Back
झरने से गिरकर व्यक्ति की मौत, पुलिस जांच में जुटी!
Alwar, Rajasthan
एंकर, विजुअल
झरना के पहाड़ से गिरने से आज एक व्यक्ति की मौत. पहाड़ के ऊपर से नीचे गिरा था व्यक्ति. उक्त व्यक्ति की गिरने से मौके पर ही हुई मौत. सूचना पर टहला पुलिस पहुंची मौके पर. पुलिस ने शव को लिया कब्जे में. मृतक के शव का पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया टहला सीएचसी की मोर्चरी में. पुलिस मृतक की शिनाख्तगी के कर रही है प्रयास.पुलिस हर ऐंगल से जुटी मामले की जांच में. जबकि कल ही जिला कलेक्टर अलवर ने झरने, बांध व जल भराव क्षेत्रों से दूर रहने की थी अपील. टहला थाना क्षेत्र के पाराशर ऋषि धाम के झरना में आज का मामला.
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Mpnews सात वर्ष पूर्व हुई मासूम के साथ दरिंदगी के विरोध में शहर बंद, आरोपियों को फांसी की सजा कीमांग
Mandsaur, Madhya Pradesh:
सात वर्ष पूर्व मंदसौर में एक मासूम बच्ची के साथ हुई जघन्य दरिंदगी के मामले में न्यायालय द्वारा दोषियों को फांसी की बजाय उम्रकैद की सजा दिए जाने के विरोध में आज पूरा मंदसौर शहर बंद रहा।
शहरवासियों, सामाजिक संगठनों और विभिन्न राजनीतिक दलों ने इस फैसले के विरोध में एकजुट होकर बंद का आह्वान किया। लोगों का कहना है कि इस घिनौने अपराध में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा ही उचित न्याय है।
बंद के दौरान शहर की अधिकांश दुकानें, बाजार और प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रहे।
0
Share
Report
Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले के बेगमगंज में बस स्टैंड पर चाऊमिन लेने आई एक 7 वर्षीय बच्ची फातमा पर आवारा कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। बच्ची के गले के पास कांधे में काटकर बुरी तरह घायल कर दिया । बच्ची की चीखपुकार सुनकर लोगों ने बामुश्किल उसे छुड़ाने का प्रयास किया तो उन पर भी हमलाकर उन्हें काट कर घायल कर दिया । जिसमें 10 लोग घायल हैं....काले कुत्ते के काटे जाने की खबर खेलते ही लोगों में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर कुत्ते से बचने के लिए भागते नजर आए। क्योंकि जो भी उसके सामने आ रहा था वो उसे अपना शिकार बनाता जा रहा था। जिससे नगर में दहशत फैल गई।
0
Share
Report
Rewa, Madhya Pradesh:
भरे मंच से बोले सांसद - एक ठे बाप लैपटॉप नहीं खरीदय वाला आय उआ चोगी पी लेइ " की एक भी बच्चा लैपटॉप के लिए मिलने वाली राशि से लैपटॉप नहीं खरीदेगा उनका बाप इस पैसे से चोगी (गांजा) पी लेगा....
दरअसल रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को संबोधित करते हुए सांसद जी ने एक विवादित बयान दे दिया उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा लैपटॉप नहीं ले पाएगा बल्कि जो यह राशि मुख्यमंत्री द्वारा अंतरित की जा रही है उनके पिता इस राशि को नशे में उड़ा देंगे इसलिए बच्चों को उनसे लड़ कर लैपटॉप खरीदना होगा।
Byte- जनार्दन मिश्रा, सांसद रीवा
0
Share
Report
Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल
विधानसभा --सांचौर
इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
जालोर: सांचोर सर्कल स्पेशल टीम व चितलवान पुलिस की बड़ी संयुक्त कार्यवाही,SOG का वांछित और 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार,गणपतलाल बिश्नोई निवासी मालवाडा को किया गिरफ्तार,SOG के कई मुकदमों में था वांछित,लंबे समय से एसओजी को थी आरोपी की तलाश,IPS कांबले शरण गोपीनाथ के निर्देशन में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
@Bhajanvishnoi63 @HBNReport @JalorePolice
0
Share
Report
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- नकली खादबीज के खिलाफ प्रदेश भर में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की छापेमारी के बाद अब भरतपुर सम्भाग में भी कृषि विभाग हरकत में नजर आया है । खाद की काला बाजारी करने वालो के खिलाफ़ भी अब विभाग ने कार्रवाही शुरू कर दी है। भरतपुर के हलैना ,डीग के कामां,धौलपुर के बाडी सहित समूचे सम्भाग में खादबीज विक्रेताओं के स्टॉक को चैक किया जा रहा है।
अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार देशराज सिंह के नेतत्व में भरतपुर- धौलपुर , करौली ,सवाई माधोपुर व डीग जिले के समस्त थोक और खुदरा दुकानदारों को निर्देश दिए की कोई भी खाद की कालाबाजारी करता हुआ मिला और किसी किसान ने शिकायत की तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा ,उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी साथ ही उन्होंने सभी को निर्देश दिए की पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश हरियाणा राज्यों को खाद बेचने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और सभी सीमाएं सील कर दी गई है जहां पर कृषि विभाग के कर्मचारी तैनात कर दिए गए। भरतपुर जिले के सभी खाद विक्रेताओं को निर्देश दिए की कोई भी कार्य की कालाबाजारी नहीं करें और ना ही जमाखोरी करें जो ऐसा करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने कृषि विभाग के उपनिदेशक सहायक निदेशक सहायक कृषि अधिकारी कृषि पर्यवेक्षक आदि को निर्देश दिए हैं कि वह दुकानों पर जाकर उनके नमूने भरे और किसानों से बातचीत भी करें कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालों की सूची तैयार कर विभाग को अवगत कराएं।
बाईट--देशराज सिंह अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार भरतपुर।
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
Kota
सांड ने सींगों से उठाकर एक युवक को फेंका, केटल फ्री सिटी का वास्तविक चेहरा,
पूर्व में भी सांडों की लड़ाई में बुजुर्ग की हुई थी मौत,
CCTV में कैद हुई घटना, 2 जुलाई की रात कुन्हाड़ी के कृष्णा विहार की घटना,
घर के बाहर खड़े युवक पर सांड ने किया था हमला,
गंभीर घायल युवक शेखर सुवालका को कराया गया अस्पताल में भर्ती,
कुन्हाड़ी के निजी अस्पताल में हुआ युवक का ऑपरेशन, युवक का बताया जा रहा गंभीर स्थिति में
0
Share
Report
Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर- बांदा
Info - बांदा में पुलिस ने हुई कई चोरियों खुलासा करते हुए 24 घंटे के अंदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा चोरी के आभूषण सहित 59 हजार रुपए की बरामद की गई है।
आपको बता दें कि अतर्रा थाना पुलिस ने विभिन्न स्थानों से चोरी करने वाले अभियुक्त को सूचना के 24 घंटे के अंदर अवैध तमंचा चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है थाना अतर्रा क्षेत्र के महोतरा के रहने वाले रामनरेश यादव ने विगत दिवस तहरीर दी थी कि उसके घर में अज्ञात बिकने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। तत्काल पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई थी पुलिस द्वारा अभियुक्त की पहचान करने के बाद मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा जिंदा कारतूस आभूषण सहित नगद रुपए बरामद हुए हैं। अभियुक्त ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने महोतरा में विगत दिवस चोरी की घटना की थी वहीं विगत 10 दिन पूर्व बदौसा के दुबरियां में भी चोरी की वारदात की थी।
byte- प्रवीण CO
0
Share
Report
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....4.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor....निगम ने हलालपुर में कब्जा मुक्त करायी एक करोड़ की भूमि,जेसीबी की मदद से पिलरों सहित अवैध निर्माण किया ध्वस्त
सहारनपुर नगर निगम ने आज हलालपुर में कुछ लोगों द्वारा अवैध रुप से जोहड़ की भूमि पर किये जा रहे कब्जे को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। कब्जा मुक्त करायी गयी भूमि का बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रुपये बताया गया है सहारनपुर-चिलकाना रोड पर हलालपुर में सड़क किनारे स्थित सबसे बड़ा जोहड़ आकर्षण का केंद्र हैं। यह जोहड़ खसरा नंबर 240, 241 और 228 में करीब तीन हेक्टेयर भूमि पर फैला है। इस जोहड़ का महत्व इस बात से आंका जा सकता है कि प्रवासी पक्षी भी यहां आकर अपना डेरा डालते हैं और जल विहार करते है। इस जोहड़ का एक महत्वाकांक्षी योजना के तहत नगर निगम सौंदर्यीकरण कर रहा है
0
Share
Report
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date...4.7.2025
Name... Neena jain
location... saharanpur
anchor.....सहारनपुर में बरसात ग्रामीणों के लिए बानी मुसीबत, गांव के कच्चे रास्तों में भरा गंदा पानी, ग्रामीण शव को गंदे पानी से ले जाने को मजबूर, वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल।
सहारनपुर के गागलहेड़ी क्षेत्र स्थित गांव हरोड़ा मुस्तहकम में श्मशान घाट तक पहुंचने वाला रास्ता ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है। बरसात के मौसम में यह कच्चा मार्ग पूरी तरह कीचड़ और पानी से भर जाता है, जिससे शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाना बेहद कठिन हो जाता है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें लोग शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट तक ले जाते समय रास्ते में भरे गंदे पानी से होकर गुजर रहे हैं।गांव के 80 वर्षीय सरदार सिंह के निधन के बाद जब शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया तो ग्रामीणों को घुटनों तक कीचड़ और पानी से होकर गुजरना पड़ा। इस रास्ते की हालत इतनी खराब है कि बारिश होते ही यह दलदल में तब्दील हो जाता है।
0
Share
Report
Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Info - बांदा पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है अभी यूट्यूब की कब्जे से 6 किलो से अधिक अवैध सूखा गांजा बरामद किया गया है साथ ही परिवहन में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
आपको बता दें कि कमासिन थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुख्यमंत्री की सूचना पर दो वादा तस्करों को अवैध सुख गाने के साथ थाना कमासिन क्षेत्र के ओझा नगर लोहरा तिराहे से गिरफ्तार किया है तलाशी में उनके कब्जे से 6 किलो से अधिक सुख गंज वह बाइक बरामद की गई है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त बांदा के कालिंजर थाना के छतैनी गांव के निवासी हैं।
0
Share
Report