Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

चौमूं के कालाडेरा में चलती कार में भीषण आग, लोग दहशत में

PSPradeep Soni
Sept 28, 2025 07:35:15
Jaipur, Rajasthan
चौमूं जयपुर चौमूं के कालाडेरा थाना इलाके में चलती कार में आग लग गई...आग लगने बाद अफरा तफरी मच गई...दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
YSYeswent Sinha
Sept 28, 2025 09:21:09
Roh, Nawada, Bihar:नवादा में ग्रामीण चिकत्सक का अपहरण, फिर हत्या नालंदा में मिला शव, नवादा में किया सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन  बिहार के नवादा जिले में एक 26 वर्षीय ग्रामीण चिकित्सक प्रकाश कुमार का अपहरण कर हत्या कर दी गई है। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव निवासी प्रकाश का शव नालंदा जिले के एक खेत में मिला है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मृतक प्रकाश कुमार नवादा के वरिसलीगंज के झौर गांव में सड़क किनारे ग्रामीण चिकित्सक का काम करता था। बताया जाता है कि शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे कोई व्यक्ति इलाज के बहाने उसे बाइक पर बिठाकर ले गया। सुबह तक प्रकाश के घर न लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका हुई।  तभी शनिवार रात करीब 8:30 बजे एक खेत में पड़े शव की तस्वीर वायरल हुई, जिसकी पहचान परिजनों और ग्रामीणों ने प्रकाश के रूप में की। पहचान के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दिया तभी नालंदा की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नवादा के झौर मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और आगजनी भी किया। रविवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा, जिसमें युवक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया गया। पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं। फिलहाल मौके पर वरीय पदाधिकारी पहुंचकर समझा बुझकर मामले को शांत कराया और जाम को हटाया गया। वही पुलिस हत्या में  शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है बाइट ग्रामीण
0
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Sept 28, 2025 09:21:00
Bihar:ATTN :BIHAR DESK/28.09.2023 FROM:MADESH TIWARI/GOPALGANJ SLUG :2809_ZBJ_GOP_CM_NITISH_R2 ANCHOR:- सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज लाभुक संवाद यात्रा कार्यक्रम के तहत गोपालगंज पहुँचे जहाँ हथुआ विधानसभा में सबेया मैदान में हेलीपैड बनाया गया था वही जीविका,शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि ,उधोग, सहित विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया वही सीएम ने जीविका दीदियों से संवाद किया सबेया मैदान में कुल 18 विभागों के स्टॉल लगाए गए थे जिनका सीएम ने निरीक्षण किया वही 121 योजनाओं का शिलान्यास व 61 योजनाओं का उद्घाटन किया कुल 1599 करोड़ रुपए की सौगात दी जिसमे मॉडल अस्पताल, शिक्षा भवन का उद्घाटन शामिल हैं बड़कागांव में सीएम ने जनसभा को संबोधित किया इस दौरान सांसद संजय झा ,मंत्री जनक राम,सुनील कुमार, पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी व रामसेवक सिंह मौजूद रहे सीएम नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 24 नवम्बर 2005 को हमारी सरकार बनी थी तबसे राज्य में कानून का राज है हर क्षेत्र में विकास हुआ है लेकिन हमलोगों के पहले जिनको काम का मौका मिला उनसे कुछ नही किया बहुत बुरा हाल था लोग शाम होने के बाद घर से बाहर नही निकलते थे बाइट-नीतीश कुमार, सीएम, बिहार,
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Sept 28, 2025 09:20:39
Delhi, Delhi:कल से बदल जाएगा दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय का पता दीन दयाल मार्ग का होगा स्थाई पता कल दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का नए कार्यालय का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया जाए भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश गूगल अपने स्थाई प्रदेश कार्यालय मिल जाएगा दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर दिल्ली प्रदेश भाजपा के कार्यालय का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ओर अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस बारे में जानकारी दी बाइट वीरेंद्र सचदेवा अध्यक्ष दिल्ली बीजेपी wkt-
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 28, 2025 09:20:11
Kota, Rajasthan:एंकर - कोटा शहर में एक अनोखा आस्था का दरबार लगता है। जहां पर भक्त अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं और अपने अधूरे अटके कार्य पूर्ण करते दिखाई देते हे। महीने में एक बार लगता है विशेष दरबार साथ ही दोनों नवरात्रि की पंचमी पर लगता है जनभावना एवं आस्था का सैलाब। विगत 5 वर्षों से कोटा के न्यू साबरमती कॉलोनी गली नंबर 4, गुमानपुरा के पास कोटा राजस्थान में काल भैरव धाम पर ठाकर बाबा कोटा दरबार का आयोजन हो रहा है। रात भर भक्तों की समस्या सुनना एवं समाधान का दौर चलता रहता है। मनोकामना पूर्ण होने पर भक्तों द्वारा बाबा का आशीर्वाद लेना एवं श्रद्धानुसार दान पुण्य भी किया जाता है। विज्ञान एवं आधुनिक तकनीक के इस दौर में कैंसर से लेकर टीबी जैसी अन्य बीमारियों का इलाज संभव है तो वहीं दूसरी ओर डॉक्टर जवाब देने के बावजूद दरबार में भक्तों की अनेक बीमारियों का इलाज होता है। साथ ही पारिवारिक क्लेश, तंत्र विद्या, बाहरी हवा एवं कोट कचहरी पुलिस से जुड़ी समस्या को लेकर भक्त दरबार में समाधान हेतु पहुंचते हैं। भक्तों का कहना सभी की समस्याओं का समाधान दरबार में होता हे। नवरात्रि की पंचमी की रात को लगे विशेष दरबार में भक्तों का ताता लगा रहा। दिल्ली मुंबई जैसे महानगरों से भक्त अपनी समस्या लेकर पहुंचे। भक्तों द्वारा काल भैरव बाबा का माला मिठाई एवं छत्र के साथ स्वागत किया। भक्तों ने आशीर्वाद लिया, कई माताओं को बाबा ने संतान प्राप्ति को लेकर झोली में नारियल थमाए साथ ही पूर्व में जिन माताओं को पुत्र प्राप्ति हुई उन्होंने बाबा के दरबार में हाजरी लगाकर बच्चे को आशीर्वाद दिलाया। काल भैरव बाबा के बाद ठाकर साहब का शरीर में प्रवेश हुआ जिन्होंने मौके पर पहुंचे भक्तों की समस्या सुनी एवं उचित समाधान बताए। विज्ञान और तकनीक के युग में लोगों की आस्था कहीं ना कहीं प्रश्न चिन्ह लगाती हुई नजर आ रही है 5 वर्षों से लगातार बाबा के दरबार में भक्तों का आने का सिलसिला जारी है,,, आधुनिक युग में अंधविश्वास लोगों में कितना हावी है इसकी एक तस्वीर कोटा में भी देखी जा सकती है,, भक्तों का दावा है कि बाबा की शरण में जो कोई आता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है,, कैसे एक सीधे-साधे दिखने वाले युवा में अचानक परिवर्तन होता है और वह लोगों की पीड़ा हर ने का दावा करता है,, यह चमत्कार है या अंधविश्वास,,, परंतु हर महीने कोटा के न्यू कॉलोनी साबरमती में बाबा का दिव्य दरबार लगता है और भक्तों का आने का सिलसिला शाम 5:00 बजे से ही चालू हो जाता है यह दिव्या दरबार पूरी रात चलता है जी मीडिया भक्तों के इस अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता परंतु आधुनिक व तकनीक के युग में यह कैसे संभव हो सकता है बाइट - 1. रितिक संगत बाबा, (जिनके शरीर में काल भैरव एवं दरबार का प्रवेश होता है।) 2 भक्त एवं श्रद्धालु जिनके कार्य पूर्ण हुए,
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 28, 2025 09:19:59
Morena, Madhya Pradesh:WT ृ
1
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Sept 28, 2025 09:19:35
Patna, Bihar: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज पटना में मीडिया के सामने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला और सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगाते हुए कहा की उनके पास मंत्रियों के हजारो करोड़ के भ्रस्ताचार के सबूत है जो समय आने पर सामने लाया जाएगा . तेजस्वी ने कहा की ऐसा कोई विभाग नहीं है जहाँ घोटाला नहीं हुआ है . तेजस्वी ने कहा की इसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सामने आकर जवाब देना चाहिए . तेजस्वी ने कहा की डीके गिरोह की छत्रछाया में काम कर रहे अधिकारी अब चिंता में हैं . तेजस्वी ने कहा की कई इंजीनियरों के अवैध कामे की क्जरोड़ो की संपत्ति मिली है और सरकार इसपर कोई कारवाई नहीं कर रही है . तेजस्वी ने कहा की सरकार का कुल बजट 3 लाख 17 हजार करोड़ का है और जुलाई में सप्ल्मेंत्री बजट में ५८ हजार करोड़ लिया गया और 12 हजार करोड़ के कन्तेजेंसी फंड को बढ़ाकर 20 हजार करोड़ किया गया . उन्होंने कहा की सरकार के पास 3 लाख ९५ हजार करोड़ का फंड है और इसमें कमिटेड फंड 2 लाख करोड़ है . सीएम एक्सपेंडिचर में 1 लाख 95 हजार करोड़ बचे इसमें भी कई कमिटेड स्कीम है . उन्होंने सरकार पर 7 लाख के करीब फंड से ज्यादा की घोषणा का आरोप लगाया . PC तेजस्वी यादव (by tvu) वही तेजस्वी के पीसी पर जेडीयू ने निशाना साधते हुए कहा की तेजस्वी यादव को लालू यादव के भ्रष्टाचार पर पहले बोलना चाहिए . BYTE नीरज कुमार जेडीयू प्रवक्ता
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Sept 28, 2025 09:19:16
Lucknow, Uttar Pradesh:सीएम योगी - ग़ज़वा‑ए‑हिंद का नारा लेकर न चलें। यहाँ नहीं चलेगा। ऐसा सपना देखोगे तो जहन्नुम में जाने का रास्ता खुल जाएगा, ये कायर हैं — बच्चों को “आई लव मोहम्मद” का पोस्टर लेकर सड़कों पर उतार दिया। इन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। बिना माँगे उन्हें जहन्नुम भेज देंगे। बरेली में जैसे पिटे थे, वैसे ही पिटोगे अगर गलत नारा लेकर चलोगे।आपका विनाश तय है। जो लोग गलत मंशा के साथ जी रहे हैं, अपनी गलतफहमी दूर कर लें। समाजवादी‑कांग्रेस की पार्टी में यह चलता होगा। तो मान कर चलिए नरक का रास्ता खुल जाएगा। ग़ज़वा‑ए‑हिंद का नारा लेकर न चलें। यहाँ नहीं चलेगा। ऐसा सपना देखोगे तो जहन्नुम में जाने का रास्ता खुल जाएगा। सपा प्रवक्ता आजमखान कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी बीजेपी प्रवक्ता एसएन सिंह
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 28, 2025 09:18:20
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 2809ZTJALG CHALISGAON MANYAD DAM Assigned by - Date-28 -09-25 File _VDO 4 Photo Byte - जळगाव,चाळीसगाव जळगाव जिल्ह्यातील चाळीसगाव तालुक्यातल्या मन्याड धरणाच्या उजव्या बाजूच्या बांधावर पाण्याचा दबाव वाढला उजवा बांधावर स्कोअरिंग वाढल्याने बंधारा फुटण्याचा धोका निर्माण बंधारात तुटल्यास नांद्रे गाव व परिसरातील गाव पुरामुळे प्रभावी होण्याची भीती संभाव्य दुखा पाहता स्थानिक प्रशासन जिल्हाधिकारी बंधाराकडे रवाना सिंचन यांत्रिकी विभागाच्या वतीने तातडीने बंधाऱ्याचे मजबुतीकरण करण्याच्या सूचना मन्याड धरण मातीचा बांध असून 45 मीटर उंच व १६७७ मीटर लांबी असलेले तापी खोऱ्यातील मध्यम सिंचन प्रकल्पाचा एक भाग आहे धरणाचा बंधारा फुटण्याची भीती असल्याने प्रशासनाच्या वतीने परिसरातील गावांना सतर्कतेचा इशारा
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Sept 28, 2025 09:17:30
Pilibhit, Uttar Pradesh:नोट- इसमें आबकारी अधिकारी की बाइक भेजि है। एंकर- पीलीभीत में शराब की अवैध बिक्री पर छापामार करने गई आबकारी विभाग की टीम पर घर की महिलाओं ने हमला कर दिया। सरकारी कगाज फाड़ने की कोशिश की।आबकारी विभाग की टीम को घर में बंद करने की भी कोशिश की। मामले का वीडियो भी वायरल है आबकारी विभाग की टीम ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस मामले की जांच कर रही है। वी/ओ01 दरअसल मुखबिर की सूचना आबकारी टीम द्वारा थाना बीसलपुर के ग्राम प्राणपुर में अवैध रूप से अपने घर से ओवर रेट में बिक्री कर रहे सेल्समैन एवं उसके परिवार की महिलाओं पर छापेमारी की कार्यवाही शुरू की तो मौके से सेलमैन फरार हो गया और प्रतिरोध के लिए महिलाओं को आगे कर दिया जिन्होंने आबकारी टीम के साथ छीना झपटी की , उनके सरकारी कागजात छीन लिए , सरकारी कार्य में बाधा डाली एवं 376 का झूठा मुकदमा करने की धमकी तक दे डाली। आबकारी टीम द्वारा मोबाइल से समस्त घटनाक्रम का वीडियो बनाया जा रह था किन्तु महिलाओं ने मोबाइल छीनने की कोशिश की । यहां तक कि आबकारी सिपाही की वर्दी फाड़ने की कोशिश भी की जिसके बाद टीम बरामद माल को लेकर ग्राम प्रधान एवं ग्राम वासियों के समक्ष ले गई। टीम को घर में विंडीज ब्रांड के 21 पोवे बरामद हुए और कुछ नगदी भी बरामद हुई है। पूरी घटनाक्रम के पश्चात थाना बीसलपुर में सेल्समैन और उसके घर की महिलाओं के खिलाफ आबकारी अधिनियम 60(1), BNS 351(2) व BNS 121(1) का तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।। पुलिस मामले में जांच कर रही है। बाईट-कल्पनाथ रजक/आबकारी अधिकारी पीलीभीत
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Sept 28, 2025 09:17:19
Firozabad, Uttar Pradesh:Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 2809zup_fzb_havan_r) Date--28-09-2025 हवन पूजन Anc- यूपी के फिरोजाबाद में भारत पाकिस्तान मैच में भारत की जीत के प्रति आश्वस्त क्रिकेट प्रेमियों ने की प्रार्थना। Vo - एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए आज फिरोजाबाद में हवन-पूजन व प्रार्थना की गई क्रिकेट प्रेमियों ने एकजुट होकर भगवान से प्रार्थना की कि भारत शानदार प्रदर्शन करे और एशिया कप का खिताब अपने नाम करे। क्रिकेट प्रेमियों ने अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, सूर्य कुमार यादव और कुलदीप यादव जैसे सभी खिलाड़ियों से दमदार खेल की उम्मीद जताई। Byte–विकास पालीवाल, क्रिकेट कोच Byte–नीरज गोस्वामी, क्रिकेट प्रेमी Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
comment0
Report
Sept 28, 2025 09:16:53
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 28, 2025 09:16:50
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top