नवरात्र का पर्व मनाने की अपील किया। बाइट- मिथलेश मिश्र, डीएम,लखीसराय। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Sept 26, 2025 15:00:20
Motihari, Bihar:कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शक्ति अधिकार यात्रा के दौरान मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने सत्ता के लिए नहीं, बल्कि विकास, शिक्षा और अन्य अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने जोर दिया कि देश के संविधान की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है।प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने 70 वर्षों में लोगों के अधिकारों को मजबूत किया, शिक्षा संस्थान स्थापित किए, देश को आगे बढ़ाया और उद्योग धंधे लगाए।उन्होंने बताया कि बिहार में रोजगार की कमी है, जिससे लोग पलायन करने को मजबूर हैं। महिलाओं ने बताया कि पुरुष पलायन कर चुके हैं और सारी जिम्मेदारी महिलाओं पर है।प्रियंका गांधी ने भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाया और कहा कि वे पहले धर्म के आधार पर लोगों को बांटते थे, अब घुसपैठियों का नाम लेते हैं।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सामाजिक न्याय के लिए लड़ रहे हैं, पिछड़े, अतिपिछड़े, महिलाओं और दलितों के लिए।प्रियंका गांधी ने बताया कि कांग्रेस ने शिक्षा का अधिकार, रोजगार का अधिकार और खाद्य सुरक्षा योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू कीं, जिन्हें भाजपा ने कम कर दिया है।प्रियंका गांधी ने विकास के मुद्दों पर भाजपा की आलोचना की, जैसे कि पुलों का बह जाना और विकास के लिए आवंटित 70 हजार करोड़ रुपये का गायब होना। उन्होंने कहा कि लोगों ने नेताओं की आदत बिगाड़ दी है, क्योंकि वे बिना काम किए वोट पा लेते हैं। डेस्क बाइट प्रियंका गांधी राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Sept 26, 2025 14:48:41
Patna, Bihar:रिपोर्टर - विक्रांत कुमार लोकेशन - पटना सिटी एंकर - पटना में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी स्थित त्रिलोकी नगर में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। छापेमारी के दौरान मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों आरोपी वैशाली जिले के रहने वाले हैं और लंबे समय से शराब तस्करी के धंधे में शामिल थे। जब्त की गई विदेशी शराब की कीमत करीब साढ़े सात लाख रुपये आंकी गई है। उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि इलाके में बड़े पैमाने पर शराब की खेप लाई गई है। इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और सफलता हासिल की। बाइट - प्रेम प्रकाश, सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके। माना जा रहा है कि शराब की यह खेप अन्य जिलों में सप्लाई की जानी थी। वहीं, उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से इलाके के अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
3
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 26, 2025 14:48:32
Noida, Uttar Pradesh:कैबिनेट बैठक हुई समाप्त 22 प्रस्तावों को मिली मंजूरी उत्तर प्रदेश जिला खनिज फाउंडेशन संशोधन नियमावली 2025 का प्रस्ताव हुआ पास.. खरीफ वर्ष 2025 - 26 में मूल्य समर्थन योजना के संबंध में प्रस्ताव हुआ पास , धान की एमएसपी बढ़ी , 3300 क्रय केंद्र बन कर तैयार हो चुके है 700 क्रय केंद्र और बढ़ाये जायेगे.. मक्का ₹2400 प्रति कुंतल , बाजरा 2775 रुपए प्रति कुंतल , ज्वार हाइब्रिड 3699 प्रति कुंतल खरीद किये जाने का प्रस्ताव हुआ पास.. उज्ज्वला योजना के तहत दो निशुल्क गैस सिलेंडर दिए जाने का प्रस्ताव हुआ पास.. मृतक आश्रित योजना के तहत जो जिस कैडर के तहत मौत होगी तो उसी कैडर में नौकरी मिलेगी , ऊपर कैडर की नही.. प्रस्ताव पास.. गंगा एक्सप्रेसवे और लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के बीच लिंक एक्सप्रेसवे बनाए जाने का प्रस्ताव हुआ पास... मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण एवम नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत धन आवंटित किए जाने का प्रस्ताव हुआ पास उच्च शिक्षा के 3 प्रस्ताव हुए पास उत्तर प्रदेश जिला खनिज फाउंडेशन संशोधन नियमावली 2025 का प्रस्ताव हुआ पास खरीफ वर्ष 2025 - 26 में मूल्य समर्थन योजना के संबंध में प्रस्ताव हुआ पास , धान की एमएसपी बढ़ी , 3300 क्रय केंद्र बन कर तैयार हो चुके है 700 क्रय केंद्र और बढ़ाये जायेगे.. मक्का ₹2400 प्रति कुंतल , बाजरा 2775 रुपए प्रति कुंतल , ज्वार हाइब्रिड 3699 प्रति कुंतल खरीद किये जाने का प्रस्ताव हुआ पास उज्ज्वला योजना के तहत दो निशुल्क गैस सिलेंडर दिए जाने का प्रस्ताव हुआ पास मृतक आश्रित योजना के तहत जो जिस कैडर के तहत मौत होगी तो उसी कैडर में नौकरी मिलेगी , ऊपर कैडर की नही.. प्रस्ताव पास गंगा एक्सप्रेसवे और लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के बीच लिंक एक्सप्रेसवे बनाए जाने का प्रस्ताव हुआ पास... मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण एवम नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत धन आवंटित किए जाने का प्रस्ताव हुआ पास 24- 25 में अनुसूचित जाति जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, सामान्य छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिली थी के लिए पोर्टल खोले जाने का प्रस्ताव हुआ पास.. संत कबीर टेक्सटाइल पार्क योजना को अनुमोदित किए जाने का प्रस्ताव पास
0
comment0
Report
APAmbarish Pandey
Sept 26, 2025 14:48:16
0
comment0
Report
APAmbarish Pandey
Sept 26, 2025 14:48:04
Delhi, Delhi:The Central Consumer Protection Authority (CCPA) has imposed a penalty of ₹2,00,000/- on M/s Digital Age Retail Pvt. Ltd. (FirstCry) for false and misleading price representations. The order has been passed under Sections 10, 20 and 21 of the Consumer Protection Act, 2019. CCPA issued order against M/s Digital Age Retail Pvt. Ltd. (FirstCry) for publishing misleading advertisements and engaging in unfair trade practices on its e-commerce platform (www.firstcry.com). The matter arose from a consumer complaint that FirstCry displayed products with the representation “MRP inclusive of all taxes,” while at the checkout stage, an additional GST was levied on the discounted price. This created a misleading impression of higher discounts and misled consumers about the final payable amount. The investigation supported by data from the National Consumer Helpline (NCH), showed that the practice of advertising discounts on the MRP but separately charging GST on the discounted price significantly reduced the benefit to consumers. For example, products advertised with a 27% discount were effectively sold at only an 18.2% discount after GST was applied. Such representations were found to amount to deceptive pricing, misleading advertisements under Section 2(28), and unfair trade practices under Section 2(47) of the Consumer Protection Act, 2019. It was observed that disclaimers such as “additional charges may apply” or “GST and Add’l charges may apply on discounted price” did not override the statutory requirement that the MRP must be inclusive of all taxes. By representing the price as tax-inclusive and then levying GST at checkout, the company engaged in “drip pricing,” a dark pattern under the Guidelines for Prevention and Regulation of Dark Patterns, 2023, which misled consumers about the final payable amount and undermined informed decision-making. Such practice also contravened Rule 7(1)(e) of the Consumer Protection (E-Commerce) Rules, 2020, which requires the total price, inclusive of all charges and taxes, to be displayed upfront. The CCPA therefore directed the company to rectify this practice and ensure that both original and discounted prices are shown as inclusive of all taxes, with any additional charges clearly disclosed. In view of the company’s extensive operations and its stature as one of the largest online retailers for maternity, baby, and children’s products in India and Asia, the impugned practice was observed to have a significant and widespread impact on consumers. Accordingly, the CCPA has directed the company to ensure that both original and discounted prices are always shown as inclusive of all taxes, and that any additional charges such as shipping or convenience fees are prominently disclosed. It has further directed that the misleading practice, though now discontinued, must never be adopted in the future. Following CCPA’s intervention, the company has rectified its platform to provide more transparency in the display of prices across the company’s website and mobile application. Also, a prominent display of the disclaimer ‘price inclusive of all taxes’ is put across all pages of the Website and mobile application of the Company. The changes are live on the Company's platform and clearly reflect that no GST will be charged on the discounted price and the price displayed after discount across all pages is final price of the product inclusive of all the taxes.
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top