Back
भदोही में बच्चों की गुमशुदगी पर साइबर ठगी का नया मामला!
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh
एंकर—भदोही में हाल के दिनों में छोटे-छोटे बच्चों के घर से चले जाने या गुमशुदा होने की घटनाओं के बाद एक नई तरह की साइबर ठगी सामने आई है। जब परिजन संबंधित थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराते हैं, तो साइबर अपराधी यूपीकॉप या अन्य तकनीकी माध्यमों से पीड़ित की जानकारी निकाल लेते हैं, विशेष रूप से मोबाइल नंबर इसके बाद वे पीड़ित परिजनों को फोन कर खुद को पुलिसकर्मी या एजेंसी का व्यक्ति बताकर झूठा दावा करते हैं कि बच्चे की लोकेशन मिल गई है। फिर वे इस लोकेशन की जानकारी देने के बदले में पैसे की मांग करते हैं, जिससे डरे और भावुक परिजन भ्रमित होकर ठगी का शिकार हो जाते हैं।
वीओ1— इस पर पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक ने जनता को आगाह करते हुए कहा है कि यह एक साइबर फ्रॉड है, और इससे बचना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को इस प्रकार का कोई कॉल आता है, तो तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर कॉल करें या फिर जांच अधिकारी और संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करें उन्होंने यह भी अपील की कि किसी भी अनजान कॉल या व्यक्ति पर भरोसा न करें और किसी को भी पैसे या जानकारी न दें। आमजन से आग्रह है कि इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क और जागरूक रहें।
बाइट—अभिमन्यु मांगलिक, sp भदोही
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement