Back
मासलपुर अस्पताल के बाहर गर्भवती महिला का हुआ प्रसव, जानें क्या हुआ!
Karauli, Rajasthan
मासलपुर सीएचसी के बाहर गर्भवती महिला का हुआ प्रसव,
गर्भवती महिला के देरी से चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सा कर्मियों ने बाहर ही करवाया प्रसव,
प्रसव के बाद जच्चा बच्चा को किया एडमिट,दोनों स्वस्थ,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - मासलपुर चिकित्सालय के बाहर गर्भवती महिला के प्रसव का मामला सामने आया है। परिजनों द्वारा गर्भवती महिला को अस्पताल लेकर पहुंचने में हुई देरी के कारण प्रसव अस्पताल के बाहर ही हुआ । हालांकि अस्पताल के बाहर पहुंचने पर चिकित्सा कर्मियों ने स्थिति को देखते हुए तुरंत ही महिला का बाहर ही प्रसव कराया । और प्रसव होने पर जच्चा बच्चा को अस्पताल में भर्ती किया। फिलहाल माँ और नवजात दोनों स्वस्थ हैं । वहीं महिला की पति ने अस्पताल का गेट बंद होने का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार ऊंचा गांव निवासी राधा को तेज प्रसव पीड़ा हुई । प्रसव पीड़ा होने पर परिजन महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल के बाहर पहुंचने से पहले ही महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई और बच्चा जन्म लेने लगा । सूचना के बाद अस्पताल में मौजूद चिकित्सा कर्मियों ने तुरंत ही बाहर आकर स्थिति को देखा । चिकित्सा कर्मियों ने स्थिति को देखते हुए सुरक्षित प्रसव कराने के लिए अस्पताल के बाहर ही प्रसव कराया । चिकित्साकर्मियों ने अस्पताल के बाहर प्रसव कराकर प्रसूता और नवजात को चिकित्सालय में भर्ती किया । फिलहाल प्रसूता और नवजात दोनों ही स्वस्थ हैं । चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर विशेष सिंह ने बताया कि महिला को अस्पताल में लाने में देरी करने से कारण अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर पहुंचते ही बच्चे का सर दिखाई देने लगा । सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल के बाहर ही चिकित्सा कर्मियों को प्रसव कराना पड़ा । प्रसव कराने के बाद बच्ची और उसकी मां को अस्पताल में भर्ती किया गया है । दोनों ही स्वस्थ हैं और चिकित्सा कर्मियों द्वारा मां-बच्ची की देखभाल की जा रही है। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि महिला के पति द्वारा गेट बंद होने का आरोप लगाया गया जो निराधार है महिला को अस्पताल के पिछले गेट पर लेकर पहुंचे थे अस्पताल का पिछला गेट अक्सर कर बंद रहता है। प्रसूता की सूचना मिलते ही चिकित्सा स्वास्थ्य कर्मियों ने स्थिति को संभाला और जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement