Back
झालावाड़ में बारिश के बीच गर्भवती महिला का हुआ सफल रेस्क्यू!
Jhalawar, Rajasthan
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले में देर रात से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते जिला भर के नदी नाले भी उफान पर चल रहे हैं। ऐसे में कई गांवो का जिला मुख्यालय से भी संपर्क कट गया है। ऐसा ही एक मामला झालावाड़ जिला मुख्यालय से सटे गागरोन क्षेत्र का आया है। बारिश के चलते आहू तथा कालीसिंध नदी उफान पर होने से गागरोन गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। इसी दरमियान गागरोन निवासी गर्भवती महिला सलोनी राजपूत को प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों द्वारा एसडीएम अभिषेक चारण को सूचना देकर मदद मांगी गई।
सूचना मिलते ही एसडीएम अभिषेक चारण SDRF टीम को लेकर गागरोंन के समीप नदी क्षेत्र में पहुंचे। जहां से एसडीआरएफ टीम द्वारा मोटर बोट के माध्यम से गागरोन नदी तट से प्रसूता तथा उसके परिजनों को उफनती हुई कालीसिंध और आहू नदी के बीच सफल रेस्क्यू कर नदी के इस तट पर लाया गया। जहां से पहले से तैयार रखी गई एंबुलेंस के माध्यम से प्रसूता को झालावाड़ जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्रशासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू किए जाने पर प्रसूता के परिजनों ने भी जिला प्रशासन का आभार जताया है।
@maheshparihar77
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement